Tuesday, March 6, 2007

बहन मायावती की रैली


एक मार्च को लखनऊ में बहन मायावती की रैली थी. पहले वे सवर्णो को मनुवादी कहती थीं. उनके खिलाफ बोलती थीं. सामान्य लगती थीं. पर जब से उनकी पार्टी ने ब्राह्मणों को टैग किया है, तब से मामला क्यूरियस हो गया है. यूपोरियन राजनीति में क्या गुल खिलेगा; उसका कयास लगाना मजेदार हो गया है. सो, उनकी रैली कितनी धमाकेदार रहती है - यह जानने की उत्कंठा मन में थी. मायूसी तब हुई जब उस दिन अखबारों के नेट संस्करण ने रैली को खास भाव नही दिया. अगले दिन अमर उजाला (जो मेरे घर आता है) ने रैली को पेज तीन पर कवर किया. वह भी ब्लैक-ह्वाइट चित्र के साथ.
इस रैली के लिये रेल से भी लोग ले जाये गये थे. दर्जन से भी ज्यादा स्पेशल रेलगाडियां (पूरा किराया देकर) लखनऊ गई थीं. बसों का इन्तजाम तो बेतहाशा था. यह सब पेज तीन पर कवरेज के लिये? इतना कवरेज तो बेमौसम सूखी प्रेस-रिलीज पर भी मिल जाता है. शहर के किसी कोने में तथाकथित एनकाउन्टर को भी पेज तीन पर कलर फोटो के साथ जगह मिलती है.
सब कुछ गड़बड़ सा हो रहा है. इन्फ्लेशन बढ़ रहा है. सीमेण्ट वाले दाम कम करने की हिदायत के बावजूद दाम बढ़ा देते हैं. पंजाब व उत्तराखण्ड में बिना जोर लगाये विपक्ष जीत जाता है. बिहार के कार्यकाल के बिल्कुल उलट, लालू जी रेल में २०,००० करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाते हैं. सेन्सेक्स गिरे जा रहा है...
लोग कयास लगा रहे हैं कि मुलायम गये और मायावती आईं. लोगों का कयास रैली के ल्यूकवार्म कवरेज से गड़बड़ाता नजर आता है.
यूपोरियन इलेक्शन को लेकर कई सवाल हैं. क्या मायावती "क्रिटिकल मास" जुटा पायेंगी? क्या उनके बन्दे - विशेषकर सवर्ण - चुनाव बाद जीतकर भी साथ रहेंगे? क्या भाजपा या कॉग्रेस डार्क हॉर्स साबित होंगे? गेंगेस्टर-ब्रिगेड चुनाव आयोग को ठेंगे पर रख सकेगी? क्या बाजार का चमत्कार/बेरोजगारी/"बाबालोगों" की चमकती इमेज फर्क डाल सकेंगे? और कितना?
मुझे लगता है कि चिठेरा समुदाय इन मसलों पर अपनी व्यक्तिगत/सामुहिक राय जरूर रखता होगा. एक बहस बहन मायावती पर चलेगी जरूर! बहनजी (व लालूजी) ऐसे लीडर हैं, जिनके प्रति आप उदासीन भाव तो रख ही नहीं सकते.

5 comments:

  1. मायावती का प्रेस के साथ झगड़ा वगडा है, इसी लिये इसे अन्दर के पेज पर कवर किया है.
    वैसे आप तो यूपी में हैं, आपको क्या लगता है?

    ReplyDelete
  2. अरे पांडे जी, आप तो एक ही पोस्ट मे सबको समेट दिए रहे। तनिक हौले हौले, हर एक को लपेटा जाए। ये क्या दन्न से एक ही पोस्ट मे छोड़ दिया।

    अब लालू को छोडिए, वो तो रेलवे के आका भए, बाकी के बारे मे थोड़ा विस्तृत चिन्तन किया जाए। टिप्पणी की चिन्ता आप मत करो, हम है ना।

    अब जब, ये धुरविरोधी इतना बुजुर्ग होकर टिप्पणियाता है तो नौजवान चिट्ठाकार काहे नही आएंगे?

    ReplyDelete
  3. "Aap to UP mein hain; aapko kya lagta hai?"Bhaiya, jo UP mein rahein unhein kuchh 'lag jaaye', ye zaroori nahin.

    Mayawati ji ka press ke sath jhagda chal raha hai!Press mayawati ke saath jhagda karne ka risk nahin uthaayega.Aakhir World Cup kewal ek maheena chalta hai.Uske baad?

    Mayawati kaafi dino tak chalengi.Press ko agar 'bikna' hai to phir Mayawati ke saath jhagda na kare aur unki rally (ya phir railla) ko covergae de.'Coverage' dene se mera matlab hai cover page par chhaape.

    Jitendra ji Laloo ji ko chhor kar baaki ke baare mein 'chintan' karna chaahte hain.Jitendra ji bahut dino ke baad koi mila jo yah samajhta hai ki is desh mein Laloo ji aur Navjot Singh Sidhu ke alaawa bhi log hain, jinke baare mein 'chintan' kiya jaa sake.Har ek ko 'ek-ek' karke lapatane se nahin chalega.Ek-ek karke lapatenge to bahut samay lag jaayega.Sabko saath hi lapetna padega.Tabhi jaakar kuchh hoga.

    Main sochta tha ki naujawan hi 'dhurvirodhi' hote hain.Lekin ye kya, is baar bujurg 'dhurvirodhi' nikal aaye!Is baat se yahi saabit hota hai ki, desh mein loktantra ki jadein puraani hain.

    ReplyDelete
  4. Munna, your comment is better than the original post.
    And Jitendrajee, is Dhurviridhi your friend? You are settling score with him in comments here. I would be on the side of Dhurvirodhi simply for the age - I also belong to the older lot.
    Incidently, I am also sick of my wife nagging me on the wiping the bathroom after bath. I do not do the wiping but it seems you surrender.

    ReplyDelete
  5. i heard [ from eye witnessses ] that mayawati ji , disrespectfully
    kicks her subbordinates and ministers in broad day light still people stay quiet ..which seems utterly shameful to me ...even disgusting ...is a word that comes to mind.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय