Sunday, December 19, 2010

मोटी-मांऊ

Nattu and Motherनत्तू पांड़े आजकल ननिहाल आये हुये हैं। अब डेढ़ साल के हुये हैं तो कारकुन्नी भी उसी स्तर के हैं। कुछ ज्यादा ही। उनकी नानी मगन भी हैं और परेशान भी रहती हैं। अजब कॉम्बिनेशन है उनकी खुशी और उनकी व्यग्रता का।

नाना; पण्डित ज्ञानदत्त पाण्डेय उन्हे प्रधानमन्त्री बनाना चाहते हैं और वे हैं कि अपनी ठुमुकि चलत वाले फेज़ की गतिविधियां करने में ही व्यस्त हैं। कोई गम्भीरता नहीं दिखा रहे आगे की जिम्मेदारियों के प्रति!

उनको भोजन करना एक प्रॉजेक्ट होता है। एक छोटी सी थाली, जिसमें कटोरी एम्बेडेड है; में उनका खाना निकलता है और उसके साथ होने लगते हैं उनके नखरे – न खाने की मुद्रायें दिखाने वाले। तब घर के सारे लोग उन्हे भोजन कराने में जुट जाते हैं। कोई ताली बजाता है। कोई मुन्नी बदनाम सुनाने लगता है तो कोई जो भी श्लोक याद है, उसका पाठ करने लगता है। यह सिर्फ इस लिये कि नत्तू पांडे का ध्यान बंटे और उनके मुंह में एक कौर और डाल दिया जाये।

black catमोटी मांऊ एक काल्पनिक मोटी सी बिल्ली या बिल्ला है। भयानक और काले रंग का। नत्तू पांड़े को मालुम है कि वह आयेगी और पकड़ कर उनका वह हाल करेगी जो लश्करे तयब्बा वाले भी क्या करेंगे।
पर जब यह सब काम नहीं करता और अपने मुंह में डला कौर उगलने लगते हैं नत्तू; तब मोटी-मांऊ की नाट्य प्रस्तुति की जाती है। मोटी मांऊ एक काल्पनिक मोटी सी बिल्ली या बिल्ला है। भयानक और काले रंग का। नत्तू पांड़े को मालुम है कि वह आयेगी और पकड़ कर उनका वह हाल करेगी जो लश्करे तयब्बा वाले भी क्या करेंगे। लिहाजा वे भोजन करने लगते हैं।

मोटी-मांऊ नाट्य तीन अंकों का है। पहले चरण में घर की डोर-बेल कोई बजाता है और नत्तू को बताया जाता है कि मोटी मांऊ आ गई है। जोर से चिल्ला कर कहा जाता है – नहीं आना मोटी-मांऊ, राजा बेटा खा रहा है खाना। एक दो कौर धकेले जाते हैं नत्तू के मुंह के अन्दर। अगले चरण में मोटी-मांऊ के रूप में कोई डाइनिंग रूम का दरवाजा पीटता है। फिर जोर से चिल्ला कर कहा जाता है – नहीं आना मोटी-मांऊ, राजा बेटा खा रहा है खाना। इससे एक दो कौर और धकेले जाते हैं। तीसरे चरण में मोटी मांऊ फोन करती है। स्पीकर फोन में गड़गड़ाती आवाज में बोलती है – मैं मोटी-मांऊ बोल रही हूं। राजा बेटा खाना खा रहा है कि मैं आऊं? फिर जोर से चिल्ला कर कहा जाता है – नहीं आना, नहीं आना मोटी-मांऊ, राजा बेटा खा रहा है खाना।

नतू पांड़े का भय बढ़ जाता है। और कम हो जाता है भोजन का कौर स्वीकारने का अवरोधन!

इन तीन अंकों के नाटक मंचन से नत्तू को भोजन करा दिया जाता है। किसी जमाने में बब्बन का अदरक के पंजे हिट नाटक था; आजकल तो मोटी-मांऊ की टक्कर का कोई नाटक नही! Smile  

पता नहीं, कब तक रहेगा मोटी-मांऊ के आतंक का तिलस्म। कब तक करेंगे नत्तू इसके साये में भोजन! Winking smile Billi 2[3]          


हाथी राजा बहुत भले
सूंड़ हिलाते कहां चले
कान हिलाते कहां चले
मेरे घर आ जाओ ना
हलुवा-पूड़ी़ खाओ ना!

(मेरी बिटिया की नर्सरी राइम। अब उसके बेटे विवस्वान (नत्तू) पाण्डेय के काम आयेगी।)


43 comments:

  1. (आपने इसे हास्‍य वर्ग में रखा है, इसके बावजूद)नाना; पण्डित ज्ञानदत्त पाण्डेय के उन्हे प्रधानमन्त्री बनाने की चाहना के लिए जरूरी होगा कि नत्‍तू पांडे जी कभी भूख भी जानें और खाने की जिद करें.

    ReplyDelete
  2. ज्ञानजी,
    क्या बेहतरीन पोस्ट है, नत्तू पांडे की कारस्तानियों पर और भी लिखिये। मांऊ बिल्ली, मोटी मांऊ, झोले वाला बाबा और भी पता नहीं क्या क्या जतन लगाये जाते हैं छोटे बच्चों के साथ :) नत्तू पांडे से भी पूछें कि परधानमन्तरी बनेंगे कि रितिक..शुकुल के सुपुत्र का कहना था कि रितिक से मिलने के लिये वो कुछ भी कर सकता है :)


    यहाँ अमरीका के मां बाप बच्चों से बडे परेशान रहते हैं, न ढंग से धमका सकते हैं और न धौल जमा सकते हैं :)

    आज घर पर फ़ोन किया तो उत्सव का माहौल था। मामा, मामी, उनकी बेटी, बेटा-बहू और दो छोटे बच्चे घर पर आये हुये थे। सबसे बात हो ही रही थी कि कहीं कुछ हुया और मोबाईल मेज पर धरकर सब फ़िर से व्यस्त हो गये ये सोचकर कि किसी और ने फ़ोन काट दिया होगा। हम फ़ोन थामे १५ मिनट तक मेज के इर्द गिर्द होने वाले उत्सवीय माहौल की चर्चा को फ़ोन से दबी आवाज से सुनते रहे, फ़िर आखिर १५ मिनट बाद दूसरे मोबाईल पर काल करके कहना पडा कि हमें सब खबर है कि हमारे पीठ पीछे क्या क्या बाते हो रही थीं :)

    ReplyDelete
  3. Gyan bhai sahab, " Humare Raja bete ko itta darao mat
    Nattu bete, khana kha liya karo Sau. Rita bhabhi ji
    apni Nani ji ko tang nahee karnaa achcha ?
    aur Nursery Geet bahut sunder ......

    Bade dino baad aayee hoon -- asha hai aap log maze mei ho aur 2011 Shubh, Mangal may ho !!

    ReplyDelete
  4. भारत क भविष्य सुरक्षित लग रहा है क्योकि उसके बाशिन्दे अपने बच्चो को नेता बनाने की सोच रहे है . अभी तो नेता का व्यव्साय बडी हेय द्रष्टि से देखा जाता है जब्कि वही देश चलाता है .
    नत्तु पान्डेय जिन्दाबाद

    ReplyDelete
  5. @ धीरू सिंह - आप अंग्रेजी में राजेश वाधवा का द डील मेकर पढ़ें (रूपा एन्ड को, १९५/-)। इसमें एक ईमानदार पुलिस वाले को माफिया वाले मार देते हैं। घर गरीबी के किनारे है। पर उसका बच्चा कहता है कि अगर यह गन्द मिटाना है तो वह प्रधानमन्त्री बनेगा। सन २०२३ में वह प्रधानमन्त्री होता है।

    ReplyDelete
  6. वाह मजा आया ! अपुन के घर में भी तो रोज ऐसयिच होता है ,डेजी को मेरा नाम लेकर डराया जाता है की खा लो नहीं तो मोटा बन्दर आकार खा जायेगा! एयर मैं जैसे ही आगे बढ़ता हूँ वह गुर्राते हुए खाना खाने में लग जाती है .....

