लगता है रात देर से सोये थे। मेरी तरह नींद की गोली गटक कर। देर हो गयी उठने में सूरज देव को। घाट पर भीड़ को मजे से इन्तजार कराया।
लेकिन थे खूब चटक, लाल। उस अधेड़ मेहरारू की डलिया से लप्प से एक ठोकवा गपके और चढ़ गये आसमान की अटारी पर। हमसे बतियाये नहीं। नहीं तो हम बता देते कि आज वीक-एण्ड है। छुट्टी ले सकते हैं। नहीं तो कैजूअल लीव। उनकी सारी कैजूअल लीव पड़ी हैं। आखिर लैप्स ही तो होनी हैं।
जय सूर्यदेव।
छट की छटा के सुन्दर दृश्य ...
ReplyDeleteसुन्दर दृश्य
ReplyDeleteछठ पर्व की ढेरसारी शुभकामनाएं!
सुन्दर प्रस्तुति .
ReplyDeleteकल ही कही पढा था समय से उबाऊ लोग ही पहुचते है
ReplyDeleteअपनी आंखों देखी से लौट कर यहां पहुंचे, उजाला फैल गया है, काम पर निकलने की तैयारी.
ReplyDeleteवाह!
ReplyDeleteअरुणं नमामि.
ReplyDeleteआप तो गुलज़ार की तरह लिखने लग गए... :) नींद की गोली सच में या गद्कवि (गद्य वाला कवि) की छायावादी उपमा?
ReplyDeleteछठ पर्व की बधाई शुभकामनायें।
ReplyDeleteकैसुअल लीव :)
ReplyDeleteयह तो गजब हो गया। सूरज चाचा भी आलसी हो गये। ये धरती के प्राणी जो न करा दें।
ReplyDeleteअनुपम और लाजवाब हैं जग को प्रकाशित करने वाले भगवान सूर्य।
ReplyDeleteसूर्य, जो ऊर्जा के अक्षय भंडार हैं, सूर्य, जिनके बिना जीवन संभव ही नही है। जीवन और मृत्यु, दोनों के साथ गहरा सम्बंध है जिनका। सूर्योदय और सूर्यास्त से ही हमारे सभी उपासना-संस्कार, ग्यान-अग्यान, उजाला और प्रकाश का संबंध है। मनुष्य ही नहीं,पूरी प्रकृति ही सूर्य से संचालित है।
ये फोटोग्राफ निश्चित रूप से सूक्ष्म जगत के विराट से उसका साक्षात्कार करा रहे हैं।
छठ पर्व की शुभकामनायें।
दिन भर धरती पर चल रहा ताण्डव देख कर, मन व्यथित हो जाता होगा तभी नींद की गोली गटकते हैं श्रीमान सूर्यदेव।
ReplyDeleteइधर गांव में बिना गोली वाली नींद का मज़ा लेकर समय से आए। मालूम था, सब गांव वाले लग जाएंगे अपने-अपने काम पर। कटनी और झरनी-निसौनी का टाइम है।
ReplyDeleteपर सूरज उधर भी लाले था!
छठ मुबारक।
ReplyDeleteसुंदर दृश्य
`देर हो गयी उठने में सूरज देव को'
ReplyDeleteयही हाल होता है चंदा मामू को करवा चौथ पर :)
चित्र सुन्दर और आकर्षक हैं।
ReplyDeleteबस चित्र देखे और मन को भाये !
ReplyDeleteआपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये
ReplyDeleteऔर हाँ , जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो !
ReplyDeleteबेहद सुंदर.... हमारे देश के हर त्योंहार की छटा न्यारी है..... छठ पूजा की शुभकामनायें
ReplyDeleteआपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ReplyDeleteअज फिर आयी हूँ बधाई देने। आपको जन्मदिन की हा्र्दिक शुभकामनायें,बधाई। मिठाई की आशा मे ।धन्यवाद।
ReplyDeletemany many happy returns of the day
ReplyDeletehappy birthday
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआपको जन्मदिन की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
ReplyDeleteकमाल के चित्र...जनम दिन की ढेरों बधईयाँ...हमारी पत्नी श्री का जन्म दिन भी चौदह नवंबर को ही पड़ता है बस इसी रेलपेल में आपको समय पर बधाई देना चूक गए...क्षमा...
ReplyDeleteनीरज