Saturday, July 4, 2009

स्पैम (SPAM) के मायने


SPAM PIC मैने अपने महाप्रबन्धक महोदय को एक ई-मेल भेजी थी - साढ़े तीन एम.बी. के अटैचमेण्ट के साथ। उनके यह कहने पर कि वह उन्हें मिली नहीं, मैने पुन: प्रेषित कर दी – मुझे अटैचमेण्ट के आधार पर प्रशासनिक सपोर्ट की जरूरत थी। पर दूसरी बार भी उन्हें मेल न मिलने पर अजीब लगा, सो मैं व्यक्तिगत रूप से उनके पास पेन ड्राइव में ई-मेल के अटैचमेण्ट ले कर पंहुच गया।

वहां उन्होने जब अपने ई-मेल को ध्यान से सर्च किया तो पाया कि मेल को, गूगल, स्पैम (Spam) फिल्टर में डाले बैठा था।

तब स्पैम पर चर्चा चली। स्पैम का मतलब क्या है - उन्होंने पूछा। मैने कहा कि स्पैम को मैं कचरे के रूप में ही जानता हूं। यानी, अनायाचित, थोक के भाव भेजी गई ई-मेल। शब्द के मूल के बारे में तो पता नहीं।

Sudesh Kumar
श्री सुदेश कुमार, महाप्रबन्धक, उत्तर-मध्य रेलवे। कल ये प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। और स्क्राइब्स अगर बेहतर तैयारी कर सवाल कर रहे होते तो ज्यादा ऑन-द-रिकॉर्ड निकलवा पाते। Sad Nod
उन्होने ही बताया कि इस शब्द पर उन्होने काफी माथा-पच्ची कर रखी है। यह "Shoulder of Pork and Ham" है। यह हॉर्मल कम्पनी बनाती थी। नाम हुआ करता था - हॉर्मल स्पाइस्ड हैम (Hormel Spiced Ham)। जब इस उत्पाद का मार्केट गिरने लगा तो एक नामकरण प्रतियोगिता के आधार पर यह नया नाम स्पैम (SPAM) रखा गया सन १९३७ में।

स्पैम निश्चय ही कचरा वेराइटी का मांस रहा होगा/है। मैने पढ़ा कि यह अमेरिका में काफी लोकप्रिय है, पर इसे आर्थिक तंगी से जोड़ कर देखा जाता है - यह सस्ता जो है। जो सस्ता और उपेक्षित सो स्पैम! स्पैम को निश्चय ही जंक फूड माना जाता होगा और जंक फूड के समतुल्य जंक मेल। लिहाजा जंक मेल स्पैम हो गया।

अब हमारे साम्य/समाजवादी एक आन्दोलन चला सकते हैं कि कचरा मेल को स्पैम न कहा जाये। सस्ते और लोकप्रिय उत्पाद की छीछालेदर गरीब का अपमान है।

वैसे हम नॉन-लहसुनप्याजेरियन के लिये स्पैम, "स्पैम" हो या चिकेन-कबाब, क्या फर्क पड़ता है। दोनो ही वर्जनीय हैं!

“स्पैम” का चित्र विकीपेडिया के इस पेज से।


46 comments:

  1. अच्छी जानकारी। कॉर्पोरेट मेल सिस्टम में साथी कर्मचारियों के मेल स्पैम में नहीं जाते। हाँ, अटैचमेंट साइज पर सीमा है, यदि उस सीमा से अधिक है तो पॉप अप संदेश आता है और मेल जाता ही नहीं।

    स्पैम का ओरिजिन जान प्रसन्नता हुई। ढूढ़ कर निकाला है आप ने। हम उत्तर भारतीय हिन्दू सर्वाहारियों के लिए भी त्याज्य है। हमनें अपनी जाति व्यवस्था यहाँ भी फैला रखी है;)

    ReplyDelete
  2. स्पैम के बारे में जानकारी देने के लिए आभार !!

    ReplyDelete
  3. सही है - "सस्ते और लोकप्रिय उत्पाद की छीछालेदर गरीब का अपमान है।"

    एक मजेदार शब्द - ’नॉन-लहसुनप्याजेरियन’ । हम भी इसी श्रेणी के हैं ।

    ReplyDelete
  4. मैं तो आजकल अपने मेल बक्से से अनायाचित पोस्ट-लिंक्स को भी स्पैम में डाल देता हूँ। यानि कि जो भाईलोग अपनी पोस्ट की सूचना मेल भेंज कर देते हैं उनकी कोई कायदे की मेल भी भविष्य में मेरे पास नहीं पहुँच पाएगी।

    ‘नॉन-लहसुन-प्याजेरियन’ बने रहना बाहर जाने पर कैसे सम्भव हो पाता है?

    ReplyDelete
  5. बहुत बढिया जानकारी मिली स्पैम शब्द की. किन्ही अर्थों में इसे ब्लागिंग पर भी फ़िट बैठाया जा सकता है?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. नॉन-लहसुनप्याजेरियन जैसे कई नई शब्दावलिओं के जन्मदाता के रूप में आप स्थापित हो रहे हैं ,मैं हिंगलिश के कई एक शब्दों को आप से सीख रहा हूँ . . आप द्वारा दिया गया शब्द -ग्लोकल (global+local) भी अब चर्चा में आ गया है.http://manjulmanoj.blogspot.com/2009/04/blog-post_07.html

    ReplyDelete
  7. जानकारी के लिए आभार. और "नॉन-लहसुनप्याजेरियन" जैसे शब्द के लिए भी.

    ReplyDelete
  8. अनायाचित या अयाचित !
    आपने बहुत जानकारीपरक बात बताई -स्पैम पर तो चर्चा हुयी कभी फिस
    पर भी करें !

    ReplyDelete
  9. क्या ग्लोकल शब्द सचमुच ज्ञान जी का ही दिया हुआ है -अगर ऐसा है तो क्या कहने !

    ReplyDelete
  10. @ श्री अरविन्द मिश्र - ग्लोकल पर मैं अपना इण्टेलेक्चुअल कापीराइट नहीं जताऊंगा! :)

    ReplyDelete
  11. वैसे यहां मुंबई मे जमकर बादल बरस रहे हैं। खिडकी के बाहर से बौछारें आ रही हैं....मॉनीटर पर कुछ बूंदे चमकात्मक हो रही हैं और FM पर गाना बज रहा है - टिप टिप बरसा पानी....


    ऐसे माहौल में बैठे ठाले स्पैमवा के ओरिजिन की जानकारी अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  12. अजित वडनेरकर जी के पेट पर लात न मारिये :)

    वैसे बहुत अच्छा लगा यह पोस्ट पढ़कर ! धन्यवाद !

    ReplyDelete
  13. ज्ञानजी आपने घणा ज्ञान बढ़ा दिया स्पैम के बारे में। जय हो।

    ReplyDelete
  14. अब पता चला ये स्पैम क्या होता है ।

    ReplyDelete
  15. लहसून,प्याज तो शुरू हो गया है मगर कवाब से दूरी बनी हुई है।

    ReplyDelete
  16. इस बडिया जानकारी के लिये आभार्

    ReplyDelete
  17. अब लहसन और प्याज़ स्पैम में नहीं आते।:)

    ReplyDelete
  18. नित नये शब्दों के रचियता को मेरा प्रणाम

    ReplyDelete
  19. स्पैम विश्लेषण ज्ञानवर्द्धक लगा। शुक्रिया।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  20. नॉन-लहसुनप्याजेरियन

    :-D

    ReplyDelete
  21. अच्छी जानकारी दी आप ने, लेकिन हम स्पेम मै भी एक नजर डाल लेते है उसे डिलीट करने से पहले,

    ReplyDelete
  22. इस संदर्भ में साम्य/समाजवादी का ज़िक्र निरर्थक व अनुचित लगा।

    ReplyDelete
  23. स्पेम का अर्थ जाना यानि की कचरा मेल ....

    ReplyDelete
  24. शायद यह सच है कि यह शब्द मांस से जुड़ा है पर अन्तरजाल के परिपेक्ष में यह दूसरे कारण से आया। यह कारण विकिपीडिया में यहां विस्तार से लिखा है।

    ReplyDelete
  25. वैसे भी हमारे यहां गूगल के स्‍पैम में पश्चिम का ही कचरा ज्‍यादा रहता है :)

    ReplyDelete
  26. नयी जानकारी मिली हमेशा की तरह आपके ब्लॉग से...धन्यवाद.
    नीरज

    ReplyDelete
  27. यानी स्पैम को जितना गया गुजरा समझता था, उतना है नहीं.... :)

    शब्द घड़ने में मास्टर हो गए हैं आप :) जय हो...

    ReplyDelete
  28. ज्ञान वर्धन हुआ. आजकल हमारे वर्डप्रेस ब्लॉग पर कुछ अच्छी टिप्पणियों को भी स्पेम में डाल दिया जाता है.

    ReplyDelete
  29. एक और हिन्गलिश शब्द मुझ से ले लिजीये - मौकाटेरियन, ये मेरे उन मित्रों के लिये है जो सामान्यत: शाकाहारी टीटोटलर रहते हैं लेकिन मौका (मुफ्त में) मिलने पर पाला बदल लेते हैं।

    ReplyDelete
  30. राजनीति वाले इसे अर्जुन सिंह अटल बिहारी जार्ज फर्नान्डीज़ आदि का नाम भी दे सकते हैं

    ReplyDelete
  31. आज यहाँ भी शब्दों का सफर हो गया.. मेरा सामन्य ज्ञान बढ़ा.. आभार..

    spam की फोटो बदली है या मेरी नजरें धोखा खा रही है.. शायद सुबह मैने कोइ और फोटो देखी थी..

    ReplyDelete
  32. देशाटन पर एक नॉन लहसुन प्याजेरियन .कैसे काम चलाया इस पर एक पोस्ट आ जाये.

    ReplyDelete
  33. हाँ तो आप जैसे शाकाहारी नॉन लहसुनप्याजेरियन लोग इस बात पर भी हल्ला कर सकते हैं कि कचरा ईमेल को वेजिटेरियन बनाया जाए और मांसाहार से न जोड़ा जाए! ;)

    ReplyDelete
  34. " स्पैम " की निर्मात्री कँपनी पहले अपने उत्पाद के शब्द के दुरुपयोग से बहुत त्रस्त थी किँतु अब, बुरा नहीँ मानते हुए,
    अमरीका के आर्थिक तँगी के दिनोँ मेँ,
    बढचढ कर पुन: विज्ञापन देने मेँ व्यस्त है -
    और "ग्लोकल" शब्द से जुडी
    कई दुविधाएँ आज आम हो चली हैँ -
    आप "नोनप्याजलहसुनिया टाइप "
    हैँ ये आज ही पता चला :) जी ..

    क्योँ ना, सौ. रीता भाभी जी से , आपकी पारँपारिक कुछ रेसिपी शेर करवाई जाये ?
    हमेँ भी लाभ होगा -
    - लावण्या

    ReplyDelete
  35. ’नॉन-लहसुनप्याजेरियन’
    भविष्य में आपको निमंत्रित करेंगे तो ये बात बहुत काम आयेगी :)

    आज आपकी फोटो अखबार में देखी आई नेक्स्ट में :)
    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  36. अब तो स्पैम में और भी जाने की इच्छा नहीं होगी । हम लोग भी एक नामकरण प्रतियोगिता कर लें कुछ शब्दों के लिये ।

    ReplyDelete
  37. रोचक जानकारी रही स्‍पैम के बारे में।

    ReplyDelete
  38. 110 CAROD KI AABADI MAIN HUM BHI SPAM HUA CHAHTE HAIN...

    DONO HI TARIKE KA !!

    JAISA AAPNE BATAYA AUR JAISA APKO LAGA !!

    ReplyDelete
  39. स्पैम के बारे में जानकारी देने के लिए बहुत बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  40. तो स्पैम यहाँ से आया !

    ReplyDelete
  41. स्पैम पर पोस्ट: स्पैम बॉक्स में ही फीड चली गई..अब पढ़ पाये-बताईये.

    ReplyDelete
  42. " स्पैम " की निर्मात्री कँपनी पहले अपने उत्पाद के शब्द के दुरुपयोग से बहुत त्रस्त थी किँतु अब, बुरा नहीँ मानते हुए,
    अमरीका के आर्थिक तँगी के दिनोँ मेँ,
    बढचढ कर पुन: विज्ञापन देने मेँ व्यस्त है -
    और "ग्लोकल" शब्द से जुडी
    कई दुविधाएँ आज आम हो चली हैँ -
    आप "नोनप्याजलहसुनिया टाइप "
    हैँ ये आज ही पता चला :) जी ..

    क्योँ ना, सौ. रीता भाभी जी से , आपकी पारँपारिक कुछ रेसिपी शेर करवाई जाये ?
    हमेँ भी लाभ होगा -
    - लावण्या

    ReplyDelete
  43. राजनीति वाले इसे अर्जुन सिंह अटल बिहारी जार्ज फर्नान्डीज़ आदि का नाम भी दे सकते हैं

    ReplyDelete
  44. इस संदर्भ में साम्य/समाजवादी का ज़िक्र निरर्थक व अनुचित लगा।

    ReplyDelete
  45. मैं तो आजकल अपने मेल बक्से से अनायाचित पोस्ट-लिंक्स को भी स्पैम में डाल देता हूँ। यानि कि जो भाईलोग अपनी पोस्ट की सूचना मेल भेंज कर देते हैं उनकी कोई कायदे की मेल भी भविष्य में मेरे पास नहीं पहुँच पाएगी।

    ‘नॉन-लहसुन-प्याजेरियन’ बने रहना बाहर जाने पर कैसे सम्भव हो पाता है?

    ReplyDelete
  46. अच्छी जानकारी। कॉर्पोरेट मेल सिस्टम में साथी कर्मचारियों के मेल स्पैम में नहीं जाते। हाँ, अटैचमेंट साइज पर सीमा है, यदि उस सीमा से अधिक है तो पॉप अप संदेश आता है और मेल जाता ही नहीं।

    स्पैम का ओरिजिन जान प्रसन्नता हुई। ढूढ़ कर निकाला है आप ने। हम उत्तर भारतीय हिन्दू सर्वाहारियों के लिए भी त्याज्य है। हमनें अपनी जाति व्यवस्था यहाँ भी फैला रखी है;)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय