मैने कही पढ़ा था कि लेनिन असुरक्षित महसूस करते थे - उनके पैर छोटे थे और कुर्सी पर बैठने पर जमीन पर नहीं आते थे। मेरा भी वैसा ही हाल है। छोटे कद का होने के कारण मुझे एक फुट रेस्ट की जरूरत महसूस होती है। घर मे यह जरूरत मेज के नीचे उपलब्ध एक आड़ी लकड़ी की पट्टी से पूरी हो जाती है। और घर मे तो पैर मोड़ कर कुर्सी पर पालथी मार कर भी बैठ जाता हूं।
दफ्तर मे मेरी पिछली पोस्ट वाले कमरे मे एक फुट-रेस्ट था। नये पद वाले कमरे में नहीं है। मेरे से पहले वाले सज्जन को जरूरत नहीं थी। उनके पैर लम्बे थे। जरूरत मुझे भी न होती अगर कुर्सी की ऊंचाई एडजेस्टेबल होती। कुर्सी एडजेस्टेबल हो तो आप उस कुर्सी की अपेक्षायें भी एडजेस्ट कर सकते हैं!
कुर्सी की ऊंचाई कम नहीं कर पा रहा, सो, मैं भी एक तरह की अन-इजीनेस महसूस करता हूं। अकेला होने पर पैर मेज पर रख कर बैठने का मन करता है - जो रीढ़ के लिये सही नहीं है। मजे की बात है कि दफ्तर की आपाधापी में कभी याद नहीं आता कि एक फुट रेस्ट का ऑर्डर दे दिया जाये।
(कभी-कभी बुद्धिमान ब्लॉगरों की तरह गोल-गोल बात भी कर लेनी चाहिये! )
काश कुछ छोटी छोटी चीजों के होने न होने से आदमी लेनिन, गांधी या माओ बन सकता! लेनिन से मिलने वाला उनके नौ फुट के होने की कल्पना ले कर गया होता था। एक छोटे कद का व्यक्ति देख कर उसे निराशा होती थी। पर लेनिन के ओजस्वी वार्तालाप से वह व्यक्ति थोड़ी देर में स्वयं अपने को नौ फुट का महसूस करने लगता था। |
"कुर्सी एडजेस्टेबल हो तो आप उस कुर्सी की अपेक्षायें भी एडजेस्ट कर सकते हैं! " बढिया!!
ReplyDeleteमेरे आफिस में स्वास्थ जांच के दौरान ऊंचाई और बैठने के तरीके की भी जांच होती है और ergonomics के अनुसार डेस्क और कुर्सी की ऊंचाई ठीक कर दी जाती है।
ये और बात है कि मेरी ऊंचाई की वजह से डेस्क तो ऊंची मिली है पर "कुर्सी" अभी तक छोटी ही है :)
हर किसी की समस्या अनोखी!!
फुटरेस्ट के बहाने कुर्सी के बारे में ग़ज़ब की बात कह गये आप--कुर्सी एडजेस्टबल हो तो कुर्सी की अपेक्षाएं भी एडजस्ट कर सकते हैं। बहुत गहरी बात है
ReplyDeleteफ़ुटरेस्ट का आर्डर दे ही डालिये, जब आप आराम से बैठेंगे तभी समुचित ध्यान दे पायेंगे अपने काम पर भी । लाल बहादुर शास्त्रीजी का भी कद छोटा था लेकिन व्यक्तित्व बडा विशाल था ।
ReplyDeleteअभी थोडी देर में अपने ब्लाग पर एक प्रासंगिक अंग्रेजी आडियो लगाने का सोच रहा हूँ, साथ ही डर भी रहा हूँ हिन्दी वाले अपनी जमात से निकाल न बाहर करें :-)
और अब आप भी अंग्रेजी कम ही प्रयोग करते हैं, क्या आपने ध्यान दिया है ?
