Saturday, January 8, 2011

दुर्योधन की डायरी के लीक

duryodhanशिवकुमार मिश्र, दुर्योधन की डायरी के पच्चीस-छब्बीस पन्ने छाप चुके हैं। दुर्योधन ने अब तक इस पर एतराज नहीं किया, सो मान सकते हैं कि उनकी सहमति है। अन्यथा यह सहस्त्राब्दियों का सबसे बड़ा लीक होता! Smile 

यह बहुत लोकप्रिय लीक क्यों है? सभी कलाकार राजनेताओं के लिये दुर्योधन से बड़ा आइकॉन कौन हो सकता है? रावण में वह पोलिटिकल चातुर्य नहीं दीखता। बर्बरता दीखती है – सीतामाता के साथ अन्याय करते हुये। दुर्योधन का सोफिस्टिकेटेड काइंयापन कहां मिलेगा!

शिवकुमार मिश्र के पास जबरदस्त दस्तावेज हैं और वे सारे के सारे लीक नहीं कर रहे हैं। पता नहीं जन दबाव क्यों नहीं पड़ता कि वे सारे के सारे एक साथ लीक कर दें।

मैं वही दबाव डालना चाहता हूं।


19 comments:

  1. शायद दुर्योधन नेट फ़्रेन्डली नही है . होता तो अब तक सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लेता .

    ReplyDelete
  2. शिव भाई के पास दुर्योधन संबंधी बहुत सारा लीकेबल मटेरियल है. लेकिन उन्हें अन्य असाइन्मेंट भी तो देखने होते हैं, रतीराम जी, हलकान विद्रोही जी, नरोत्तम कालसखा जी इत्यादि विभूतियों के वचन, कर्म का विवरण भी तो पाठक हित में जारी करना जरूरी है. उनकी व्यस्तता समझी जा सकती है.

    ReplyDelete
  3. एक साथ लीक कर देने से हमारी उत्सुकता जाती रहेगी इसलिए हम दवाब नहीं डालना चाहते। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    फ़ुरसत में आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री के साथ

    ReplyDelete
  4. दुर्योधन तो युगों का सबसे बड़ा खलनायक है, रावण तो कुछ नहीं है उसके सामने। उसके लीक महत्वपूर्ण हैं। सीखने वाले सीख भी रहे हैं, अब सब एक साथ नहीं सीखा जा सकता है।

    ReplyDelete
  5. मुझे पता चला है कि डायरी इन्क्रिप्टेड प्रारूप में है। एनकोडेड। इसे डी-कोड करने का फॉर्मूला तो शिव जी जानते हैं लेकिन टेक्स्ट मैटर एक साजिश के तहत हमारे नेताओं नौकरशाहों और व्यापारियों के कब्जे में चला गया है। अब बड़ी चतुराई से उनकी चाल-चलन से भाँपकर ही उनके द्वारा छिपायी गयी डायरी को डी-कोड करना पड़ता है।

    यह टेढ़ा काम टैम मांगता है सर जी।:)

    ReplyDelete
  6. मैं तो उस दिन की सोच रहा हूँ जिस दिन दुर्योधन और हलकान विद्रोही दोनों आमने सामने एक दुसरे से मिलेंगे :)

    संभवत: हलकान जी इस बात से हलकान होंगे कि दुर्योधन शिव जी से रॉयल्टी क्यों नहीं वसूलता इन सारे लीकेजेस के :)

    ReplyDelete
  7. 'लीक' का मतलब ही होता है हलके-हलके निकालना.. एक बार सारा माल ठेल देंगे तो वो लीक कहाँ ररहा ;)

    ReplyDelete
  8. इस मांग का हम अनुमोदन करते हैं...

    पूरा नहीं भी तो आधे पन्ने तो प्रकाश में आने ही चाहिए..

    यूँ भी आज के राजनेताओं का सच तो सी बी आई खा पचा जाती है,सो हम किसी जनम में उसतक नहीं पहुचं सकते..कम से कम दुर्योधन जी का सच जान तो तसल्ली करें..

    ReplyDelete

  9. दुर्योधन को शायद अभी तक शिव भाई का पता नहीं मिला है और न इनके कामों की भनक ....नहीं तो शिव जी किसी गुफा में छिपे पाए होते और आप पूंछ रहे होते कि अब क्या करें ...??
    :-)

    ReplyDelete
  10. न जी एक साथ लीक नहीं करना... मजा किरकिरा हो जाएगा...

    ReplyDelete
  11. अजी आज हम ने सपने मे देखा कि यह दुर्योधन एक मोटी सी गदा लिये आप का नाम ले कर आप को ढुढं रहा था, आखिर मामला कया हे? शायद वो गदा आप को इनाम मे देना चाहता हे, लेकिन था गुस्से मे:)

    ReplyDelete
  12. @@शिवकुमार मिश्र के पास जबरदस्त दस्तावेज हैं और वे सारे के सारे लीक नहीं कर रहे हैं। पता नहीं जन दबाव क्यों नहीं पड़ता कि वे सारे के सारे एक साथ लीक कर दें।

    मैं वही दबाव डालना चाहता हूं.........

    और मैं इन्तजार करता हूँ.

    ReplyDelete
  13. `यह सहस्त्राब्दियों का सबसे बड़ा लीक होता!'

    बेचारा असांजे शरमा रहा होगा अपने विकी-[वीक]लीक्स के लिए :)

    ReplyDelete
  14. फिलहाल ये दस्तावेज मेरे लिए नए हैं !
    खलनायक की डायरी अपने आप में एक नया फंडा लग रहा है !
    पहुंचता हूँ यथाशक्य ! औत्सुक्य भी है इसके प्रति !

    ReplyDelete
  15. धीरू की टिप्पणी सबसे अधिक सटीक लगी.

    ReplyDelete
  16. मुझे ऐसा लगता है कि दुर्योधन की डायरी के कई सारे पेज एक बार में लीक कर देने चाहिए. मैं एडिट कर रहा हूँ. कोशिश यह है कि उसे पुस्तक का रूप दिया जा सके.

    काम कठिन तो है लेकिन कोशिश तो की ही जानी चाहिए.

    ReplyDelete
  17. दुर्योधन को कुम्भकर्ण का दुर्गुण लग गया है.

    ReplyDelete
  18. एक साथ लीक कर देने से हमारी उत्सुकता जाती रहेगी इसलिए हम दवाब नहीं डालना चाहते। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    फ़ुरसत में आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री के साथ

    ReplyDelete
  19. शिव भाई के पास दुर्योधन संबंधी बहुत सारा लीकेबल मटेरियल है. लेकिन उन्हें अन्य असाइन्मेंट भी तो देखने होते हैं, रतीराम जी, हलकान विद्रोही जी, नरोत्तम कालसखा जी इत्यादि विभूतियों के वचन, कर्म का विवरण भी तो पाठक हित में जारी करना जरूरी है. उनकी व्यस्तता समझी जा सकती है.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय