Wednesday, December 31, 2008

भय विहीन हम


किसका भय है हमें? कौन मार सकता है? कौन हरा सकता है? कौन कर सकता है जलील?

आभाजी के ब्लॉग पर दुष्यंत की गजल की पंक्तियां:

पुराने पड़ गए डर, फेंक दो तुम भी
ये कचरा आज बाहर फेंक दो तुम भी ।

मुझे सोचने का बहाना दे देती हैं। दैवीसम्पद की चर्चा करते हुये विनोबा असुरों से लड़ने के लिये जिन गुणों की सेना की बात करते हैं, उनमें सबसे आगे है अभय!

अभयं सत्व संशुद्धिर्ज्ञानयोगव्यवस्थिति:।

दानं दमश्च यज्ञश्च स्वाध्यायस्तप आर्जवम॥गीता १६.१॥

ऐसा नहीं है कि मैं प्रवचनात्मक मोड में हूं। आस्था चैनल चलाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। पर यह मुझे अहसास है कि मेरी समस्याओं के मूल में भय है। अनेक परतों का भय। कभी कभी फोन की घण्टी बजती है और अनजाने फोन से भयभीत कर देती है मन को। कभी बिल्कुल दूर के विषय – ग्लोबल वार्मिंग, आतंक या सन २०४० में होने वाला जल संकट भयभीत करते हैं। भय के कचरापात्र बनते गये हैं हम उत्तरोत्तर!

rajpath मैं नेपोलियन हिल की पुस्तक – द लॉ ऑफ सक्सेस में बताये छ प्रमुख भयों का उल्लेख करता हूं:

  1. विपन्नता का भय।
  2. मृत्यु का भय।
  3. अस्वस्थता का भय।
  4. प्रिय के खो जाने का भय।
  5. वृद्धावस्था का भय।
  6. आलोचना का भय।

अगर हमें कुछ टैंजिबल (tangible – स्पष्ट, ठोस) सफलता पानी है तो इन भयों पर पार पाना होगा। इन भयों के साथ हम सफलता-पथ पर बढ़ते उस पथिक की तरह हैं जिसको जंजीरों से लटके कई ठोस वजनी गोलों को घसीटते आगे बढ़ना हो।

कैसे दूर होंगे भय? कैसे कटेंगी ये जंजीरें? कसे हटायेंगे हम इन गोलों का भार?

आइये नव वर्ष का रिजॉल्यूट (resolute – कृतसंकल्पीय) विचार मन्थन करें।    


35 comments:



  1. इस पोस्ट पर टिप्पणी न करना अपने से बेईमानी होगी.. अतएव यह पूछना चाहूँगा, कि आपका यह पोस्ट तो प्रश्नचिन्ह पर बन्द हो गया है !
    पर, यह प्रश्नचिन्ह और ऎसे कई शाश्वत प्रश्नचिन्ह क्या आप अकेले के हैं ?
    होश संभालते ही पहली शिक्षा मिलती है.. ईश्वर से डरो , यानि परमपिता हौव्वा हो गये !
    दूध पी लो नहीं तो शेर आ जायेगा..-हाऊँ, यानि शेर सदैव भक्षक ही होता है !

    सो जाओ, नहीं तो पिट्टी हो जायेगी.. ममता की सागर या प्रताड़ना की लाउडस्पीकर ?
    बहुत से उदाहरण हैं, जो आपके जीवन में भी उतरे होंगे, फिर यह 'मैं कौन हूँ 'जैसी जिज्ञासा क्यों ?

    आप मेरे प्रतिप्रश्न का उत्तर दें !

    ReplyDelete
  2. आप बहस की गुंजाइश जानबूझकर छोड ही देते हैं . निडरता की कोई सीमा तो होगी . या आग में कूद जाना है बिना डरे ?
    दूसरी टिप्पणी रात को आएगी . अभी जाना होगा :)

    ReplyDelete
  3. सभी प्रकार से भय से मुक्ति पाने का मेरे विचार में तो केवल और केवल एक ही साधन है कि हम लोगों को प्रतिदिन ध्यान ( मैडीटेशन) करना चाहिये। तो चलिये हम सब नये वर्ष का एक संकल्प यह भी करें कि हम सब लोग इस का रोज़ाना अभ्यास किया करेंगे।
    आपने बहुत अच्छा लिखा है।
    अगर पोस्ट में दिये गये संस्कृत श्लोक का हिंदी में अर्थ भी बता दिया जाये तो क्या बात हो !!

    ReplyDelete
  4. ज्ञान जी ये आप भी वर्षांत में क्या ले के बैठ गए -पूरा भयभीत कर डाला -कोई यही चंद भय ही थोड़े हैं दुनिया में ? ज्ञात और अज्ञात भयों का पूरा सर्प पिटारा ही है यहाँ -कब कौन सा सहसा सामने आ फन न फैला दे ? पर आपने कटेग्रयिजेशन अच्छा उद्धृत किया है !
    इश्वर आपको ,समस्त ब्लॉगर भाईयों बहनों को नए वर्ष में और आगे भी तमाम ज्ञात- अज्ञात भयों से मुक्त रखे यही सर्वतोभद्र अभिलाषा है !

    ReplyDelete
  5. हमने तो बचपन में ही सीखा था,
    गब्बर सिंह ये कह के गया,
    जो डर गया वो मर गया ।

    फ़िर अगर पिताजी ने दो दुकानों की जमीन बचाकर रखी हो कि कुछ न हुआ तो लडके को दुकान खुलवा देंगे, तो भी डर काफ़ी कम हो जाता है । जो होगा देखा जायेगा, नहीं तो परचूने की दुकान कहीं नहीं गयी :-)

    बाकी इस मुद्दे पर सीरियस टिप्पणी लिखने नहीं सोचने और मनन करने वाली है । काफ़ी फ़ूड फ़ार थाट दे दिया आपने न्यू ईयर ईव पर ।

    ReplyDelete
  6. विपन्नता का भय। ............ अभी इतने भी संपन्न नही हुए की विपन्नता से भय खाए
    मृत्यु का भय। .....................अपनी मृत्यु से क्या भय, मरने के बाद कौन देखने आता है?
    अस्वस्थता का भय।.............. हाँ है, दूसरो के ऊपर आश्रित होना पड़ेगा.
    प्रिय के खो जाने का भय। हाँ है
    वृद्धावस्था का भय। ना जी इसकी कोई गारंटी ही नही है की तब तक चलेंगे,
    आलोचना का भय। बहुत ही ज्यादे है, कोई रास्ता है बचने के लिए ?
    अगर हमें कुछ टैंजिबल (tangible – स्पष्ट, ठोस) सफलता पानी है तो इन भयों पर पार पाना होगा।
    मतलब अभी तक असफल है, जब अब तक असफल है,और अपने ऊपर कोई फर्क नही पड़ा तो फ़िर क्या भय?

    ReplyDelete
  7. अरे बाप रे नीचे ये लगाना भूल गया
    :)

    ReplyDelete
  8. भय शायद ईश्वर निर्मित वह सत्य है जिससे मनुष्य डरता है . यदि भय नही होता तो आदमी निरंकुश हो जाता .
    1. विपन्नता का भय।
    2. मृत्यु का भय।
    3. अस्वस्थता का भय।
    4. प्रिय के खो जाने का भय।
    5. वृद्धावस्था का भय।
    6. आलोचना का भय।
    सच है यह छह भय अंकुश है और इन्ही भय के कारण आदमी ईश्वर को याद रखता है और समाज का ख्याल

    ReplyDelete
  9. भय बिन प्रीति न होय!
    विपन्नता का भय ना हो तो मनुष्य संपन्नता लाने का प्रयास ही ना करे! मृत्यु का भय ही जीवन से प्रेम करा देता है. अस्वस्थता का भय स्वस्थ रहने का प्रयास करा देता है आदि आदि...
    मुझे लगता है कि सफलता पाने के लिये असफलता का भय का होना जरुरी है।

    नव वर्ष की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  10. बहुत से डर बिठाए गए थे,
    बचपन से ले कर
    अब तक।
    लेकिन सब छूट गए,
    शनैः शनैः।
    नए नए आते गए।
    जो आते हैं वे भी
    पीछे छूट जाते हैं।
    जो पास हैं
    वे भी छूट जाएंगे,
    एक दिन,
    और जो हैं
    नए आने वाले, वे भी
    डर! सत्य नहीं,
    वह क्षणिक है।
    उसे छूटना ही है, एक दिन।
    वे आते रहेंगे
    और जाते भी।
    क्यों रहें उन से चिन्तित?
    आखिर उन का अस्तित्व
    कहाँ है?

    ReplyDelete
  11. "नव वर्ष २००९ - आप सभी ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "
    regards

    ReplyDelete
  12. नमस्कार जी, नए साल की शुभकामनाएं.

    भय ?? ये क्या होता है?
    अपना तो जी एक ही उसूल है....

    "मौत आनी है, आएगी इक दिन.
    जान जानी है, जायेगी इक दिन.
    ऐसी बातों से क्या घबराना.
    यहाँ कल क्या हो किसने जाना?"

    ReplyDelete
  13. भय प्राणीमात्र के मूल भावनाओं, जैसे कि आह्लाद, क्रोध, दुःख आदि, में से एक है। एक सीमा तक भय का होना जरूरी भी है जैसे कि कानून का भय। किन्तु अकारण भय हानिकर है और इसे आत्मबल से ही दूर किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  14. bhay hamare jivan ka ang hai. agar khane me namak na ho to khana acha lagega kya. bas jivan me santulan jaroori hai.

    ReplyDelete
  15. सोचने को मजबूर करती है यह पोस्ट ! शुभकामनायें स्वीकार करें !

    ReplyDelete
  16. आपके प्रश्नो का उत्तर तो आपने शुरुआत में ही दुष्यंत कुमार जी के शब्दो में दे ही दिया है..

    पुराने पड़ गए डर, फेंक दो तुम भी
    ये कचरा आज बाहर फेंक दो तुम भी ।

    ReplyDelete
  17. भय पर भगवान महावीर ने शानदार विचार रखे थे. अहिंसा को निर्भयता से जोड़ा था. वर्तमान में भारतीय अहिंसा भयवश ज्यादा है, जो निरर्थक है.

    जो जैन नहीं है उनके लिए बता देता हूँ, समस्त भयो पर विजय पा लेने पर उन्हे महावीर कहा गया. उनका वास्तविक नाम वर्धमान था.

    ReplyDelete
  18. 'सोचने का बहाना' वाह क्‍या प्रयोग है।

    ये जो भय की सूची दी गई है, ये सब किसी क्रम में हैं कि बिना आर्डर की सूची है। कौन से भय को अधिक 'भयानक' मानें। किससे मुक्ति में ज्‍यादा मुश्किल आएगी

    ReplyDelete
  19. हर आगत क्षण का भय आक्रान्त किये रहता है मन को. कैसे दूर होंगे भय ? पता नहीं.

    ReplyDelete
  20. भय विषय पर बहुत कुछ लिखा गया है।
    एक बहुत ही आम उद्धरण है कि हमें केवल भय से डरना चाहिए।
    इस विचार को अलग अलग शब्दों में अभिव्यक्त किया गया है।

    अंग्रेजी साहित्य से लिए गए कुछ नमूने

    --------------------------------------------------------
    The only thing we have to fear is fear itself
    Franklin Delano Roosevelt
    ------------------------------------------------------

    -----------------------------------------------------
    Nothing is so much to be feared as fear
    Henry David Thoreau
    ----------------------------------------------------

    -------------------------------------------------
    Nothing is terrible except fear itself
    Francis Bacon
    -------------------------------------------------

    --------------------------------------------------
    The only thing I am afraid of is fear
    Arthur Wellesly, Duke of Wellington
    ------------------------------------------------
    ----------------------------------------------------------
    The fear of life is the favorite disease of the twentieth century
    William Lyon Phelps
    ----------------------------------------------

    ---------------------------------------------------------
    It is not death that a man should fear but he should fear never beginning to live
    Marcus Aurelius
    ----------------------------------------------------------

    ----------------------------------
    Who is more foolish, the child afraid of the dark or the man afraid of the light?
    Maurice Freehill
    --------------------------------------------------------

    ReplyDelete
  21. shayad kayee baar inhin mein se kisi na kisi bhay ke kaaran hum safltaon ki taraf tezi se badh paatey hain--example-
    -agar viflta ka bhay na ho to student mehnat nahin karega--take it easy -soch kar baith jayega---thoda bhay 'hamesha jaruri hai---
    ek naya topic---bahut hi achcha likha hai--
    आप तथा आपके पूरे परिवार को आने वाले वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  22. यह सही है कि भय हमे बचपन से ही घेरता है ! जैसे कि डा. अमरकुमार जी ने उदाहरन दिये हैं ! बचपन से ही भय दिखाया जाता है और शायद अंतिम परिणिती इस भय मे होती है !

    अब तो और कुछ भय ना हो तो भय नही होने का भी भय सताता है !

    और वस्तुत: मुझे तो यही सत्य लगता है कि कोई महावीर ही भय को जीत सकता है भले ही हम अपनी वीरता बखानते हों पर अंदर कही ना कही भय की अनुभुति बनी रहती है !

    रामराम !

    ReplyDelete
  23. हम अपने सारे भय पर विजय प्राप्‍त करें और जीवन के इच्छित क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाडें, सभी लोगों के लिए यही शुभकामनाएं।।

    ReplyDelete
  24. नववर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  25. डरना जरुरी है
    क्योंकि कसब है
    डरना जरुरी है क्योंकि मौत का एक से बढ़कर एक सबब है
    डरना जरुरी है कि बमों की फुल तैयारी है
    डरिये इसलिए कि पडोस में जरदारी है
    डरिये कि उम्मीद अगर है तो दिखाई नहीं देती
    डरिये कि अब तो झूठे को भी सच की आवाज सुनाई नहीं देती
    डर जाइये इतना इतना कि फिर डर की सीमा के पार हो जायें
    फिर उठें और कहें अब डर तुझसे आंखें चार हो जायें
    पर वहां तक पहुंचने के लिए कई पहाडों से गुजरना है
    कई बमों की गीदड़ों की दहाड़ों से गुजरना है
    डर के मुकाम से पार जाने की तैयारी शुरु करता हूं
    2009 की शुरुआत में इसलिए सिर्फ डरता हूं सिर्फ डरता हूं

    ReplyDelete
  26. नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  27. आपको भी नववर्ष की शुभकामनाऐं

    रंजन
    http://aadityaranjan.blogspot.com

    ReplyDelete
  28. आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये .नए साल की असीम शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  29. अब डर खतम हो गया न जी। नया साल आ आने वाले है। बधाई, मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  30. We are finite
    Such Fears are natural instincts in survival. When some fears manifest as Realty sadness and confusion occurs.
    But today, at this moment, let us welcome the New year with renewed Hope & Prayers which gives us strength to face such Fears.
    warm rgds to entire family,
    - Lavanya

    ReplyDelete
  31. अभय किसके लिए ..? माहौल को देखते हुए हम अभय कैसे रहें ....? आतंकियों और आततायियों को अभयदान देकर दुनिया से असमय ही बेदखल होने में भी मुझे कोई समझदारी नज़र नहीं आती । खैर ... ,हम तो आए थे नए साल की शुभकामनाएं देने । आपको अंग्रेज़ी का नया कैलेंडर वर्ष मुबारक ।

    ReplyDelete
  32. आहार,निद्रा,भय और मैथुन-ये मूल प्रवृत्तियाँ (Basic Instinct) सम्पूर्ण जीव जगत में अन्तर्व्याप्त हैं। काम,क्रोध,लोभ,मोह,मद और मत्सर,यह इन्द्रियों के विकार कहे गये हैं,इन पर नियन्त्रण पाये बिना,भय तो छोड़िये किसी पर भी विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है।‘महावीर’ इन्द्रियजित थे इसीलिए जितेन्द्र या जिनेन्द्र भी (पाली में) कहा जाता है।जैन परम्परा में एक सूक्ति बड़े काम की है,भूलवश कुछ गलत कह या कर जाँए और दूसरे कुछ कहें इसके लिए ‘खम्मेम सब्ब जीवाणां,सब्ब जीव खम्मेमहम’कहते है अर्थात मैं सब जीवों को छमा करता हूँ,सब जीव मुझे छमा करें।मै अपनें जीवन में इन तीन श्लोकों से बहुत प्रेरणा पाता हूँ-‘सर्व धर्मान्य परित्यज्य मामेकं शरणं ब्रज’-‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’-‘त्वदीयं वस्तु गोविन्दं तुभ्यमेव समर्पये’।काका कालेलकर की एक पुस्तक‘परमसखा मृत्यु,’अत्यन्त अभय प्रद है। असतो मा सद्‌गमय,तमसो मा ज्योतिर्गमय,मृत्योर्मा अमृतंगमय-इस मंगल कामना के साथ नव वर्ष का स्वागत करें।

    ReplyDelete
  33. भारतीय दर्शन में तीन ही भय उल्‍लेखित किए गए हैं -
    - ईश्‍वर भय,
    - राज भय और
    - लोक भय ।
    नेपोलयिन के बताए छहों भय, इन तीन भयों में स्‍वत: ही निहित हैं ।

    ReplyDelete
  34. यह प्रवचनात्मक पोस्ट नही है ,(कृपया भयभीत न हों)आपने अपने आत्मचिंतन में हमें भी शामिल किया है और इसके लिए हम आपके बहुत बहुत आभारी हैं.
    बहुत बहुत सुंदर और सार्थक आलेख /चिंतन हमारे चिंतन का भी आधार बनी है.

    हमारे नकारात्मक क्रियाकलापों पर भय का अंकुश जितना सकारात्मक प्रभावकारी है,उतना ही हमारी सकारात्मक क्षमता पर भय की छाया हमें कमजोर कर अक्षम बनाती है. सकारात्मक क्षमता को यदि भयमुक्त कर दिया जाए,या जिस किसी ने यह किया वही बड़े और महान कार्यों का सफलता पूर्वक निष्पादन कर पाता है.

    ReplyDelete
  35. यह भयहीनता की स्थिति अगर क्रिकेट की टीम में घुस गई तो जमा जमाया खेल बिगड जाएगा . न आउट होने का डर , न टीम से बाहर होने का डर , न मैच हारने का डर :)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय