|| MERI MAANSIK HALCHAL || || मेरी (ज्ञानदत्त पाण्डेय की) मानसिक हलचल || || मन में बहुत कुछ चलता है || || मन है तो मैं हूं || || मेरे होने का दस्तावेजी प्रमाण बन रहा है यह ब्लॉग ||
Sunday, November 9, 2008
किधर?
जो भी है, बड़ी फैसिनेटिंग है! प्री-पोस्ट त्वरित टिप्पणी –
कर दो पोस्ट। क्या फरक पड़ता है। तुम सब आधे दिमाग के लोग हो – रीता पाण्डेय।
कहा गया है- जंह-जंह चरण पड़े संतन के , तंह-तंह बंटाधार। कल हमसे मुलाकात के बाद ही भाभीजी को यह ज्ञानप्राप्त हो गया कि ब्लागर आधे दिमाग वाले होते हैं। :)
satya vachan Reeta ji...kam se kam pata chal gaya ki mere paas bhi dimagh hai-chahey 'aadha' hi sahi--:D--main to ab tak soch rahi thi ki mere paas dinagh hai hi nahin---:(
भाई दिमाग चाहे आधा हो या पोना, उसे काम आना चाहिये,यानि चलना चाहिये , वरना तो ... एक आदमी डा के पास गया अपने दिमाग को चेक करवाने, अब डा हेरान हुआ ओर बोला आप के आस तो सिर्फ़ आधा ही दिमाग है भाई?? वह आदमी बोला जानता हुं पिछले बीस साल से मेरी बीबी मेरा दिमाग खा रही है....शुकर आधा तो बच गया.
बढ़िया है... अगर आधे दिमाग से दुनिया ऐसे चल रही है तो पूरे दिमाग से कैसे चलेगी.. सोचने का विषय है. लेकिन समस्या है के सोचेंगे भी तो फ़िर वाही आधे दिमाग से.
\\\\\\\\\/////////[[[[[[[[[[[{{{{}}}}}]]]]]]]]xxxxxx :D :) :D :) :D :) :D :)
ReplyDeleteटिप्पणी गुम जाएगी, लेख ये बदल जाएगा,
मेरी की-स्ट्रोक ही पहचान है
गर याद रहे :)
i am the first to comment
ReplyDeletedo visit on my post if u feel ok do comment
yes i am suffering from same written by rita pandey ji
regards
ये आधे दिमाग वाला जुमला काफी फिट बैठता लग रहा है :)
ReplyDeleteआप सभी इस प्रश्न का जवाब सिर्फ हाँ या ना में दें।
प्रश्न - क्या आप के घरवाले जानते हैं कि आप के पास आधा दिमाग है ?
( जवाब सिर्फ हाँ या ना में होना चाहिये)
- उत्तर में दोनो तरफ से आप ही फंसेंगे :)
क्या बात है? रीता चाची से कभी मिला नहीं, कभी बात भी नहीं हुई.. मगर फिर भी उन्होंने मुझे पहचान लिया.. :D
ReplyDeleteआधा दिमाग पोस्ट-लेखक का, आधा टिप्पणीकर्ताओं का, लो जी हो गया कोरम पूरा:)
ReplyDeleteचलिये हमारे पास आधा तो है, लोग तो मानते है कि है ही नहीं. वरना कोई इतना सिरियसली ब्लॉगिंग कर सकता है?
ReplyDeleteलस्त, पस्त, पलस्त और त्रस्त. रूखी-सूखी बेजान कलुषित रसहीन एकाकी छद्म बुद्धिजीविता का परिणाम.
ReplyDeleteवैसे भाभी जी की बात सौ फीसदी सही है.
पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं. "प्री-पोस्ट त्वरित टिप्पणी" पर तो आधी टिप्पणी भी नहीं.
ReplyDeleteकहा गया है- जंह-जंह चरण पड़े संतन के , तंह-तंह बंटाधार। कल हमसे मुलाकात के बाद ही भाभीजी को यह ज्ञानप्राप्त हो गया कि ब्लागर आधे दिमाग वाले होते हैं। :)
ReplyDeleteसब समझदार होते तो यह दुनिया नीरस और बेरंग ही होती । पूरे दिमाग वाले लोग शादी भी नहीं करते ।
ReplyDeleteजमाना हम (आधे दिमाग वालों) से ही है ।
reeta di,hamney pehley hi khaa hai ki YAHAN SAB NASHEY ME HAIN...:)
ReplyDeletesatya vachan Reeta ji...kam se kam pata chal gaya ki mere paas bhi dimagh hai-chahey 'aadha' hi sahi--:D--main to ab tak soch rahi thi ki mere paas dinagh hai hi nahin---:(
ReplyDeleteहब सब आधे दिमाग के हैं तो फ़िर ताऊ का क्या होगा ? सुबह आठ बजे से ४ बार आ चुका हूँ ! बहुत चिंता में हूँ ! देखता हूँ फ़िर आके आगे क्या होता है ?
ReplyDeleteकल ही देख आया था.. कुछ समझ नही आया. अपने तो आधे दिमाग पर भी डाउट हो रहा है.
ReplyDeleteजबसे अजदक पढ़े थे, आत्म विश्लेषण के महासागर में डुबकी लगा रहे थे. अब इसे पढ़ कर तो जल समाधि ले लिए हैं.
ReplyDeleteयूँ तो भाभी जी को साधुवाद कि इतना सम्मान दिया वरना तो "तुम सब पगलाए गये हो का" सुनते सुनते कान पक गये थे.
हूं....................।
ReplyDeleteरीता भाभी की तारीफ सारे देवर ऐसे कर रहे हैं जैसे उन्होंने नज़र उतारी हो .....वाकई में आधे दिमाग वाले हैं ...
ReplyDelete:-))
भाई दिमाग चाहे आधा हो या पोना, उसे काम आना चाहिये,यानि चलना चाहिये , वरना तो ...
ReplyDeleteएक आदमी डा के पास गया अपने दिमाग को चेक करवाने, अब डा हेरान हुआ ओर बोला आप के आस तो सिर्फ़ आधा ही दिमाग है भाई?? वह आदमी बोला जानता हुं पिछले बीस साल से मेरी बीबी मेरा दिमाग खा रही है....शुकर आधा तो बच गया.
गुरुदेव,
ReplyDeleteजब बड़ों-बड़ों का ऐसा बैण्ड बजा जाता है तो हम जैसे टुटपुजिओं का क्या हाल होगा। आदरणीया रीता जी यह भी बता ही डालें तो मन का बोझ हल्का हो। :)
यथार्थ..../
ReplyDeleteबढ़िया है...
ReplyDeleteअगर आधे दिमाग से दुनिया ऐसे चल रही है तो पूरे दिमाग से कैसे चलेगी.. सोचने का विषय है.
लेकिन समस्या है के सोचेंगे भी तो फ़िर वाही आधे दिमाग से.
sab bhaiya ji se jyada bhabhi ji ki charcha kar rahe hain?????????????????????????????????????????????????????????????????????????
ReplyDeletepost to bhaiya ne hi likhi hai??? na???
अब क्या हो गया ....? :)
ReplyDeleteआधे दीमागवालोँ को
"आधा सीसी का दर्द "
होता है या नहीँ ?
- लावण्या