लेनिन छोटे कद के बावजूद कमाल के व्यक्ति थे। उन्हों ने जितना लिखा है पढ़ पाना संभव नहीं। उन्हें पढ़ें तो अधिकांश से असहमत होने की गुंजाइश नहीं रहती। मार्क्स की वैज्ञानिक समाजवाद की धारणा को, जो केवल पूंजीवाद के विकास पर ही संभव हो सकती थी, उन्होंने अर्धसामंती समाज को जो पूरी तरह पूंजीवाद में भी तब्दील नहीं हो पाया था वैज्ञानिक समाजवाद में परिवर्तित करने का सपना देखा और सच करने में जुट गए। लेनिन के बाद क्या हुआ वह और बात है। पर दार्शनिक होना और साथ-साथ एक क्रांति का नेतृत्व करना दुनियाँ भर के विरोध के बाद उसे संपन्न कर लेना। अद्वितीय है।
ReplyDeleteआप फुटरेस्ट तुरंत बना लें। वरना कुर्सी के आगे के किनारे आप के जंघाओं की साइटिका नर्व को दबाती रहेगी और साइटिका दर्द का सृजन कर देगी। आगे के परिणामों से आप वाकिफ होंगे ही।
कद से भले ही छोटे है
ReplyDeleteपर दिल से बडे है आप
ईटे कुछ चिनवाय के
फ़ुट रेस्ट बनाले आप
धडाधड काम चलेगा :)
कभी-कभी बुद्धिमान ब्लॉगरों की तरह गोल-गोल बात भी कर लेनी चाहिये! )
ReplyDeleteyaqiin maaniye sahaj dhang se kahi baaten zyaada prabhaavi hoti hai...kam se kam merey liye to
हमारी कुर्सी का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है. दोनो बेटे कुर्सी को ऊपर करते हैं तो हम नीचे... ज़मीन से ज़्यादा क़रीब...
ReplyDeleteछोटी-छोटी चीजों के माध्यम से बड़ी और सार्थक बातें करना आपके चिंतन की पराकाष्ठा को प्रतिविम्बित करता है ,कुर्सी एडजेस्टेबल हो तो आप उस कुर्सी की अपेक्षायें भी एडजेस्ट कर सकते हैं! क्या बात है , बहुत बढिया !
ReplyDeleteफुटरेस्ट का किस्सा बढ़िया है. वैसे फुटरेस्ट के बारे में एक किस्सा मैंने भी सुना था. हो सकता है आप में से बहुत लोगों ने भी सुना हो, लेकिन मैं फिर भी लिख देता हूँ...
ReplyDeleteएक अफसर जिनकी लम्बाई कम थी, एक नए विभाग में ट्रांसफर हुए. जब भी कुर्सी पर बैठते तो पैर हवा में लटक रहे होते. अब चूंकि सरकारी अफसर थे, तो उन्होंने विभाग को चिट्ठी लिखी कि उन्हें फुटरेस्ट की जरूरत है. इस सरकारी विभाग में इस तरह की समस्या पहले कभी नहीं हुई थी. इसलिए अफसर जी की चिट्ठी को लेकर विभाग में बैठक हुई. पहले अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो समस्या का संधान मिल जाता. लेकिन बहस के बाद ये निष्कर्ष निकला कि ऊपर के लोगों को चिट्ठी लिखकर जवाब माँगा जायेगा. चिट्ठी बाजी शुरू हो गई. चार महीने बीत गए, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका.
एक दिन अफसर जी ने जवाब माँगा तो पता चला कि अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. उन्हें लगा कि एक बार फाईल मंगा कर देखा जाय कि किस-किस ने कहाँ-कहाँ चिट्ठी भेजी. किसका क्या रिएक्शन था. जब उनके सामने फाईल आई तो उन्होंने देखा कि उनके सामने दो मोटी-मोटी फाईलें रखी थीं. फाईलें इतनी मोटी थी कि उनकी हाईट करीब दो फुट से ज्यादा थी.
उन्होंने दोनों फाईलें को मिलकर अपने लिए एक फुटरेस्ट तैयार कर लिया...
"कुर्सी एडजेस्टेबल हो तो आप उस कुर्सी की अपेक्षायें भी एडजेस्ट कर सकते हैं! "
ReplyDeleteइस लाईन ने तो निपटा ही दिया बस!! :)
मेरी ऊँचाई प्लस 6 फीट है। सभी ओर परेशानी दिखती है। पलंग से बाहर पैर निक्ल जाते है। ट्रेन की बर्थ छोटी पड जाती है। मेरी कम्प्यूटर टेबल पर और कोई काम नही कर पाता है। भीड मे अलग से दिख जाते है। सबकी अपनी अपनी समस्याए है।
ReplyDeleteवैसे इस पोस्ट मे ऊँचाई की बात तो गौण है। असली बात तो आपने इशारो मे कह दी है। अच्छा दर्शन है।
फुट को रेस्ट दे दीजिये,काहे से कि दिमाग को रेस्ट देना आपके हाथ में नहीं है।
ReplyDeleteफुट को रेस्ट ना मिला, तो दिमाग को रेस्ट ना मिलेगा। दिमाग को रेस्ट ना मिला, तो आप पोस्ट नहीं लिखेंगे।
पोस्ट नहीं लिखेंगे, तो ब्लाग सूना हो जायेगा।
ब्लाग सूना हो जायेगा, जो इस पर आने वाले विजिटर का दुख दूना हो जायेगा।
दुख दूना हो जायेगा, तो विजिटर ब्लागर अपने ब्लाग पर और ज्यादा चिरकुट पोस्ट ठेलेगा।
इस तरह से चिरकुट पोस्ट ठेली जाती रही, तो ब्लागिंग का कचरा हो जायेगा।
यानी आपके फुट रेस्ट ना लिये जाने से ब्लागिंग को अपूरणीय क्षति होगी।
आँखें खोल देने वाला पोस्ट !
ReplyDeleteकिस्सा कुर्सी का हे,यह सब हमारी समझ से कोसो दुर हे,लेकिन आप का लेख अच्छा लगा
ReplyDeleteखूबसूरत अदायगी।
ReplyDeleteमेरी ऊँचाई प्लस 6 फीट है। सभी ओर परेशानी दिखती है। पलंग से बाहर पैर निक्ल जाते है। ट्रेन की बर्थ छोटी पड जाती है। मेरी कम्प्यूटर टेबल पर और कोई काम नही कर पाता है। भीड मे अलग से दिख जाते है। सबकी अपनी अपनी समस्याए है।
ReplyDeleteवैसे इस पोस्ट मे ऊँचाई की बात तो गौण है। असली बात तो आपने इशारो मे कह दी है। अच्छा दर्शन है।
फुट को रेस्ट दे दीजिये,काहे से कि दिमाग को रेस्ट देना आपके हाथ में नहीं है।
ReplyDeleteफुट को रेस्ट ना मिला, तो दिमाग को रेस्ट ना मिलेगा। दिमाग को रेस्ट ना मिला, तो आप पोस्ट नहीं लिखेंगे।
पोस्ट नहीं लिखेंगे, तो ब्लाग सूना हो जायेगा।
ब्लाग सूना हो जायेगा, जो इस पर आने वाले विजिटर का दुख दूना हो जायेगा।
दुख दूना हो जायेगा, तो विजिटर ब्लागर अपने ब्लाग पर और ज्यादा चिरकुट पोस्ट ठेलेगा।
इस तरह से चिरकुट पोस्ट ठेली जाती रही, तो ब्लागिंग का कचरा हो जायेगा।
यानी आपके फुट रेस्ट ना लिये जाने से ब्लागिंग को अपूरणीय क्षति होगी।
"कुर्सी एडजेस्टेबल हो तो आप उस कुर्सी की अपेक्षायें भी एडजेस्ट कर सकते हैं! " बढिया!!
ReplyDeleteमेरे आफिस में स्वास्थ जांच के दौरान ऊंचाई और बैठने के तरीके की भी जांच होती है और ergonomics के अनुसार डेस्क और कुर्सी की ऊंचाई ठीक कर दी जाती है।
ये और बात है कि मेरी ऊंचाई की वजह से डेस्क तो ऊंची मिली है पर "कुर्सी" अभी तक छोटी ही है :)
हर किसी की समस्या अनोखी!!