Sunday, April 20, 2008

दीये बेचती मल्लाहिन परुली?


वाराणसी का मेरा सरकारी निवास। पुराना, दीमक, छिपकलियों और बारिश की टपकन से युक्त, पर एक शानदार एन्टीक पीस!
सन २००५ की देव दीपावली। हम वाराणसी में रहते थे। उस समय की देव दीपावली का दिन। शाम ढ़ल गयी थी। गंगा आरती सम्पन्न हो गयी थी। हम लोग एक नाव पर सवार दृष्य देख रहे थे। दीप दान का समय हो गया। अचानक कहीं से नावों को डांकती हुई एक १२-१३ वर्ष की लड़की, हाथ में
डलिया लिये हमारे नाव पर आ गयी। वह दीये बेच रही थी। मार्केट में डिमाण्ड-सप्लाई का सिंक्रोनस मैचिंग। नाव पर सभी लोग उससे दीये लेने में व्यस्त हो गये। मैं तो पहले गंगा में बहते दीये देख रहा था। अचानक मुझे लगा कि यह बालिका का चेहरा बहुत सुन्दर है। समय रहते मैने फोटो खींच ली उसकी। अन्यथा वह जितनी तेजी से हमारी नाव पर आयी थी, दीये बेंच, उतनी ही तेजी से, कूद कर दूसरी नाव पर चली गयी।

आज पुरानी फोटुयें देखते हुये उसकी फोटो दीख पड़ी। स्मृति में वह उभर आयी मल्लाहिन कन्या। पता नहीं उसकी शादी न हो गयी हो। बाल विवाह तो सामान्य बात है आज के युग में भी। पर मन कसकता है कि वह काकेश की परुली की तरह एमबीए कर एक कुशल व्यवसाई बन जाये!

दीये की डलिया लिये मल्लाहिन बालिका

और जरा उस लड़की के हाथ में सस्ती पर चमकदार पीले पट्टे वाली डिजिटल घड़ी तो देखिये! कितनी साध से उसने पहन रखी है!

चलते - चलते: मेरी कल की पोस्ट पर अनिता कुमार जी की टिप्पणी, अगर आप ने न देखी हो -
अब जब आप राखी सांवत के घेरे में आ ही रहे हैं तो एक चुटकला सु्निए (शायद आलोक जी ने बनाया है इसे):
एक 99 साल का आदमी स्वर्ग की रौनक और अप्सराएं देख कर बोला; "ये रामदेव बाबा और उनके प्राणायाम के चक्कर में न पड़ा होता तो यहां पहले ही आ गया होता, बेकार में इतना टाइम वेस्ट किया"!
Angel 7

20 comments:

  1. Ye wala ghar bana kab ka thaa? Sach me bahar se dekhane me to bada stylish dikh raha hai.

    ReplyDelete
  2. @ प्रवीण - घर तो इलाहाबाद-वाराणसी रेल लाइन के बनते समय का होगा। घर पर दिनांक तो नहीं पड़ा था; पर अठारहवीं सदी के अन्त या उन्नीसवीं सदी के प्रारम्भ का रहा होगा। मैं रेल नौकरी के दौरान अठारहवीं सदी के बने कई मकानों में रह चुका हूं। उनमें पुरातन के तिलस्म हैं तो आधुनिक सुविधाओं के टोटे भी!

    ReplyDelete
  3. ज्ञान भाई साहब,
    आपने सतर्क रहते परुली मल्लाहिन का फोटो ले लिया था ये बडा ही अच्छा किया - आज वह यहाँ पर उपस्थित हो गई है !
    These are rare snap shots from one's album of Life !!
    न जाने उसका घर कैसा रहा होगा ?
    सरकारी आवास की तसवीर बेहद सजीव है -
    गँगा मैया का जल पीकर क्या वाराणसी की छिपकलियाँ भी अमर हो जातीँ होँगीँ क्या ? :)

    स स्नेह
    -लावण्या

    ReplyDelete
  4. तो आप वाराणसी प्रवास/प्रयाण भी कर चुके हैं ,मैं तो तब भी यहीं था अब नेट ने जोडा तो आप दूर हो गए -मगर अलाहाबाद इतना दूर भी नही है .
    देव दीपावली की गंगा आरती की याद दिला आपने कितने ही जीवंत द्रश्यों की याद दिला दी .वाराणसी का यह पर्व अब तो एक बहुत बड़े पर्यटन समारोह का रूप ले चुका है -अवश्य देखिये ,देखन जोगू किस्म का .

    ReplyDelete
  5. Shayad Aap ka matlab 19 wi shatbdi kaa ant aur 20 shtabdi ka prarambh hogaa. Mai soch raha hu ki kya railway aapane in purane bache gharo me se kuchh ko hi sanrakshit karane ke baare ka irada rakhta hai?

    ReplyDelete
  6. @ प्रवीण - जी हां, सदी को चिन्हित करने में गलती हो गयी!

    ReplyDelete
  7. आशा करता हू आपकी परूली का भाग्य काकेश जी की परूली जैसा हो..

    ReplyDelete
  8. यही बात आपको स्‍पेशल बनाती है ज्ञान जी ।
    एक अच्‍छी और संवेदनशील याद है ये ।

    ReplyDelete
  9. काश मित्र काकेश की कलम की तरह आपकी कलम की शुभकामना इस परुली को लग जाये. बड़ा ही बोलता चित्र लिया है. सुन्दर पोस्ट.

    ReplyDelete
  10. पुरानी अलबमों को देखना रोचक पर ट्रेजिक किस्म का काम है।
    वैसे अलबम देखने में ज्यादा वक्त लगाने का मतलब है कि बंदा बहुत जल्दी बुढ़ापात्मक संस्मरण में जाने वाला है-हमारे जाने में ऐसा होता था टाइप।
    अलबम ज्यादा मत देखिये।
    बस बनाते रहिये।

    ReplyDelete
  11. कुश जी और युनूस भाई से सहमति है!

    ReplyDelete
  12. चित्र देखकर लगता है कि इसमे कुछ बात है। यह साधारण बालिका से हटकर है। भगवान करे कि उसे जीवन के हर क्षेत्र मे सफलता मिले।

    ReplyDelete
  13. ज्ञान जी दुनिया की सब परुलिया बहुत किस्मत वाली हो, ओर खुब सुखी रहे.

    ReplyDelete
  14. ham inhi chuttiyo me apne chote bhai ke yahan varansi hi jane ki soch rahe hai.camera le jana nahi bhulenge...aapki parulia ishvar kare kahi khushhaal ho...

    ReplyDelete
  15. सुन्दर और संवेदनशील पोस्ट.

    ReplyDelete
  16. ज्ञान जी,
    इतना कुछ करने के लिए आप समय कैसे निकाल लेते हैं? आपकी पोस्ट बहुत प्रेरणा देती है. ऐसे ही रौशनी बिखराते रहिये...शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  17. हम तारीफ़ करते हैं लेकिन समर्थन आलोक पुराणिक की बात का करते हैं। अनीताजी चुटकुला अच्छा सुनाती हैं जी!

    ReplyDelete
  18. इसका भी नाम परुली है तो काकेश जी की परुली जैसा सुंदर भाग्य होगा ही। वैसे भी उसके चेहरे पर एक दृड़ता दिखती है, तो साफ़ है कि झुझारू होगी। ये गंगा पूजा की बातें तो मेरे लिए एकदम नयी हैं, कितना कुछ है अपने ही देश में जो देखना सुनना बाकी है, पता नही कितना…॥
    आप को जोक पसंद आया लगता है हमें खुशी है।

    ReplyDelete
  19. कई दिनों बाद आज आपके ब्लॉग को इत्मीनान से पढ़ने का मौका मिला. मल्लाहिन परुली के प्रति स्नेह, ममता और संवेदना दिखी तो राखी सावंत(?) के प्रति विरक्ति का भाव ....ऐसा क्यों...? उत्सुकता जागी सो पूछ लिया.

    ReplyDelete
  20. bhai ye bungalow to varanasi nahin kisi hill station ka lagta hai.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय