Wednesday, June 24, 2009

कॉनपोर


हम लोग रेल बजट के संदर्भ में एक पावरप्वॉइण्ट प्रेजेण्टेशन बना रहे थे। अचानक याद आया कि बाम्बे-बड़ौदा एण्ड कॉण्टीनेण्टल इण्डियन रेलवे सन १९०९ में कानपुर में दाखिल हुई। स्टेशन बना था कॉनपोर। यह स्टेशन अब कानपुर में हमारे अभियांत्रिक प्रशिक्षण अकादमी का भवन है।

सौ साल!। आप इस भवन के फोटो देखें। कानपुरवाले इस जगह को छू कर आ सकते हैं।

Cawnpore1इस घटना की शती मनाने को मेरी रेलवे कुछ करेगी जरूर।
Cawnpore2
यह रहा भवन का तीसरा चित्र। Cawnpore3इलाहाबाद से कानपुर के लिये पहली ट्रेन १८५९ में चली थी। कानपुर-लखनऊ १८७५ में जुड़ा। कानपुर से बुढ़वल (सरयू का किनारा) १८७९ में जुड़ा और झांसी कानपुर से १८८६ में लिंक हुआ।

इस ब्लॉग में इतिहास समेटना मेरा ध्येय नहीं है। पर चित्र हाथ लगे तो सोचा लगे हाथ बता ही दूं। मेरे कुछ ग्राहक तो कानपुरिये हैं ही।

अस्सी-नब्बे स्लाइड का इन्फर्मेशन एक्प्लोजन वाला पावरप्वाइण्ट मन्त्री जी कितनी रुचि ले कर सुनते-देखते हैं, यह नहीं कह सकता। पर यह इतिहास वाला अंश रोचक है जरूर।   

29 comments:

  1. अच्छा लगा यह जानकारी पा कर.

    ReplyDelete
  2. वाकई आपने एक इतिहास का आज प्रगटीकरण किया है ,रोचक पोस्ट .

    ReplyDelete
  3. अनूप जी कुछ कहें !

    ReplyDelete
  4. हम तो बीबीसीआईआर वाले हैं।

    ReplyDelete
  5. आजकल के मकान तो सौ साल तक़ टिकते ही नही।उस दौर के बिना कमिशनखोरी के भवनो की बुलंदी कुछ तो ईमानदारी का झंड़ा उठाये हुये है।

    ReplyDelete
  6. ऐतिहासिक है कानपुर के चित्र व सँदर्भ
    - लावण्या

    ReplyDelete
  7. कानपुर का बैण्ड बजा दिया... लेकिन इमा्रत बहुत भव्य बनाई.. सोचता हूँ अगर अंग्रेजो को १०-१५ साल और रोक कर कुछ और infra structure के प्रोजेक्टस करवा लेते तो कितना आराम होता,,:)

    ReplyDelete
  8. एक कनपुरिया होने के नाते इस जानकारी के लिए आपका बहुत आभारी हूँ, आपने कहा इसबार इस जगह को छु कर तो आऊंगा ही :-)

    ReplyDelete
  9. इस जानकारी का शुक्रिया । आभार ।

    ReplyDelete
  10. सर्वथा नवीन व रोचक जानकारी रही यह हमारे लिए....आभार.

    ReplyDelete
  11. बहुत बढिया जानकारी दी आपने। वह भी फोटो के साथ। इससे तो एक खबर भी बन सकती है, १०० साल पूरे होने पर। शुक्रिया..

    ReplyDelete
  12. जानकारी के लिए आभार.
    एक बार, कुछ समय के लिए मैं कानपुर में नियुक्त था. सिविल लाइंस से रेलवे स्टेशन जाते हुए, मेस्टन रोड से गुज़रता था तो ठीक आपके चित्र सरीखा cawnpore, कोतवाली भवन पर लिखा देखता था और में इसे " कावन पोरे " पढ़ता था. बोलते हुए अच्छा लगता था. रिक्श्वाले मेरे ज्ञान पर हंसते थे - "साहेब इ कानपुर हौ" :-)

    ReplyDelete
  13. cawnpore तो बहुत सुंदर लगा, पढने मै ओर समझने मै थोडी देर लगी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. वाकई एक बड़े वाला मील का पत्थर है जी!

    अंग्रेज़ों ने भी क्या-२ नाम रखे थे, देसी नामों का एंग्लिसाइज़्ड वर्ज़न! :)

    ReplyDelete
  15. cawnpuria ही कहा जाएगा कनपुरियों को

    ReplyDelete
  16. ’झाँसी की रानी’ द्वारा प्रदत्त भय ने ५० वर्ष लगा दिये अग्रेजों को यह सोचने में कि झाँसी से जुड़ा जाये या नहीं । शायद यह बुन्देलखण्ड के अविकसित होने का प्रमुख कारण रहा ।

    ReplyDelete
  17. राजा हिन्दूसिंह के कर्णपुर से कानपुर तक की यात्रा अपनें आप में इतिहास है। आखिरी चित्र में दिख रहा कैन्ट साइड़ का दृश्य मुझे आज भी याद है। संभवतः ७० तक यह हरियाली थी, अब तो सब कान्क्रिटाइज हो चुका है। सुंदर।

    ReplyDelete
  18. तो क्या फिल्म तीसरी कसम में हीरामन इसी कानपुर का नाम सुनकर फिसफिसा कर हँस पडे थे।

    जा रे जमाना :)

    मैं सोचता हूँ कहीं ये 'कौनपुर' तो नहीं है :)

    ReplyDelete
  19. लखनऊ कानपुर के बीच में जो एलसी चलती है उसका मतलब लखनऊ सिटी होता है या लखनऊ-कॉनपोर?

    ReplyDelete
  20. ज्ञानदत्त जी आनंद हुआ पढ़ . हमारे बचपन तक में बम्बई ( मुंबई तो हालिया है ) में वेस्टर्न रेलवे ' बीबी ' यानी बॉम्बे बडोदा एंड सेंट्रल इंडिया रेलवे तथा सेंट्रल रेलवे ' जी आई पी ' यानी ग्रेट इंडियन पेनान्सुला रेलवे कहलाती थी .

    ReplyDelete
  21. अंग्रेज तो खैनफ़ोर बोलते होंगे :)

    ReplyDelete
  22. इस ऐतिहासिक जानकारी को हमारे साथ बांटने के लिए शुक्रिया।

    ReplyDelete
  23. अच्छी जानकारी दी है।आभार।

    ReplyDelete
  24. ये तो आज बढ़िया ऐतिहासिकता की बातें बातें हैं आपने. काम की जानकारी है.
    @abhishek ji,
    एलसी जो कि लखनऊ-कानपुर-लखनऊ के बीच की पैसेंजर है. LC का मतलब है LUCKNOW (code-LKO) से KANPUR CENTRAL (code-CNB). कोड की वजह से यह LC है.

    ReplyDelete
  25. जयपुरिये ग्राहकों का भी ख्याल रखा जाए जी..

    ReplyDelete
  26. ये फ़ोटू दिखाने का शुक्रिया। वैसे कानपुर के और भी नाम हैं। नाम यहां दे रहे हैं। कहानी यहां बांचिये:
    1.CAWNPOOR– 1770– गेव्रियल हार्पर
    2.CAUNPOUR– 1776– जेम्स रेनेल
    3.CAUNPORE– 1785– जेम्स फार्वेस
    4.CAWNPOUR– 1788– जेम्स रेनेल
    5.KAWNPORE– 1790– फोर्ट विलियम पत्राचार
    6.CAWNPORE– 1788– थामस टिवनिंग(सर्वाधिक स्वीकृत वर्तनी, 1857 की क्रांति के बाद से 1948 तक प्रचलित)
    7.CAWNPOR — 1795– फोर्ट विलियम पत्राचार
    8.CAWNPOR — 1798– फोर्ट विलियम पत्राचार
    9.KAUNPOOR– 1798– नक्शा तथा फोर्ट विलियम पत्राचार
    10.KHANPORE– —— श्रीमती डियेन सैनिक अधिकारी की पत्नी
    11.KHANPURA– —— वाटर हेमिल्टन, ईस्ट इंडिया गजेटियर
    12.KHANPORE– —— फारेस्ट एक अंग्रेज यात्री
    13.CAUNPOOR– 1815– ईस्ट इंडिया गजेटियर
    14.KHANPOOR– 1825– भारत का नक्शा
    15.KANHPUR — 1857– नामक चंद की डायरी, मांटगोमरी मिलेसन
    16.CAWNPOUR– 1857– क्रांति के उपरान्त प्रकाशित एक पिक्चर पोस्ट कार्ड1881 में प्रकाशित गजेटियर आफ इंडिया
    17.CAAWNPORE 1879– मारिया मिलमेन आफ इन्डिया
    18.CAWNPOR ——- इनसाक्लोपीडिया आफ अमेरिका
    19.COWNPOUR ——- उपरोक्त
    20.KANPUR 1948– अन्तिम तथा वर्तमान

    ReplyDelete
  27. जगह एक और इतने सारे नाम! हम कान पकड़ते हैं जी:)

    ReplyDelete
  28. अरे वाह, इतिहास के इस टुकड़े को सार्वजनिक करने का शुक्रिया.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय