Friday, December 5, 2008

उधर भी झांक आते लोग


green-candle मुम्बई हादसों ने सबके मन में उथल पुथल मचा रखी है। सब की भावनायें किसी न किसी प्रकार से अभिव्यक्त हो रही हैं। ज्ञान भी कुछ लिखते रहे (उनकी भाषा में कहें तो ठेलते रहे)। कुछ तीखा भी लिखते, पर उसे पब्लिश करने से अपने को रोकते रहे। उन्होंने मुझसे भी पूछा कि तुम्हारे मन में क्या चल रहा है? ईमानदारी से कहूं तो मेरे मन में निपट सन्नाटा था। अंतर्मन में कुछ घुमड़ रहा था, पर आकार नहीं ले पा रहा था।

श्रीमती रीता पाण्डेयरीता पाण्डेय की लिखी पोस्ट। आप उनके अन्य लेख "रीता" लेबल पर सर्च कर देख सकते हैं।
कल थोड़ी देर को टेलीवीजन के सामने बैठी थी। चैनल वाले बता रहे थे कि लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ आई है। लोग गुस्से में हैं। लोग मोमबत्तियां जला रहे हैं। चैनल वाले उनसे कुछ न कुछ पूछ रहे थे। उनसे एक सवाल मुझे भी पूछने का मन हुआ – भैया तुम लोगों में से कितने लोग घर से निकल कर घायलों का हालचाल पूछने को गये थे? 

कई बार मुझे अपने सोचने के तरीके पर खुद को अजीब लगता है। जो मर गये, वे कैसे मरे, उन्हें किसने मारा, सुरक्षा नाकाम कैसे हुई – इस सब की चीर फाड़ होती है। पर दुर्घटना में जिनका एक पैर चला गया, हाथ चला गया, आंखें चली गयीं; उनके परिवार वाले उन्हें ले कर कैसे सामना कर रहे होंगे आगे की जिन्दगी का? मिलने वाले मुआवजे पर वकील और सरकारी अमला किस तरह vultureगिद्ध की तरह टूट पड़ता होगा। कमीशन पर उनके केस लड़े जाते होंगे मुआवजा ट्रीब्यूनल में। और सहानुभूति की लहर खत्म होने पर डाक्टर लोग भी कन्नी काटने लगते हैं। इन सब बातों को भी उधेड़ा जाना चाहिये। मोमबत्ती जलाने वाले थोड़ा वहां भी झांक आते तो अच्छा होता। 

मुझे याद आ रही है वह लड़की जिसके ट्रेन विस्फोट में दोनो पैर उड़ गये थे। उस समय हम बनारस में थे। रेल सुरक्षा आयुक्त के साथ ज्ञान भी अस्पताल गये थे घायलों को देखने और उनसे हाल पूछने। उस लड़की के बारे में लोगों ने बताया था कि उसके मां-बाप पहले ही गुजर चुके हैं। वह अपनी बहन के घर जा रही थी कि यह हादसा हो गया ट्रेन में। ज्ञान ने सुरक्षा आयुक्त महोदय से कहा था - “सर, अगर आप इस जांच के दौरान अस्पताल का दो चार बार दौरा और कर लेंगे तो डाक्टर थोड़ा और ध्यान देंगे इस लड़की पर।”

घर आ कर ज्ञान ने मुझे इस लड़की के बारे में बताया। मुझे लगा कि यह लड़की बेचारी तो दो पाटों में फंस गई। मुआवजे में कमीशन तो वकील और सरकारी अमला ले जायेगा। बचा पैसा बहनोई रख लेगा, बतौर गार्जियन। एक गरीब लड़की, जिसके मां-बाप न हों, दोनो पैर न हों, वह इस बेदर्द दुनियां में कैसे जियेगी? मैने ईश्वर से प्रार्थना की – भले जीवन अमूल्य हो, पर भगवान उसे अपने पास बुला लो।

पता नहीं उस लड़की का क्या हुआ।   

42 comments:

  1. जो बच जाते हैं ऐसे हादसों में वस्तुतः वह इन हादसों के जीवंत प्रमाण होते हैं, इनके साथ कम सहानुभूति नहीं होनी चाहिए . उनके शेष जीवन की कुछ तो व्यवस्था शासन को करनी ही चाहिए .

    ReplyDelete
  2. बेहद मार्मिक पोस्ट
    गिध्धोँ से ईश्वर बचायेँ सभी को !

    ReplyDelete
  3. आपने नब्‍ज पर हाथ रखा है । ऐसे असुविधाजनक प्रश्‍नों का सामना कोई नहीं करना चाहता । 'होने' में और 'दिखने' में क्‍या अन्‍तर होता है और इस अन्‍तर का क्‍या प्रभाव होता है-यह आपकी पोस्‍ट बडी बेबाकी से बताती है ।
    बात चूंकि सच है इसलिए कडवी भी है । हर कोई आपकी बात से बचना चाहेगा ।
    आपको साधुवाद ।

    ReplyDelete
  4. कुछ समझ में नहीं आता क्या लिखें इस बात पर! वैसे वुधवार की पोस्ट का इंतजार रहता है।

    ReplyDelete
  5. त्रासद जीवन की यही विडम्बना है।

    ReplyDelete
  6. क्या कहूं मन वैसे ही अवसादग्रस्त ही है ? हाँ आपकी फोटो बहुत सुंदर है -बहुत ओज और गरिमा भरी ! क्या यह पहले भी दिखी ? शायद यह वह फोटो है जिससे ज्ञान जी ने रिश्ता कबूल किया होगा ! { प्रकाशनार्थ नही ,आपके/ज्ञान जी के विवेकाधीन }
    सादर ,

    ReplyDelete
  7. रीता भाभी, आप ने मर्म पर उंगली रख दी। इस पर किसी के पास कहने को कुछ नहीं है। पर सोचने और करने को बहुत कुछ है। समाज में इस तरह विपदा के शिकार लोगों के लिए कुछ तो स्थान होना ही चाहिए।

    ReplyDelete
  8. रोज रोज हो रहे
    हमलों ने
    हमारी संवेदनाओं को भी
    मार दिया है!!!

    अब, हमले हमें विचलित
    तो करते हैं
    पर
    क्षणिक!!

    जड़प्राय संवेदना लिए
    हम भी
    अपंग ही हैं!!

    कौन किसकी सुध ले
    और
    कैसे??

    अतः मोमबत्ती जलाकर
    अपने होने का
    अहसास करा देते हैं, बस्स!!

    शायद संबल मिलता हो!!

    ReplyDelete
  9. यह दुखद स्‍थि‍ति‍ है।

    ReplyDelete
  10. घायलों के विषय में बिल्कुल सोलह आने सही प्रश्न।

    ReplyDelete
  11. "और सहानुभूति की लहर खत्म होने पर डाक्टर लोग भी कन्नी काटने लगते हैं। इन सब बातों को भी उधेड़ा जाना चाहिये। मोमबत्ती जलाने वाले थोड़ा वहां भी झांक आते तो अच्छा होता। "

    असली पीडा एक इंसान की यही है ! आप तो मोमबती जलाकर हट लिए एक तरफ़ ! बाद की पीडा बचने वाला ही जानता है ! और सही है मुआवजे की राशि अगर कभी मिल भी गयी तो ख़ुद के वकील और इन्स्युरेंस कम्पनी ( सामने वाला ) के वकील साहब के कमीशन की बलि चढ़ जायेगी !

    अत्यन्त हृदयग्राही लेखन ! माननीया भाभी जी को इस रचना के लिए और लोगो के जमीर को जगाने के लिए कोटिश: धन्यवाद ! ( फोटो के विषय में अरविन्द मिश्रा जी की उक्ति से सहमत हूँ ! अपने ओज के कारण नयनाभिराम चित्र )

    रामराम !

    ReplyDelete
  12. " बेहद संवेदनशील , माम्रिक और भावुक करने वाला जज्बा है आपका , एक दर्द दुःख फ़िक्र समेटे हुए उन लोगों के प्रति जो ऐसे हादसों का शिकार हुए हैं...बेहद दुखद "

    ReplyDelete
  13. यह तो मरने से बदतर हो गई जिंदगी. और कुछ कहने को शब्द नहीं.

    ReplyDelete
  14. सही कहा भाभीजी आपने गरीबो का कोई नही होता,वही लड़की अगर किसी वीआईपी की लड़की होती तो सारा मीडीया टूट पड़ता उसका दर्द दिखाने मे।

    ReplyDelete
  15. रीता जी, बहुत ही संवेदनशील बात लिखी है आपने. करनी और कथनी में बहुत फर्क होता है. कल जब मैं घर जा रहा था तो रस्ते में कुछ लोग चौराहे पर मोमबत्तियां जला रहे थे, जिसकी वजह से जाम लग गया था.

    ReplyDelete
  16. आपकी चिंता जायज है। वैसे आजकल हमारे चारों ओर इतनी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हम जिन्‍हें देख लेते हैं, जाहिर सी बात है कि उनके प्रति मन द्रवित होना स्‍वाभाविक है। पर हम लोग सिवा संवेदना व्‍यक्‍त करने के या प्रार्थना करने के और कर भी क्‍या सकते हैं। ऐसे में मेरी समझ से उन लोगों पर, जो शोक प्रकट करने के लिए जमा हो रहे हैं, सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। यह उनकी व्‍यक्गित श्रद्धा है।

    ReplyDelete
  17. अनिल जी से सहमत हू लड़की अगर किसी वीआईपी की लड़की होती तो सारा मीडीया टूट पड़ता उसका दर्द दिखाने मे।

    पता नही इन सब से उपर कैसे उठेंगे हम..

    ReplyDelete
  18. मोमबत्ती जलाने वाले तैयार होकर आते हैं. उन्हें मालूम रहता है कि टीवी कैमरा होगा, पत्रकार होंगे...वे उनसे सवाल पूछ लेंगे तो टीवी पर दिखना पक्का. कुछ तो सुबह से अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करके निकलने होंगे. अगर अंग्रेज़ी चैनल का पत्रकार अंग्रेजी में सवाल पूछ देगा तो क्या होगा?

    टीवी न्यूज़ चैनल का कैमरा भी अस्पताल जाकर फटे-पुराने लोगों को क्या दिखायेगा? वहां से कोई न्यूज़ ब्रेकिंग का चांस नहीं है. हाँ, अगर शहीद हुए पुलिस वालों का कोई साथी बचा हुआ हो, तो अच्छा. या फिर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या फिर इनलोगों के ऊपर बैठने वाले लोग अस्पताल जाएँ तो पहुंचे भी.

    ReplyDelete
  19. यही सत्य है सचमुच हमारी मानसीकता भेडधसान वाली हो गयी है ऐसे मे अगर हमे ऐसा ही नेता ना मिले तो और क्या? आखिर वह भी हम मे से एक है ॥

    ReplyDelete
  20. मार्मिक व सवेंदना से भरी तार्किक पहल!!!!!

    हम सोचते ही रहेंगे यही हनारी ताकत है ........, पर शायद कमजोरी भी!!!!!

    ReplyDelete
  21. और हाँ!
    कृपया पिछली टिपण्णी में संबोधन जोड़ लें !!!

    भाभी जी!!!

    ReplyDelete
  22. और हाँ चुकी मैं ब्लॉग्गिंग की दुनिया का नया चूहा हूँ / मैंने http://halchal.gyandutt.com/search/label/%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%BE के तहत सारे लेख पढ़े !!!

    मेरे ख्याल से आप का काफी ब्लॉग ट्रैफिक तो पारिवारिक पोस्ट्स से ही आता है!!!!!

    बधाई!!!!

    बहुत मजेदार के साथ संवेदना का पुट भी था !!!

    ReplyDelete
  23. बेहद मार्मिक है ...इस तरह की घटनाएं दिल दहला देती हैं

    ReplyDelete
  24. इधर बेबसी का अहसास गहरा हुआ जाता है। क्या करें। क्या कर सकते हैं। ऊपर वाला कई बार बहुत निर्मम लगता है। या लगता है कि है भी कि नहीं।

    ReplyDelete
  25. पते की बात लिखी है आपने रीता दीदी पर क्या आपने घायलो के लिये कुछ किया क्या? या ज्ञान जीजाजी ने????? या कुछ करेंगे क्या??????

    ReplyDelete
  26. संवेदना ओर मानवीय मूल्यों का अहसास कराती ये घटना ....आदरणीय रीता भाभी को प्रणाम

    ReplyDelete
  27. मार्मिक है..!बहुत ही संवेदनशील बात लिखी है आपने.

    ReplyDelete
  28. सचमुच मानवीय मूल्यों का अहसास कराती बेहद मार्मिक पोस्ट है।

    ReplyDelete
  29. मोमबत्ती जलाने वाले, किस का विरोध कर रहे हे?? क्या इन्होने कभी वोट डाली है?क्या इन्होने कभी किसी हादसेके शिकार आदमी का आंसू पुछा है?? ओर क्या इन की किमती मोम बत्ती उन दुखियो का दुख हर लेगी??
    धन्यवाद आप ने रुके हुये जजबातो को थोडा बहने दिया.

    ReplyDelete
  30. हमारा आदरणीय श्री ज्ञानदत्त पाण्डेय जी से विनम्र निवेदन है कि भाभी जी का एक फोटू खिंचवा दें .ये जो कुछ लोग कह रहे हैं कि ओज दिखाई दे रहा है हमें तो कहीं नज़र आया नहीं, कई बार ढूँढ लिया . इसके अलावा हम इस लेख की तारीफ करने में असमर्थ हैं . क्या है कि शब्द नहीं हैं हमारे पास .

    ReplyDelete
  31. आपने जरूरी मुद्दा उठाया है..चूंकि यह असुविधाजनक है, इसलिए अमूमन लोग यह बात नहीं करते।
    यदि हम उग्रवादी वारदात की बात छोड़ भी दें तो दुर्घटना व अपराध की वजह से हर रोज अपने यहां अनगिनत लोगों के जीवन का सहारा छिन जाता है, अनगिनत लोग अपंग हो जाते हैं, उनका दु:ख मुंबई हमलों के शिकार लोगों के दु:ख से कम नहीं होता। अक्‍सर देखा जाता है कि सरकार, प्रशासन, समाज या स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आता। जो सामर्थ्‍यवान हैं वे तो जीवन संघर्ष में पार पा जाते हैं, जो अक्षम हैं उनका क्‍या होता है कोई जानने तक का जहमत नहीं उठाता। ऐसा हर जगह, हर शहर, हर गांव में होता है, लेकिन उस समय लोगों की संवेदनाएं पता नहीं कहां चल जातीं। बस सबसे आसान काम है मोमबत्‍ती जला दो...कुछ लगेगा भी नहीं और खूब पब्लिसिटी भी मिल जाएगी।

    ReplyDelete
  32. आपको नमन ! एकदम सही कहा है आपने....
    हम आप भले ऐसा सोचें पर मिडिया या तंत्र को इन सब में लिप्त होकर कोई फायदा नही दीखता.वैसे भी न ही इन्हे इन बातों में अभिरुचि है और न ही इस के लिए समय .जब बड़ी और सनसनीखेज खबरे बाज़ार में उपलब्ध हो तो इन सब में कोई समय क्यों बरबाद करे.

    ReplyDelete
  33. बम्बईवाले सिर्फ़ मोमबत्तियां ही नहीं जला रहे और भी बहुत कुछ कर रहे हैं अपने जख्मों को सहलाने के लिए, लेकिन मीडीया अगर सिर्फ़ मोमबत्तियां ही दिखाये तो कोई क्या करे? 27 तारीख से ही लोगों की लंबी लाइन लग रही थी अस्तपतालों के बाहर खून देने के लिए। ब्लड बैंक में इतना खून जमा हो गया था कि लोगों को वापस लौटाया जा रहा था कि दस दिन बाद आना पूछने कि जरुरत है कि नहीं।

    ReplyDelete
  34. सब कुछ साफ स्पष्ट और मन की ही तो बात लिखी है। लिख कर भी टाल गया कि कहीं आक्रोश में कुछ अशोभनीय न कह जाँऊ।बार बार लग रहा था कि राइफल उठाँऊ और कमाण्डोज के साथ मिलकर युद्ध करू किन्तु बुद्धि नपुंषक बना देती है कई बार।घायल और मृतकों का सही खाका खींचा है आपनें।मेरे नगर कानपुर के एक सज्जन भी घायल हो के आए हैं गया था देखनें।ऎसे दोजखियों को पता नहीं कैसे लोग जेहादी बताते हैं धर्म का क्या इससे ज्यादा घिनौना रूप भी हो सकता है?

    ReplyDelete
  35. एकदम सही पोस्ट । घायलों के लिये और अपाहिजों को पुनर्स्थापित करने के लिये कोई फंड ब्लॉगर्स भी बना सकते हैं ।

    ReplyDelete
  36. सब कुछ साफ स्पष्ट और मन की ही तो बात लिखी है। लिख कर भी टाल गया कि कहीं आक्रोश में कुछ अशोभनीय न कह जाँऊ।बार बार लग रहा था कि राइफल उठाँऊ और कमाण्डोज के साथ मिलकर युद्ध करू किन्तु बुद्धि नपुंषक बना देती है कई बार।घायल और मृतकों का सही खाका खींचा है आपनें।मेरे नगर कानपुर के एक सज्जन भी घायल हो के आए हैं गया था देखनें।ऎसे दोजखियों को पता नहीं कैसे लोग जेहादी बताते हैं धर्म का क्या इससे ज्यादा घिनौना रूप भी हो सकता है?

    ReplyDelete
  37. हमारा आदरणीय श्री ज्ञानदत्त पाण्डेय जी से विनम्र निवेदन है कि भाभी जी का एक फोटू खिंचवा दें .ये जो कुछ लोग कह रहे हैं कि ओज दिखाई दे रहा है हमें तो कहीं नज़र आया नहीं, कई बार ढूँढ लिया . इसके अलावा हम इस लेख की तारीफ करने में असमर्थ हैं . क्या है कि शब्द नहीं हैं हमारे पास .

    ReplyDelete
  38. "और सहानुभूति की लहर खत्म होने पर डाक्टर लोग भी कन्नी काटने लगते हैं। इन सब बातों को भी उधेड़ा जाना चाहिये। मोमबत्ती जलाने वाले थोड़ा वहां भी झांक आते तो अच्छा होता। "

    असली पीडा एक इंसान की यही है ! आप तो मोमबती जलाकर हट लिए एक तरफ़ ! बाद की पीडा बचने वाला ही जानता है ! और सही है मुआवजे की राशि अगर कभी मिल भी गयी तो ख़ुद के वकील और इन्स्युरेंस कम्पनी ( सामने वाला ) के वकील साहब के कमीशन की बलि चढ़ जायेगी !

    अत्यन्त हृदयग्राही लेखन ! माननीया भाभी जी को इस रचना के लिए और लोगो के जमीर को जगाने के लिए कोटिश: धन्यवाद ! ( फोटो के विषय में अरविन्द मिश्रा जी की उक्ति से सहमत हूँ ! अपने ओज के कारण नयनाभिराम चित्र )

    रामराम !

    ReplyDelete
  39. रोज रोज हो रहे
    हमलों ने
    हमारी संवेदनाओं को भी
    मार दिया है!!!

    अब, हमले हमें विचलित
    तो करते हैं
    पर
    क्षणिक!!

    जड़प्राय संवेदना लिए
    हम भी
    अपंग ही हैं!!

    कौन किसकी सुध ले
    और
    कैसे??

    अतः मोमबत्ती जलाकर
    अपने होने का
    अहसास करा देते हैं, बस्स!!

    शायद संबल मिलता हो!!

    ReplyDelete
  40. आपने नब्‍ज पर हाथ रखा है । ऐसे असुविधाजनक प्रश्‍नों का सामना कोई नहीं करना चाहता । 'होने' में और 'दिखने' में क्‍या अन्‍तर होता है और इस अन्‍तर का क्‍या प्रभाव होता है-यह आपकी पोस्‍ट बडी बेबाकी से बताती है ।
    बात चूंकि सच है इसलिए कडवी भी है । हर कोई आपकी बात से बचना चाहेगा ।
    आपको साधुवाद ।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय