यूपोरियन भाषा में कहें तो चऊचक खबर है. बीबीसी वल्ड सर्विस और ग्लोब-स्कान के २७ देशों मे २८००० लोगों से किये सर्वेक्षण में निकला है कि भारत ही एकमात्र देश है जिसने पिछले वर्ष में अपना कद व्यापक तौर पर बेहतर किया है. इस सर्वे के अनुसार इज्राइल और ईरान को सबसे नकारात्मक देश माना जाता है.
भारत की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार है. ब्रिटेन, रूस, चीन व फ्रांस की रेटिंग में गिरावट है. संयुक्त राज्य अमेरिका काफी लुढ़का है.
कृपया यह रिपोर्ट देखें. लोग सॉफ्ट-पावर को सकारात्मक और मिलिटरी के प्रयोग तथा उसको बढा़ कर दादागिरी करने वालों को नकारात्मक मानते हैं.
मनमोहन सिंह जी का जयकारा लगाने का "सकारात्मक" मामला बनता है यह.
आप लागाओं मनमोहन जी का जयकारा साथ मे........
ReplyDeleteहर आम आदमी चाहता है कि महगाई कम हो, बिना महगाई कम हुऐ जयकार तो नही हाय हाय जरूर होगी।
मनमोहनजी की नहीं, भारत की जनता की जयजयकार कीजिये।
ReplyDelete