Wednesday, December 30, 2009

जेल, जेल न रही!

सन 1867 में स्थापित बैंगळुरु की सैंण्ट्रल जेल अब फ्रीडम पार्क में तब्दील हो गयी है। प्रवीण पाण्डेय के सवेरे के भ्रमण का स्थान। इसने ट्रिगर की है यह पोस्ट - जेल से स्वतंत्रता तक की यात्रा की हलचल बयान करती।

यह पोस्ट श्री प्रवीण पाण्डेय की बुधवासरीय अतिथि पोस्ट है। प्रवीण बेंगळुरू रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हैं।

जब कभी भी अपने गृहनगर (हमीरपुर, उप्र) जाता हूँ तो घुसते ही सबसे पहले जेल के दर्शन होते हैं। हमीरपुर डकैतों का इलाका रहा है, इस तथ्य को शहर के इतिहास में स्थायी रूप से सत्यापित करती है यह जेल। जेल अन्दर से कभी देखी नहीं पर उत्सुक मन में जेल के बारे में एक रोमांचपूर्ण और भय मिश्रित अवधारणा बनी रही।

Freedom Park1 (Small)फ्रीडम पार्क - कैदियों के पुतले

जेल का नाम सुनते ही किसी को कृष्ण की याद आती होगी। जेल के बन्धन में जन्म अवश्य लिया पर शेष जनम किसी भी बन्धन में नहीं रहे, चाहे वह समाज का हो या स्थान का या धर्म का। किसी के मन में मुगलों के अशक्त व असहाय पिताओं का चित्र कौंधेगा, जिनको शिखर से सिफर तक पहुँचाने का कार्य उनके ही पुत्रों ने किया। कुछ को क्रान्तिकारियों की जीवटता याद आयेगी, जिन्होने वतन को मुक्त कराने के लिये जेल को अपना नियमित आवास बना लिया था। आज के परिवेश में भी जेल यात्रा राजनैतिक अवरोहण के रूप में प्रतिष्ठित है।

मेरा जेल के बारे में ज्ञान “पैपिलॉन” (Papillon) नामक पुस्तक से प्रभावित है। जिन परिस्थितियों में लोग पूर्णतया टूट जाते हैं, उन परिस्थितियों में स्वयं को सम्हाले रखने की जीवटता इस पुस्तक के नायक की विशेषता है। जेल में “तनहाई” का दण्ड शाररिक, मानसिक व आध्यात्मिक कष्ट का चरम है। इन परिस्थितियों में लोग या तो पागल हो जाते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं।

Freedom Park5 (Small)फ्रीडम पार्क - एम्फीथियेटर
निर्देशक मधुर भण्डारकर जिन्हे फिल्म जगत का “आर्थर हीले” भी कहा जा सकता है, ने जेल के जीवन के ऊपर एक अच्छी और सार्थक फिल्म बनायी है। जैसे आर्थर हीले किसी एक क्षेत्र के ऊपर पूर्ण अध्ययन कर के कोई उपन्यास लिखते हैं थे, उसी प्रकार मधुर भण्डारकर भी हर नयी फिल्म के लिये नया विषय उठाते हैं।

जेल के अन्दर एक पूरा का पूरा संसार बसता है पर “पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं” का कष्ट हर समय लोगों को कचोटता रहता है। स्वतन्त्र रूप से जीने का उन्माद कदाचित जेल को देखने के बाद हमको होना चाहिये।

थोड़ी सी जेल हम सभी के जीवन में है। हमारी परिस्थितियाँ व आदतें प्रतिदिन इस “छिन्न जेल” की एक एक ईँट रखती जाती हैं। समय पड़ने पर हम बहुधा ही अपने आप को घिरा पाते हैं।


Freedom Park2 (Small)फ्रीडम पार्क - जेल से फ्रीडम तक

जेलें अब नगरों की मुख्यधारा का हिस्सा नहीं रहीं। रियल स्टेट वालों की नजर पड़ गयी या स्मारक स्थापित करने के लिये जगह की आवश्यकता। जेलें नगर से बाहर जा रहीं हैं। बेंगलुरु में 1867 में स्थापित सेन्ट्रल जेल को भी नगर से बाहर ले जाया गया है।

इक्कीस एकड़ के 15 एकड़ में एक हरा-भरा व सुन्दर सा पार्क बनाया गया है बाकी 6 एकड़ रैलियों और प्रदर्शनों के लिये छोड़ दी गयी है। जेल की किसी भी बैरक को तोड़ा नहीं गया है केवल छतें हटाकर एक खुला स्वरूप दिया गया है। बच्चों के खेलने का स्थान है व एम्फी थियेटर में सप्ताहान्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसका नाम दिया गया है फ्रीडम पार्क। मेरे घर से सौ मीटर की दूरी पर है और बच्चे कभी भी साथ जाने को तैयार रहते हैं।

सुबह टहलने जाता हूँ तो बैरकों के पास से निकलते हुये मन में ईश्वर प्रदत्त स्वतन्त्रता का आनन्द उठाने का उन्माद जग उठता है।


26 comments:

  1. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी, आज नींद नही आर रही थी, तो लेपटाप ले कर बेठ गया, ओर आप का लेख पढ कर तो मेरी नींद सारी की सारी उड गई, मैने यहां हिटलर की जेल देखी, अगर पत्थर दिल भी उसे देख ले तो रोंगटे खडे हो जाये,भगवान बचाये, राम राम जी की

    ReplyDelete
  2. एक किताब आई थी शांताराम written by Gregory David Roberts...


    इसे इनमेट्स की लाईफ के बारे में, आर्थर रोड जेल, मुम्बई का संस्मरण आदि पढ़्कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी मौका मिले तो पढ़ियेगा.

    Papillon पर तो फिल्म भी बनाई गई थी हालीवुड में, जैसा मुझे याद पड़ता है. यदि आप उसी फ्रेन्च ऑथर की बात कर रहे हैं..(शायद हैनरी...कुछ)

    बढ़िया आलेख.


    ---

    यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    ReplyDelete
  3. टहल लिया। काला पानी पर बनी एक फिल्म याद आ गई - नाम भूल रहा हूँ।

    ReplyDelete
  4. अपने यू.पी मे तो जेले बेची जा रही है बीच शहर मे आ जाने के कारण .

    ReplyDelete
  5. “पैपिलॉन” पर इसी नाम से, पुस्तक जितनी ही प्रभावशाली फ़िल्म भी बनी थी.

    ReplyDelete
  6. समय के साथ जेलों का स्वरूप बदला है। पुरानी जेलें सिर्फ संग्रहालय या स्मारक ही हो सकती हैं।

    ReplyDelete
  7. मेरे घर के बगल में भी जेल है .. अलीपुर जेल। यह भी ऐतिहासिक है। एक अच्छे आलेख के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  8. जानकारी बढ़ी। पैपीलॉन के बारे हमारे चिरंजीव भी बता रहे हैं कि इसका उच्चारण फ्रैंच में पैपियाँ होता है। शानदार फिल्म है...

    ReplyDelete
  9. आज आपने मुझे शर्मिन्दा कर दिया!

    आप तो अभी अभी आए हैं यहाँ।
    मैं तो पिछले पैंतीस साल से यहाँ रह रहा हूँ।

    फ़्रीडम पार्क के बारे में कई बार सुना हूँ लेकिन अब तक वहाँ जाने की फ़ुर्सत नहीं मिली।
    अब तो जाना ही पडेगा इसे देखने के लिए।
    इसी जेल के पास शहर का रेसकोर्स (race-course) भी है जिसे शहर से बाहर ले जा रहें हैं।

    जेलों के बारे में मेरे मन में एक और विचार आता है और वह यह कि कई उत्तम और विख्यात पुस्तकें जेलों में लिखे गए हैं।

    नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं
    जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  10. "जैसे आर्थर हीले किसी एक क्षेत्र के ऊपर पूर्ण अध्ययन कर के कोई उपन्यास लिखते हैं,"

    "जैसे आर्थर हीले किसी एक क्षेत्र के ऊपर पूर्ण अध्ययन कर के कोई उपन्यास लिखते थे",

    Arthur Hailey का निधन २४ नवम्बर २००४ को हुआ।

    ReplyDelete
  11. निश्चय ही जानकारी में वृद्धि हुई | सुन्दर प्रविष्टि |

    ReplyDelete
  12. बहुत अद्भुत पोस्ट है...आपके लिखने का अंदाज़ बहुत दिलचस्प है...पैपियाँ (अजीत जी के अनुसार) फिल्म और पुस्तक अपने कालेज समय में देखी पढ़ी थी...
    नव वर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं

    नीरज

    ReplyDelete
  13. बहुत रोचक होने के साथ ही जानकारी देने वाली पोस्ट----नववर्ष की अग्रिम शुभकामनायें ।
    हेमन्त कुमार

    ReplyDelete
  14. कम से कम लोग बार बार जानेगें कि आजादी यूँ ही नहीं मिली. किसी ने जेल भोगी थी, कोई फाँसी पर चढ़ा था और उसका खानदान सत्ता सुख भी नहीं भोग रहा.

    ReplyDelete
  15. कितना अच्छा हो कि बंगलूरु से सबक लेकर भारत के अन्य नगर भी जेलें बाहर ले जाकर नगर में स्वातंत्र्य उद्यान बनाएं.

    ReplyDelete
  16. सही है... अब जेल जेल न रहे... बिरियानी खाने के अड्डॆ हो गए... यकीन न हो तो कसाब से पूछिये:)

    ReplyDelete
  17. Naye saal kee anek shubhkamnayen!

    ReplyDelete
  18. अब जेलों का स्वरुप भी बदल रहा है जयपुर सहित कई जगह खुली जेले भी है जहाँ अच्छे आचरण वाले सजायाप्ता कैदी अपने परिवार सहित रहते है व रोजगार के लिए जेल से बाहर मजदूरी करने भी जा सकते है

    ReplyDelete
  19. जेल पर लिखी इस पोस्ट से मुझे जवाहरलाल नेहरू की जेल डायरी याद आ रही है जिसमें लिखा है कि - यहां जेल में रहते हुए हम बहुत सी चीजों का अभाव महसूस करते हैं.....मैंने बहुत दिनों से किसी कुत्ते के भौंकने की आवाज नहीं सुनी है.....

    इन बातों से लगता है कि जेल कैसी कैसी बातों को याद करवा देता है।

    बढिया पोस्ट।

    ReplyDelete
  20. pura padha, sammha bhi lekin dikkat yah hai ki 2 din pahle hi mataji alahabd gain hai kalpwas kliye , so apke blog par aate hi sara dhyan vaha chala gaya alahapad aur kalpwas par, blore wala mudda to sideho gaya. mataji mobile handle nahi kar sakti, lekin fir bhi unhe mobile lekar bheja tha. aaj subah call kiya to mobile band. unke group leader ko call kiya to maloom chala ki battery khatm hai ,sham me light aayegi to charge hoga. uske bad samay aisa vyasta hua ki abhi raat k 1:20 bake to mai yah padhkar comment kar raha hu.....


    jai ho.........

    ReplyDelete
  21. अगर मैं गलत न हूँ तो पेपिलाँ पढ़्ना उचित होगा फ्रेन्च में बजाय कि पैपियाँ...Meridian को मेरीडियाँ कहना ठीक है.

    ReplyDelete
  22. “थोड़ी सी जेल हम सभी के जीवन में है। हमारी परिस्थितियाँ व आदतें प्रतिदिन इस “छिन्न जेल” की एक एक ईँट रखती जाती हैं। समय पड़ने पर हम बहुधा ही अपने आप को घिरा पाते हैं।”

    वाह क्या बात है...! इसमें एक खास दर्शन के दर्शन हुए।

    ReplyDelete
  23. आज तक अन्‍दर से कोई जेल नहीं देखी। बस, फिल्‍मी जेल ही देखी। यह पोस्‍ट पढ कर भी कोई अनुमान नहीं लगा पाया।

    ReplyDelete
  24. आज आपने मुझे शर्मिन्दा कर दिया!

    आप तो अभी अभी आए हैं यहाँ।
    मैं तो पिछले पैंतीस साल से यहाँ रह रहा हूँ।

    फ़्रीडम पार्क के बारे में कई बार सुना हूँ लेकिन अब तक वहाँ जाने की फ़ुर्सत नहीं मिली।
    अब तो जाना ही पडेगा इसे देखने के लिए।
    इसी जेल के पास शहर का रेसकोर्स (race-course) भी है जिसे शहर से बाहर ले जा रहें हैं।

    जेलों के बारे में मेरे मन में एक और विचार आता है और वह यह कि कई उत्तम और विख्यात पुस्तकें जेलों में लिखे गए हैं।

    नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं
    जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  25. एक किताब आई थी शांताराम written by Gregory David Roberts...


    इसे इनमेट्स की लाईफ के बारे में, आर्थर रोड जेल, मुम्बई का संस्मरण आदि पढ़्कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी मौका मिले तो पढ़ियेगा.

    Papillon पर तो फिल्म भी बनाई गई थी हालीवुड में, जैसा मुझे याद पड़ता है. यदि आप उसी फ्रेन्च ऑथर की बात कर रहे हैं..(शायद हैनरी...कुछ)

    बढ़िया आलेख.


    ---

    यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय