जगदेव पुरी जी शिवकुटी के हनुमान मन्दिर में पूजा कार्य देखते हैं। उम्र लगभग ८५। पर लगते पैंसठ-सत्तर के हैं। यह पता चलते ही कि वे पचासी के हैं, मेरी पत्नीजी ने तुरत एक लकड़ी तोड़ी – आपको नजर न लगे। आप तो सत्तर से ऊपर के नहीं लगते! आप सौ से ऊपर जियें!
हम दोनो ने उनके पैर छुये। हमें अच्छा लगा। उन्हे भी लगा ही होगा।
वे इस क्षेत्र में सबसे अधिक आयु के पुरुष हैं। उनसे ज्यादा उम्र की एक वृद्धा हैं। उनकी उम्र ज्यादा है काहे कि जब जगदेव जी आठ नौ साल के लड़के थे, तब वे व्याह कर यहां शिवकुटी आई थीं।
जगदेव जी के रूप में मुझे शिवकुटी के इतिहास में झांकने की खिड़की मिल गई। मैने उन्हे कह दिया है कि इस क्षेत्र के बारे में जानने को उनके पास आता रहूंगा।
आर्मी की ट्रान्सपोर्ट कम्पनी से रिटायर्ड जगदेव जी की कुछ समय पहले जांघ की हड्डी टूट गई थी। जोड़ने के लिये रॉड डाली गई। “उसके पहले मेरा स्वास्थ्य अब से दुगना था।” वे बहुत हसरत से बताते हैं।
“यह पौराणिक क्षेत्र है। राम के वनवास से लौटते समय उन्हे बताया गया कि ब्राह्मण (रावण) हत्या के दोष से बचने के लिये पांच कोस की दूरी में पांच जगह शिवपूजा करनी होगी। अत: उन्होने भारद्वाज आश्रम, मनकामेश्वर, जमुनापार सोमेश्वर, दशश्वमेध घाट (दारागंज) और शिवकुटी में शिवलिंग स्थापित कर पूजा की। उस समय तो शिवलिंग रेत से बनाये थे भगवान ने। बाद में लोगों ने मन्दिर बनाये!” - पुरी जी ने बताया।
कितने साल हुये? भगवान राम ने सोमेश्वर महादेव की आराधना के बाद अपने लावलश्कर के साथ यमुना पार की होगी। फिर मनकामना पूरी होने विषयक शिव पूजे होंगे मनकामेश्वर में। भारद्वाज आश्रम में ॠषि से मिलने के बाद पुन: पूजे होंगे शिव। वहां से चल कर दारागंज में और गंगा पार करने के पहले शिवकुटी में फिर आराधा होगा शिव को। पूरे प्रयाग यात्रा में शिवमय रहे होंगे राम!
जाते समय केवट ने गंगा पार कराई थी। वापसी तक तो राम सेलिब्रिटी बन चुके थे। कितनी नावें लगी होंगी उनके दल को यमुना और गंगा पार कराने मे। कौन रहे होंगे मल्लाह? और कहां छोडा होगा उन्होने पुष्पक विमान को! मेरे इन बचकाने सवालों के जवाब जगदेव पुरी जी देने से रहे!
पत्नीजी कहती हैं कि बहुत सवाल करते हो जी! बहुत नीछते हो!
खैरियत तो है ? पहली बार देख रहा हूं कि ज्ञान दा ने दो दिन बाद भी टिप्पणियां प्रकाशित नहीं की हैं!
ReplyDeleteअच्छा लगा सुबह-सुबह इसे बांचकर!
ReplyDelete@7355385003221741957.0
ReplyDelete>>अशोक, कुछ गलती रही होगी ब्लॉगस्पॉट की, टिप्पणी मिली नहीं!
जगदेवजी के माध्यम से कई अध्याय और खुलेंगे शिवकुटी के। गंगा और घर के बीच अब यही बचा है बस।
ReplyDeleteराम में रमना अब किसी प्रतीक की प्रतीक्षा में नहीं रहता हैं हम भारतीयों के लिये। रामचरितमानस में उतरते ही आँसुओं के स्रोत सक्रिय हो जाते हैं। इतना वृहद चरित्र हृदय में उतारने में डर केवल इस बात का लगता है कि कहीं मेरी क्षुद्रता अपना अहम न खो दे।
जगदेवजी से मिली जानकारी हम तक भी पहुंचेगी ही...
ReplyDeleteइस तरह इतिहास तो नहीं, एक नए गद्य-काव्य का शुभारंभ तो हो ही गया है।
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी। हमारे यहाँ पग पग पर इतिहास बिखरा है बस समेटने वाला चाहिए। आभार।
ReplyDeleteबहुत अच्छी पोस्ट।
ReplyDelete@2401518683082842090.0
ReplyDelete>> अजित गुप्ता - जिस व्यक्ति के प्रोफाइल में "लेखक" और "साहित्य" हो उसकी टिप्पणी अच्छी लगती है। आप अपने प्रोफाइल में वही ब्लॉग रखें, जो नियमित अपडेट होते हों तो सहूलियत होगी।
@340482737032645190.0
ReplyDelete>> दिनेशराय द्विवेदी
यह गद्य काव्य क्या बला है पण्डिज्जी! :)
जगदेव पूरी जी के साथ यह अभिनव यात्रा सफल हो.
ReplyDeleteये जानकारी पहले नहीं थी।
ReplyDeleteबहुत नीछते हो!
वैसे ये नीछना क्या है?
@2583577823930170894.0
ReplyDelete>> अतुल शर्मा - नीछना, यूपोरियन समकक्ष है ढेरों सवाल पूछ कर किसी को harass करने के!
राम तो ताड़का वगैरह को मार कर पहले ही सेलिब्रिटी बन चुके थे
ReplyDelete।
महाभारत में 75 की आयु पार कर चुके मनुष्यों को देवों और ऋषियों की श्रेणी में रखा गया है। झुर्रियाँ बहुत कुछ सहेजे रहती हैं। आशा है बहुत कुछ मिलेगा इस शृंखला में।
ये जब आप उत्तर देते हैं तो ब्लॉगर एक संख्या में बदल जाता है
जैसे अतुल शर्मा जी 2583577823930170894.0 हो गए हैं - दशमलव के एक स्थान तक शुद्ध मान! अद्भुत। देखते हैं कि आप मुझे मेरा गणितीय मान बताते हैं कि नहीं :)
इन सारे सवालों का जवाब मैं दे सकता हूँ मगर चूंकि मेरी उम्र अभी काफी कम है मुझसे आप पूछेगें ही नहीं -एक का बिना पूछे -पुष्पक विमान अयोध्या जाकर ही लौटा था -राम ने कहा अब तुम अपने स्वामी के पास जाओ ,हर्ष और विषाद से भरे पुष्पक विमान ने तब प्रभु से आगया ली -अब आप पूछिए की हर्ष और विषाद एक साथ,मगर क्यों ? पूछिए न :)
ReplyDelete@7146759486388529738.0
ReplyDelete>> गिरिजेश - ब्लॉगर एक संख्या नहीं, टिप्पणी एक संख्या होती है और यह संख्या टिप्पणी के Permalink का भाग है।
रामानुजम चाहियें संख्या को मान देने को! :)
@7323352938199130283.0
ReplyDelete>> अरविन्द मिश्र - शायद हर्ष और विषाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं! अच्छा, क्यों? :)
"पत्नीजी कहती हैं कि बहुत सवाल करते हो जी! बहुत नीछते हो! "
ReplyDeleteअगर सवाल नहीं करें तो ब्लाग कैसे लिखें? :)
उम्मीद है कि आपकी यह पोस्ट, शिवकुटी को लेकर लिखी जानेवाली श्रृखला की पहली कडी है। आपने शुरुआत कर दी, बहुत ही अच्छा किया।
ReplyDeleteअगली कडी की प्रतीक्षा रहेगी।
स्वागत है
ReplyDeleteमज़ेदार पोस्ट, ज़ायकेदार टिप्पणियाँ। ब्लॉगिंग का सुनहरा युग था यह तो (या अभी भी है?)
ReplyDelete