Saturday, November 14, 2009

प्लास्टिक डिस्पोजल

एक महत्वपूर्ण टिप्पणी प्रिय सत्येन्द जी की है -
जैसा कि आपके लेख से विदित हुआ कि प्लास्टिक को एक गड्डे में डाला गया है एवं उस पर रेत दल दी गयी है , यह पूर्ण समाधान नही है!
प्लास्टिक भविष्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. उम्मीद करता हूँ आपने प्लास्टिक और अन्य हानिकारक पदार्थो का, उचित विचार के साथ पूर्ण समाधान किया है!
Plastic Waste गंगा तट पर बिखरा प्लास्टिक का कचरा
सत्येन्द्र जी सही कह रहे हैं। प्लास्टिक का जैविक क्षरण अगले ८०-१०० सालों में नहीं होने जा रहा। और जो क्षरण होगा भी उसके लिये प्रकाश और वायु की आवश्यकता है। लिहाजा खुले लैण्डफिल में इसका सही प्रकार से डिस्पोजल ही उपाय है।

पर उससे कहीं बेहतर है कि प्लास्टिक का री-साइकलिंग किया जाये। सड़क बनाने और फर्नीचर निर्माण में प्रयोग सम्म्भव हैं। मैने ग्रमीणों को सन की बजाय पॉलीथीन के रेशे बना उससे रस्सी बुनते देखा है। कुछ उससे चटाई या दरी बनाते हैं। नया शब्द है क्रेडल-टू-क्रेडल (Cradle to cradle) निर्माण – जिसमें सब कुछ री-साइकल हो जाता है। प्लास्टिक के साथ वैसा हो सके तो कितना अच्छा हो।

बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक की भी चर्चा है। जहां सामान्य प्लास्टिक ८०-१०० साल लेगा क्षरण में, बायो डीग्रेडेबल प्लास्टिक १८-३८ महीने में जैवीय पदार्थ में बदल जायेगा। पर उस क्षरण के लिये भी उपयुक्त परिस्थितियां चाहियें और वैसा न होने पर बहुत समय लग सकता है। कुल मिला कर बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक अभी वाणिज्यिक तौर पर खरा नहीं उतरा है।     


यह पोस्ट पब्लिश करने का औचित्य मात्र यह है कि आज १४ नवम्बर के दिन मेरी उपस्थिति दर्ज हो जाये। अन्यथा, गर्दन के दर्द और काम के बोझ के चलते मन रिक्त सा है। चलें, दफ्तर वाले फोन करने की श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं – ट्रेन गाड़ियों के परिचालन की पोजीशन देने की!

42 comments:

  1. सही है, आपकी अनुपस्थिति बेचैन करती है । जैसे आपको सुबह-सुबह गंगा-सैर लुभाती है, हमें आपकी प्रविष्टियाँ !

    ReplyDelete
  2. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  3. सही कहा आपने। रिसाइकिलिंग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखता। मैंने तो सुना है कि यदि प्लास्टिक को मिट्टी के भीतर भी दबा दिया जाय तो करीब ३०० साल लगते हैं उसे पुनः मिट्टी बनने में।

    जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. जन्मदिन की बधाई फिर से दे रहे हैं। ये ऐसी है कि न देते अघाएँ और न लेते।
    शीघ्र स्वस्थ होइए, यही कामना है।
    ________
    उपस्थिति दर्ज पोस्ट पिछले पोस्टों से किसी मायने में कम नहीं है। री-साइकलिंग, क्रेडल-टू- क्रेडल, बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक - इतना तो सुनाय बताय गए !

    ReplyDelete
  5. जन्मदिन मुबारक हो ...!!

    ReplyDelete
  6. बाल दिवस पर ज्ञान दिवस के बहाने जन्मदिन की मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  7. ज्ञान जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं....चाचा नेहरू की जयंती की खुशी दुगनी हो गई...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ|


    इसके डिस्पोजल के लिए रीसाईकिल प्रबंधन पर आंख गड़ायें...वो बेहतर समाधान है.

    ReplyDelete
  9. श्रीमान जी; आपको जल्दी से स्वस्थ होना होगा....

    जन्मदिन की अनगिन बधाइयाँ...

    जरूरी है प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग और उसका पुनर्संसकरण.."

    ReplyDelete
  10. ज्ञान भाई साहब,
    साल गिरह पर आपको शुभकामनाएं -
    आगामी वर्ष, थकान कम हो,
    मौज रहे और मन भी प्रफुल्लित हो
    ये दुआ है --
    आपकी हर पोस्ट ,
    सोचने का सामान देती है --
    - घर पर सभी को बधाई --

    सादर
    -- स स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  11. आज प्लास्टिक हर चीज का विकल्प बन चुका है किन्तु यह भी सही है कि इसका डिस्पोजल बहुत ही मुश्किल है। रीसायकलिंग ही सबसे अच्छा विकल्प है।

    ReplyDelete
  12. ज्ञान जी
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी बाल सुलभ जिज्ञासाएं कभी शांत न हों।

    प्लास्टिक डिस्पोजल से बात ये समझ में आई कि हम पहले बड़ी-बड़ी मुश्किलें खुद खड़ी करते हैं फिर उनका हल खोजने में उससे ज्यादा दिमाग लगाते हैं। खैर, यही मानव स्वभाव है।

    ReplyDelete
  13. जन्मदिवस की शत शत बधाईयाँ ।
    प्लास्टिक का कचरा ऐसे घरों की नींव में भी डाला जा सकता है जहाँ पर सीलन की समस्या है । इस प्रकार प्लास्टिक के गुण का उपयोग किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  14. जानकर खुशी होगी कि भारत प्लास्टिक को रिसाइकल करने में बाकी देशों से कहीं आगे है.
    दुसरा पहलू यह भी है कि आम नागरीक प्लास्टिक को सही सही ठीकाने नहीं लगाता. भूमि के बाँझ होने का खतरा है.

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी पोस्ट है जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  16. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  17. ज्ञान जी आप जियें हज़ारो साल,
    साल के दिन हो पचास हज़ार्।

    बहुत-बहुत बधाई और आज से बाल दिवस हमारे ज्ञान दिवस भी हो गया।शीघ्र स्वास्थ हों यही कामना है।और आपकी उपस्थिति वाली पोस्ट भी कम नही है।

    ReplyDelete
  18. पाण्डेय जी, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  19. ज्ञानजी,

    सोच रहा हूँ कि जन्मदिन पर स्नेह से सेचुरेटेड - संतृप्त बधाई ( आपकी ही 15 Nov 2007 की पोस्ट से ) बधाई दी जाये या नहीं। दे दूं तो आपका पर्सोना बिगडने का डर है और न दूँ तो मेरा पर्सोना :)

    इसलिये मेरी ओर से जन्मदिन की बधाई ले ही लें :)

    ReplyDelete
  20. डंडे के पीर हैं हम...जब तक प्लास्टिक डिस्पोज़ल की प्रकिया को लाठी से हांका नहीं जाएगा हमारा कुछ नहीं हो सकता (और न ही प्लास्टिक का)...

    ReplyDelete
  21. सचमुच plastik को nasht करने के upaay पर yadi gambheerta से vichaar न किया गया तो निकल bhavishy में यह भी ann और paanee के sankat से kamtar gambheer saktak न होगा....

    जन्मदिन की anant शुभकामनायें....

    ReplyDelete
  22. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  23. ज्ञानदा को हैप्पी बड्डे।
    प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर बढ़िया पोस्ट है।
    जै

    ReplyDelete
  24. जन्मदिन की शुभकामनायें !
    रीडर में 'मानसिक हलचल' में अनरेड पोस्ट नहीं दिखती तो आशंका होने लगती है. जल्दी स्वस्थ होइए वो जरूरी है.

    ReplyDelete
  25. ज्ञानदत्त जी हो गये, चौवन साला आज ।

    करत रहें ब्लॉगिंग सदा, कभी न आयें बाज ॥

    कभी न आयें बाज, दुआयें लगें हमारी ।

    करते ब्लॉगर-श्रेष्ठ बिलागिंग सबसे न्यारी ॥

    विवेक सिंह यों कहें, मचाते मन में हलचल ।

    इलाहबाद में बसें, सुनें गंगा की कलकल ॥

    ReplyDelete
  26. सर्वप्रथम , आपको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें ... ...
    इश्वर से यह प्रार्थना करता हूं कि '' पितामह भीष्म सरीखा
    आपका आशीर्वाद '' हम सब को और ब्लॉग जगत को सदैव
    मिलता रहे | आप स्वस्थ और सानंद रहें |

    पर्यावरण के लिए आपका यह विचार कि
    '' प्लास्टिक का री-साइकलिंग '' हो ,बहुत सही है |
    प्लास्टिक का उपयोग भी हो जायेगा और समस्या
    आसन हो जायेगी |

    पुनः ,जन्म दिन की शुभकामनायें ...
    धन्यवाद् ...

    ReplyDelete
  27. हम तो पहले ही दे चुके, लेकिन फ़िर से आप को
    जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  28. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  29. कविताजी को धन्यवाद कि पाण्डेय जी के जन्मदिन की याद दिलाई। हमारी दुआएं विवेक सिंह जी के छक्के के साथ जोडी जायें:) शीघ्र स्वास्थ लाभ करें :)

    ReplyDelete
  30. Many many happy returns of the day Sir. :)

    ReplyDelete
  31. जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ।

    बच्चे आज बाल दिवस के साथ-साथ आपके जन्म दिन की मिठाई भी मांग रहे हैं। आपकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें शिवकुटी के बजाय सिविल लाइन्स ले जा रहा हूँ।

    वागीशा और सत्यार्थ की ओर से भी हैप्पिबड्डे बोला जा रहा है। इधर ‘टूटी-फूटी’ की भी बधाई लें।

    ReplyDelete
  32. जन्मदिन की सादर बधाई स्वीकारें गुरुदेव...

    और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनायें भी

    त्वम जीवेम शरदं शतम...

    ReplyDelete
  33. .
    .
    .
    आदरणीय ज्ञानदत्त पाण्डेय जी,
    जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें,
    प्लास्टिक जब आया था तब पैकिंग में कागज, गत्ते और लकड़ी का चलन था तब यह कहा गया कि प्लास्टिक से जंगल और पर्यावरण बचेगा, अब प्लास्टिक खुद ही समस्या बन गया है... पर मेरा पूरा भरोसा है मानव जाति के ऊपर... जल्द ही इसका भी निदान हो जायेगा।

    ReplyDelete
  34. गंगा मैय्या मे जब तक पानी रहे
    तब तक आपकी जवानी रहे

    जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामना

    ReplyDelete
  35. जन्‍मदिन की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  36. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं!!

    ReplyDelete
  37. जन्म दिन की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  38. पाण्डेय जी. न जाने क्यों कम्पूटर जी आपको जन्मदिन की बधाई देने में हर बार बाधा खड़ी कर रहे हैं.आपका ब्लॉग जितना जानदार है उतना ही शानदार है आपका परिचय. एक बार फिर से बधाई स्वीकारें.
    राजू मिश्र

    ReplyDelete
  39. Your post has motivated me to start the work on "Plastic bug" again. Few years back I discovered beetles having capacity to eat as well as digest polythene. These beetles were not plastic eater by nature but when I sprayed the extract of plants on which they feed usually, on polythene they consumed it. I reported it through national newspaper but later I preferred to work more on herbs than plastic bug. I will try to collect the beetles this year again to carry this work forward.

    Happy Birthday Gyan ji.

    ReplyDelete
  40. दिल्ली में प्लास्टिक से सड़क बनाने का प्रयोग काफि सफल रहा है.. एसा बताते है.. अगर एसा है तो ये बहुत उपयोगी साबित हो सकता है..

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय