Thursday, December 31, 2009

कबीर पर जरूरी विजिट

मेरे मित्र श्री सैयद निशात अली ने एल एस.एम.एस. किया है। वह जरूरी है मेरे, आपके, हम सब के लिये।
लिहाजा मैं प्रस्तुत कर देता हूं -

आदरणीय सर जी,
हम आप को और आपके परिवार को बहुत मंगलमय नया वर्ष २०१० एडवान्स में कामना भेजते हैं। यह इस लिये, क्यों कि कबीर दास जी ने कहा था:
काल करे हो आज कर, आज करे सो अब्ब।
क्या भरोसा कल नेट फेल हो गया, तो विश करेगा कब्ब।

मैं तो सिर्फ निशात अली जी की सलाह पर चल रहा हूं। इसी से प्रसन्न हो अगर वे तीन चार डीजल इन्जन दे दें तो कृपा होगी (श्री निशात अली जबलपुर में पश्चिम-मध्य रेलवे के मालगाड़ी चलाने के मालिक हैं)!

अपडेट: और उत्तर रेलवे के एम.जी.एम. (माल गाड़ी मालिक) श्री मनोज श्रीवास्तव ने भी नये साल का जल्दी एस.एम.एस. ठेल कर उसका वाजिब तकनीकी कारण बताया -
क्या पता, एस.एम.एस. के जाम में फंस जाये मैसेज! इस लिये पहले ही दे दिवा के छुट्टी पाई हमने तो!

35 comments:

  1. हमसे भी एडवान्स ही लें मंगलकामनाएँ पूरे परिवार के लिए हैं जी..अकेले न गप कर जाईयेगा.

    ReplyDelete
  2. हा हा हा । पिछले दसेक दिनों से हमारा नेट बार बार आंख मार रहा है । देखिए ना ज़माना कित्‍ता अशालीन हो गया है । टैक्‍नॉलजी भी आंख मारकर आप पर हंसती है ।
    हमारी शुभकामनाएं लीजिए----

    1. नववर्ष में हम टैक्‍नॉजली के अति-एडिक्‍शन से बचने की कोशिश करें ।
    2. नववर्ष झूठी उम्‍मीदों और उबाऊ औपचारिकताओं से परे सच्‍ची भावनाओं का साल हो
    3. इस पूरे नए साल में हम 'हाय सब कुछ कित्‍ता खराब हो रहा है' से हटकर 'जो अच्‍छा बचा है' उस पर ध्‍यान देकर खुश रहें
    4. आपकी रे‍लगाडियां, मालगाडियां ठीक से चलें, अपने रस्‍ते चलें, पटरियों से सड़क पर ना आएं, बस इत्‍ता ही । समय पर चलने की कामना हम नहीं कर रहे हैं । वो तो कभी ना कभी हो ही जाएगा ।

    अब चलते हैं । ज़रा नये साल के जश्‍न में डान्‍स पे चान्‍स-वान्‍स मार लें एड-वान्‍स में ।

    ReplyDelete
  3. एक बात रह गयी । आप भी डान्‍स पे चान्‍स मारके देखिएगा । मजा आता है बहुत ।

    ReplyDelete
  4. नववर्ष पर आप को भी बहुत बहुत शुभकामनाएँ !
    निशात अली जी की मनोकामना भी पूरी हो।

    ReplyDelete
  5. हमारी भी काल करे सो अब्ब ।
    नया साल आपको और आपके परिवार को शुभ हो ।

    ReplyDelete
  6. मेरी भी पहुंचे सभी को बजरिये आपके ज्ञान जी ....और आपको भी !

    ReplyDelete
  7. रेल्वे में एडवांस बुकिंग का रिवाज है. कल को जगह मिले न मिले.

    इसी तर्ज पर ईसा के नये साल की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं, एडवांस में...

    ReplyDelete
  8. बात तो सही जी....कहीं नेट धोखा दे गया तो बैठे परेशान होने के सिवा चारा ही क्या बचता है....वैसे संजय जी की बात भी बहुत दमदार है...

    आप को व आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  9. चलो, हम भी लाईन में लग जाते हैं, क्या पता कल इन्टरनेट काम करे या न करे?

    आपको, आपके परिवार के सभी सदस्यों को, और यहाँ के सभी ब्लोग्गर मित्रों को हमारी शुभकामनाएं।

    इस साल निजी कारणों से, कई महीनों तक ब्लॉग जगत से दूर रहा था। अब लौटा हूँ और समय मिलने पर एक एक करके पुराने मित्रों के चिट्ठे फ़िरसे पढ़ना आरंभ करना चाहता हूँ। यह भी आशा है कि टिप्पणी करने में फ़िरसे सक्रिय बन जाऊँगा।

    जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  10. आपकी पोस्ट पढ़ कर मुस्कराते हुए नए साल की शुभकामनायें भेज रहा हूँ !

    ReplyDelete
  11. पाण्डे जी-नुतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  12. "क्या पता, एस.एम.एस. के जाम में फंस जाये मैसेज!"

    क्या पता कल ब्राडबैंड नेरो हो जाय, इसीलिए आज ही दे रहे हैं नववर्ष की शुभकामनाएं :)

    ReplyDelete
  13. ज्ञान जी ,
    मेरी भी नव वर्ष की अनंत शुभ कामनाएं !

    वैसे कबीर को सिर्फ इसी दोहे में अस्वीकार किया है ज़िंदगी भर . इस फलसफे के साथ .....उनकी उल्टी सोच .

    आज करे सो काल कर ,काल का हो तो परसों
    इतनी जल्दी क्या पडी ,जब जीना है बरसों .

    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  14. आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  15. आप को, और समस्त परिवार को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

    मीत

    ReplyDelete
  16. आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये . मां गंगा की क्रपा आप पर हमेशा की तरह बनी रहे

    ReplyDelete
  17. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  18. बहुत-बहुत धन्यवाद
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  19. जल्‍द से जल्‍द पहुंचे मेरी भी शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  20. .
    .
    .
    हा हा हा हा हा...
    यह भी खूब रही...

    आप को, और समस्त परिवार को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  21. वर्ष नव-हर्ष नव-उत्कर्ष नव
    -नव वर्ष, २०१० के लिए अभिमंत्रित शुभकामनाओं सहित ,
    डॉ मनोज मिश्र

    ReplyDelete
  22. नववर्ष की अनेकानेक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  23. बारह बजे के बाद वाली शुभकामना यह रही :)

    ReplyDelete
  24. एसएमएस की विचित्र माया।
    एक ही मेसेज
    अनेकों से पाया
    इसीलिए
    एसएमएस का रिवाज
    मुझे नहीं भाया।
    आपको नव वर्ष की बधाइयॉं और शुभ-कामनाऍं।

    ReplyDelete
  25. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!

    ReplyDelete
  26. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं॥
    ग्यान जी आप टिप्प्णिया स्वीकार करे या नही, आज मेरी नजर मे आप और ऊपर हो गये है..सिर्फ़ टिप्प्णिया ही हमारा उद्देश्य कबसे हो गयी..चरित्र भी कुछ होता है..

    आप ऐसे ही लिखते रहिये, मेरे जैसे नवयुवक हमेशा आपके साथ है..

    कोटि कोटि प्रणाम..
    (काफ़ी दिनो बाद गूगल रीडर खोला, और लग रहा है गलती कर दी..मेरा मन भी बडा छुब्ध है..आपकी ४-५ पोस्ट्स की सारे टिप्प्णी यही दे रहा हू..approve नही भी करेगे तो चलेगा बस बात आपतक पहुचानी थी..)

    ReplyDelete
  27. हम बाद में ही दे देते हैं :) नव वर्ष की शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  28. नव वर्ष की शुभकामनाएं शायद हम आपको दे चुके हैं...आज आपकी पिछली पोस्ट्स पढने का बीड़ा उठाया गया है...कबीर से याद आया...अभी दो तारीख़ को मुंबई में शेखर सेन का एकल नाटक 'कबीर' देखा, अगर आपने इसे देखा सुना नहीं है तो समझिये जीवन में बहुत कुछ खो दिया है...कबीर पर इतनी सुन्दर संगीत मय प्रस्तुति किसी करिश्में से कम नहीं है...हो सकता है इसके शो इलाहाबाद में न हुए हों लेकिन इसकी केसेट आप को जरूर मिल जाएगी...गूगल पर शेखर सेन टाईप करिए और जानकारी प्राप्त कीजिये...
    नीरज

    ReplyDelete
  29. नव वर्ष की शुभकामनाएं शायद हम आपको दे चुके हैं...आज आपकी पिछली पोस्ट्स पढने का बीड़ा उठाया गया है...कबीर से याद आया...अभी दो तारीख़ को मुंबई में शेखर सेन का एकल नाटक 'कबीर' देखा, अगर आपने इसे देखा सुना नहीं है तो समझिये जीवन में बहुत कुछ खो दिया है...कबीर पर इतनी सुन्दर संगीत मय प्रस्तुति किसी करिश्में से कम नहीं है...हो सकता है इसके शो इलाहाबाद में न हुए हों लेकिन इसकी केसेट आप को जरूर मिल जाएगी...गूगल पर शेखर सेन टाईप करिए और जानकारी प्राप्त कीजिये...
    नीरज

    ReplyDelete
  30. बारह बजे के बाद वाली शुभकामना यह रही :)

    ReplyDelete
  31. जल्‍द से जल्‍द पहुंचे मेरी भी शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  32. पाण्डे जी-नुतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  33. चलो, हम भी लाईन में लग जाते हैं, क्या पता कल इन्टरनेट काम करे या न करे?

    आपको, आपके परिवार के सभी सदस्यों को, और यहाँ के सभी ब्लोग्गर मित्रों को हमारी शुभकामनाएं।

    इस साल निजी कारणों से, कई महीनों तक ब्लॉग जगत से दूर रहा था। अब लौटा हूँ और समय मिलने पर एक एक करके पुराने मित्रों के चिट्ठे फ़िरसे पढ़ना आरंभ करना चाहता हूँ। यह भी आशा है कि टिप्पणी करने में फ़िरसे सक्रिय बन जाऊँगा।

    जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  34. हा हा हा । पिछले दसेक दिनों से हमारा नेट बार बार आंख मार रहा है । देखिए ना ज़माना कित्‍ता अशालीन हो गया है । टैक्‍नॉलजी भी आंख मारकर आप पर हंसती है ।
    हमारी शुभकामनाएं लीजिए----

    1. नववर्ष में हम टैक्‍नॉजली के अति-एडिक्‍शन से बचने की कोशिश करें ।
    2. नववर्ष झूठी उम्‍मीदों और उबाऊ औपचारिकताओं से परे सच्‍ची भावनाओं का साल हो
    3. इस पूरे नए साल में हम 'हाय सब कुछ कित्‍ता खराब हो रहा है' से हटकर 'जो अच्‍छा बचा है' उस पर ध्‍यान देकर खुश रहें
    4. आपकी रे‍लगाडियां, मालगाडियां ठीक से चलें, अपने रस्‍ते चलें, पटरियों से सड़क पर ना आएं, बस इत्‍ता ही । समय पर चलने की कामना हम नहीं कर रहे हैं । वो तो कभी ना कभी हो ही जाएगा ।

    अब चलते हैं । ज़रा नये साल के जश्‍न में डान्‍स पे चान्‍स-वान्‍स मार लें एड-वान्‍स में ।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय