नैनीताल के हॉलीडे होम के स्यूट में यह रूम हीटर मुंह में चमक रहा है, फिर भी अच्छी लग रही है उसकी पीली रोशनी! मानो गांव में कौड़ा बरा हो और धुंआ खतम हो गया हो। बची हो शुद्ध आंच। मेरी पत्नीजी साथ में होतीं तो जरूर कहतीं – यह है स्नॉबरी – शहरी परिवेश में जबरी ग्रामीण प्रतीक ढूंढ़ने की आदत।
इस सरदी में घर में दो सिगड़ी खरीदनी है, तापने को। पुराने घर में फायरप्लेस तुपवा दिया गया है। उसकी चिमनी मात्र मेहराब सी जिन्दा है। लौटेंगे सिगड़ी की ओर। क्या मैं पर्यावरण को पुष्ट करूंगा? नहीं जी। अपनी खब्तियत को पुष्ट करूंगा। और यह मेरी जेब पर भी भारी पड़ेगा। लकड़ी और कोयला बहुत मंहगा है।
हम जमीन से उखड़े की यह खब्तियत है। और मजे की बात है कि हम पानी पी पी कर कोसते हैं अरुनधत्ती या मेधा पाटकर को, जब वे इसी तरह की खब्तियत (?) दिखाते हैं।।
मैं अपनी गरीब के प्रति करुणा को टटोलता हूं। वह जेनुइन है। पर जब जिन्दल और वेदान्त वाले गरीब की जमीन हड़प कर उसे उसके नैसर्गिक जीवन से बेदखल करते हैं, तो मैं विकास के नाम पर चुप रहता हूं। यह हिपोक्रेसी है न?
डाक्टर ने टेलीफोन पर मेरा हाल ले कर दवाई दी है मुझे। यहां नैनीताल में बेचारे होस्ट ले आये हैं दवा। ले कर सोना है। पर यह क्या अण्ड-बण्ड लिख रहा हूं।
सब जा चुके हैं। अपने स्यूट को भीतर से बन्द भी मुझे करना है।
खिड़की से दिखता है नैनी झील में झिलमिलाती रोशनियों का नर्तन। – मेरे गांव में तालाब में इतना पानी होता था कि हाथी बुड़ जाये। अब जिन्दा है गांव का ताल या पट गया?
एक भ्रमित की गड्डमड्ड सोच। गड्डमड्ड खोज।
मेरा, एक आम भारतीय की तरह, व्यक्तित्व दोफाड हो गया है। अधकचरा पढ़ा है। मीडिया ने अधकचरा परोसा है। मां-बाप सांस्कृतिक ट्रांजीशन के दौरान जो मूल्य दे पाये, उनमें कहीं न कहीं भटकाव जरूर है। भारत का जीवन धर्म प्रधान है पर उसके मूल में हैं कर्मकाण्ड। मॉडर्न पढ़ाई के प्रभाव में कर्मकाण्ड नकारने की प्रवृत्ति रही तो कहीं कहीं धर्म भी फिसल गया हाथ से।
पर यह आधुनिक प्रश्नोप्निषद पचपन साल की उम्र में परेशान क्यों करता है? क्यों कि पचपन की उम्र इन प्रश्नों से दो चार होने की हो रही है शायद!
गांव का ताल पटा नहीं है। अब गांवों में हाथी सफ़ेद रंग के आने लगें हैं, इसलिए बहुत सारी योजनाएं उसमें तैर रहीं हैं, ... माने पानी अभी भी है उसमें!
ReplyDeleteमेरा, एक आम भारतीय की तरह, व्यक्तित्व दोफाड हो गया है। अधकचरा पढ़ा है। मीडिया ने अधकचरा परोसा है। मां-बाप सांस्कृतिक ट्रांजीशन के दौरान जो मूल्य दे पाये, उनमें कहीं न कहीं भटकाव जरूर है। भारत का जीवन धर्म प्रधान है पर उसके मूल में हैं कर्मकाण्ड। मॉडर्न पढ़ाई के प्रभाव में कर्मकाण्ड नकारने की प्रवृत्ति...... यह आधुनिक प्रश्नोप्निषद पचपन साल की उम्र में परेशान क्यों करता है?"
ReplyDeleteवैचारिक ऊर्जा से परिपूर्ण पोस्ट। आपकी आंतरिक छटपटाहट बहुत कुछ सोचने को बाध्य करती है।
एक गाली के लिये क्षमा करेंगे. इन हरामियों ने अपनी जेब भरने के लिये ताल-तलैया तो छोड़ दीजिये, नदियों को भी पाट दिया है. सब साले एक जैसे ही हैं. करैत, वाइपर, कोबरा. बस स्किन से ही केंचुये हैं... आर्सनिक की धीमी डोज दे रहे हैं.. अपनो को ही. अपने. अपनों के लिये, अपनों द्वारा नोचने-खसोटने के लिये ही रचा गया है सारा प्रपंच...
ReplyDeleteनैनीताल में अकेले स्वास्थ्यलाभ या कुछ और?
ReplyDeleteगाँव का तालाब अब सरकार की निगाह में आ गया है। प्रधान जी हर साल खुदवाते और पटवाते होंगे। :)
प्रश्नों की श्रंखलाओं के परे हमें उत्तरों के समतल की प्रतीक्षा रहती है। विडम्बना यही है कि यह श्रंखला कभी समाप्त नहीं होती है।
ReplyDeleteएक कुशल परीक्षक की भाँति प्रश्नों में ही कुछ अन्य उत्तरों को छिपा देने की कला उन विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाती है जिनके आँख कान खुले रहते हैं। प्रश्नों को निपटा देने की हड़बड़ी में और प्रश्न मुँह बाये खड़े हो जाते हैं।
इस प्रश्न पर ही पोस्ट लिख रहा था, नैनीताल में पहुँच आपकी दृष्टि भी रहस्यमय हो मेरी विचार प्रक्रिया तक पहुँच गयी। आश्चर्य ही है और इसका उत्तर भी नहीं।
यदि सरकारी आंकड़ों को माने तो हमारे देश में लाखों हेक्टेयर ऐसी जमीने हैं जो बेकार हैं| इस जमीन पर कोई नहीं रहता| फिर सारे उद्योग ऐसी जमीन पर क्यों नहीं लगाए जाते? क्यों लोगों को उजाड़कर ही उद्योग लगाने की बात होती है? यह समझ से परे है|
ReplyDeleteऐसी गलितयाँ हमारे योजनाकार लगातार कर रहे हैं जिससे अनावश्यक ही आम लोगों में असंतोष बढ़ रहा है और देश के विकास में बाधा पैदा हो रही है| इससे कुछ संगठनो को लाभ हो रहा है जो आम लोगों के संघर्ष के नाम पर उन्हें और सताते हैं और उसके एवज में मोटी रकम लूटते हैं| उजाड़े गए लोग दोनो पक्षों के हाथों खेले जाते हैं और उन्हें कुछ नहीं मिलता|
आपने वेदान्त की बात की| नियमगिरी का तवा गर्म है| ब्रिटेन समर्थित गैर-सरकारी संगठन जहां एक ओर हाथ सेंक रहे हैं वही दूसरी ओर देश के खानदानी युवराज हाथ सेंकने हेलीकाप्टर से आ रहे हैं| कोंध आदिवासी जिनसे सहानुभूति दिखाई जा रही है दुविधा की स्थिति में है|
आप नैनीताल में ठण्ड का आनंद ले रहे हैं तो डीन मार्टिन का यह गीत भी सुन लीजिएगा|
http://www.youtube.com/watch?v=mN7LW0Y00kE&a=GxdCwVVULXc-RZzS32TuxcFNHdBeDVHs&list=ML&playnext=4
भारत का जीवन धर्म प्रधान है पर उसके मूल में हैं कर्मकाण्ड। मॉडर्न पढ़ाई के प्रभाव में कर्मकाण्ड नकारने की प्रवृत्ति रही तो कहीं कहीं धर्म भी फिसल गया हाथ से।
ReplyDeleteहमारे साथ भी यही हाल है और इसलिए लगातार उधेड़ बून बनी रहती है.
"हैप्पी-होली डे" :)
पचपन की उम्र इन प्रश्नों से दो चार होने की हो रही है शायद!
ReplyDeleteप्रश्न: जहां भी रेलवे के होलीडे होम हैं वहां रेल भी होती तो कैसा होता?
उत्तर: प्रश्नोपनिषद के लिए समय न होता शायद!
`मेरी पत्नीजी साथ में होतीं तो जरूर कहतीं – यह है स्नॉबरी –'
ReplyDeleteअच्छा किया पत्नी को नहीं ले गए वर्ना इस ‘शहरी सिंगडी’ का मज़ा बिगड़ जाता॥
जैसे-जैसे आयु बढेगी, वैसे-वैसे प्रश्नों की संख्या और विषयों में भी वृध्दि होगी।
ReplyDeleteनैनीताल की खुशनुमा वादियों में विभिन्न विचार आवेंगे. अम्पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएँ, केवल काम चलाऊ नहीं.
ReplyDelete"भारत का जीवन धर्म प्रधान है पर उसके मूल में हैं कर्मकाण्ड। मॉडर्न पढ़ाई के प्रभाव में कर्मकाण्ड नकारने की प्रवृत्ति रही तो कहीं कहीं धर्म भी फिसल गया हाथ से। "
ReplyDeleteमेरे भावों को इतने सुन्दर ढंग से शब्द और अभिव्यक्ति देने के लिए आपका आभार...
" मेरा, एक आम भारतीय की तरह, व्यक्तित्व दोफाड हो गया है। अधकचरा पढ़ा है। मीडिया ने अधकचरा परोसा है।"
ReplyDeleteसभी अपने व्यक्तित्व के इसी दोहरेपन से जूझ रहें हैं या फिर नज़रें चुरा जाते हैं .
मित्रों नैनीताल मैं छुट्टी मनाने नहीं, वरन एक बैठक के संदर्भ में गया था। और वहां बीमार भी रहा। यह जरूर है कि मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखने का अवसर मिला और यात्रा के दौरान जो इण्टरनेट कनेक्टिविटी मिली, वह बहुत खराब नहीं थी।
ReplyDeleteखरीददारी के नाम पर मात्र वापस लौटते समय सडक के एक ओर बैठे एक बालक से मूली खरीदी जो सफेद की बजाय बैंजनी रंग लिये थी। मात्र बीस रुपये का खर्चा।
वापस लौट रहा हूं। गाड़ी मुरादाबाद तक आई है।
पंकज अवधिया जी का सुझाया वीडियो, धीमे नेट के चलते देख नहीं सका हूं अभी तक।
शुभ रात्रि।
सवाल करने के बाद जो बातें दिमाग में आ रही हैं उन्हें भी लिख दिया कीजिये. कई बार सवाल पूछ के अझुरा के निकल लेते हैं आप :)
ReplyDeleteये सवाल तो आते ही रहेंगे और स्नाबरी भी अपनी जगह बनी रहेगी। और व्यक्तित्व में जरूरी नहीं कि सब कुछ सजा संवरा हो, विरोधाभास बने रहने चाहिये वरना बहुत जल्द इंसान अपने को महान समझने लगता है (या लोग ऐसा कहने लगते हैं) और उसके बाद क्या होता है ये बताने कि जरूरत नहीं।
ReplyDeleteलेकिन, वयक्तित्व में सरलता ग्लेशियर के बहाव कि तरह धीरे धीरे आये तो बनी रहती है, इसी तरह विचार भी धीरे धीरे परिष्कृत हों तो लम्बा साथ देते हैं। यूं तो मैने यहां अमेरिका में बहुत सारे So called Environment friendly, supporting green, eco-friendly लोगों को देखा है । लेकिन जब मेरे पिछले जन्मदिन पर एक मित्र (५५ से ऊपर) सपत्नीक आये और एक रीसायकिल हुये ग्रीटिंग कार्ड (जो किसी ने कुछ महीने पहले उनको दिया था) पर अपना नाम पेन से काटकर मेरा नाम लिखा, और देने वाले का नाम काटकर अपना नाम लिखा और साथ में अपना बधाई सदेश भी, तो लगा कि ये इनके व्यवहार का हिस्सा है। किसी रैली अथ्वा विचार से प्रेरित होकर एक हफ़्ते की जद्दोजहद नहीं।
ऐसे ही आप चलते चलें, अपने आप स्नाबरी खतम होती रहेगी और विचार बदलते रहेगें :)
गड्डमड्ड सोच। गड्डमड्ड खोज। :)
ReplyDeleteपचपन पहुंचने वाले के पास सवालों के जवाब हों या न हों, वह ठीक-ठाक जवाब देना तो सीख ही लेता है. 'आइ एम नॉट ओके' जैसे सवाल आपके मन में उठ रहे हैं, इसे बनाए रखना चुनौती जैसा ही है.
ReplyDeleteश्री भूपेन्द्र सिंह की ई-मेल से प्राप्त टिप्पणी -
ReplyDeleteबहुत भावनात्मक टिपण्णी की है बन्धु आपने ,हमारे अंदर के आदमी की बात्त सुनकर वरना चाहता हर कोई यही कहना पर ऊपर से ओढे हुए आचरण को ही वास्तविकता मान कर दबा देता है अंतर्मन की संवेदना को ,ऑंखें गीली हो गयीं आपकी बातें पढ़ कर /जो भी हो ,आपने मन को छुआ ,मेरा स्नेह ,आदर और दीपावली पर अग्रिम शुभकामनायें स्वीकारिये
सच्ची अभिव्यक्ति!! सादर नमन!!
ReplyDelete"मॉडर्न पढ़ाई के प्रभाव में कर्मकाण्ड नकारने की प्रवृत्ति रही तो कहीं कहीं धर्म भी फिसल गया हाथ से।"
यही हो जाता है हमसे।
POST KI HEADING SE UNDER BRAKET WORD
ReplyDeleteOMIT KAREN.....BAS YAHI GALTI HAI...
PRANAM.
कहाँ से शुरू किया और क्या क्या दिखाया. नमन .
ReplyDeleteआभार
मनोज खत्री