Monday, April 28, 2008

एक आदर्श बिजनेस


Vegetable seller गंगा १०० कदम पर हैं नारायणी आश्रम| वहां सवेरे एक हजार लोग घूमने आते होंगे। गंगा के कछार में आजकल ककड़ी, नेनुआँ, खीरा, टमाटर और लौकी की फसल हो रही है। वहीं से यह सामग्री ले कर यह कुंजड़िन सवेरे सवेरे अपनी दुकान लगा कर बैठ जाती है। आज सवेरे साढ़े पांच बजे वह तैयार थी।

आसपास की कालोनियों से लोग इस जगह तक घूमते हैं और यहां से वापस लौटते हैं। वापस लौटते हुये सब्जी/सलाद ले कर जाते हैं। सस्ती और ताजा मिलती है। कुंजड़िन को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती। दो घण्टे में वह सारा माल बेच चुकी होती है। भले ही वह सस्ता बेचे, उसका प्रॉफिट मार्जिन गली में फेरी वालों से कम नहीं होता होगा। और मार्केट में दुकान लगाने वालों से कहीं बेहतर बिजनेस है यह।

मैने बिग बाजार के पास मेकडोनॉल्ड के आउटलेट को देखा है। लगभग यही विचार वहां भी लागू होता है। बिग बाजर के क्लॉयेण्ट को मेकडोनॉल्ड झटकता है।

सवेरे की सैर के समय इस जगह लौकी का जूस कोई बेचने लगे तो शायद खूब कमाये। गंगा के कछार की रसायन विहीन शुद्ध लौकी, साथ में पुदीना का सत्त, बाबा रामदेव का वजन कम करने का टैग, सस्ता रेट और सैर से थोड़े पसीना युक्त प्यासे लोग। नौकरी न कर रहा होता तो हाथ अजमाता! Happy


26 comments:

  1. बड़े भाई! डोल दूर से ही सुहाने लगते हैं। हम वही कर सकते हैं जो कर रहे हैं। अपने लिखने-पढ़ने का काम ही सही है। और जगह हाथ आजमाया तो नुकसान की संभावना 70% बनती है।

    ReplyDelete
  2. ज्ञान जी मुंबई में अपन जहां रहते हैं उसके बगल में पेप्‍सी ग्राउंड है जिसका पेप्‍सी से कोई लेना देना नहीं है । सबेरे सबेरे लोग सैर करने निकलते हैं । चार बजे से धूप निकलने के बहुत बाद तक । यहां एक महिला मेज़ पर कुछ बर्तन लेकर बैठती है । पूछा तो पता चला कि लौकी का रस, टमाटर और चुकंदर का रस । भांति भांति के रस हैं । बंधे हुए ग्राहक । घंटा डेढ़ घंटा दुकान चलती है । सामान फटाफट खत्‍म और फिर चले जाओ घर । देखा इलाहाबाद में आपने सोचा मुंबई में साकार हो गया ।

    ReplyDelete
  3. नौकरी न कर रहे होते तो ध्यान भी न जाता इस तरफ... खैर..ये राम देविय फार्मूला बोगस है.. हम पिछ्ले ६ महिने अजमा चुके है..खूब जूस पी कर लौकी का.. :) आपका चिंतन लेखन के हिसाब से जायज है.

    ReplyDelete
  4. ए एस ए पी
    -- अर्थात --
    अनूप शुक्ल आलोक पुराणिक
    -- अर्थात --
    सही है जमाये रखिये.

    ReplyDelete
  5. फ़ोर्न पेटेंट करा लिजीये ,फ़्रेन्चाईजी देना शुरू कर दीजीये बस धंधा शुरू खुद काहे दर्द लेते है जी :)

    ReplyDelete
  6. पैसे ब्रांडिंग में हैं, बनाने में नहीं।
    उस सब्जी वाली से लौकी जूस बनवाइये।
    उस पर स्लिम्रा या स्लिक्रा के ब्रांड की चिप्पी चिपकवाईये।
    साथ में करीना कपूर का फोटू, ये जूस पीते हुए।
    और बेचने की सही जगह होगी, इलाहाबाद युनिवर्सिटी के बाहर या किसी गर्ल्स कालेज के बाहर या इलाहाबाद की किसी पौश कालोनी में।
    यह बिजनेस का माइक्रोसाफ्ट माडल है।

    ReplyDelete
  7. अरे नौकरी है तो समस्या क्या है, पार्ट टाइम कर लीजिये वैसे भी सुबह के २ घंटे ही तो चाहिए :-)

    ReplyDelete
  8. ज्ञान जी मुम्बई मे तो जुहू बीच पर इस तरह के जूस बेचने वाले होते है।जिनके यहां सिर्फ़ हर्बल टी और जूस ही मिलते है। और अपनी पिछले साल की मुम्बई यात्रा के दौरान हमने भी जूस पिया था।और जो महिला बेचती है वो खूब अच्छी इंग्लिश बोलती है और हीरे के इय्ररिंग और कम से कम ३-४ अंगूठियां भी पहने रहती है।माने वेल ड्रेस। खूब अच्छा बिजनेस है।

    वैसे कम्पनी बाग़ के गेट के बाहर भी कुछ नारियल पानी और मुरब्बा बेचने वाले खड़े होते है। जूस बेचते है या नही ये हमे याद नही है।

    ReplyDelete
  9. रिटायड होने के बाद यह धंधा आजमाने मे कोई नुकसान नहीं है ,सोचिए .....हाहाहा

    ReplyDelete
  10. 'गंगा के कछार की रसायन विहीन शुद्ध लौकी'


    एक बार कंफर्म कर लीजिये। हो सके तो बाडी वाले से मिल आइये। मुझे नही लगता कि वे जैविक खेती कर रहे होंगे। प्रतिवर्ष भारतीय नदियो मे इस तरह की खेती से कृषि रसायन सीधे नदी मे पहुँच जाते है। और पहला नुकसान उन्हे होता है जो अगले घाट मे नहा रहे होते है।

    मन से करे तो सभी काम बढिया है पर यह भी सही है कि कभी-कभी अपने काम की तुलना मे दूसरो का काम ज्यादा अच्छा लगता है। :)

    ReplyDelete
  11. ह्म्म्म,सही है॥

    रायपुर में कई गार्डन है जहां सुब्बो-सुब्बो लोग मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचते हैं।
    एक-दो गार्डन में आम आदमी पहुंचते हैं और एक-दो में सब आई ए एस और आई पी एस ऑफ़िसर, मंत्रालय से लेकर मुख्यालय वाले।

    तो जिस गार्डन में आम आदमी पहुंचते है उसके बाहर सुबह रस वाला ठेला नही होता लेकिन साहब लोग जिस गार्डन में पहुंचते हैं उसके बाहर जरुर यह लौकी,टमाटर आदि के रस वाला ठेला खड़ा होता है।

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया ....हजूर......सोचियेगा ...

    ReplyDelete
  13. उड़न तश्तरी ने सही टिपियाया नौकरी न कर रहे होते तो उधर धयान न जाता ,आरामदायक नौकरी ऐसे ही चिंतन को बढावा देती है .
    किसी को पेट पालने की मजबूरी है और कोई वैश्वीकरण के नजरिये से देख सोच रहा है .बेचारी कहीं काम से ही न हांथ धो बैठे !

    ReplyDelete
  14. धंधा तो चोखा है.

    नौकरी के बाद सोचिएगा.

    ReplyDelete
  15. पसीनायुक्त लोग.. :D
    वैसे पसीनाग्रस्त लोग भी उपयुक्त होता..!
    सौरभ

    ReplyDelete
  16. बरसोँ पहले देहली मेँ खीरा खाया था
    लच्छेदार पतला पतला ..और दुकानदार
    बोले जा रहा था,
    " ले लो ले लो मजनू की पसलियाँ हैँ लैला की ऊँगलियाँ हैँ "
    चाँदनी चौक पुरानी दिल्ली का किस्सा याद आ गया !
    स्नेह्,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  17. अरे, कहीं हमारा आईडिया चोरी न हो जाये इसलिये टिप्पणी कर रहे हैं और १-२ दिन में पोस्ट भी ठेल देंगे । हम और हमारे एक इलाहाबादी मित्र ने सोचा है कि हम एक वेबसाईट बनायेंगे:
    भांग एट गंगा तट. काम (bhaangatgangatat.com) |

    अभी १००० डालर देकर सीट बुक करो, जब रिटायर होगे तो हमारी कंपनी साल के ४ महीने इलाहाबाद, ४ महीने मथुरा और ४ महीने हरिद्वार में रूकने का इंतजाम करायेगी । भांग खाओ और ईश्वर भजन करो । बाकायदा आश्रम बनेंगे और प्रवचन चलेंगे ।

    चाहो तो आप भी एक सीट बुक करवा लीजिये :-) वरना अपने चिट्ठे से प्रचार तो करवा ही दें ।

    ReplyDelete
  18. राय बढ़िया है। अमल मुश्किल । जैसा दिनेश राय द्विवेदी जी कहते हैं।

    ReplyDelete
  19. जैसा यूनुस जी ने बताया बम्बई में ऐसे जूस वाले हर गार्डन के बाहर मिलते हैं। रिटारय होने के बाद का प्लान अच्छा है। आलोक जी को कंसल्टेंट रख लिजिएगा।

    ReplyDelete
  20. Sir ji ye business har vyakti k liye thik nahi hai,qki repo bhi to koi cheeg hoti hai,me ye manta hun ki kam bada ya chota nahi hota par status mantain bhi to jaruri hai,aapko kya lagta hai.

    ReplyDelete
  21. @ Rajeev - मैं केवल कॉंसेप्ट की बात कह रहा हूं बन्धुवर!
    बाकी, सरकारी अफसरी बहुत चीजों के लिये नकारा बना देती है। यह बिजनेस भी एक है! :)

    ReplyDelete
  22. Sir ji ye business har vyakti k liye thik nahi hai,qki repo bhi to koi cheeg hoti hai,me ye manta hun ki kam bada ya chota nahi hota par status mantain bhi to jaruri hai,aapko kya lagta hai.

    ReplyDelete
  23. ह्म्म्म,सही है॥

    रायपुर में कई गार्डन है जहां सुब्बो-सुब्बो लोग मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचते हैं।
    एक-दो गार्डन में आम आदमी पहुंचते हैं और एक-दो में सब आई ए एस और आई पी एस ऑफ़िसर, मंत्रालय से लेकर मुख्यालय वाले।

    तो जिस गार्डन में आम आदमी पहुंचते है उसके बाहर सुबह रस वाला ठेला नही होता लेकिन साहब लोग जिस गार्डन में पहुंचते हैं उसके बाहर जरुर यह लौकी,टमाटर आदि के रस वाला ठेला खड़ा होता है।

    ReplyDelete
  24. पैसे ब्रांडिंग में हैं, बनाने में नहीं।
    उस सब्जी वाली से लौकी जूस बनवाइये।
    उस पर स्लिम्रा या स्लिक्रा के ब्रांड की चिप्पी चिपकवाईये।
    साथ में करीना कपूर का फोटू, ये जूस पीते हुए।
    और बेचने की सही जगह होगी, इलाहाबाद युनिवर्सिटी के बाहर या किसी गर्ल्स कालेज के बाहर या इलाहाबाद की किसी पौश कालोनी में।
    यह बिजनेस का माइक्रोसाफ्ट माडल है।

    ReplyDelete
  25. ज्ञान जी मुंबई में अपन जहां रहते हैं उसके बगल में पेप्‍सी ग्राउंड है जिसका पेप्‍सी से कोई लेना देना नहीं है । सबेरे सबेरे लोग सैर करने निकलते हैं । चार बजे से धूप निकलने के बहुत बाद तक । यहां एक महिला मेज़ पर कुछ बर्तन लेकर बैठती है । पूछा तो पता चला कि लौकी का रस, टमाटर और चुकंदर का रस । भांति भांति के रस हैं । बंधे हुए ग्राहक । घंटा डेढ़ घंटा दुकान चलती है । सामान फटाफट खत्‍म और फिर चले जाओ घर । देखा इलाहाबाद में आपने सोचा मुंबई में साकार हो गया ।

    ReplyDelete
  26. gyan jee
    jo bhi berojgar ho mere pass bhej do bahut kam hai

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय