Friday, May 25, 2007

ऊंट पर बोझ लादने की तकनीक

ऊंट अड़ियल जीव है. आसानी से उसपर बोझा नहीं लादा जा सकता. बोझा लादने की ट्रेनिंग दी जाती है. बैठी अवस्था में उसपर बोरियां लाद दी जाती हैं और फिर उससे खड़ा होने को उत्प्रेरित किया जाता है. वह, अड़ियल सा बैठा रहता है. फिर उसके सामने से दो बोरियां गिरायी जाती हैं और उसे फिर खड़ा करने का यत्न किया जाता है. यह सामने से बोरी गिराने की प्रक्रिया तब तक की जाती है, जब तक ऊंट संतुष्ट हो जाये कि उसका पर्याप्त बोझा उतार दिया गया है. जब वह खड़ा हो जाता है तो पीछे से उतनी बोरियां, जितनी और लादी जा सकती हैं, उसपर फिर लाद जी जाती हैं. ऊंट संतुष्ट भाव से बोझा लेकर चलने लगता है.

यही तकनीक बेहतर प्रबन्धन के जाल के साथ, आदमी के साथ भी प्रयोग में लायी जाती है.

राम प्रसाद फनफनाता हुआ इस प्रकार मेरे पास आया जैसे राम प्रसाद बिस्मिल हो विशुद्ध क्रंतिकारी अन्दाज में. बोला - साहब यह नहीं चल सकता. आदमी हैं और आप जानवर की तरह काम लादे जा रहे हैं. बाकी लोग मजे कर रहे है और आप हमें ही रगेदे जा रहे हैं.

राम प्रसाद को एक गिलास ठण्डा पानी ऑफर किया गया. पूरी सहानुभूति के साथ यह माना गया कि उसपर काम का बोझ ज्यादा है. उसकी सहमति से उसके एक दो काम कम कर दिये. राम प्रसाद प्रसन्न हो चला गया. बाद में राम प्रसाद पर जिन एडीशनल कार्यों को लादा गया जिनका लादा जाना राम प्रसाद ने नोटिस ही नहीं लिया वे काम राम प्रसाद प्रसन्न वदन करता था. साथ में यह भाव भी कि साहब नें उसे सुना, उसकी बात मानी. वह साहब के क्लोज है.

हर आदमी में ऊंट है. उससे उतना काम लेना चाहिये जितनी उसकी क्षमता है. पर कैसे लेना चाहिये यह तो आपको ऊंट के ट्रेनर से ही सीखना पड़ेगा.

11 comments:

  1. आप तो अनंत ज्ञानी हैं, और हम नतमस्तक.


    :)

    ReplyDelete
  2. अच्छे ज्ञान की प्राप्ति हुई जी....

    ReplyDelete
  3. चिदम्बरम साहब भी हमें ऊंट ही समझकर टैक्स का बोझा लादे जा रहे हैं.
    कहीं आपने ही तो चिदम्बरम साहब को लादना नहीं सिखाया?

    ReplyDelete
  4. धन्य हो दद्दा आप तो!
    मानव श्रम का कैसे भावनात्मक दोहन किया जाए इसका बढ़िया तरीका है यह!

    ReplyDelete
  5. काफ़ी करीबी अध्ययन किया है........ इतना परिश्रम.......... धन्य हैं..... एक गरीब जीव को ज़बान दे दी.

    ReplyDelete
  6. क्या बात है, नहीं पता था आप प्रबन्धन गुरू भी है. धन्य है आपका ज्ञान. प्रणाम स्वीकारें.

    ReplyDelete
  7. सत्य वचन! आप हमारे सीखे ज्ञान को शब्द दे दिये!

    ReplyDelete
  8. आपका अध्यन बहुत गहरा है। एक नयी सीख आज आपके लेख से मिल गई।बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  9. यह सीख हमने भी ले ली है।

    ReplyDelete
  10. धन्य हैं आप आप निरंतर ज्ञान की बीड़ी (बकौल यूनुस जी)पिला रहे हैं। बहुत काम की टिप दी।

    ReplyDelete
  11. वाह ज्ञान जी क्या तुलना की है मजदूर और ऊंट की, मान गये

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय