Monday, December 8, 2008

क्या चीज है बीफंकी!


नीरज रोहिल्ला जिस तरह से एक मॉडल की फोटो चेंप टाइट स्पॉट में फंसे और उससे रिगल आउट (wriggle-out) हुये, वह देख मन गार्डन-गार्डन है! ब्लॉगिंग डिजास्टर मैनेजमेण्ट (आपदा-प्रबन्धन) मैन्युअल में निम्न नियम बनाये जा सकते हैं:
आपदा-प्रबन्धन नियम १: किसी नारी का फोटो बिना परमीशन के न लगायें।

आपदा-प्रबन्धन नियम २: अगर लगा चुके हैं तो बिना-शर्त सॉरी कहते हुये फोटो हटा लें।

आपदा-प्रबन्धन नियम ३: पर हटाने में पोस्ट का कचरा होने की संभावना है तो फोटो को बीफंकी से परिवर्धित-परिवर्तित कर प्रयोग करें।
बहुत बधाई नीरज। और बहुत स्थितप्रज्ञ व्यक्ति हैं आप! मैं उक्त “आपदा-प्रबन्धन नियम ३” को तो आपकी पोस्ट से ही सीख पाया।

बीफंकी का उदाहरण देखें – अगर ताऊ अपने आइकॉन का प्रयोग करने को मना करें तो उसकी बीफंकियत कर प्रयोग आप कर सकते हैं। और कोई फोटो-एडीटर इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं।

chimp Taoo Tau

यह जरूर है कि बीफंकियत से फोटो का कार्टून में परिवर्तन कॉपीराइट कानून का उल्लंघन होगा या नहीं, यह तो जानकार लोग ही बता पायेंगे। पर रिगल आउट का एक तरीका तो सामने आया!

यूं तो बेहतर होगा कि नेट से ले कर चित्र लगाने की प्रवृत्ति पर हम संयम की लगाम लगायें।
प्रभात गोपाल झा जी  ने ई-मेल कॉण्टेक्ट के लिये टिप्पणी की। मुझे लगा कि पाठकों के संदेश के लिये एक तरीका होना चाहिये, अगर आप अपना ई-मेल एड्रेस स्पैम से बचने के लिये जग जाहिर नहीं करते। लिहाजा मैने पोस्ट में हेडर से नीचे Kontactr का "संदेश भेजें" लिंक लगा दिया है, जिससे संदेश आदानप्रदान हो सकेगा। और झा जी को तो धन्यवाद दूंगा ही!

मैं टिप्पणी करने की महत्ता समझ रहा हूं और श्री समीर लाल की ब्लॉगजगत में सशक्तता का अहसास भी कस कर हो रहा है/होता रहा है।

वैसे, आप हिन्दी जगत के अन-सॉलिसिटेड ई-मेल यातायात से त्रस्त हैं कि नहीं? मैं तो उसके लिये स्पैम में डालने और डिलीट करने का मुक्त रूप से प्रयोग कर रहा हूं।  

बम्बई के पिछले ट्रेन ब्लॉस्ट में इण्डियन मुजाहिदीन के लिये फलाने जी वकील बनने को तैयार हो जाते हैं। बेचारे फरीदकोट,पाकिस्तान के आतंकवादी अजमल कसाई को लीगल सहायता देने में अंतरात्मा आड़े आ रही है!

इण्टेलिजेंशिया को यह जवाब जरूर देना चाहिये कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को दफनाने को जमीन न दी जायेगी और इण्डियन मुजाहिदीन के मामले उससे अलग ट्रीट किये जाते हैं। उपकुलपति बटालाहाउस के मामले में सारी लीगल सहायता देने को तत्पर हैं। यह जीभ में फॉर्क (fork - द्विशाख) क्यों है?

29 comments:

  1. बच्चा फ़ंसा और उससे निकला! यह देखकर आपका दिल गार्डन-गार्डन है! वाह, क्या बात है! धन्य हैं आप!

    ReplyDelete
  2. आज से आपदा प्रबंधन के नियमो का पालन करेंगे |

    ReplyDelete
  3. आपदा प्रबंधन???

    आप ’आपदा’ कह कर किसे संबोधित कर रहे हैं. नीरज के केस में स्पष्ट नहीं हो पाया मुझे. :)

    आज शब्दकोष में तलाशता हूँ या अजित वाडनेकर जी को फोन लगाता हूँ कि कृप्या ’आपदा’ ’निवेदन’ ’विरोध’ एवं ’टीका’ और ’आक्षेप’ में अन्तर स्पष्ट करें.

    वैसे आपने जो मोल ली है वो तो ’आपदा’ ही कहलायेगी अगर मेरी टिप्पणी को ध्यान से पढ़ा गया. हेलमेट आजकल सस्ती हुई है.

    बेहतरीन पोस्ट.

    ReplyDelete
  4. अजमल को भी कानूनी सहायता जरूर मिलेगी यदि वह खुद चाहेगा तो। वह हमारी न्याय व्यवस्था की जिम्मेदारी है। चाहे सारे वकील मना कर दें उस की पैरवी के लिए।
    एक बात और कि यदि अभियोजक अपना काम मुस्तैदी से करें तथा अभियुक्त की मदद न करें तो कैसी भी कानूनी सहायता किसी अपराधी को बचा नहीं सकती।

    ReplyDelete
  5. व्यक्ति चाहे तो अपना केस खूद लड़ सकता है, शायद.

    ReplyDelete
  6. क्या केने क्या केने। घणी टेकनीकल पोस्ट है जी। वैसे हर ब्लागर खुद में आपदा है। बंदर का फोटू अति ही सुंदर है। बहुत जल्दी डिमांड आने वाली है कि ताज की मुठभेड़ के लिए जुडिशियल जांच होनी चाहिए। कुछ शरीफ बच्चे घेर कर मार दिये गये हैं। यह अनुचित है।

    ReplyDelete
  7. हमें तो बड़ी प्रशन्नता हुई की हमारा फोटो आलोक पुराणिक जी को सुंदर लगा ! धन्यवाद पुराणिक जी !

    अजमल कसाई का क्या किया जाए ? मेरा तो मानना है की मैक्सिमम आक्रोश आपने इसके साथ "कसाई" शब्द जोड़कर हम सब की तरफ़ से व्यक्त कर दिया ! आपको माईक्रो में अपनी बात रखने में महारत हासिल है !

    रामराम !

    ReplyDelete
  8. पांडे जी, आपदा प्रबंधन नियम ३ का यूज तो मैंने सीख लिया. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  9. आखिर मुझे कुछ काम की चीज आपके ब्लॉग पर मिल ही गई . धन्यवाद . वैसे अनुशासन मन्त्री का ध्यान नहीं गया आपकी तरफ . आपने आपदा किसे कहा ? :)

    ReplyDelete
  10. @ समीर लाल> वैसे आपने जो मोल ली है वो तो ’आपदा’ ही कहलायेगी अगर मेरी टिप्पणी को ध्यान से पढ़ा गया. हेलमेट आजकल सस्ती हुई है.
    --------------
    आपकी क्या नेक सलाह है? कुछ दिनों को भूमिगत हो जायें?!

    ReplyDelete
  11. हा हा!! हमारे रहते आपको भूमिगत होने की जरुरत नहीं. बात बिगड़ेगी तो हम हूँ न!!! :)

    ReplyDelete
  12. नीरजजी का अनुभव पढ़कर मज़ा आ गया।
    यही है सुंदर यवती होने का लाभ।
    यदि उस लड़की के स्थान पर मैं खड़ा होता तो क्या नीरज हम पर यह कृपा करते?

    आप जब चाहें मेरी तसवीर बिना अनुमति लिए छाप सकते हैं।
    "बीफ़ंकियत" की आवश्यकता भी नहीं पढ़ेगी।
    मेरा चेहरा तो पहले से हीं "बीफ़ंकित" है।

    वैसे नीरज तो भाग्यशाली है।
    पढ़कर एक पुराना किस्सा याद कर रहा हूँ। एक बार मैंने भी एक ट्रेन में सफ़र करते समय एक अपरिचित सुंदर और आधुनिक युवती से बात करने की कोशिश की थी। आप ही के ब्लॉग पर यह दु:खभरी कहानी मैंने सुनाई थी लेकिन किस सन्दर्भ में, मुझे याद नहीं आ रही है।

    अजमल कसाई को कानूनी सहायता मिल जाएगी समय आने पर.
    वकील का नाम गुप्त रखा जाएगा आखरी समय तक.
    जिन लोगोंने इस कार्रवाई को आर्थिक सहायता और समर्थन प्रदान किया था वे अवश्य इसकी सहायता करेंगे गुमनाम रहकर। लाखों वकीलों में से जरूर कोई एक तो होगा जो एक मोटी रकम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएगा।

    राम जेठमालानी आजकल कहाँ हैं?

    ReplyDelete
  13. सिर्फ़ पोस्ट पढ़कर क्लीयर नही हुआ तो लिंक खोल विवरण पढ़ा ......... अब सब किलियर है......
    ........

    ReplyDelete
  14. "मैं टिप्पणी करने की महत्ता समझ रहा हूं और श्री समीर लाल की ब्लॉगजगत में सशक्तता का अहसास भी कस कर हो रहा है/होता रहा है।"
    वैसे टिप्पणी के मामले में आप समीर लाल जी से पीछे नहीं।

    मैं भी हिन्दी चिट्ठा जगत के अन-सॉलिसिटेड ई-मेल के यातायात से त्रस्त हूं। अधिकतर ईमेल उनके द्वारा लिखी चिट्ठी पढ कर टिप्पणी करने के अनुरोध में होती हैं या ऑर्कुट या इसी तरह की सुविधा में उनका मित्र बनने की बात होती है।

    ReplyDelete
  15. पाण्डेजी, दुर्गत से बचने के लिए भूमिगत होने की क्या ज़रूरत - उड़न तश्तरी है ना!

    ReplyDelete
  16. ज्यादा क्या कहूं, सुधीश पचौरी के भाषा संस्कार में लिखी इस प्रविष्टि को पढ़ कर आनंद आया . धन्यवाद .

    ReplyDelete
  17. विचार आपके अत्यन्त गंभीर हैं ,बेहतरीन पोस्ट.

    ReplyDelete
  18. बड़े दिनों बाद आपने कई सारी बातो पे ख़ास अपने स्टाइल में नजर दौडाई .पता नही आप पिक्चर देखते है या नही...कभी मौका लगे तो "ओये लकी ओये "देखियेगा ......वैसे समीर जी की सशक्तता में बड़ा हाथ उनकी लेखनी का है...टिप्पणी तो बहुत सारे लोग करते है

    ReplyDelete
  19. कानूनी सहायता पाने का हक़ सभी को है
    कम से कम हमारा संविधान तो यही कहता है.
    चाहे वो कसाब कसाई ही क्यों न हो
    वैसे जीभ में फोर्क की ज़ायज वजह है
    मुंबई के कसाई सबकी नजर के सामने गुनाह करते हुए पाये गए हैं और दूसरे अपना पराया भी तो कुछ होता है?

    ReplyDelete
  20. आपदा प्रबंधन कब से लागू हो रहा है?? वेसे ताऊ की फ़ोटो तो बहुत प्यारी लगती है, लेकिन इन तीनो मे ताऊ कोन´सा है???
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. "ज्ञानजी का मन गार्डन गार्डन हुआ" ये सुनकर हम भी आनन्दित हो गये । अधितकर विवादों के उलझने का कारण मूल मुद्दे को छोडकर अहं और तर्क/कुतर्क के चक्कर में फ़ंसना होता है । अगर जल्दबाजी में कोई गलती हो गयी है तो मानने में क्या हर्ज है :-)

    विश्वनाथजी: असल में यहाँ पर अगर आप केवल १-२ सामान लेकर खडे हैं तो आमतौर पर (७०-८०%) लोग आपको आगे जाने देंगे । हाँ लेकिन आपकी काफ़ी का कप पकडने का आफ़र शायद आपको मैं नहीं देता :-)

    अनसालिसिटेड यातायात से बडे परेशान हैं हम भी, अगली पोस्ट इसी पर दागने वाले हैं ।

    ReplyDelete
  22. नया नया सीखने की लिस्ट शैतान की आंत की तरह बढ़ती ही जाती है।

    ReplyDelete
  23. बीफंकियत तो बड़े काम की चीज है... ऐसी ही कुछ और काम की चीजें एक दुसरे कम्प्यूटर पर बूक्मार्कड़ हैं. बाकी नीरजजी की किस्मत, कन्या परिचय और आगे बढ़ता तो :-)

    ReplyDelete
  24. इसीलिए 'अदालत' में वास्तविक चित्र लगता है, या फिर क्लिप आर्ट/ 'छाया'चित्र/ नेगेटिव!

    befunky भी देखना पड़ेगा।

    ReplyDelete
  25. नीरज जी जेन्टलमेन हैँ
    और
    ये पोस्ट
    तकनीकी द्रष्टि से बढिया लगी
    - लावण्या

    ReplyDelete
  26. पोस्‍ट का कचरा होना भी 'सम्‍भावना' हो गया है ? हम तो इसे 'आशंका' समझे बैठे थे ।

    ReplyDelete
  27. नीरज भाई के भोलेपन को सलाम!

    ReplyDelete
  28. ऐसा लगता है कि उनकी सारी पोस्ट ही befunky हो गयी है, कुछ पढा ही न गया.

    वैसे, आपकी सलाह तो हमेशा की तरह काबिले-तारीफ़ है. मुझे तो कभी भी समझ नहीं आया कि अपने ब्लॉग पर "सर्वाधिकार सुरक्षित" का साइन बोर्ड लगाने के बावजूद हम दूसरों की सामग्री और चित्र अपने ब्लॉग पर इतनी बेरहमी से कैसे चस्पां करते रहते हैं.

    अजमल कसाई को तो राम जेठमलानी ही मिल सकते हैं. उन्होंने मुम्बई ऑपरेशन के दौरान ही बिना किसी जांच के पकिस्तान को आरोप-मुक्त कर दिया था. [Reference: http://www.youtube.com/watch?v=OfYlaF5_q1Y&feature=related]

    ReplyDelete
  29. बेफन की....उ कौन है :)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय