Thursday, August 30, 2007

संजय कुमार, रागदरबारी और रेल के डिब्बे


कल मुझे बहुत आश्चर्य हुआ जब संजय कुमार (जो हमारे चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर हैं) ने इण्टरकॉम पर मुझसे पूछा कि मेरा ब्लॉग तो उन्होने गूगल सर्च से ढ़ूंढ़ लिया है, पर अब हिन्दी में टिप्पणी कैसे करें. यह अच्छा था कि कुछ ही दिन पहले मैने हिन्दी ट्रांसलिटरेशन औजार ब्लॉग पर लगाया था. मैने उसी का प्रयोग करने का उन्हे सुझाव दिया. और क्या बढ़िया प्रयोग कर टिप्पणी की है उन्होने! आप जरा पिछली पोस्ट पर बेनाम से शुरू होती पर संजय कुमार, इलाहाबाद के हस्ताक्षर में पूर्ण होती उनकी टिप्पणी का अवलोकन करें. (इस पोस्ट पर बॉक्स आइटम के रूप में वह टिप्पणी मैं प्रस्तुत कर दे रहा हूं).


संजय कुमार की पिछली पोस्ट पर टिप्पणी:
यह सब मानसिक सीमाओं का खेल है. एक मित्र आए. कहने लगे की पिताजी बहिन की शादी इन्टर कास्ट करने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इन्टर कास्ट का मतलब लड़का कायस्थ तो है पर श्रीवास्तव नहीं है.बताइए यह भी कोई बात हुई. दुनिया कहाँ से कहाँ पंहुच गई है और हम लोग अभी जात पात में ही उलझे हुए हैं.

मैंने पूंछा की तुम्हारी बेटी की शादी भी १५-२० साल बाद होगी. अगर वोह किसी मुस्लिम से शादी करने को कहे तो क्या तैयार हो जाओगे. नाराज़ हो गए. बोले क्या मज़ाक करते हो. ऐसा भी कभी हो सकता है. मैंने कहा की जैसे आपको यह बुरा लगा वैसे ही आपके पिताजी को भी नागवार गुज़रा होगा.सारा खेल मन की सीमाओं का है. थोड़ा ख़ुद बनती बिगड़ती रहती हैं, थोड़ा वक्त तोड़ मरोड़ देता है.

संजय कुमार, इलाहबाद

एक मेकेनिकल इंजीनियर जो रेल डिब्बों के रखरखाव और परिचालन में उनकी ट्रबलशूटिंग को लेकर दिन रात माथापच्ची करता हो, हिन्दी लेखन जिसके पेशे में न हो, इतनी बढ़िया हिन्दी में टिप्पणी भी कर सकता है! इस टिप्पणी को देख कर मुझे एक यूपोरियन कहावत याद आती है कि बाघ के बच्चे ने पहला शिकार किया तो बारासिंघा मारा!@

मित्रों, आप एक दूर दूर तक हिन्दी और ब्लॉगिंग से असम्बद्ध व्यक्ति को हिन्दी ब्लॉगिंग से जोड़ सकते हैं. आपको उनकी जरा कसके (झूठी नहीं, यथार्थपरक) प्रशंसा करनी है, जिससे उनका मन जुड़े.

संजय को अपने ब्लॉग के विषय में मैने नहीं बताया. वास्तव में रेल वातावरण में हिन्दी ब्लॉग लेखन के विषय में मैने अपने आप को कभी प्रचारित नहीं किया. मैं समझता हूं कि रेल का वातावरण ब्लॉगरी के लिये उपयुक्त नहीं है. यहां लोग रेल की पटरी से बहुत दूर नहीं जाते - असहज होने लगते हैं जाने पर! पर संजय ने स्वयम इण्टरनेट पर मेरा ब्लॉग ढ़ूंढा है, किसी तीसरे सज्जन के हल्के से सन्दर्भ के चलते.

संजय कुमार से एक समय रागदरबारी पर चर्चा हुई थी जब हम रेल दुर्घटना के समय कानपुर साथ-साथ जा रहे थे. मैने चुर्रैट शब्द का प्रयोग किया था और उस शब्द से प्रसन्न हो उन्होने श्रीलाल शुक्ल का राग दरबारी बहुत देर तक बजाया. कहना न होगा कि हमारा तनावपूर्ण सफर बहुत हल्का हो गया था. वास्तव में श्रीलाल शुक्ल जी की याद नामक पोस्ट मैने संजय से इस मुलाकात के परिणाम स्वरूप ही लिखी थी.

संजय सरकारी काम में भी बड़े सहज और पॉजिटिव चरित्र हैं. उनके साथ सामान्य वार्तालाप और रेल के काम की बात दोनो बड़े मैत्रीवत होते हैं. मुझे विश्वास है कि वे, अगर ब्लॉगिंग से जुड़ें तो एक अच्छे ब्लॉगर साबित हो सकते हैं.

आज संजय दिन भर प्रयागराज एक्स्प्रेस के लिये तीन कोचों के प्रबन्धन की माथापच्ची करेंगे जो कल से हमें सामान्य सेवा जारी रखने के लिये चाहियें. पर उस बीच मैं उनसे इस पोस्ट पर आपकी टिप्पणियां देखने के लिये भी कहूंगा, अगर उनके लिये कमसे कम पांच जोश दिलाऊ टिप्पणियां आ गयीं तो!

संजय का कोई चित्र मेरे पास नहीं है. कल दिन में मिल पाया तो इस पोस्ट पर वह चिपका दूंगा.

आज की पोस्ट पर संजय के लिये टिप्पणी करने का विशेष अनुरोध है!

@ - यह कहावत भी शायद रागदरबारी में पढ़ी है.

23 comments:

  1. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही संजय कुमार ब्लागिंग के हलके में उतरेंगे। टिप्पणी करने लगे तो समझ लीजिये कि आ ही गये मैदान में। शादी व्याह हिंदू-मुस्लिम में जब तक बाप लोग तय करते रहेंगे तब तक ऐसा ही होगा। लड़के-लड़कियां खुद पहल करेंगे तब ही मामले की चूल बैठेगी। :)

    ReplyDelete
  2. एक ब्लॉगर और संवेदनशील लेखक के रूप में संजय जी का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  3. हमे इंतजार है ब्लोगर संजय का फ़ोटो वही दिखा देगे अपना..:) आपतो बस पकड कर ब्लोगिंग मे ठेल दीजिये..

    ReplyDelete
  4. हम भी संजयजी को हिन्दी ब्लागिंग करने का न्यौता देते हैं । संजयजी अगर कुँवारे हैं तो ब्लागिंग करने में कोई वैचारिक समस्या नहीं है । अगर शादीशुदा हैं तो यहाँ इतने उदाहरण भरे पडे हैं सीखने के लिये :-)

    कुल मिलाकर आ ही जाना चाहिये संजयजी को इस क्षेत्र में, ज्ञानदत्तजी की रेलवे की मोनोपोली भी छूटेगी और कुछ अंदर की खबर मिलेगी :-)

    साभार,

    ReplyDelete
  5. टिप्पणी करना ब्लॉगर बनने की पहली सीढी है. बहुत सारे 'फुल टाइम' टिप्पणीकार आगे चलकर ब्लॉगर बन जाते हैं. ये बात विकास का परिचायक है. मैंने ख़ुद ये महसूस किया है.बाघ के बच्चे ने बाराहसिंघे का शिकार कर ही लिया है.आगे चलकर किसका-किसका शिकार करेंगे, इसका अनुमान लगाना मुश्किल काम नहीं...:-)

    ReplyDelete
  6. संजयजी ने बहुत ही सधी हुई टिप्पणी की है. कोई शक नहीं कि व सधे हुए चिट्ठाकार साबित होगं.

    संजयजी के चिट्ठे की प्रतिक्षा है.

    ReplyDelete
  7. पांच क्या सात आ गयी और सात तो शगुन मानते है तो अब देर किस बात की :)
    संजय जी को ब्लॉगिंग से भला अब कौन रोक सकता है। :)

    ReplyDelete
  8. sorry for comment in english
    -sirji

    sanjayji ka welcome hai
    unhe bataya jaye ki
    brahmand ke sabse dhansoo rachnakar -alok puranik net par hi milte hein aur agar woh aisa nahin manen to phir kya fayada unka blogging mein ana ka
    alok puranik

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया, संजय जी को सबसे पहले तो बधाई कि कार्यक्षेत्र में हिन्दी का वातावरण न होने के बाद भी उन्होनें यहां हिन्दी मे टिप्पणी की।

    निश्चित ही टिप्पणी से उनके लेखन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, आशा है "संजय" जी ब्लॉगिंग में अपनी "दूरदृष्टि" लेकर जल्दी ही नज़र आएंगे।

    ReplyDelete
  10. पाण्डेय जी को धन्यवाद. न केवल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया बल्कि सातज्ञानियों का आशीर्वाद भी बिना प्रयास के दिलाया. हम तो पैदायशी ब्लोगिये हैं बोल गए तो बोलते ही गए -वोह तो lakhanau का होने के कारण थोड़ी तकल्लुफ कर लेते हैं. शुरू में थोड़ा पहले आप पहले आप होता है, बाद में चुप कराना मुश्किल हो जाता है.
    यह नहीं मालूम था की पाण्डेय जी की रेलवे पर मोनोपोली है वर्ना पहले ही चार छः के साथ धावा बोलते.
    नीरज जी, मैं बाकायदा शादीशुदा हूँ फ़िर भी कोई वैचारिक समस्या नहीं है- है न हिम्मत की बात. अन्दर की सारी ख़बर तो धर्मेंद्र का लड़का बनियान के विज्ञापन में दे देता है. बची खुची टीवी के बाकी कार्यक्रमों से मिल जाती है. उसके आगे मैं क्या दे पाऊँगा. वैसे भी, जबसे नया एक्ट आया है, अन्दर की बात की कीमत १० रुपया ही रह गई है.
    हिन्दी लिखने पढने वाले भी कुछ लोग हैं- यह उत्साह देने वाली बात है.
    जल्दी ही हाज़िर होता हूँ - थोड़ा lukhnawee नजाकत से ब्लॉग डिज़ाइन कर लूँ. पाण्डेय जी की कृपा रही तो वोह भी हो जायेगा. फिर शम्मा हर रंग में जलेगी सहर होने तक.
    आपके स्नेह से अभिभूत
    संजय कुमार

    ReplyDelete
  11. अहा!! जलाईये शम्मा हर रंग में संजय भाई...हम भी इन्तजार कर रहे हैं यहीं मुहाने पर बैठ कर सहर होने तक.

    पाण्डेय जी का यह साधुवादी कार्य अतयन्त सराहनीय है. आपको नमन करता हूँ.

    संजय भाई का स्वागत है.आप डिजाईन कर लें और लखनवीं नजाकत तो आपकी लेखनी उसे दे ही देगी जो आपकी टिप्पणी की सधी भाषा खुद गवाही दे रही है.

    ReplyDelete
  12. lucknow kae toh hum bhee haen . aap likhae , jaldi kaae samay rahetae loh path gamini per savaar ho varna daer ho jaayaegee !!!!

    ReplyDelete
  13. स्वागत संजय भाई। एक सलाह। अपने चिठ्ठा मे बिना पटरी वाले इंजन को मत चलाइयेगा। कुछ आधुनिकता का पुट दीजीयेगा।

    ReplyDelete
  14. संजय कुमार जी
    देख रहे हैं की बहुत से लोग आप को ब्लॉग लेखन के लिए उत्साहित कर रहे हैं लेकिन हम उनमें से नहीं है हम कहते हैं की आप तिपिआते रहो ब्ल्गों पर लेकिन ख़ुद इस क्षेत्र मैं न कूदो. कारण? अरे भाई सुने नहीं हैं क्या आप की "किंग मेकर कैन नोट बी अ किंग"
    इन सारे महाराजा अकबर जैसे ब्लोगियों को आप सा बीरबल भी तो चाहिए. वरना तो ये कुछ भी लिख जायेंगे.
    एइसे ब्लॉग लिखने के प्रलोभन हम को हमारे "सो काल्ड " शुभचिंतकों ने कई बार हमें दिया लेकिन हम अपने इरादों से विचलित नहीं हुए. अरे भाई जो मज़ा किसी के घर बंधी भैंस का दूध चुरा कर पीने मैं है वो भला और कहाँ? ब्लॉग लिखने वाला दिमाग लगता रहे हम तो अपना कमेंट लिखा और फ्री हो जाते हैं .
    आप और हम गलती से तकनिकी क्षेत्र से हैं ,लोहे से दो दो हाथ करते हुए ३५ वर्ष हो गए लेकिन न लोहा हमारा कुछ बिगाड़ पाया और न लोहे का कुछ हम तो फ़िर ये ब्लॉग लिखने को कहने वाले आप का और हमारा क्या बिगाड़ पाएंगे ? नहीं ?? अगर आप फिर भी ब्लॉग लिखना चाहें तो भला हम आप को रोकने वाले हैं कौन? लिखो हम तब ये कहेंगे की " चढ़ जा बेटा सूली पर राम भली करेंगे " हालांकि इतिहास गवाह है की राम ने कभी किसी सूली पे चढे का भला नहीं किया है .

    नीरज

    ReplyDelete
  15. संजय कुमार जब टिप्पणी इतनी मारक-सुधारक करते हैं तो ब्लॉगर/चिट्ठाकार बनने पर तो एक से एक धांसू पोस्ट डाल कर झंडे गाड़ देंगे .

    जनभाषा और मनभाषा के इस आभासी जगत में उनका स्वागत है .

    ReplyDelete
  16. संजय जी तो अपनी टिप्पणियों से ही हिट हो गए। अब आपके ब्लॉग का बेसब्री से इंतजार है। :)

    ReplyDelete
  17. ek prashn. kya sanjay ji ne blog start kiya? agar han to itane saare sanjaya ji me se aapke wale sanjay ji ka blog kaun sa hai? :)
    main use bhi padhana chahta hun..

    ReplyDelete
  18. @ PD - संजय अभी व्यस्त समय में से ब्लॉग के लिये समय चुरा नहीं पाये हैं. मेरे ब्लॉग पर यदा कदा अपने विशिष्ट अन्दाज में टिप्पणी अवश्य करते हैं.

    ReplyDelete
  19. अहा!! जलाईये शम्मा हर रंग में संजय भाई...हम भी इन्तजार कर रहे हैं यहीं मुहाने पर बैठ कर सहर होने तक.

    पाण्डेय जी का यह साधुवादी कार्य अतयन्त सराहनीय है. आपको नमन करता हूँ.

    संजय भाई का स्वागत है.आप डिजाईन कर लें और लखनवीं नजाकत तो आपकी लेखनी उसे दे ही देगी जो आपकी टिप्पणी की सधी भाषा खुद गवाही दे रही है.

    ReplyDelete
  20. संजय कुमार जी
    देख रहे हैं की बहुत से लोग आप को ब्लॉग लेखन के लिए उत्साहित कर रहे हैं लेकिन हम उनमें से नहीं है हम कहते हैं की आप तिपिआते रहो ब्ल्गों पर लेकिन ख़ुद इस क्षेत्र मैं न कूदो. कारण? अरे भाई सुने नहीं हैं क्या आप की "किंग मेकर कैन नोट बी अ किंग"
    इन सारे महाराजा अकबर जैसे ब्लोगियों को आप सा बीरबल भी तो चाहिए. वरना तो ये कुछ भी लिख जायेंगे.
    एइसे ब्लॉग लिखने के प्रलोभन हम को हमारे "सो काल्ड " शुभचिंतकों ने कई बार हमें दिया लेकिन हम अपने इरादों से विचलित नहीं हुए. अरे भाई जो मज़ा किसी के घर बंधी भैंस का दूध चुरा कर पीने मैं है वो भला और कहाँ? ब्लॉग लिखने वाला दिमाग लगता रहे हम तो अपना कमेंट लिखा और फ्री हो जाते हैं .
    आप और हम गलती से तकनिकी क्षेत्र से हैं ,लोहे से दो दो हाथ करते हुए ३५ वर्ष हो गए लेकिन न लोहा हमारा कुछ बिगाड़ पाया और न लोहे का कुछ हम तो फ़िर ये ब्लॉग लिखने को कहने वाले आप का और हमारा क्या बिगाड़ पाएंगे ? नहीं ?? अगर आप फिर भी ब्लॉग लिखना चाहें तो भला हम आप को रोकने वाले हैं कौन? लिखो हम तब ये कहेंगे की " चढ़ जा बेटा सूली पर राम भली करेंगे " हालांकि इतिहास गवाह है की राम ने कभी किसी सूली पे चढे का भला नहीं किया है .

    नीरज

    ReplyDelete
  21. पाण्डेय जी को धन्यवाद. न केवल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया बल्कि सातज्ञानियों का आशीर्वाद भी बिना प्रयास के दिलाया. हम तो पैदायशी ब्लोगिये हैं बोल गए तो बोलते ही गए -वोह तो lakhanau का होने के कारण थोड़ी तकल्लुफ कर लेते हैं. शुरू में थोड़ा पहले आप पहले आप होता है, बाद में चुप कराना मुश्किल हो जाता है.
    यह नहीं मालूम था की पाण्डेय जी की रेलवे पर मोनोपोली है वर्ना पहले ही चार छः के साथ धावा बोलते.
    नीरज जी, मैं बाकायदा शादीशुदा हूँ फ़िर भी कोई वैचारिक समस्या नहीं है- है न हिम्मत की बात. अन्दर की सारी ख़बर तो धर्मेंद्र का लड़का बनियान के विज्ञापन में दे देता है. बची खुची टीवी के बाकी कार्यक्रमों से मिल जाती है. उसके आगे मैं क्या दे पाऊँगा. वैसे भी, जबसे नया एक्ट आया है, अन्दर की बात की कीमत १० रुपया ही रह गई है.
    हिन्दी लिखने पढने वाले भी कुछ लोग हैं- यह उत्साह देने वाली बात है.
    जल्दी ही हाज़िर होता हूँ - थोड़ा lukhnawee नजाकत से ब्लॉग डिज़ाइन कर लूँ. पाण्डेय जी की कृपा रही तो वोह भी हो जायेगा. फिर शम्मा हर रंग में जलेगी सहर होने तक.
    आपके स्नेह से अभिभूत
    संजय कुमार

    ReplyDelete
  22. टिप्पणी करना ब्लॉगर बनने की पहली सीढी है. बहुत सारे 'फुल टाइम' टिप्पणीकार आगे चलकर ब्लॉगर बन जाते हैं. ये बात विकास का परिचायक है. मैंने ख़ुद ये महसूस किया है.बाघ के बच्चे ने बाराहसिंघे का शिकार कर ही लिया है.आगे चलकर किसका-किसका शिकार करेंगे, इसका अनुमान लगाना मुश्किल काम नहीं...:-)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय