परसों मेरी पोस्ट के पुछल्ले से एक जबरदस्त सिनर्जेटिक (Synergetic - combined synchronous and energetic) काम हुआ। मैने एक पॉवर प्वाइण्ट शो पोस्ट पर प्रस्तुत किया और उसे रवि रतलामी जी ने वीडियो कन्वर्टर के माध्यम से वीडियो बना कर आनन-फानन में पोस्ट की शक्ल दे दी। मैं आपको रिकमण्ड करूंगा कि आप यह पावरप्वाइण्ट का वीडियो कन्वर्टर अपने पीसी पर इन्स्टाल कर लें। मैने कर लिया है। बाकी मजा यू-ट्यूब दे देगा!
उसके पहले घोस्ट-बस्टर जी प्रसन्न हो कर इस पॉवरप्वाइण्ट शो को अपने इष्ट मित्रों को फॉर्वर्ड करने की टिप्पणी कर चुके थे। प्रशंसक जब एनॉनिमस हो तो ऐसा लगता है जैसे तिरुपति देवस्थानम की दान पेटी में बिना नाम के कोई तगड़ी रकम छोड़ जाये!
फिर आये जीतेन्द्र चौधरी । उन्होने तो ऑन-लाइन पॉवर-प्वाइण्ट शो की तकनीक का नजारा दिखा दिया। ज़ोहो शो के माध्यम से इसे सीधे ऑनलाइन दिखाया जा सकता है। उनसे सुराग ले कर मैने काट-छांट कर ज़ोहो ऑन-लाइन शो पुन: बनाया है । इस शो के दायें कोने के बटन से आप फुल स्क्रीन का शो देख सकते हैं और "प्ले" बटन दबा कर चलता शो देख सकते हैं। स्लाइड आगे-पीछे कर भी अवलोकन कर सकते हैं। इस मीडियम साइज में भी स्पष्ट दीखता है। और, बड़े साइज में देखें तो बात ही कुछ और है।
और नितिन व्यास जी ने ओपन ऑफिस के इम्प्रेस का प्रयोग करने की सलाह दी है। मेरे कम्प्यूटर पर यह इंस्टॉल नही है। अत: इस पर विशेष नहीं कह सकता। पर मित्रगण ट्राई तो कर ही सकते हैं!
यह है रीयल ब्लॉगर सिनर्जी!!! कि नहीं ?! हम तो सब को 100 में से 100 नम्बर बाँटने में ही थक गये!
चलते चलते पुछल्ला - और फुरसतिया हैं कि सुख के साइड इफेक्ट से ही दुबले हो रहे हैं। जांच आयोग बिठाने की रट लगाये हैं कि 4-5 घण्टे आये कहां से हमारे पास! इत्ती बड़ी जिन्दगी में 4-5 घण्टे भी न निकल सकें आप लोगों की सेवा में! धिक्कार है हमारी ब्लॉगरी को!!!
जबर्दस्त सिनर्जी। अगर ऐसा ही तालमेल रहा तो फिर तो मौजां ही मौजां
ReplyDeleteहम्म,
ReplyDeleteहम तो कृतार्थ हो गये, खास ४-५ घंटे निकाले आपने हम सबके लिये ...
सुकुल जी की चिन्ता न करें, हम उन्हे बिना दौडे दुबले न होने देंगे :-)
आपका "मीथेन गैस हाइड्रेट" पर लेख कब आ रहा है ? अभी कुछ दिन पहले पता चला कि भारत में इस दिशा में कुछ ठोस काम हो रहा है । देखिये निकट भविष्य में कुछ काम का देखने को मिले ।
ओपेन ऑफिस तो मुफ्त है डाउनलोड करें और चलायें। यह किसी मामले में एमएस वर्ड से कम नहीं। कोशिश तो करें।
ReplyDeleteलगता है कि विडियो कनवर्टर लिनेक्स पर नहीं चलता :-(
बहुत बढिया, पांडे जी, आप की एवं अन्य बलागर-बंधुओं की सिनेर्जी का परिणाम देखने को मिला। और बहुत कुछ सीखा।
ReplyDeleteसही है ...जमाये रहिये जी ..(आलोक जी की डायरी से)
ReplyDeleteबढि़या है। लेकिन खतरनाक भी कम नहीं। जब किसी को अपनी सब बातें सेवा करने के नाम पर 'जस्टीफ़ाई' करते देखता हूं तब लगता है अगले के इरादे खतरनाक हैं। :) हर तरफ़ सेवकों के हुजूम हैं। पता ही नहीं चलता और लोग सेवा करके चले जाते हैं। तमाम हैं -देशसेवक, समाजसेवक, हिंदी सेवक , दलित सेवक, महिला सेवक और अब ई ब्लागर सेवक। :)
ReplyDeleteआप के चार-पांच घण्टों का श्रम रंग लाया। एक नई पद्यति सामने आ गई। यह प्रोफेशनल प्रेजेण्टेशन के भी काम का है। प्रोजेक्टर के माध्यम से इस का उपयोग वहाँ भी किया जा सके। अनूप जी की टिप्पणी तो वस्तुतः आप के लिए बधाई थी। मैं ने तो यही समझा था। उन की 'इस्टाईल' ऐसी ही है बधाई देने की।
ReplyDeleteबढि़या है। लेकिन खतरनाक भी कम नहीं। जब किसी को अपनी सब बातें सेवा करने के नाम पर 'जस्टीफ़ाई' करते देखता हूं तब लगता है अगले के इरादे खतरनाक हैं। :) हर तरफ़ सेवकों के हुजूम हैं। पता ही नहीं चलता और लोग सेवा करके चले जाते हैं। तमाम हैं -देशसेवक, समाजसेवक, हिंदी सेवक , दलित सेवक, महिला सेवक और अब ई ब्लागर सेवक। :)
ReplyDeleteआपकी हर पोस्ट एक कमाल है...हर कमाल प्रभाव छोड़ जाता है. बहुत बहुत बधाई...
ReplyDelete@ आलोक पुराणिक - आपने अनूप शुक्ल का पासवर्ड झटका है या उन्होनें आपका!? :)
ReplyDeleteजानदार-शानदार प्रस्तुति . सकारात्मक और स्वस्थ जीवन के सुनहरे सूत्र . बेहद ज़रूरी . अग्रसारित कर सुख का अनुभव करूंगा . आभार !
ReplyDeleteसच मे हिन्दी ब्लाग जगत मे ऐसा सामंजस्य बहुत कम देखने को मिलता है। आगे यह ऐसे ही बढता रहे यही सब चाहते है।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया पर जरा सावधानी से इस्तेमाल करना पड़ेगा ....पर सच मे आप लोगो का बोले तो जवाब नही.....
ReplyDelete@ अनूप सुकुल & आलोक पुराणिक
ReplyDeleteअरे गजब! और पांडे जी की नज़र को भी मान गए. इन दोनों पर मुकदमा चलना चाहिए.
बहुत बढ़िया प्रस्तुति बन पड़ी है. सुखमय जीवन संबंधी जानकारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी भी मिली. धन्यवाद!
ReplyDeleteहम्म,
ReplyDeleteहम तो कृतार्थ हो गये, खास ४-५ घंटे निकाले आपने हम सबके लिये ...
सुकुल जी की चिन्ता न करें, हम उन्हे बिना दौडे दुबले न होने देंगे :-)
आपका "मीथेन गैस हाइड्रेट" पर लेख कब आ रहा है ? अभी कुछ दिन पहले पता चला कि भारत में इस दिशा में कुछ ठोस काम हो रहा है । देखिये निकट भविष्य में कुछ काम का देखने को मिले ।