मेरी पत्नीजी अपने परिवेश से जुड़ना चाहती थीं – लोग, उनकी समस्यायें, मेला, तीज-त्योहार आदि से। मैने भी कहा कि बहुत अच्छा है। पर यह जुड़ना किसी भी स्तर पर पुलीस या प्रशासन से इण्टरेक्शन मांगता हो तो दूर से नमस्कार कर लो। इस बात को प्रत्यक्ष परखने का अवसर जल्द मिल गया। वह वर्दी वाला पुलिसिया दम्भी अकड़ के साथ बैठा रहा मुहल्ले की मेला-बैठक में। मेरी पत्नीजी ने परिचय कराने पर उसका अभिवादन करने की गलती भी कर ली। [१]
हमें संस्कार मिले हैं कि अगर झाड़ू लगाने वाली स्त्री भी ठीक ठाक वस्त्रों में सामने आती है (और परिचय कराया जाता है, या नहीं भी कराया जाता) तो अपनी कुर्सी छोड़ खड़े हो कर उसका अभिवादन करना है। नारी की इज्जत सिखाई गई है बचपन से। और यहां था यह डण्डे का जोर जानने और सांस्कृतिक/नैतिक मूल्यों से शून्य वर्दी वाला!
नीच!
नत्तू पांड़े का ढोल बजाता बंजनिया (खिलौना) ज्यादा मानवीय है पुलीस वाले की अपेक्षा:
नेताओं ने प्रशासनिक और पुलीस सेवाओं को आजादी के बाद भी अपने फायदे के लिये भारतीय सेवाओं के रूप में बनाये रखा। अगर ये बहुत अच्छा प्रबन्धन करने वाली सेवायें हैं तो भारत इतना लदर फदर क्यों है? जनता अभी भी इनको डेमी-गॉड्स के रूप में क्यों देखती है? क्यों है इतना भ्रष्टाचार? अगर यह प्रशासन का स्टीलफ्रेम है, तो माफ करें, स्टील जंग/मोर्चा खा गया है। खुरचिये तो मोर्चा ही निकलेगा। लोहा नजर ही न आयेगा। दस परसेण्ट लोहा बचा हो शायद। और वर्तमान नौकरशाही का दशमांश ही शायद जरूरी है भारत के लिये।
बहनजी दलित बनाम सवर्ण वाली वर्णव्यवस्था बदलने की बात करती हैं। पर शायद ज्यादा जरूरी है कि सर्विसेज की वर्णव्यवस्था का त्याग किया जाये। दुखद है कि वे; और बदलाव की बात करने वाली सभी पार्टियां; इन्ही सर्विसेज की मथनी से देश दुहना चाहती हैं/दुह रही हैं। कोई इस मथनी को नहीं छोड़ना चाहता।
हमारा प्रजातन्त्र इन सरकारी सेवाओं की सवर्णता को पोषित करता है। उसकी बजाय तो राजशाही बेहतर! उसमें जो भी गंद हो, इस तरह का दुमुंहापन तो नहीं होता!
[१] यह घटना छ आठ महीने पहले की है। मैं इसके बारे में लिखता भी नहीं; अगर एक नाई की दुकान पर बड़े स्टाइल से एक बन्दे को पुलीस को “हरामी” सम्बोधन देते न सुना होता।
पोस्ट पर री-विजिट:
लोग किसी सर्विस (प्रशासन या पुलीस) को उसमें मिले अच्छे या बुरे लोगों से आंक रहे हैं। सवाल उनका नहीं है।
एक बन्दा, पर्याप्त आदर्शवादी, एक सर्विस ज्वाइन करता है। वह अपना चरित्र सर्विस को देना चाहता है। पर कुछ ही समय में वह सर्विस उसे निगल लेती है। लोग जबरी रिश्वत देते हैं और उसे देने के नायाब तरीके निकाल लेते हैं। वह बन्दा "लेने" पर भी अपने को ईमानदार होना जस्टीफाई कर लेता है। लुगाई आती है और वह सुविधायें (और पैसा) चाहती है। फिर पड़ोसी की सामर्थ्य से तुलना का दौर आता है। आदर्शवाद चें बोल जाता है। अच्छे व्यवहार का छोटा सा द्वीप बचता है - जिसे वह बन्दा अपनी कविता/संस्मरण/पुस्तकों/ब्लॉग पर चमका कर टांगता है।
ब्लडी/शिट/नीच/बास्टर्ड/बदतमीज और आकण्ठ अक्षमता में डूबी सर्विस उसे लील लेती है। अन्यथा, भारत लदर फदर क्यों है? :)
इन्हें कभी आगे से नमस्ते न करें तो ही बेहतर है। ये धन के आगे नतमस्तक हैं, उस के लिए एक बार नेताजी को भी गरिया सकते हैं। धन की सत्ता के प्रथम वाहक और रक्षक ये ही हैं।
ReplyDeleteदस परसेण्ट लोहा बचा हो शायद।'
ReplyDeleteयह दस परसेंट भी शायद इसलिये बचा है कि फिर से जंग लगने का आधार बना रहे.
मुझे इनसे नफरत है.
ReplyDeleteबहुत छुटपन में मैं जब नन्ही साइकल चलाना सीख रहा था तब एक दिन साइकल लेकर गलती से पुलिस ग्राउंड में घुस गया. उस दिन नीच पुलिसवाले ने इतनी सी बात पर एक सात-आठ साल के बच्चे के कान उमेठे और चांटा लगाया, इस बात को ज़िंदगी भर नहीं भूलूंगा. मानवता और क्षमाशीलता जाएँ भाड़ में.
शास्त्रों में तो पहले ही कहा गया है कि नीच से न तो मित्रता करें न ही शत्रुता मोल लें.
इस आइने में हम, आप अपना और समाज का चेहरा देख सकते हैं. वह कभी खुद सा कभी पराया नजर आता है.
ReplyDeleteआजादी के बाद होना यह चाहिये था कि अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के दमन हेतु बनाई गई हर व्यवस्था को नकारा जाता. फिर चाहे वह पुलिस व्यवस्था होती या कानून अथवा शिक्षा का मैकाले डिजायन. पश्चिमी इतिहासकारों द्वारा भारतीयों को नीचा दिखाने के उद्देश्य से लिखे गये इतिहास को भी नकारना चाहिये था. सैकड़ों सालों की गुलामी ने भारतीयों का जो नुकसान किया उस नुकसान की पूर्ति तभी हो सकती थी, जब प्रत्येक क्षेत्र से गुलामी के मानसिक प्रतीकों को उखाड़ फेंका जाता. भारतवासियों के अन्दर आत्मविश्वास जाग्रत करने के प्रयास किये जाते, उन्हें भारत के गौरव की याद दिलाई जाती. उनके अन्दर आत्मसम्मान, आत्मबोध जाग्रत किया जाता और काले को काला, सफेद को सफेद बोलना सिखाया जाता,. उस पूरे सिस्टम को जो अंग्रेजों ने भारत को गुलाम रखने के लिये बनाया था, नेस्तनाबूद कर दिया जाता. लेकिन खेद कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मैंने किसी आई०सी०एस०अफसर की आपबीती के बारे में पढ़ा था जिसमें उसने लिखा था कि "जब आजादी मिलने के संकेत मिलने प्रारम्भ हो गये तो हम सभी आई०सी०एस० अफसर बड़े चिन्तित हो गये. हमें लगा कि हमने अभी तक भारत की जनता पर जाने-अनजाने में जुल्म किये हैं, अब कहीं ऐसा न हो कि आजादी मिलने पर हम सब लोगों को सेवा में न रखा जाये. इस आशंका के साथ हम ...... जी से मिलने गये. मिलकर हमें बड़ा सुकून मिला जब हमें आश्वासन दिया गया कि हमारी सेवायें सुरक्षित रहेंगी." मुझे लगता है कि ..... जी ने देश की शासन-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये रखने के लिये इन अफसरों को बनाये रखने का फैसला किया होगा. लेकिन शायद उन्हें यह आभास भी नहीं होगा कि अंग्रेजों के बनाये गये ढ़ांचे को बरकरार रखने के उनके निर्णय आगे चलकर भारत के निवासियों के लिये ही दुखदाई साबित होंगे. भारत की पुलिस ने समय-समय पर इस के लिये सत्य प्रमाणित किया है.. टिप्पणी के रूप में एक लेख का अंश है. माफ करेंगे..
ReplyDeleteपुलिस से तीस साल पहले मेरे कुछ कटु अनुभव याद आ रही है।
ReplyDeleteसंक्षिप्त में यहाँ इतना ही कहूंगा कि मैं अपनी मोटर साइकल चला रहा था
मेरा टक्कर एक और मोटर साइकल से हुआ जिस पर दो पुलस के कर्मचारी सवार थे।
गलती उनकी थी।
फ़िर क्या हुआ?
कहानी लंबी है।
फ़िर कभी सुनाएंगे।
इस समय इनका काम दुहने का है ....सो उसके आगे कुछ नहीं !
ReplyDeleteसडा गला सिस्टम है तो सर्विस भी तो ऎसी ही होंगी .यकीन मानईये जब हम शक्तिशाली थे तो कई आई.पी.एस मुझे नमस्ते करते थे इंसपेक्टर सिपाही क्या करते होगे इसकी आप कल्पना कर सकते है .
ReplyDeleteयूँ पुलिस तंत्र से मेरा भी दूर का नाता है, और यह विभाग सर्वाधिक भ्रष्टों की सूची में संभवतः सबसे ऊपर है, मगर यहाँ भी अपवाद स्वरूप मानव होते हैं.
ReplyDeleteनीचे दी गई पोस्ट की कड़ी एक पुलिसिया की ही है -
http://kuchehsaas.blogspot.com/2010/03/blog-post_27.html
@ रवि रतलामी - मैने सतीश दत्त पाण्डेय आई.पी.एस. (रिटायर्ड) की पेंग्विन से छपी दौरान-ए-तफ़तीश खरीदी। इस ध्येय से कि पुलीस का पुलिसिया पक्ष भी दिखेगा। पर वहां यही सो-कॉल्ड ह्यूमन फेस ही फैला दीखा।
ReplyDeleteयह प्रशस्ति गायन सभी की बायोग्राफिकल चीज में नजर आता है। हमारी तुरही (ब्लॉग) में भी होगा।
@विश्वनाथ जी-बहुत जल्दी से बताइयेगा...
ReplyDelete@रतलामी जी-पुलिस में अपवाद बहुत ही कम होते हैं मतलब न के बराबर. पता नहीं ट्रेनिंग के दौरान इनके दिल निकालकर पत्थर रख दिये जाते हैं क्या..
जिस भाषा का प्रयोग पुलिस आपस में करती है उससे ही उसक चरित्र सामने आ जाता है। देश का कानूनी मान्यता प्राप्त सबसे बड़ा माफिया संगठन ।
ReplyDeleteएक मिसाल यहाँ देखिये ;-
http://www.visfot.com/index.php/voice_for_justice/4193.html
दुहने की लायसेंस मिली हुई है.
ReplyDeleteमेरे एक मित्र हैं पुलिस उपाधीक्षक. शहर में एक अस्पताल में एक मित्र की पत्नी और बच्चे को देखने गये. बिना वर्दी में. बाहर भीड़ अधिक थी. एक बेन्च पर बैठने के लिये एक वर्दीधारी सिपाही से थोड़ा खिसकने के लिये कहा जो पूरे इत्मीनान से पसरा था. नतीजा उसने एक भद्दी सी गाली उछाल दी. सामने से फिर गालियों की बौछार हो गयी. वर्दी समझ गयी कि सामने भी सादा कपड़ों के अन्दर वर्दी ही छुपी है..
ReplyDeleteसरकारी सेवायें, स्वतन्त्रता के पश्चात जनमन की आकांक्षाओं पर और अधिक डुबकी लगा चुकी हैं। शीघ्र ही यह अविश्वास अव्यवस्था को बढ़ा जायेगा प्रशासन के प्रति। सुधार आवश्यक है, बड़े स्तर पर।
ReplyDeleteभारत मे अगर किसी ने इन पुलिस वालो को पानी भी पिला दिया दया कर के तो समझो आफ़त मोल ले ली, वेसे तो पुलिस, नेता, रिश्वत खोर,देश द्रोही, ओर नये नये ओर जल्दी जल्दी बने अमीर सब के सब...???.. की ऒलाद हे
ReplyDeleteहमारे देश में आज प्रशासन जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है ,ऊँचे पदों पर वैठे लोग व्यवस्था को सुधारने के बजाय उसे बिगाड़ने का कारण बन रहे हैं, आपके विचार बहुत उम्दा और चिंतनीय हैं...शुक्रिया
ReplyDeleteकई पुलिसवाले मेरे मित्र हैं। उनके भले-बुरे में शरीक होता हूँ। उनसे दूर होता हूँ तो वही सोचता हूँ जो यहॉं आपने और अन्य टिप्पणीकारों ने लिखा है। किन्तु जब उनके बीच होता हूँ तो साफ-साफ अनुभव होता है कि उनके बारे में जो कुछ कहा/लिखा जाता है, वह उनके जीवन का एक पक्ष है, सम्पूर्ण जीवन नहीं। हॉं, यह पक्ष इतना व्यापक है कि उसने उनके सम्पूर्ण जीवन को ढँक लिया है।
ReplyDeleteबरसों पहले, साप्ताहिक रविवार के एक अंक में सम्पूर्ण उपन्यास प्रकाशित हुआ था - 'सबसे बडा सिपैया।' उसमें पुलिस का चित्रण पढ कर एक पुलिसवाला मित्र पढने के लिए ले गया। आज तक नहीं लौटाया। वह उपन्यास पठनीय है। पढेंगे तो पऍंगे कि आपके/हमारे लिखने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
प्रसंगवश फिल्म गंगाजल का एक सम्वाद याद आ रहा है - हमें वैसी ही पुलिस मिली है, जैसे हम हैं।
आपने विस्तृत विमर्श का मुद्दा प्रस्तुत किया है - हरि कथा अनन्ता की तरह।
ये पुलिस वाले क्या अपने जन्म से ही ऐसे होते हैं? हमारे इसी समाज से खुली परीक्षा के माध्यम से उसी प्रकार चुनकर आते हैं जैसे बाकी नौकरियों में। फिर इनका चरित्र एक खास प्रकार का क्यों हो जाता है? यह ब्रिटिश शासन की विरासत भर नहीं है, हमारा समाज जिस प्रकार की पुलिस से नियंत्रित होने को तैयार है वैसी ही पुलिस हमें मिल रही है।
ReplyDeleteसत्ता के कालीन पर चलने का भौण्डे तरीक़े के लिये जनता ज़नार्दन का दोष कम नही ्होता
ReplyDeleteबहुत ही सार्थक बात हो रही है यहाँ. ज्ञानजी आपका धन्यवाद.
ReplyDeleteफ़िलहाल इतना ही कहूँगा कि आपकी पोस्ट और टिप्पणियाँ मिलकर एक कम्प्लीट 'फ़ूड फॉर थोट' मिल गया मुझे. टिप्पणियों में दिए हुए लिंक खंगाल रहा हूँ.
आभार
मनोज खत्री
@बैरागी जी-हम वैसे नहीं हैं, जैसी पुलिस हमें मिली है.. यदि आप ऐसा सोचते हैं तो यह उचित नहीं.
ReplyDeleteबड़े सह्रिदय, विनम्र और सुसंस्कारित पुलिसकर्मियों से बड़ा नज़दीकी परिचय होने के बावजूद आपकी बात से पूर्ण सहमति है. हमारा समाज संस्कारहीन लोगों से भरा पडा है और ये बेगैरत जब किसी भी शक्ति से संपन्न हो जाते हैं तो पूरे दानव बन जाते हैं - चाहे कर विभाग हो, पुलिस हो, या कोइ और विभाग.
ReplyDeleteरी-विजिट पर री-टीप -
ReplyDeleteमेरे एक पुलिसिया मित्र के साथ बात छत्तीसगढ़ की हो रही थी जहाँ ट्रैफ़िक पुलिस के रूप में बड़ी मात्रा में महिला पुलिस की नई-नई नियुक्ति की गई थी. मैंने प्रसन्न स्वर में कहा कि अब ज्यादा मात्रा में महिलाओं के आने से शायद पुलिस तंत्र की इमेज थोड़ी सुधरे.
मित्र ने छूटते ही कहा - महिला पुलिस तो पुरुषों को भी आगे छोड़ देती हैं तमाम भ्रष्ट कार्यों में. यहाँ इंडीविजुअलिटी का कोई रोल है ही नहीं. तमाम तंत्र ही भ्रष्ट है.
पोस्ट पर भारी पड़ रहा है री-विजिट. 'अच्छे व्यवहार का छोटा सा द्वीप' क्या कहने हैं.
ReplyDeleteयह तंत्र कुछ इस तरह का बन चुका है जहां पढे लिखे आईपीएस अफसर की पहली ट्रेनिंग थाने में होती है, क्या होती है यह अनुमान लगाना कठिन नहीं है । अफसर सिपाही की मानसिकता को नहीं बढ़ाता बल्कि उसके स्तर पर गिर जाता है।
ReplyDeleteजहां तक मुझे जानकारी है शासकीय सेवा में दो ही ऐसे अंग हैं जिन्हे आसानी से सेवा मुक्त(terminate) किया जा सकता है पुलिस और विधिक ? इसके दबाव में बाकी प्रशासन इनसे कुछ भी करवाता रहता है ।
एक पुलिस वाले का कथन था कि इस नौकरी से अच्छी तो वेश्यावृत्ति है .........