    ReplyDelete
  7. सर!
    सच-सच बताना .. इसे लिखते वक़्त आपके अंदर का ‘मां’ -- ‘दादी’ .. ‘नानी’ तत्व सक्रिय था ना। क्या सूक्ष्म विश्लेषण है।
    सच कब तक पता नहीं, कब तक रहेगा मोटी-मांऊ के आतंक का तिलस्म। कब तक करेंगे नत्तू इसके साये में भोजन!
    पर सर जी यही हमारी परम्परा है। हमारे बच्चे भी विभिन्न ‘कौर’ में कौआ, मैंना, सुग्गा आदि को खा जाते थे, नहीं तो उन्हें कहा जा था, ‘भकुआ’ आ गया, खा लो जल्दी से।
    पर सर जी, चाहे भारत में सर्वकालीन हिट रहा हो, कोई बच्चा गब्बर से नहीं डरता, डरता वो किसी भकुए या मोटी-मांऊ से ही है।

    ReplyDelete
  8. तो पण्डित ज्ञानदत्त पाण्डेय के घर आनंदम है।

    ReplyDelete
  9. बच्चों को खाना खिलाने के लिये तकरीबन हर घर में इसी प्रकार किसी न किसी नाटक का आगाज होता है... धन्यवाद..

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन पोस्ट!
    नत्तू जी की जय!

    ReplyDelete
  11. यह तो हमारे यहाँ भी होता है पर मोटी माऊं की जगह आतंकवादी आता है|

    और मेरी बेटी की पसंदीदा नर्सरी राइम

    हाथी दादा बहुत बड़े
    सूंड हिला कर कहाँ चले
    मेरे घर आ जाओ न
    हलुवा पूड़ी खाओ न
    आओं बैठो कुर्सी पर
    कुर्सी बोली चर चर चर

    टन टन बोला टेलीफ़ोन(हालांकि मोबाईल के ज़माने में उसे टेलीफोन समझाने में काफी समय लग गया)
    टन टन बोला टेलीफोन
    हेल्लो बोल रहा है कौन
    ये तो मम्मा की आवाज़
    मम्मा जाना आज बाजार
    लड्डू लाना एक हज़ार
    हम खायेंगे हम खायेंगे

    ReplyDelete
  12. बच्चों को खाना खिलाना.. आदि ऐसे ही नाचता था.... पर मजा आता है...

    ReplyDelete
  13. कित्ती क्यूट पोस्ट है. नत्तू पांडे की कारस्तानियाँ तो पहले भी पढ़ी हैं, पर ये वाली पढ़कर आनन्द आ गया. इस भावी प्रधानमंत्री की एकाध नयी फोटो लगाइए ना.
    मेरे दीदी के बेटे को भी इसी तरह नाटक-नौटंकी करके खाना खिलाया जाता था. आजकल के बच्चे कुछ ज्यादा ही डिमांडिंग और मूडी हो गए हैं. हमलोग तो भोजन देखते ही उस पर टूट पड़ते थे :-) . आजकल के बच्चे बड़े चालाक हैं, उनको मालूम होता है कि कहाँ भाव मारने चाहिए अपनी इम्पोर्टेंस बढ़ाने के लिए :-)

    ReplyDelete
  14. मेरे भैया के बेटे के लिए तो अभी मात्र इतना ही काफी है कि खाना खा लो नहीं तो छोटे पापा खा लेंगे.. :)

    ReplyDelete
  15. हमारा बेटा जब छोटा था तो उसे खाना तभी खिलाया जा सकता था जब टी0वी0 पर विज्ञापन आ रहे हों...हमने समझदारी दिखाते हुए आधे घंटे के विज्ञापन ही रिकार्ड कर लिए और रोज़-रोज़ वही टेप लगा कर ख़ुशी-ख़ुशी खाना खिलाने लगे. पर कुछ ही दिन बाद भांडा फूट गया जब विज्ञापनों का क्रम वह predict करने लग गया -'VCR से ऐड दिखा रहे हो?'. उसने VCR की ओर उंगली कर आंखें तरेर पूछा था....

    ये बेचारी मोटी-मांऊ भी न जाने कब तक खाना खिलाएगी :-)

    ReplyDelete
  16. मजा आया नत्तू प्रसंग सुनकर...
    हर घर में बच्चों के लिए ऐसा एक कृत्रिम डरावना चरित्र क्रियेट कर दिया जाता है..

    ReplyDelete
  17. कैसी विडम्बना है कि अभी बच्चा डर के नाम पर खा लेगा पर जब मन के किसी कोने में बैठा यह डर जीवन के किसी पड़ाव पर हावी होगा तो यही लोग उसे भूलने को कहेंगे| सोचिये बच्चे की मन:स्थिति को| कोई हम-आप से कहे कि यह बेकार सा खाना खा लो नहीं तो नौकरी छीन ली जायेगी तो कैसी होगी हमारी स्थिति?? हम तो विद्रोह कर देंगे पर बच्चा यह नहीं कर सकता| बेचारा|

    किसी भी उम्र में डर पाचन तंत्र को प्रभावित करता है|

    हम ऐसे देश में रहते हैं जो विविधताओं से भरा है| नाना प्रकार के भोजन विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं| फिर क्यों एक ही तरह का भोजन बच्चो को देकर उनसे जबरदस्ती की जाए???

    एक तरफ प्रधानमंत्री बनाने का स्वप्न संजोये हैं और दूसरी तरफ अभी से डर बिठा रहे हैं|

    नत्तू के माँ-बापू को ये टिप्पणी पढ़वायें और जिम्मेदार पालक की भूमिका निभाने को कहे|

    ReplyDelete
  18. वाह जी मै सोचता था कि यह नाटक मेरे ही घर मे हुआ होगा जब बच्चे छोटे थे, लेकिन अब पता चला कि यह तो सभी भारतियो के घरो मे होता हे, लेकिन यह गोरो के बच्चे भी सयाने हे, मां ने दे दिया ओर यह नमुने चुपचाप खा लेते हे, कोई बिल्ली नही कोई गव्वर नही,ओर नही खाया तो दोवारा कोई इन्हे पुछता नही, बस दो घंटे इंतजार करो.. नत्तू खाले बेटा नही तो नानू की मोटी काली बिल्ली माऊ माऊ आ जायेगी:-)

    ReplyDelete
  19. मै भी अवधियाजी की बातो से सहमत हूँ | बच्चो को डरपोक बनाना अच्छी बात नहीं है |

    ReplyDelete
  20. हर घर में हैं ऐसे नत्तू पाण्‍डे।

    ReplyDelete
  21. अवधिया जी से मैं भी सहमत हूँ।
    जे डरवाना ठीक नहीं है।
    नए नवेले डिश बनाये जायँ और आजमाये जायँ।

    ReplyDelete
  22. अरे!
    यह मोटी माउँ तो मेरे कैलिफ़ोर्निया मित्र फ़ैन्टम बिल्ली जैसी ही है!
    यदि सचमुच नत्तू को मोटी माउँ दिखाना हो तो वह तसवीर दिखा दीजिए।

    अजीब स्थिति है । इस उम्र में हम बच्चों को खाने के लिए जोर देते हैं
    एक ऐसा उम्र भी आएगा जब हम असे उलटा सीधा न खाने पर जोर देंगे!
    तब तो कोई मोटी माउँ हमारा साथ नहीं देगा।

    Cute post. Enjoy your grandfatherly experiences.
    I am still waiting to experience and share my own.

    Regards
    G Vishwanath

    ReplyDelete
  23. @ पंकज अवधिया, नरेश सिंह राठौर, गिरिजेश राव -
    आपसे सिद्धान्तत: असहमति का कोई कारण नहीं समझता मैं। यह विचार आगे और सोचने को बाध्य करेगा। धन्यवाद।
    फिलहाल तो नत्तू पांडे बार बार कम्प्यूटर के पास आ कर कह रहे हैं (अपनी भाषा में) कि कम्प्यूटर खोल कर मैं मोटी मांऊ दिखाऊं! :)
    पता नहीं, जिसे हम भय इण्टरप्रेट करते हैं, उसमें कौतूहल तत्व प्रमुख होता हो!

    ReplyDelete
  24. कभी कभी गब्बर सिंग का नाम काली बिल्ली से अधिक कारगर हो सकता है... आज़मा कर देखिए:)

    ReplyDelete
  25. हैरी पॉटर और कार्टून फिल्‍मों के इस समय में नाना-नानी की कहानियॉं लौअती देख कर अच्‍छा लग रहा है।
    भज आनन्‍दमृ, भज आनन्‍दमृ।

    ReplyDelete
  26. हमारी सवा दो साल की बिटिया को डराने के लिए भी एक मोटी-काली माऊं का किरदार... या कह लें की हौव्वा खड़ा किया गया है. लेकिन उसने उलटे अब हमें ही काली-माऊं के कमरे में बंद करने की धमकी देना सीख लिया है.
    बाकी नर्सरी राइम तो यही थोड़े-बहुत हेर-फेर से यहाँ भी बोली जाती है.
    नन्हे बच्चों के साथ बड़े मजे हैं. देखें आगे क्या होता है:)

    ReplyDelete
  27. हमारे घर ‘झोला और लाठी वाले’ का प्रयोग होता रहा है केशू पंडित के लिए। लेकिन एक दिन बोल पड़े कि अब लाठी वाले को बुलाओ तभी खाऊँगा...। कैसा होता है, जरा देखूँ तो।

    अब मैं खाने के लाभ समझाकर खिलाने की कोशिश करता हूँ, ताज़ा और बढ़िया खाना बुद्धि बढ़ाता है। बुद्धि से बाकी सभी अच्छी चीजें बढ़ायी जा सकती हैं।

    ReplyDelete
  28. पोस्ट पढकर भी (विषय की नज़ाकत को देखते हुए) टिप्पणी लिखने का कोई इरादा नहीं था। अब इरादा बदल गया है। सोच रहा हूँ कि बच्चों का खाना खा लेना ज़्यादा ज़रूरी या कि डर जाना। यदि इन दोनों में मुझे एक चुनना हो तो शायद पोषण के कर्तव्य को ही चुनूंगा।

    मैं एक ऐसे बच्चे को जानता हूँ जो मिलते जुलते नाटक के दौरान खाना उदरस्थ करने के बाद दरवाज़ा पीटकर कहता था कि बाबा (मोटी माऊँ) आ गया है, घर के सब लोगों को खाना पडेगा वरना उनको पकडकर ले जायेगा।

    ReplyDelete
  29. अभी पढा, केशू पंडित का किस्सा भी रोचक है!

    ReplyDelete
  30. यदि काल्पनिकता और भय भोजन करा दें तो मोटी माऊँ की त्रिपदी अवतार धन्य है। बच्चों को पढ़ाने के लिये कोई माऊँ ढूढ़ी जाये, आपके लिये भी आगे काम आयेगी।

    ReplyDelete
  31. क्यूट पोस्ट है. बाकी हम ना पड़ रहे भय और कौतुहल के चक्कर में :)

    ReplyDelete
  32. बच्‍चे जो न करवाऍं।

    मेरे भी बच्‍चे अभी छोटे हैं, इसलिए रोज ही ऐसे खेल देखने पडते हैं।
    ---------
    अपना सुनहरा भविष्‍यफल अवश्‍य पढ़ें।
    खूबसूरत क्लियोपेट्रा के बारे में आप क्‍या जानते हैं?

    ReplyDelete
  33. नत्तू जी बहुत दिन बाद आये इस बार नानी के घर पर
    अच्छा लगा, उन्हें देखकर
    भावी प्रधानमन्त्री जी के बचपन में मोटी मांऊ से भयाक्रांत होकर खाना खाना उन्हें आम प्रजा जैसा सरल होने का द्योतक है।

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  34. dekhiye dadda ee natthu pandey aapko
    ees umir me bahut chakayega.........

    bejta hoon 'budha baba' ko dekh lega
    natthu ko......

    pranam.

    ReplyDelete
  35. नत्तू पांडे डेढ़ साल के हो गए !
    देखीये समय भी कितनी तेज़ी से भागता है.
    ...
    बच्चों की भूख उनकी आँखों में होती है ऐसा कहा जाता है..इसलिए खाने की प्रेसेंटेशन पर ध्यान दिजीये ...बर्तनों पर भी ...रंग बिरंगी..तश्तरी गिलास कार्टून वाले ..ऐसा कुछ बदलीये ...तो देखीये कैसे खाना सही सही नहीं खायेंगे नत्तु जी..
    ...........
    बाकि पोस्ट बड़ी प्यारी सी लगी.

    ReplyDelete
  36. कितना कुछ याद दिला दिया आपकी इस पोस्ट ने कि क्या कहूँ...

    भविष्य की थाती है यह नाटिका...एक समय यही कहानियां सुख का कारण रहा करेंगी..

    ReplyDelete
  37. aadarniya sir
    maja aa gaya aapka yah post padh kar. par yehi sach hai ki har ghar me bachchon ke saath yah natak khelna hi padta hai taaki kisi tarah to unki pet-puja ho jaaye.ye ek bahut hi badi samsya hoti hai ,har mata pita ke samne.lekin nattu pandey ji ki karastaniya padh kar to aanad aagaya.
    bahut hi achhi.
    poonam

    ReplyDelete
  38. अरे वाह, ये हुई न बात, फिर आपने नत्तू पांड़े जी से मुलाकात करवाई। उनसे ऐसी मुलाकात बार-बार करवाईए।

    मस्त कारकुन्नियां हैं उनकी। उन्हें जब भी पढ़ता हूं, अपना तो नहीं लेकिन अपने भतीजों का बचपन जरुर याद आता है।
    आप नत्तू जी को प्रधानमंत्री बनवाएं या न बनवाएं, ये देखना जरुर दिलचस्प रहेगा कि वे बड़े होते-होते आपको क्या क्या बना डालते हैं।


    जारी रहें नत्तू जी की कारकुन्नी।

    सिद्धार्थ शंकर जी के केशू पंडित भी मस्त रहें।

    ReplyDelete
  39. नत्तू पांडे की जय हो।

    कल को जब नत्तू पांडे अपने साथ हुये झांसे का हिसाब मांगेगे तब की सोचिये क्या जबाब दिये जायेंगे।

    ReplyDelete
  40. आपकी पोस्‍टों से नत्‍तू पांडेय के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है .. कभी बोकारो आने पर मेरे यहां भी लेकर आइए अपने नत्‍तू पांडेय को !!

    ReplyDelete
  41. अरे वाह, ये हुई न बात, फिर आपने नत्तू पांड़े जी से मुलाकात करवाई। उनसे ऐसी मुलाकात बार-बार करवाईए।

    मस्त कारकुन्नियां हैं उनकी। उन्हें जब भी पढ़ता हूं, अपना तो नहीं लेकिन अपने भतीजों का बचपन जरुर याद आता है।
    आप नत्तू जी को प्रधानमंत्री बनवाएं या न बनवाएं, ये देखना जरुर दिलचस्प रहेगा कि वे बड़े होते-होते आपको क्या क्या बना डालते हैं।


    जारी रहें नत्तू जी की कारकुन्नी।

    सिद्धार्थ शंकर जी के केशू पंडित भी मस्त रहें।

    ReplyDelete
  42. हमारा बेटा जब छोटा था तो उसे खाना तभी खिलाया जा सकता था जब टी0वी0 पर विज्ञापन आ रहे हों...हमने समझदारी दिखाते हुए आधे घंटे के विज्ञापन ही रिकार्ड कर लिए और रोज़-रोज़ वही टेप लगा कर ख़ुशी-ख़ुशी खाना खिलाने लगे. पर कुछ ही दिन बाद भांडा फूट गया जब विज्ञापनों का क्रम वह predict करने लग गया -'VCR से ऐड दिखा रहे हो?'. उसने VCR की ओर उंगली कर आंखें तरेर पूछा था....

    ये बेचारी मोटी-मांऊ भी न जाने कब तक खाना खिलाएगी :-)

    ReplyDelete
  43. कित्ती क्यूट पोस्ट है. नत्तू पांडे की कारस्तानियाँ तो पहले भी पढ़ी हैं, पर ये वाली पढ़कर आनन्द आ गया. इस भावी प्रधानमंत्री की एकाध नयी फोटो लगाइए ना.
    मेरे दीदी के बेटे को भी इसी तरह नाटक-नौटंकी करके खाना खिलाया जाता था. आजकल के बच्चे कुछ ज्यादा ही डिमांडिंग और मूडी हो गए हैं. हमलोग तो भोजन देखते ही उस पर टूट पड़ते थे :-) . आजकल के बच्चे बड़े चालाक हैं, उनको मालूम होता है कि कहाँ भाव मारने चाहिए अपनी इम्पोर्टेंस बढ़ाने के लिए :-)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय