Sunday, June 13, 2010

नत्तू गुण्डा पांड़े

Gyan674-001 आगे टीशर्ट चढ़ी तोंद और पीछे डायपर युक्त तशरीफ लिये साल भर के नत्तू को जब उसकी मां घसीट कर कमरे में ले जाने का यत्न करती है तो बद्द-बद्द चलते वह दूसरे हाथ और दोनो पैर से जो भी चीज सीमा में आ जाती है, उसको गिराने-लुढ़काने या ठोकर मारने का पूरा प्रयास करता है। उसकी नानी का कथन है कि उसकी जीनेटिक संरचना में बनारसी गुण्डों वाले गुणसूत्रतत्व प्रमुखता से आ जुड़े हैं।

उसे हम भागीरथ, प्रधानमंत्री या नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक बनाने के चक्कर में थे; अभी फिलहाल उसका गुण्डत्व ही देख पाये हैं।

कोई भी चीज - कागज, मिट्टी, कलम, रिमोट, मोबाइल - नत्तू गुरू के हाथ में आने पर समझने के लिये मुंह में अवश्य जाती है!

मुझे सुद्ध (यह शब्द सयास यूं लिखा गया है) बनारसी गुण्डा से मिलने का सौभाग्य तो नहीं मिला है, पर जब तक नत्तू की पीढ़ी देश का भविष्य संभालेगी, तब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत पर्याप्त गुण्डई छांटने की दशा में आ जायेगा। शायद अमेरिका को कोहनियाकर।

तब हमारी लीडरशिप में बनारसी गुण्डा के तत्व जरूरी होंगे और हमारी कॉरपोरेट जिन्दगी में भी – जो लम्बी दूरी तक जाकर आश्रितों और स्त्रियों की इज्जत जैसे उन गुण्डों के गुण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, दिखाते हुये गुण्डई कर सकें।

शायद बनारसी गुण्डा के कुछ तत्व प्रबन्धन की शिक्षा का अनिवार्य अंग बन सकें।

खैर हम तो फिलहाल नत्तू गुरू के ठुमुकि चलत के स्तर पर के गुण्डत्व का आनन्द ले चुके – तब, जब मेरी लडकी मेरे अस्वस्थ होने का समाचार पाकर इलाहाबाद आई थी। नत्तू पांड़े वापस जा चुके हैं बोकारो। अगली बार आयेंगे तो उनका न जाने कौन रूप सामने आये!


अगले कुछ दिनों/महीनों ब्लॉग पर अपनी आवृति कम करने का विचार है। मैं ब्लॉग पढ़ने का यत्न अवश्य करूंगा। पर लेखन कार्य कम ही होगा। कुछ पोस्टें ड्राफ्ट में उचक रही हैं – वे रुकी रहेंगी। शायद अपनी सामयिकता भी खो दें। प्रवीण पाण्डेय की एक पोस्ट ड्राफ्ट में है। वह अगले बुधवार को पब्लिश हो जायेगी। मेरी पत्नीजी ने एक पोस्ट लिख रखी है – शायद वह टाइप किये जाने का इन्तजार करेगी! :-(

दवाओं की अधिकता से अपना संतुलन खोये शरीर को शायद यह पॉज चाहिये। मन को तो मैं पाता हूं, टनाटन है!


50 comments:

  1. नत्तू पाण्डेय जी से मुलाक़ात लुभावनी लगी है ...अब नानी झूठ थोड़े न कहेंगी....नाना को देख जो लिया है इतने साल.....
    आपको देख कर हर्ष हुआ है....आराम कीजिये ये सब तो होता ही रहेगा....बाकी जो पोस्ट उचक रहीं है...उनको काहे ज़बरदस्ती बैठा रहे हैं....पोस्टिया दीजिये..लोगबाग समझ जायेंगे...
    आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं...

    ReplyDelete
  2. नत्तू गुरू का गुण्डा तत्व कायम रहे और आप सब हलकान रहें.
    सेहत से बड़ी कोई चीज नहीं है, पहले स्वास्थ्य लाभ करें लेखन की आवृत्ति बेशक कम हो जाये.

    ReplyDelete
  3. नत्तूगिरी ऎसे ही हमेशा चालू रहे... :) नत्तू गुरू को ढेर सारा प्यार..

    "दवाओं की अधिकता से अपना संतुलन खोये शरीर को शायद यह पॉज चाहिये। मन को तो मैं पाता हूं, टनाटन है!"

    शरीर भी एकदम टनाटन हो जायेगा। इस पॉज के खत्म होने का इन्तजार रहेगा॥

    गेट वेल सून...

    ReplyDelete
  4. आप का नेट पर आना ही आल्हादित कर देता है। इधर उधर एक दो टिप्पणियाँ देखने को मिली हैं। अदा जी की बात से सहमत हूँ कि ड्राफ्ट में जो कुछ है उसे क्यों रोका जाए?

    ReplyDelete
  5. आईये जानें .... क्या हम मन के गुलाम हैं!

    ReplyDelete
  6. बनारसी गुण्डों वाले गुणसूत्रतत्व प्रमुखता से आ जुड़े हैं।
    नानी के लाड़ का क्या कहना. आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखिये. शरीर माध्यम खलु धर्म साधनं

    ReplyDelete
  7. नत्तू गुरू की गुंडई के जलवे बने रहें। आपौ टनाटन रहें।

    ReplyDelete
  8. नत्तु पांडे अपनी गुंडई के साथ दूर तक सफ़र करेंगे ...
    स्वास्थय का पूरा खयाल रखें ...
    और मन टनाटन हो तो सब ठीक है ...!!

    ReplyDelete
  9. शायद ये भी निज-जीवन में विशेष प्रकार के नेतृत्व के गुण हों :) लंबे समयोपरांत पोस्ट वापसी पर स्वागत है.

    ReplyDelete
  10. नत्तू पांडे की बनारसी स्टाईल की गुंडई पर आपके वर्णन ने जयशंकर प्रसाद की कहानी गुंडा की याद दिला दी ....
    ब्लॉग पर तो आप आते ही रहेगें -मैं आश्वस्त हूँ !

    ReplyDelete
  11. नत्तू पाण्डे की गुंडई बरकरार रहे...नाना के कान काटे..यही आशीष...बकिया..तो संपूर्ण आराम करें और इत्मिनान धरें..हिन्दी ब्लॉगजगत आपका इन्तजार करने में सक्षम है.

    ReplyDelete
  12. @6536613343428202901.0
    * @आचार्य जी - आपके पास तो एटीएम से निकली नई नकोर टिप्पणियाँ हैं! बाकी वह किनको कितनी चाहियें, कह नही सकते! :)

    ReplyDelete
  13. नत्तू पाण्डे की यह मनोहर छवि अच्छी लगी, आप अगर होमिओपैथी में रूचि लेना चाहते हों तो मैं कुछ मदद करूँ, इससे समय के साथ ढेर सारी दवाओं से निजात मिलेगी ...आराम तो मिलेगा ही !
    सादर

    ReplyDelete
  14. शुक्र है कल राज भाटिया जी की पोस्ट पढ कर चिन्ता हुयी मगर ये शायद नत्तो की करामात है आप जल्दी से स्वास्थ्य लाभ ले कर फिर से उसी फार्म मे आयें शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. लेखनी मेरे तन को छू गई , चलो स्नान करना पड़ेगा ।

    ReplyDelete
  16. बाललिलाओं का आनन्द ही कुछ और है.

    आप विराम दें और स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. ब्लॉगिंग तो होती रहेगी....

    ReplyDelete
  17. आज तो हमने नत्तू पाण्डेय का स्टिंग ऑपरेशन भी देख लिया, कविता भी पढ़ ली और उनका वासंती परिधान भी देख लिया... बड़े गोल-मटोल हैं नत्तू पाण्डेय... गुंडई करके छका न दे तो भला कैसा पाण्डेय ? मेरी दीदी का बेटा भी ऐसा ही गुंडा है... साल भर की उम्र से दीदी को हलकान कर रख है, अब तो चार साल का हो गया है. अब भी गुंडई कम नहीं हुई. उसका तो नाम ही हमने गुंडा रख दिया है... वो तो बनारस का है भी नहीं, पर गुंडई कूट-कूटकर भरी है...
    आपने लिखा है कि मन टनाटन है, और जब मन टनाटन हो, तो शरीर को खुद ही रास्ते पर ले आता है. आप पोस्ट लिखना भले ही कम कर दीजिए, पर एकदम से बंद मत कीजियेगा... आपका रहना आश्वस्त करता है... जाने क्यों?

    ReplyDelete
  18. आप शीघ्र स्वस्थ हों... नत्तू जी की गुंडई का मजा उठा लीजिये क्योंकि जहां बच्चे ने स्कूल जाना शुरू किया कि बाकी सारी चीजें एक ओर और रह जाता है सिर्फ बस्ता...

    ReplyDelete
  19. वा नत्तू हमने भी देख ली तुम्हरी गुंडई, नाना नानी के नैनन से :)

    जल्दी स्वस्थ्य होकर लौटें।

    ReplyDelete
  20. @2846261925509831872.0
    "आप पोस्ट लिखना भले ही कम कर दीजिए, पर एकदम से बंद मत कीजियेगा... आपका रहना आश्वस्त करता है... जाने क्यों?"

    इसे मेरे भी मन की बात माने...

    ReplyDelete
  21. नत्तु पांडे की तस्वीरें और कारगुजारियां तो बड़ी मनोहारी हैं...
    आप पूर्ण स्वस्थ होकर पूरी तरह सक्रिय हों...शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  22. Nattu is really cute. Love and hugs galore to him.

    ReplyDelete
  23. नत्तू जी से मिलकर खुशी हुई। खूब आराम कर जल्दी स्वस्थ हो जाएँ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  24. भारत जब गुण्डई करने की स्थिति में होगा तब नत्तू पाण्डे जी की यह ट्रेनिंग काम आयेगी । हमारा तो पूरा बचपन जिस गुण्डत्व की परिभाषायें सीखने में निकला, हमारे ही ऊपर उसका प्रयोग परिवार के स्तर पर बच्चे, देश के स्तर पर नेता और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका करता रहता है । अब तो नत्तू पाड़े को ही हमारा भी बदला लेने का ठेका लेना पड़ेगा ।
    लेखन में सृजनात्मक औषधि है । सृजन से आत्मा बल पाती है, आत्मा से मन और मन से शरीर । हम तो कहेंगे कि इस औषधि का ओवरडोज़ लिया जाये ।
    सप्ताह भर के लिये,
    मैं और मेरी दवाईयाँ(तनहाईयाँ)
    और
    प्रकृति यहाँ एकान्त बैठ निज रूप सँवारति
    के भावों में सन्निहित कुछ भाव निकालिये ।

    ReplyDelete
  25. नटखट पांडे से मिलकर बहुत अच्छा लगा और पहले की पोस्टें भी खंगाली उनसे मिलने को ....
    यही तो उम्र है जब बच्चे ऐसा न करें तो अच्छे नहीं लगते ...

    ReplyDelete
  26. नत्तू पाण्डे जमे रहिये जी ... आभार आभार

    ReplyDelete
  27. Nattu is cute, very adorable...:)

    Man Tanaatan hai toh chinta ki koi baat nahi, shareer apne aap tanaatan ho jaayegaa

    ReplyDelete
  28. अरे क्या बोलते हो बॉस, एक तो आपकी पहली गलती ये है कि इत्त्ते दिनों बाद नत्तू
    पांड़े जी से मिलवा रहे हो। दूसरी बात ये कि हेडिंग पढ़कर न जाने क्यों मुझे वह बात याद
    आ गई जिसके कारण बलिया बागी बलिया कहलाने लगा।
    खैर, बाकी देखें तो नत्तू जी थोड़े और स्वस्थ हुए हैं पहले से। बाकी उनकी नानी से असहमत होने की हिम्मत तो दूर
    ख्याल भी नहीं है। ;)

    चूंकि आपने हेडिंग में गुण्डा लिखा है तो जो पढ़ चुके हैं उन्हें प्रसाद जी की कहानी गुण्डा याद आनी ही है। जैसा कि अरविंद जी ने लिखा।
    बाकी आप तो चौकस रहें एक्दम्। बस ड्राफ्ट में सहेजे पोस्ट को पब्लिश करने भर का कष्ट उठाएं, टाइप करने का नहीं।

    वैसे सच कहूं तो आज नत्तू पांडे जी वाली ये पोस्ट पढ़कर मुझे बहुत सी बातें याद आई।
    मेरा सबसे दुलारा भतीजा, चौथे नंबर का। कल ही कोलकाता रवाना हुआ अपने पहले जॉब के लिए।, छोड़िए, लिखता हूं ब्लॉग पर ये सब।

    ReplyDelete
  29. आपको स्वस्थ देख कर मन हर्षित है. बाबा विश्वनाथ से कामना करता हूँ कि आप पूर्ण स्वस्थ हो जांय.
    नत्तु गुरु को भी शुभ आशीष.
    ...जहाँ तक बनारसी गुंडा की बात है...बुजुर्गों से सुनी गुंडई याद है.... बनारसी गुंडे बड़े चरित्रवान भी होते थे...! आजकल के बदमाशो की तरह नहीं कि जिनका कोई ईमान नहीं होता. सेठ महाजन से उनका प्रतिशत तय रहता था..इसके बदले में वे पूरी सुरक्षा भी प्रदान करते थे. उनके महल्ले में क्या मजाल कि कोई किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर दे...!
    भगवान जाने सच क्या है ..मगर सुना है कि आजादी के संघर्ष में भी उनका योगदान था.
    जो पुरनियाँ हैं वे शायद इन बिंदुओं पर कुछ प्रकाश डाल सकें..

    ReplyDelete
  30. आत्मीयता से भरा पोस्ट।
    शीघ्र स्वस्थ हों ईश्‍वर से कामना है।
    नत्तू पांडे जी को आशीष।

    ReplyDelete
  31. कभी मौका लगा और इलाहाबाद में रही तो नत्तू जी से जरूर मिलूंगी। हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  32. आज का जो समय है,इसमें बच्चे चाहे जिस क्षेत्र में हों,उन्हें उसमे ९८% से अधिक ही लाने पड़ते हैं,तभी जाकर जगह मिलती है उन्हें....गुंडागर्दी भी ९८% से अधिक के मेरिट में रहने पर ही सफलता मिलेगी...मिडियोकर के लिए कहाँ है कहीं भी जगह...

    नन्हे मुन्ने गुंडे न हों तो भोंदू कहलाते हैं,इसलिए मन भर आनद लेना चाहिए इस गुंडागर्दी का...

    यह शरीर ही तो किसी भी कर्म को निष्पादित करने का आधार बनता है...यदि यह आराम मांग रहा है, तो बस दे दीजिये....

    शीघ्र स्वस्थ लाभ करें आप,यही कामना है...

    ReplyDelete
  33. आपका लिखा देख/पढ कर अच्‍छा लगा। दवाइयॉं तो अपना काम करेंगी ही किन्‍तु लिख्‍ाना भी आपको जल्‍दी स्‍वस्‍थ करने में सहायक होगा।

    अपना पूरा ध्‍यान रखिएगा और खुद को सुरक्षित रखते हुए जितना लिख सकें, अवश्‍य लिखिएगा।

    हार्दिक शुभ-कामनाऍं।

    ReplyDelete
  34. इस उम्र की गुंडई की तो शोभा बरनी न जाई टाइप्स बात होती है.

    ReplyDelete
  35. नत्तू से भेंट हर स्तर पर संजीवनी है। संजीवनी भी - 'उपसर्ग' की भाँति ही 'कहीं और' ले जाती है - मन को, तन को, विचारों को - और दूर करती है - सायास - विकारों को।
    यह गुण्डई भी राह की हर बाधा को हटा देने का संकल्प है, जो किसी भी स्तर पर अपने अनुकूल न हो।
    स्तरीय गुण्डई है यानी स्तरीय संजीवनी है।
    आप के लेखन से स्वैच्छिक विमुखता अपनाई थी - कि आप का कम से कम उतना ही श्रम बचा रहे जो संजीवनी को और कारगर बनाए। अब ये लगने लगा है कि भले ही दवा चलती रहे - पर आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर भेंटाएँगे। इस जैसी बीमारियों में ढाई से तीन साल तक नियमित औषधि-नियम से पूर्ण लाभ होते देखा है अमूमन। पहले चार से छ्ह माह अधिक सावधानी रखनी होती है यह भी सुना है।
    यानी बाक़ी सब ख़ैरियत है।
    आप के कार्यालय में स्वागत को उत्सुक जनों की पाँत में शामिल हैं हम भी।

    ReplyDelete
  36. hamare taraf ek kahavat hai, "jaisa baap vaisa beta". mera ishara samajh gaye honge aap. bachche ko ashish.

    ReplyDelete
  37. नत्तू गुरु बनारसी गुंडई कहाँ से सिखने लगे !
    खैर गंगा तो दोनों जगह बहती है !

    मन टनाटन है , यह जीवन की संजीवनी शक्ति है !

    ReplyDelete
  38. इस गुण्डई पर बलिहारी जाएं...

    ReplyDelete
  39. आपका लिखा देख/पढ कर अच्‍छा लगा। दवाइयॉं तो अपना काम करेंगी ही किन्‍तु लिख्‍ाना भी आपको जल्‍दी स्‍वस्‍थ करने में सहायक होगा।

    अपना पूरा ध्‍यान रखिएगा और खुद को सुरक्षित रखते हुए जितना लिख सकें, अवश्‍य लिखिएगा।

    हार्दिक शुभ-कामनाऍं।

    ReplyDelete
  40. आज का जो समय है,इसमें बच्चे चाहे जिस क्षेत्र में हों,उन्हें उसमे ९८% से अधिक ही लाने पड़ते हैं,तभी जाकर जगह मिलती है उन्हें....गुंडागर्दी भी ९८% से अधिक के मेरिट में रहने पर ही सफलता मिलेगी...मिडियोकर के लिए कहाँ है कहीं भी जगह...

    नन्हे मुन्ने गुंडे न हों तो भोंदू कहलाते हैं,इसलिए मन भर आनद लेना चाहिए इस गुंडागर्दी का...

    यह शरीर ही तो किसी भी कर्म को निष्पादित करने का आधार बनता है...यदि यह आराम मांग रहा है, तो बस दे दीजिये....

    शीघ्र स्वस्थ लाभ करें आप,यही कामना है...

    ReplyDelete
  41. आत्मीयता से भरा पोस्ट।
    शीघ्र स्वस्थ हों ईश्‍वर से कामना है।
    नत्तू पांडे जी को आशीष।

    ReplyDelete
  42. अरे क्या बोलते हो बॉस, एक तो आपकी पहली गलती ये है कि इत्त्ते दिनों बाद नत्तू
    पांड़े जी से मिलवा रहे हो। दूसरी बात ये कि हेडिंग पढ़कर न जाने क्यों मुझे वह बात याद
    आ गई जिसके कारण बलिया बागी बलिया कहलाने लगा।
    खैर, बाकी देखें तो नत्तू जी थोड़े और स्वस्थ हुए हैं पहले से। बाकी उनकी नानी से असहमत होने की हिम्मत तो दूर
    ख्याल भी नहीं है। ;)

    चूंकि आपने हेडिंग में गुण्डा लिखा है तो जो पढ़ चुके हैं उन्हें प्रसाद जी की कहानी गुण्डा याद आनी ही है। जैसा कि अरविंद जी ने लिखा।
    बाकी आप तो चौकस रहें एक्दम्। बस ड्राफ्ट में सहेजे पोस्ट को पब्लिश करने भर का कष्ट उठाएं, टाइप करने का नहीं।

    वैसे सच कहूं तो आज नत्तू पांडे जी वाली ये पोस्ट पढ़कर मुझे बहुत सी बातें याद आई।
    मेरा सबसे दुलारा भतीजा, चौथे नंबर का। कल ही कोलकाता रवाना हुआ अपने पहले जॉब के लिए।, छोड़िए, लिखता हूं ब्लॉग पर ये सब।

    ReplyDelete
  43. भारत जब गुण्डई करने की स्थिति में होगा तब नत्तू पाण्डे जी की यह ट्रेनिंग काम आयेगी । हमारा तो पूरा बचपन जिस गुण्डत्व की परिभाषायें सीखने में निकला, हमारे ही ऊपर उसका प्रयोग परिवार के स्तर पर बच्चे, देश के स्तर पर नेता और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका करता रहता है । अब तो नत्तू पाड़े को ही हमारा भी बदला लेने का ठेका लेना पड़ेगा ।
    लेखन में सृजनात्मक औषधि है । सृजन से आत्मा बल पाती है, आत्मा से मन और मन से शरीर । हम तो कहेंगे कि इस औषधि का ओवरडोज़ लिया जाये ।
    सप्ताह भर के लिये,
    मैं और मेरी दवाईयाँ(तनहाईयाँ)
    और
    प्रकृति यहाँ एकान्त बैठ निज रूप सँवारति
    के भावों में सन्निहित कुछ भाव निकालिये ।

    ReplyDelete
  44. आज तो हमने नत्तू पाण्डेय का स्टिंग ऑपरेशन भी देख लिया, कविता भी पढ़ ली और उनका वासंती परिधान भी देख लिया... बड़े गोल-मटोल हैं नत्तू पाण्डेय... गुंडई करके छका न दे तो भला कैसा पाण्डेय ? मेरी दीदी का बेटा भी ऐसा ही गुंडा है... साल भर की उम्र से दीदी को हलकान कर रख है, अब तो चार साल का हो गया है. अब भी गुंडई कम नहीं हुई. उसका तो नाम ही हमने गुंडा रख दिया है... वो तो बनारस का है भी नहीं, पर गुंडई कूट-कूटकर भरी है...
    आपने लिखा है कि मन टनाटन है, और जब मन टनाटन हो, तो शरीर को खुद ही रास्ते पर ले आता है. आप पोस्ट लिखना भले ही कम कर दीजिए, पर एकदम से बंद मत कीजियेगा... आपका रहना आश्वस्त करता है... जाने क्यों?

    ReplyDelete
  45. लेखनी मेरे तन को छू गई , चलो स्नान करना पड़ेगा ।

    ReplyDelete
  46. नत्तू पाण्डे की यह मनोहर छवि अच्छी लगी, आप अगर होमिओपैथी में रूचि लेना चाहते हों तो मैं कुछ मदद करूँ, इससे समय के साथ ढेर सारी दवाओं से निजात मिलेगी ...आराम तो मिलेगा ही !
    सादर

    ReplyDelete
  47. नत्तु पांडे अपनी गुंडई के साथ दूर तक सफ़र करेंगे ...
    स्वास्थय का पूरा खयाल रखें ...
    और मन टनाटन हो तो सब ठीक है ...!!

    ReplyDelete
  48. नत्तूगिरी ऎसे ही हमेशा चालू रहे... :) नत्तू गुरू को ढेर सारा प्यार..

    "दवाओं की अधिकता से अपना संतुलन खोये शरीर को शायद यह पॉज चाहिये। मन को तो मैं पाता हूं, टनाटन है!"

    शरीर भी एकदम टनाटन हो जायेगा। इस पॉज के खत्म होने का इन्तजार रहेगा॥

    गेट वेल सून...

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय