Friday, February 19, 2010

वसंती रंग में नत्तू पांडे

ताजा ताजा चित्र भेजे हैं नत्तू पांडे के वाणी-विवेक ने; ई-मेल से। पूरा घर भर इकठ्ठा हो गया लैपटॉप के पास फोटो का स्लाइड शो देखने।

बेचारा दुबला हो गया है।

एक दांत आ गया है तो मुंह भींच कर रखता है।

वाणी ठीक से केयर नहीं कर रही (यानी, केयर मात्र ननिहाल में होती है!)।

देखो, खुद (वाणी) तो गोझा जैसी हो गई है और बच्चा बेचारा दुबला हो गया है! 

फोटो और भेजने चाहियें थे।

ये चढ्ढी कैसे पहने है?

मुंह चुचुक गया है। बिल्कुल झारखण्डी लगता है! (यानी सारे झारखण्ड वाले दुबले होते हैं!)

फोटो आई बा, त हलुआ बनई? काहे क? गुड़ पड़े की चीनी? (फोटो आया है तो हलुआ बनाऊं? किस का? गुड़ पड़ेगा कि चीनी?)

नत्तू पांडे की फोटो माने खुशी का विषय!

35 comments:

  1. काफ़ी तेज़ी से बड़ा हो रहा है :)

    ReplyDelete
  2. बहुत नाइंसाफी है.. सबको स्लाइड शो.. और हम को एक फोटो..


    नत्तु बहुत प्यारा हो गया है..

    उसे बहुत प्यार..

    ReplyDelete
  3. नत्तू पाण्डे तो भैया सेलेब्रिटी हैं हमारे -सच है सारे झारखन्डी दुबले होते हैं -
    नत्तू पाण्डे को अगली बार यहीं ननिहाल में ही रोक लिया जाय -कौनो जरूरत नाहीं उहाँ भेजने की
    बल्कि अन्निहल के और लोग भी यहीं आ जायं -खिलना पिलाना ठीक से नहीं जानते तो

    ReplyDelete
  4. हलुआ चीनी का ही बने तो ठीक रहेगा . आखिर नवासा किसका है

    ReplyDelete
  5. नत्तू पाण्डॆ बड़े प्यारे हैं..वाकई दुबरा गये हैं. :)

    जरा ननिहाल बुलवा के खातिरदारी की जाये बालक की.

    ReplyDelete
  6. सभी झारखण्डी दुबले होते हैं - ऐसा पढ़ते ही स्वयं को देखा तो पाया कि मैं भी दुबला हूँ।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. झरखण्डी बाबा निताईनन्द को आशीष।

    ReplyDelete
  8. बहुत जल्‍दी बडा हो गया लाडला सबका .. बहुत स्‍नेहाशीष !!

    ReplyDelete
  9. नत्तू पाण्डॆ को आशीष.

    ReplyDelete
  10. यह तो आप पर गया है ...बड़ा प्यारा बच्चा है !
    :-)

    ReplyDelete
  11. हां जी,
    नत्तू पाण्डे वाकई दुबला हो रहा है.

    ReplyDelete
  12. नत्तू पाँडे जी दुबले हुए तो क्या? बॉडी बिल्डिंग जारी है। साल भर बाद देखिएगा कुश्ती लड़ते नजर आएँगे।

    ReplyDelete
  13. बहुत प्यारा है आपका नवासा उसे बहुत बहुत आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  14. हम भी आते हैं सारी फोटो देखने नत्तू की ननिहाल में...।

    ReplyDelete
  15. जंच रहे हैं वसंती रंग में. आंखों में एक जिज्ञासा और उत्सुकता की झलक है. बहुत प्यारे हैं नत्तू पाण्डे.

    ReplyDelete
  16. काला टीका लगाया जाय.

    ReplyDelete
  17. @ संजय बेंगाणी - लगा दिया! :-)

    ReplyDelete
  18. "ताजा ताजा चित्र भेजे हैं नत्तू पांडे के"
    लिंक पर खुश होकर चटका लगाया था कि हम भी भांजे के ताजा फोटोज देख पायेंगें। मगर आपने अकेले-अकेले देख लिये जी।


    सभी नानियों के यही डायलाग होते हैं। ;-)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  19. नत्तू जी बहुत प्यारे लग रहे है ।

    ReplyDelete
  20. नत्तू तो कतई दुबले नहीं हैं, अलबत्ता हैरान ज़रूर हैं।
    ब्लाग जगत में दिखने से इनकार का सा भाव है...

    ReplyDelete
  21. नत्तू पाण्डॆ को आशीष.बहुत प्यारा है आप का नावासा

    ReplyDelete
  22. नत्तू पांडे जी । डाइटिंग न करें । दबा के भोजन कीजिये ।

    ReplyDelete
  23. नत्तू पाण्डे जी बहुत अधिक स्मार्ट हो गए हैं आप...एक दम गुलगुले से मजेदार....और नानी कह रही है दुबले हो गए हैं...नानी को कौन समझाए की आज कल दुबला होना फैशन है...स्लिम ट्रिम हैं आप नत्तू जी...मस्त रहिये और खूब उछल कूद कीजिये.
    ऐसा फोटो जिसने आनंद की सरिता बहा दी दिल में. वाणी बिटिया भी बहुत अच्छी लग रही है.
    नीरज

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दर पोस्ट
    बधाइयाँ ...........

    ReplyDelete
  25. देखा !जब इतने गुलू मुल्लू नन्हे प्यारे पूरे दिन घर में घूमेगे तो आप भी सेंटिया जायेगे ......
    give love to him...cute boy

    ReplyDelete
  26. " so sweet ! God Bless Raja Babu "

    Blessings for Vani bitiya too --

    sa sneh ashish dono ke liye

    - Lavanya

    ReplyDelete
  27. पहली ही बार देखा नत्‍तू पाण्‍डे को। चश्‍म-ए-बद-दूर।

    ReplyDelete
  28. दाँत आने पर बच्चे कमजोर हो जाया करते हैं...चिंता काहे करते हैं...आप..

    फोटो देख कर लगता है नत्तू जी किसी को बहुत गहराई से देख रहे हैं...;))

    ReplyDelete
  29. हम भी आशीर्वाद देते हैं ! वैसे आशीर्वाद देने नहीं लेने की आदत है अब तक तो :)
    हलुआ फिर काहे का बना?

    ReplyDelete
  30. नत्तू पांडे माने खुशी का विषय !
    तभी तो मानसिक हलचल शान्त दिखती है ।
    खूबसूरत फोटो ! आभार ।

    ReplyDelete
  31. हलवा नहीं आया अभी तक!नत्तू पाण्डेय इसीलिये किंचित परेशान से हैं!

    ReplyDelete
  32. बहुत प्यारे लग रहें हैं...नत्तू पाण्डेय साहब...बस गोद में उठाने का जी चाहे...

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय