एक गांव में एक जमींदार था। उसके कई नौकरों में जग्गू भी था। गांव से लगी बस्ती में, बाकी मजदूरों के साथ जग्गू भी अपने पांच लड़कों के साथ रहता था। जग्गू की पत्नी बहुत पहले गुजर गई थी। एक झोंपड़े में वह बच्चों को पाल रहा था। बच्चे बड़े होते गये और जमींदार के घर नौकरी में लगते गये।
सब मजदूरों को शाम को मजूरी मिलती। जग्गू और उसके लड़के चना और गुड़ लेते थे। चना भून कर गुड़ के साथ खा लेते थे।
बस्ती वालों ने जग्गू को बड़े लड़के की शादी कर देने की सलाह दी। उसकी शादी हो गई और कुछ दिन बाद गौना भी आ गया। उस दिन जग्गू की झोंपड़ी के सामने बड़ी बमचक मची। बहुत लोग इकठ्ठा हुये नई बहू देखने को। फिर धीरे धीरे भीड़ छंटी। आदमी काम पर चले गये। औरतें अपने अपने घर। जाते जाते एक बुढ़िया बहू से कहती गई – पास ही घर है। किसी चीज की जरूरत हो तो संकोच मत करना, आ जाना लेने।
----- आप रीता पाण्डेय सम्बन्धित पोस्टें रीता लेबल के लेखों के वर्गीकरण पर देख सकते हैं। |
सबके जाने के बाद बहू ने घूंघट उठा कर अपनी ससुराल को देखा तो उसका कलेजा मुंह को आ गया। जर्जर सी झोंपड़ी, खूंटी पर टंगी कुछ पोटलियां और झोंपड़ी के बाहर बने छ चूल्हे (जग्गू और उसके सभी बच्चे अलग अलग चना भूनते थे)। बहू का मन हुआ कि उठे और सरपट अपने गांव भाग चले। पर अचानक उसे सोच कर धचका लगा – वहां कौन से नूर गड़े हैं। मां है नहीं। भाई भौजाई के राज में नौकरानी जैसी जिंदगी ही तो गुजारनी होगी। यह सोचते हुये वह पुक्का फाड़ रोने लगी। रोते रोते थक कर शान्त हुई। मन में कुछ सोचा। पड़ोसन के घर जा कर पूछा – अम्मां एक झाड़ू मिलेगा? बुढ़िया अम्मा ने झाड़ू, गोबर और मिट्टी दी। साथ में अपनी पोती को भेज दिया।
वापस आ कर बहू ने एक चूल्हा छोड़ बाकी फोड़ दिये। सफाई कर गोबर-मिट्टी से झोंपड़ी और दुआर लीपा। फिर उसने सभी पोटलियों के चने एक साथ किये और अम्मा के घर जा कर चना पीसा। अम्मा ने उसे साग और चटनी भी दी। वापस आ कर बहू ने चने के आटे की रोटियां बनाई और इन्तजार करने लगी।
जग्गू और उसके लड़के जब लौटे तो एक ही चूल्हा देख भड़क गये। चिल्लाने लगे कि इसने तो आते ही सत्यानास कर दिया। अपने आदमी का छोड़ बाकी सब का चूल्हा फोड़ दिया। झगड़े की आवाज सुन बहू झोंपड़ी से निकली। बोली – आप लोग हाथ मुंह धो कर बैठिये, मैं खाना निकालती हूं। सब अचकचा गये! हाथ मुंह धो कर बैठे। बहू ने पत्तल पर खाना परोसा – रोटी, साग, चटनी। मुद्दत बाद उन्हें ऐसा खाना मिला था। खा कर अपनी अपनी कथरी ले वे सोने चले गये।
सुबह काम पर जाते समय बहू ने उन्हें एक एक रोटी और गुड़ दिया। चलते समय जग्गू से उसने पूछा – बाबूजी, मालिक आप लोगों को चना और गुड़ ही देता है क्या? जग्गू ने बताया कि मिलता तो सभी अन्न है पर वे चना-गुड़ ही लेते हैं। आसान रहता है खाने में। बहू ने समझाया कि सब अलग अलग प्रकार का अनाज लिया करें। देवर ने बताया कि उसका काम लकड़ी चीरना है। बहू ने उसे घर के ईंधन के लिये भी कुछ लकड़ी लाने को कहा।
बहू सब की मजूरी के अनाज से एक एक मुठ्ठी अन्न अलग रखती। उससे बनिये की दुकान से बाकी जरूरत की चीजें लाती। जग्गू की गृहस्थी धड़ल्ले से चल पड़ी। एक दिन सभी भाइयों और बाप ने तालाब की मिट्टी से झोंपड़ी के आगे बाड़ बनाया। बहू के गुण गांव में चर्चित होने लगे।
जमींदार तक यह बात पंहुची। वह कभी कभी बस्ती में आया करता था। आज वह जग्गू के घर उसकी बहू को आशीर्वाद देने आया। बहू ने पैर छू प्रणाम किया तो जमींदार ने उसे एक हार दिया। हार माथे से लगा बहू ने कहा कि मालिक यह हमारे किस काम आयेगा। इससे अच्छा होता कि मालिक हमें चार लाठी जमीन दिये होते झोंपड़ी के दायें बायें, तो एक कोठरी बन जाती। बहू की चतुराई पर जमींदार हंस पड़ा। बोला – ठीक, जमीन तो जग्गू को मिलेगी ही। यह हार तो तुम्हारा हुआ।
यह कहानी मेरी नानी मुझे सुनाती थीं। फिर हमें सीख देती थीं – औरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क! मुझे लगता है कि देश, समाज, और आदमी को औरत ही गढ़ती है।
--- रीता पाण्डेय
रीताजी,
ReplyDeleteइसको पढकर अपने स्कूल की याद आ गयी जब प्रार्थना के बाद एक विद्यार्थी का प्रेरक प्रसंग सुनाने का नम्बर लगता था । उसका अन्त "इस प्रेरक प्रसंग से हमे शिक्षा मिलती है कि ..." से होता था ।
मेरे कक्षा ५ से ११ वीं तक हमारे परिवार में कुछ आर्थिक संकट रहे थे, मेरी माताजी और पिताजी ने उस समय जिस समझदारी के साथ परिवार संभाला था वो हमेशा याद रहता है ।
मेरी नानाजी भी कुछ कहानियाँ सुनाती थीं, मैं भी कभी अपने ब्लाग पर लिखूँगा (पता नहीं पूरी याद भी होंगी कि नहीं ) ।
औरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क!
ReplyDeleteकाफी हद तक सहमत
लेकिन ऐसा क्यों होता है कि ऐसे प्रसंगों में, हमें अपनी पिछ्ली पीढ़ियाँ ही याद आती हैं, आज की नहीं!
वैसे नीरज जी ने भी खूब याद दिलाई। पहले विद्यालयों (स्कूल नहीं) में नैतिक शिक्षा का भी एक विषय और पीरियड हुआ करता था। आजकल का तो पता नहीं।
मेरीं नवव्यस्क बेटी तो आज भी मुझसे कहानी सुन कर ही सोने की जिद करती है।
औरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क! मुझे लगता है कि देश, समाज, और आदमी को औरत ही गढ़ती है।
ReplyDeleteबहुत अच्छी सीख भरी कहानी सुनाई। ऐसे ही इस हलचलिया ब्लाग को स्वर्ग बनाती रहें।
बहुत रोचक व सार्थक कहानी है। हमारे लोकसंस्कार में अनुभव को अगली पीढ़ियों तक रोपित करने का ऐसा खजाना है कि उसे पा कर कई नस्लें तर जाएँ।
ReplyDeleteक्रम बनाए रखें, अच्छा लगा।
कहानी पढ कर पहली बात दिमाग में कौंधी ' काश । हमारे घर (भारत) को भी कोई ऐसी ही 'जग्गू की बहू' मिल जाती ।
ReplyDeleteकहानी ने सवेरे-सवेरे मन भारी भी कर दिया और गदगद भी ।
बहुत रोचक व शिक्षाप्रद कहानी है। आज के इस बढते न्यूक्लियर फेमिली के चलन में ज्वाइंट फेमिली की जरूरत शायद ज्यादा लग रही है। और यही इस कहानी का मूल भी दर्शा रहा है।
ReplyDeleteअभी कुछ दिनों पहले टीवी पर कहीं रिपोर्ट देखी थी कि बढती महंगाई ने कई परिवारों को टूटने से बचा लिया, लोग अब अपने भाई-परिवार के साथ रहकर एक साथ रसोई बनाते हैं क्योंकि अलग-अलग बनाने से खर्च ज्यादा पडता है।
सार्थक पोस्ट।
बहुत रोचक व शिक्षाप्रद कहानी है।
ReplyDeleteवैसे सावधान रहियेगा, ज्ञान जी! अभी प्रतिक्रियाये आती ही होंगी कि देश, समाज को स्वर्ग, नर्क बनाने का ठेका सिर्फ औरत का ही है? पुरूष का नहीं?
हाँ यह मानने वाले भी आ सकते हैं कि आदमी को औरत ही गढ़ती है।
सौ. रीता भाभी जी की कथा मेँ सीख दी गई है उस से १oo% सहमत :)
ReplyDeleteस्नेह,
- लावण्या
रोचक कथा!
ReplyDeleteइतनी शिक्षापरक और जीवन को उत्साहित करती कहानी के लिए मा. भाभी जी को बहुत धन्यवाद ! जिस घर में ऐसे चरित्र महिला/पुरूष शामिल हो जाते हैं , उस घर को स्वर्ग बनने से कोई नही रोक सकता ! जीवन में सभी को किसी ना किसी समय आर्थिक कष्ट आते ही रहते हैं पर ऎसी कहानिया ही आगे बढ़ने का संबल देती हैं ! बहुत शुभकामनाएं इस प्रेणादायक कहानी के लिए !
ReplyDeleteऔरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क! मुझे लगता है कि देश, समाज, और आदमी को औरत ही गढ़ती है।
ReplyDelete" dil ko chu gyee ye khanee, sach kha hai kee aurat hee ghr ko bnna bhee sktee hai or bigad bhee sktee hai....bhut prerak knahee.."
Regards
बहुत शिक्षाप्रद कहानी सुनायी आपने।
ReplyDeleteसौ प्रतिशत सही. नारी भविष्य घड़ती है.
ReplyDeleteबिलकुल जी, बीते दिनों की याद करा दी.
ReplyDeleteरीता भाभी से सौ प्रतिशत सहमत्। जग्गू की बहू शायद आज देश मे बहुत से घरो के लिये ज़रुरी् है। अच्छी और प्रेरक पोस्ट ।
ReplyDeleteरोचक कहानी।
ReplyDeleteइसे पढ़कर एक पुराना विवाद मन में आ गया।
किसी ने एक बार कहा था कि नारी की महानता केवल गरीबों और कुछ ह्द तक मध्य वर्गीय परिवारों में देखने को मिलता है। अमीरों में क्या ऐसी नारियाँ पायी जाती हैं?
सोचता हूँ क्यों नारियों में त्याग का यह पौधा केवल दरिद्रता में फ़लता फ़ूलता है?
औरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क! चाहे तो एकल, चाहे संयुक्त ! बड़ी प्रेरक कहानी है.
ReplyDeleteबढ़िया कहानी, रोचक। इसको पढ़वाने के लिए रीता जी का आभार, एक पोस्ट में उद्धरण के लिए थोड़ा और मसाला मिल गया! :)
ReplyDeleteऐसे ही प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक आलेख हमें ब्लॉगजगत से दूर नहीं रहने देते। रीता भाभी जी को हार्दिक आभार।
ReplyDeleteवैसे स्केच शायद आपने बनायी है..इससे पोस्ट की खूबसूरती बढ़ जाती है।
कहानी की सीख बहुत सही है। घर और परिवार को बनाने वाली औरत ही होती है। जिस घर में औरत न हो वह घर घर ही नहीं होता। औरत घर परिवार बनाने वाली न हो तो घर बन ही नहीं सकता।
ReplyDeleteज्ञान भाई !
ReplyDeleteमैंने पहली बार रीता जी की पोस्ट पढी है, विश्वास नही हुआ, वे वास्तव में बहुत अच्छा लिखती हैं ! मेरा अनुरोध है कि इस विषय पर और लिखे और हो सके तो आपकी हलचल से अलग ब्लाग बना कर लिखें ! नानी की सीख आज भी सार्थक है और हजारों वर्ष सार्थक रहेगी ! अफ़सोस है कि पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण, पब्लिक स्कूलों की शिक्षा और ऐसी शिक्षा न देने वालों की, परिवारों में कमी के कारण हमारी बच्चियां शायद हमारी सामाजिक विरासत भूलती जा रही हैं !
बहुत बुरा लगता है जब भाई साब के ब्लॉग पर भाभी जी की रचना देखता हूँ .सोचता हूँ, इसका उल्टा क्यों नहीं हो सकता कि भाभी जी के ब्लॉग पर भाई साब लिखें . दावा है अलग ब्लॉग बना कर लिखेंगी तो ज्ञान जी कहीं नहीं ठहरेंगे आपके सामने . इनका लिखा आधे लोग तो समझ ही नहीं पाते . और आपने तो आम आदमी की बात लिखी है .
ReplyDeleteअरे वाह रीता जी, नमस्कार, आप की पोस्ट तो हमेशा ही अच्छी होती है, लेकिन आज की पोस्ट बहुत ही अच्छी है,आप के लेख की तारीफ़ तो सब ने खुब की है, मै तो बस यही कहूगा कि हम युही नही नारी की पुजा करते , नारी ही तो जग जननी है,औरत चाहे घर को स्वर्ग बना दे, चाहे नर्क! मुझे लगता है कि देश, समाज, और आदमी को औरत ही गढ़ती है। बिलकुल सच् लिखा आप ने. धन्यवाद
ReplyDeleteकाश सब को जग्गु की बहु जेसी बहु सब को मिले,बहुत सुंदर लगा आज आप का विचार
बहुत अच्छी और सच्ची बात...कितने सीधे सरल शब्दों में समझा दी भौजी ने..वाह..
ReplyDeleteनीरज
औरत ही परिवार को स्वर्ग और नरक दोनों ही बना सकती है -यह आनुभूतिक यथार्थ है -अच्छी कथा रही !
ReplyDeleteरीताजी का लेखन बढ़िया से और बढ़िया होता जा रहा है । बधाई । कहानी बहुत अच्छी लगी ।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
बहुत ही शिक्षाप्रद कहानी है....बचपन में किसी पाठ्यपुस्तक में पढ़ी थी
ReplyDeleteरीता आंटी से शतप्रतिशत सहमत
बहुत अच्छा लगा रीताजी की ये कहानी पढ़ कर.सच है औरत चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे चाहे नरक.
ReplyDeleteमाद्यम और निम्न वर्गीय परिवारों में ऐसी अनगिनत 'बहुए' मिल जायेगी जिन्होंने सब कुछ सहने के बाद भी अपनी मेहनत ,सेवा त्याग से गृहस्थी बसाई और परिवार को नए मायने दिए.
बहुत अच्छा लिखा है आपने.एक बार में पढ़ गई.रचनाजी के ब्लॉग से लिंक मिला था.