आपमें से अनेक iGoogle या Google Reader के माध्यम से अपनी फीड या अन्य सामग्री इण्टरनेट पर व्यवस्थित करते हैं। इस विषय में मैने अपने ब्लॉग फीड को गूगल गैजेट के रूप में बांये बाजू की पट्टी (»») पर उपलब्ध करा दिया है। आप उस बटन को क्लिक कर ब्लॉग फीड को iGoogle (अपने होमपेज) पर गैजेट के रूप में अथवा Google Reader में फीड के रूप में जोड़ सकते हैं।
यह iGoogle के आपके होमपेज में एक खिड़की के रूप में स्थापित हो जायेगा और आप फीड में पोस्टों की संख्या सेट कर सकते हैं। पोस्ट के दांये + चिन्ह पर क्लिक कर वहीं आप पूरी पोस्ट देख सकते हैं।
यह जुगाड़ मुझे शुचि ग्रोवर जी के ब्लॉग से मिला। आप जरा उनकी यह पोस्ट देखें जो उन्होने मेरा ब्लॉग देख कर लिखी है। शुचि जी इलाहाबाद के लोकभारती के श्री दिनेश ग्रोवर जी की सुपुत्री हैं।
यह न लगे कि पोस्ट पूर्णत: तकनीकी है, आप मानव चरित्र पर उर्वशी से यह पढ़ें:
नर का भूषण विजय नहीं केवल चरित्र उज्ज्वल है।
कहती हैं नीतियां, जिसे भी विजयी समझ रहे हो,
नापो उसे प्रथम उन सारे प्रकट, गुप्त यत्नों से,
विजय प्राप्ति क्रम में उसने जिनका उपयोग किया है।
सर जी हम तो पहले ही आपको एड कर रखे हैं..
ReplyDeleteवैसे जहाँ से आपने सिखा वहां से हमने भी ज्ञान प्राप्त कर लिया.. :)
आप मेरे रीड़र में कैसे जुड़े मुझे याद नहीं पर जुड़े हैं। हालांकि वहां पढ़ने में आनन्द नहीं आता।
ReplyDeleteजय हो गुरू जी
ReplyDeleteगूगल रीडर या फ़िर किसी भी फीड से अपना ब्लॉग पढ़वाने में किसी लेखक की पाठक संख्या भले ही बढ़ जाए - मगर कुछ नुकसान भी हैं. यदि लोग रीडर पर ही आपका ब्लॉग पढ़ लें तो आपके ब्लॉग के पन्ने पर आएगा कौन? और विज्ञापनों पर क्लिक कौन करेगा?
ReplyDeleteवैसे इसके २ उपाय हैं -
१. आप अपने ब्लॉग की सेटिंग्स में जाकर ब्लॉग फीड को "Short" कर सकते हैं जो पाठकों को आपके चिठ्ठे के पन्ने पर खींच लाएगा.
२. यदि आप ब्लॉग फीड को "Full" ही रखना चाहते हैं तो सेटिंग्स में ही "Post Feed Footer" में अपने विज्ञापन चेप सकते हैं.
सौरभ
एकदम नयी जानकारी। धन्यवाद।
ReplyDeleteजय हो महाराज
ReplyDeleteएक साथ गैजट गुरु और आस्था चैनल का आनंद है।
भारी फ्यूजन है।
जमाये रहिये जी।
जब भी इस ब्लॉग के पोस्ट का अवलोकन करो , कुछ न कुछ नयी जानकारी प्राप्त हो ही जाती है , आपका आभार !
ReplyDeleteजुगाड़ सही है बाकि वैसे पढ़ने में मजा नहीं आता.
ReplyDeleteधन्यवाद ज्ञानदत्त पाण्डेय जी आप का,इस ग्यान का, एक ग्यान मुझे ओर दे, मेरे से आप के नाम का पहला अक्षर यानि *ज्ञ*शव्द नही लिखा जाता ओर समीर जी ने कहा था की j~j लिखने ने यह शव्द बन जाता हे , लेकिन मे काम्याब नही हुया, आप कुछ रोशानी डालने की मेहर बानी करे गे.
ReplyDeleteगूगल रीडर या फ़िर किसी भी फीड से अपना ब्लॉग पढ़वाने में किसी लेखक की पाठक संख्या भले ही बढ़ जाए - मगर कुछ नुकसान भी हैं. यदि लोग रीडर पर ही आपका ब्लॉग पढ़ लें तो आपके ब्लॉग के पन्ने पर आएगा कौन? और विज्ञापनों पर क्लिक कौन करेगा?
ReplyDeleteवैसे इसके २ उपाय हैं -
१. आप अपने ब्लॉग की सेटिंग्स में जाकर ब्लॉग फीड को "Short" कर सकते हैं जो पाठकों को आपके चिठ्ठे के पन्ने पर खींच लाएगा.
२. यदि आप ब्लॉग फीड को "Full" ही रखना चाहते हैं तो सेटिंग्स में ही "Post Feed Footer" में अपने विज्ञापन चेप सकते हैं.
सौरभ