मुझे बताया गया कि यह बैक्टीरिया सियाचिन ग्लेशियर पर सेना के टॉयलेट्स का ठोस अपशिष्ट पदार्थ क्षरित करने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इतनी सर्दी में अपशिष्ट पदार्थ क्षरित करने में अन्य कोई जीवाणु काम नहीं करता।
अब यह बेक्टीरिया रेलवे प्रयोग कर रहा है अपने ट्रेनों के टॉयलेट्स में। ट्रायल के तौर पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के 23 कोच इसके प्रयोग के लिये तैयार हैं और 17 जनवरी से चल भी रहे हैं।
आत्म-कथ्य - मैं रेलवे के लिये प्रेस विज्ञप्ति ठेलक नहीं हूं और उत्तर-मध्य रेलवे के लिये यह ब्लॉग सूचना डिसिमेनेशन (dissemination - प्रसारण) का माध्यम भी नहीं है। पर रोज के काम में जब मुझे यह बायोडाइजेस्टर टॉयलेट की जानकारी मिली, तो लगा कि यह सब के लिये रोचक और मेरे सरकारी दायित्व के सन्दर्भ में कण्टकहीन विषय है जिस पर लिख सकता हूं ब्लॉग पर।
पूरी पोस्ट आप पढ़ें मेरी मानसिक हलचल पर:
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस और बायोडाइजेस्टर टॉयलेट
वर्डप्रेस की बजाय मुझे ये वाला ब्लॉग ज्यादा रूच रहा है :)
ReplyDeleteपोस्ट रोचक है।
मैंने कुछ दिन पहले सुना था कि रेलवे इस तरह के टायलेट बनवाने वाली है. पर इसकी शुरुआत हो रही है, ये सुनकर अच्छा लगा. आश्चर्य भी हुआ कि इसके ट्रायल के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस को चुना गया.
ReplyDelete