Friday, August 17, 2007

यह विशुद्ध मजे के लिये है!


अज़दक आजकल हज करने गये हैं/जाने वाले हैं. साम्यवादी विचार धारा वाले व्यक्ति के लिये चीन की यात्रा हज करने के बराबर ही है. वे यांगटीसीक्यांग नदी को निहार इतने गदगदायमान हो गये हैं कि गंगा को महिमा-मण्डित करने वाले भूपेन हजारिका की लत्तेरेकी-धत्तेरेकी कर दी. उनके अनुसार गंगा की स्तुति गा कर भाजपा के टिकट पर संसद का चुनाव लड़ने के कारण ही भूपेन हारे. शायद उनके मन माफिक विचारधारा का पुण्य स्मरण कर चुनाव लड़ते तो शूरवीर और विजयी होते!

भूपेन को पोस्ट पर लाने का काम यूनुस ने किया था. सो यूनुस को भी जी भर के नोचा उन्होनें. अब यूनुस तो श्रीश की तरह शरीफ इंसान हैं, लिहाजा सौरियाते हुये (सॉरी बोलते हुये - गलती मानते हुये) इसी पोस्ट की टिप्पणी में कुछ जवाब दिया. हमने भी अपने मैत्री धर्म को निभाते हुये यूनुस के पक्ष में टिप्पणी कर दी तो ठाकुर जी ने ठसक के हमें भी लपेट लिया:

ज्ञानजी, चीन से लौट आवें तो इलाहाबाद आकर आपकी बगिया, कुटिया भी नोचेंगे. चिंता न करें.

थोड़ी फिकर हो गयी है. अभय तिवारी, अजदक की चीन से वापसी कब है और इलाहाबाद में पदार्पण कब है? जरा बताना. मुझे अपनी कुटिया की सुरक्षा के लिये पुलीस सुरक्षा न मांगनी पड़े एडवांस में! :)

और है कोई माई का लाल (सॉरी, लाल तो साम्यवादी हो गया, है कोई माई का हरा) जो भूपेन हजारिका के पक्ष में एक-आध पोस्ट लिख दे.

यूनुस, भूपेन के दो-चार और गाने सुनवा दो भाई! और जरा जल्दी करना.

(1. अज़दकजी, खार न खायें. यह विशुद्ध मजे के लिये है. वैसे भी, लाल रंग के बावजूद आपका लेखन मुझे प्रिय है यह मैं बार-बार कह चुका हूं! यह अलग बात है कि ज्यादातर बिरादर लोग उनकी पोस्ट पर पहले ही मौज ले चुके हैं. कई तो अपने-अपने तरीके से मन्दारिन सीख चुके हैं!

2. भूपेन हजारिका देश की शान हैं - वैसे ही जैसे लता मंगेशकर. उनको किसी विशेष शब्द के उच्चारण, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना, या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण से इस प्रकार सार्वजनिक उपहास का पात्र बनाना उचित नहीं है. उत्कृष्टता में राजनीति नहीं घुसनी चाहिये. हां मुझे भाजपा या उसकी विचारधारा से कोई मोह नहीं है, उसकी जितनी निन्दा करना चाहें, अजदक जी करें.

3. पोस्ट पर इण्टरनेट से लिये यांगत्सी नदी के दो चित्र हैं.)


21 comments:

  1. हम तो सोच रहे थे कि थोडी मौज आयेगी लेकिन ये तो पालिटिकली करेक्ट पोस्ट निकली, मौज ही नहीं आयी :-)

    लगता है हमें ही थोडा भडकाने वाला लेख लिखना होगा :-)

    हमने तो यहाँ अमेरिका में एक आन्दोलन (Jesus was a communist) चलाया हुआ है और हमें मौत की धमकी तक मिल चुकी हैं :-)

    ReplyDelete
  2. जब तक यह लाल -श्री समीर लाल के लिये नहीं है , तभी तक समझिये कि ठीक है.

    वैसे, नवम्बर तक अगर प्रमोद जी लौटें तो आपकी सिक्यूरीटी फोर्स में हमको भी रख लिजियेगा-तब तक हम पहुँच जायेंगे न!!

    सही फोटूआ हैं, इसी में बह रह होंगे वो अभी. :)

    ReplyDelete
  3. वैसे पूरी पोस्ट विशुद्ध मजा देने में सफल रही, इस हेतु बधाई ले लेवें.

    ReplyDelete
  4. @ नीरज रोहिल्ला - क्या नीरज, पोस्ट उतार लें क्या? मौत तो अभी हमें नहीं चाहिये! :)

    ReplyDelete
  5. ज्ञानदत्तजी,
    आप चिन्ता न कीजिये, अब तो ब्लाग जगत के हैवीवेट समीरजी ने भी वेट फ़ेंक दिया है अब काहे का डर :-)

    एक और बात, क्या आप किसी ऐसे सज्जन को जानते हैं जो मनोज तिवारी के भोजपुरी गानों को सुनते हों? करीब ५ साल पहले उनका एक गाना सुना था, "M. A. में ले के एडमीशन कम्पटीशन देता" । बरसों हो गये तलाश करते करते अभी तक नहीं मिला बस इतना पता चला है कि मनोज तिवारी ने गाया है इस गाने को...

    ReplyDelete
  6. मजा आ गया बहुत बढिया लिखा

    ReplyDelete
  7. चीन पर जैसा प्रमोद जी लिख रहे हैं.. मैं चाहता हूँ कि वे अभी कुछ दिन वहीं बने रहें.. आप के लिए भी यही ठीक रहेगा.. तब तक बात आई -गई भी हो जाएगी..
    वैसे आजकल लोग मुझसे मेरे बारे में कम और मेरे मित्र होने के नाते प्रमोद जी के बारे में ज़्यादा बाते करते हैं.. कल अनूप जी से फोन पर पहली दफ़ा बात हुई.. उन्होने भी सारे समय बस प्रमोद जी के ही गुण गाये..

    ReplyDelete
  8. हा हा । मज़ा आ गया । तो क्‍या करें भूपेन दा पर पूरी सीरीज़ ही कर डालें क्‍या ।
    सही मज़े लिए आपने

    ReplyDelete
  9. बहुत ही रुचिकर शैली, आनंद आ गया पढ़कर। जरा फोटू-शोटू और लगाओ जी।

    ReplyDelete
  10. ठाकुरों को सदैव राज करना चाहिए और पंडितों का परनाम करना चाहिए सुन रहे हो ना सिंह साहब । वैसे परमोद भाई के पोस्‍ट में ये लिखने की हिम्‍मत नहीं है हमारी । वैसे भाई, ठाकुर कलम चलाता है तलवार थोडे ही चलाता है हिम्‍मत रखिये ।

    ReplyDelete
  11. फोटू अच्छी हैं।

    ReplyDelete
  12. ऊपर वाली टिप्पणी अजदक जी की पोस्ट के लिए थी गलती से आपके यहाँ छप गई।

    ReplyDelete
  13. "और है कोई माई का लाल (सॉरी, लाल तो साम्यवादी हो गया, है कोई माई का हरा) जो भूपेन हजारिका के पक्ष में एक-आध पोस्ट लिख दे।"

    हा हा :)

    "अब यूनुस तो श्रीश की तरह शरीफ इंसान हैं"

    अब तो पक्के बदनाम हो गए भईया हम। :)

    ReplyDelete
  14. बढ़िया लगा :)

    जैसी आपकी पोस्ट मजेदार वैसी ही टिप्पणियां भी उतनी ही मजेदार।

    श्रीश जी की शराफत का सबूत भी यहां देखने को मिल गया :)

    ReplyDelete
  15. सुना है इस नदी का पानी भी लाल है...सुनने में आता है कि वहां बांध बनाते समय, प्रदर्शन करने वाले लोगों को ‘लाल बादशाहों’ ने कुचल दिया था...

    प्रमोद जी, एक ‘नन्दीग्रामी’ पोस्ट चीन के ‘लाल बादशाहों’ के लिए भी हो जाय...

    ReplyDelete
  16. हं हं? ओहो! अच्‍छा?

    ReplyDelete
  17. बहुत बढिया लिखा है पढ़ कर मजा आ गया:( टिप्पणीयां भी मजेदार हैं।

    ReplyDelete
  18. वाह दद्दा!! मस्त !!

    भूपेन हजारिका के अलबम को अपलोड करने की फ़रमाईश हमें मिल गई है ई-मेल में, बस आज ही अपलोड कर देते हैं जिन्हे चाहिए हो वे उस लिंक से डाउनलोड कर लेवें

    ReplyDelete
  19. चीन पर बहुतों ने लिखा है . उसमें से बहुत कुछ पढा भी है . पर आज जब सोचता हूं तो सबसे पहले याद आता है अमरीकी लेखिका पर्ल एस. बक का लिखा उपन्यास 'द गुड अर्थ'. एक चीनी किसान के संघर्ष और जिजीविषा को बहुत सहानुभूति और करुणा के साथ चित्रित किया है लेखिका ने . हालांकि पुलित्ज़र और नोबेल पुरस्कार मिलने के बावजूद इस लेखिका को 'लाइटवेट' ही गिना जाता रहा है . पर आप प्रमोद की चीन यात्रा के संस्मरण के साथ ग्रामीण चीन की पृष्ठभूमि पर लिखे इस लाजवाब उपन्यास को भी ज़रूर पढें . आपको लगेगा कि भौगोलिक अंतर के बावज़ूद 'गोदान' के होरी और 'द गुड अर्थ' के वांग लुंग के दुख का रंग एक जैसा है . आप लाल-पीला-नीला-हरा-गेरुआ सब भूल जाएंगे .

    ReplyDelete
  20. आपकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने एक से ज्यादा बार टिप्पणी लिखी है...मैने सोचा मैं भी एक और टिप्पणी लिख दूं....

    जल्दी की वजह से मैं चित्र संख्या 1 पर ध्यान नहीं दे सका...देखने से लगता है जैसे इस चीनी नदी का रंग भगवा हो गया है....

    ReplyDelete
  21. बढ़िया है। मजा भी आ ही गया। बैठा है। आराम से।
    प्रमोदजी की बात का बुरा न माने कोई। उ असल में आजकल फ़ीगर आफ स्पीच पर हाथ साफ़ कर रहे हैं इसलिये बाकी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाये होंगे। :)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय