Wednesday, July 16, 2008

भूत-वर्तमान-भविष्य



power of now अनेक ग्रंथ भूत के पछतावे और भविष्य की चिंता की बजाय वर्तमान में जीने की बात कहते हैं। एकहार्ट टॉले की पुस्तक "द पावर ऑफ नाउ" तो एक बहुत सुन्दर पुस्तक है इस विषय पर। दीपक चोपड़ा का इस पुस्तक के बारे में कथन है - "कई सालों से आयी सर्वोत्तम पुस्तकों में से एक। हर वाक्य़ सत्य और शक्ति से ओतप्रोत है।"
पर मित्रों कुछ दिन पहले मुझे ईआईडी पैरी (इण्डिया) लिमिटेड की २००७-०८ की वार्षिक रिपोर्ट मिली। मेरे पास उसके कुछ शेयर हैं। इस रिपोर्ट का शीर्षक है - भविष्य के लिये तैयार। और पहले कुछ पन्नों का अनुवाद है-EID Parry की वार्षिक रपट का मुख पृष्ट

कोई वर्तमान नहीं है। केवल भूत है या भविष्य। आप चाहे जितना बारीकी से समय को छीलें, या तो वह हो चुका है, या होगा। तब वे लोग जो दावा करते हैं कि वे वर्तमान में जीते हैं, किसमें रहते हैं? भूतकाल उन्हें संज्ञाशून्य कर देता है यह विश्वास करने में कि वह अब भी चल रहा है। और वे उसे वर्तमान कहते हैं। हम ईआईडी पैरी में ऐसा नहीं कहते।
समय उड़ रहा है। भविष्य तेजी से भूतकाल बन रहा है। लोग ऐसा आज कह रहे हैं। ... ईआईडी पैरी में हम इस पर १७८८ से विश्वास करते आये हैं...
अपने भूतकाल की उपलब्धियों पर विश्राम करना सरल है। यह और भी सरल है कि कोसा जाये भविष्य के अंधकार को। पर हम ईआईडी पैरी में सफलता से भविष्य की ओर आगे बढ़ते हैं...
EID Parry के वार्षिक रपट का एक पन्ना


मैं तय नहीं कर पा रहा कि "द पावर ऑफ नाऊ" को वरीयता दूं या ईआईडी पैरी की रिपोर्ट के आकर्षक वाक्यों को!

13 comments:

  1. पकड़ लिया न, गुरुवर !
    आपका उलाहना नाज़ायज़ है, आप यदि सुबह पौने पाँच बजे ही ठेल दें, तो क्या और चार पैंतीस पर ठेलें तो क्या ?
    यह तो मेरी चिकित्सीय उत्सुकता थी । यह अब और भी बढ़ गयी है, कल की पोस्ट में आपने दिनचर्या तो माकूल बतायी,
    लेकिन यह गोल गये कि आख़िर आप काम कब लगाते हैं ?
    लगाते हैं भी या नहीं ? क्या इलाहाबाद में प्रचलन नहीं है ?
    कृपया अपनी दिनचर्या में रीता भाभी का भी उल्लेख करें ।
    क्या रीता भाभी आपकी दिनचर्या से परे हैं ? क्यों न आपको देवर-चहेते फोरम के सम्मुख पेश किया जाये ?
    जीवन में शारीरिक हलचल भी उतना ही आवश्यक है, जितना कि मानसिक हलचल !

    क्षमा करें, इसी सनीचर को आकर मिलता हूँ ।

    ReplyDelete
  2. किसी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट की भाषा कितनी ही साहित्यिक हो, उसमें कही गई बातें कितनी ही प्रेरणादायक हो, उसे कितने ही आकर्षक चित्रों से सजाया गया हो- उसकी असल औकात तो शेयर की क़ीमत, लाभांश आदि जैसे आर्थिक मापदंड ही तय करते हैं. (कंपनियों की छवि बनाने-बिगाड़ने में उनकी कार्य-संस्कृति, उनके सामाजिक सरोकारों, उनके कार्बन-फ़ुटप्रिंट आदि की भूमिका अब भी नहीं के बराबर ही होती है.)

    मुझे लगता है कि प्रदूषण फैलाने वाली, अनाप-शनाप मुनाफ़ा बटोरने वाली या फिर आपके धन का धंधा करने वाली कंपनियों के विज्ञापनों/रिपोर्टों में अच्छी-अच्छी बातों की मात्रा औसत से ज़्यादा हुआ करती है.

    ReplyDelete
  3. दोनोँ बातेँ सही हैँ - सिर्फ कहने का अँदाज अलग चयनीत किया गया है -
    Alomost like One party calls a GLASS Half Full
    of water while the other party calls it half empty.
    उत्साह बढाने के लिये, ये सारी घोषणाएँ सही हैँ परँतु,मनुष्य को हर
    स्थिती के लिये, अपने आपको तैयार रखना पडता है because life's biggest quality is its unpredictability.

    ReplyDelete
  4. The power of Now तो खैर डूब कर पढ़ी हुई पुस्तक है मगर आज आपका ईआईडी पैरी के वाक्यांश का अनुवाद आत्मसात कर रहा हूँ. ओशो ने भी इसी लाईन पर काफी कुछ कहा है उर उसी से जोड़ने का प्रयास कर रहा हूँ. आभार इस बेहतरीन पोस्ट का.

    ReplyDelete
  5. अरे! अब तक असमंजस में हैं? नहीं समझ आ रहा है तो आँख मून्द कर हाथ फेरिए जो समझ आ जाए वही पढ़ डालिए। असमंजस मे जितना समय जाया हुआ वर्तमान हाथ से फिसल कर सब का सब भूत हो गया। वर्तमान का सदुपयोग कर डालिए। वरना भविष्य सीधे भी भूत हो जाता है।

    ReplyDelete
  6. असमंजस क्यों और कैसा?

    भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों पर ध्यान देना होगा।
    मैं भूत से सीखकर, भविष्य की तैयारी के लिए वर्तमान में क्रियाशील रहने की चेष्ठा करता हूँ।
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. सत्य वचन महाराज।
    आप फिलिम नहीं ना देखते, इसलिए आपको पावर आफ नाऊ बहुत धांसू लग रही है।
    बरसों पहले एक फिल्म में एक डांसर ने बहुत अच्छे से यह बात समझायी थी
    आगे भी जाने ना तू
    पीछे भी जाने ना तू
    जो भी है, बस यही एक पल है
    हिंदी फिल्में देखना शुरु करें, सारा ज्ञान वहीं है।

    ReplyDelete
  8. कभी एक दोस्त ने मेल किया था इस तरह के कई आकर्षक वाक्यों का जो आपस में विरोधाभासी भी थे ,पहले सोचा वही यहाँ दे दूँ पर वो आपकी पोस्ट से भी बढ़ा हो जाता खैर हमारे सामने एक प्रोफेस्सर साहेब रहते है कहते है 'आजकल पैसा हवा में उड़ रहा है बस आपको उसकी तरकीब आनी चाहिए ......आज के ज़माने में इसका भी बड़ा महत्व है आपके भविष्य ओर वर्तमान को सवारने में.....

    ReplyDelete
  9. भईया
    लाख टकों की एक बात है " मन चंगा तो कठोती में गंगा" बस...बाकि सब लफ्फाजी है. कितनी ही किताबें पढों..बाबाओं से ज्ञान वर्धन करो...कोई फाईदा नहीं होता.
    नीरज

    ReplyDelete
  10. आप समंजस में पड़ गए तो मैं क्या कहूं! ऐसी किताबें मैं पढ़ नहीं पाता... उपदेश वाली और पोजिटिव थिंकिंग वाली.

    वैसे दोनों सही है... बस सोचने का अलग-अलग नजरिया है.

    ReplyDelete
  11. अज्ञेय ने कहा था मनुष्य क्षणों में जीता है ......जो भी जियें जब भी जियें पूरी जीवन्तता के साथ .भविष्य में तो हम और भी थके हारे रहेंगे ,चुक चुके और बेजान ..आज जियें और अभी ......

    ReplyDelete
  12. मुझे तो सभी की बाते अच्छी लगी, वेसे हमे भूत काल से अपनी गल्तियो से सबक लेना चाहिये, वर्तमान मे फ़िर से गल्तियो को ना दोहराया जाये भविष्या खुद वा खुद उज्जवल हो गा

    ReplyDelete
  13. सपने भविष्य के पुरुशार्थ वर्तमान में, भूत को भूत ही ले जाए तो ठीक

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय