कल की पोस्ट पर फुरसतिया ने देर रात टिप्पणी ठेली है। वह भी ई-मेल से। लिखा है -
बाकी ज्ञानजी आप बहुत गुरू चीज हैं। लोग समझ रहे हैं कि आप हमारी तारीफ़
कर रहे हैं लेकिन सच यह है कि आप हमको ब्लागर बना रहे हैं। आपने लिखा-
"इस सज्जन की ब्रिलियेन्स (आप उसे जितना भी आंकें)" मतलब कोई पक्का नहीं
है अगला कित्ते किलो या कित्ते मीटर ब्रिलियेंट है।
अब भैया, यह तो पोस्ट चिमटी से उधेड़ने जैसी चीज हो गयी। सुकुल अगले पैरा का जिक्र नहीं करते, जिसमें मैने उन्हें नये ब्लॉगर्स के कलेक्टिव सपोर्ट सिस्टम का केन्द्र बताया है। यह रहा वह अंश -
लो जी; बोल्ड फॉण्ट में लिखे देते हैं (और मैं यूं ही नहीं लिख रहा, यकीन भी करता हूं) -
दूसरे, व्यक्तिगत और छोटे समूहों में जो बढ़िया काम/तालमेल देखने को मिलता था, वह अब उतना नहीं मिलता। अनूप जैसे लोग उस कलेक्टिव सपोर्ट सिस्टम के न्यूक्लियस (नाभिक) हुआ करते हैं। उन जैसे लोगों की कमी जरूर है...
फुरसतिया हिन्दी ब्लॉगरी के ब्रिलियेण्टेस्ट स्टार हैं!अब तो चलेगा? लो, एक स्माइली भी लगा देते हैं!
ईमेल ईमेल की जगह पोस्ट पोस्ट?? :)
ReplyDeleteसुकुल जी को चमचियाना बेकार है। इस हाँडी में पकने से पहले कोई आवाज नहीं आती। और जब भी आवाज आती है। लौकी की लम्बाई का खाद्य निकलता है।
ReplyDeleteसुकुल जी आजकल तोप की पालिश मे व्यस्त है फ़ुरसत मिलते ही तोप से १०० मीटर लंबी मिसाईल दागेगे :)
ReplyDelete=^..^=
ReplyDeleteअब तो चुप रहने में ही भलाई है ।
जमाये रहियेजी।
ReplyDeleteफ़ोन पर अनूप शुक्लाजी से बात करने का अवसर हमें भी अवश्य मिलेगा, यही मेरी कामना है।
ReplyDeleteलेकिन फ़ोन पर तो केवल आवाज़ ही सुन सकता हूँ।
उनकी आवाज़ कुछ महीने पहले तरकश डॉट कॉम (tarakash.com) par खुशी बेंगाणी के साथ पॉडकास्ट भेंटवार्ता में सुन चुका हूँ।
दिखने में कैसे लगते हैं इसका अनुभव तो हमें तब होगा जब कभी हम भी अपनी रेवा कार में भारत दर्शन के लिए एक दिन निकल पढेंगे जैसा अनूपजी अपने साईकल पर निकले थे, एक जमाने में।
अनूपजी के पैरों का तो "रीचार्ज" आराम करने पर हो जाता था लेकिन अपनी रेवा कार की बैटरी को कैसे रीचार्ज करूँ?
फ़िलहाल उनके लेखों से उनके बारे में मन में एक "काल्पविक" चित्र से ऐसा लगता है कि वे अपनी मूँछों के पीछे अपनी शरारती मुस्कुराहट को छुपाने वाले सज्जन हैं पर अपनी शरारती आँखें उन्हें धोका देती हैं।
एक दिन उनसे अवश्य हाथ मिलाने का सौभाग्य मिलेगा, इसकी भी आशा है।
जाते जाते:
समीर लालजी को अभी अभी लिखा हूँ इस प्रकार:
इस समय Canada में वे सो रहे होंगे और मेरी टिप्पणी आज नहीं छपेगी।
====================
समीर लालजी,
सन्दर्भ से हट्कर कुछ कहने के लिए क्षमा चाहता हूँ।
http://www.rajasthanpatrika.com/magazines_new/ravi_inner1.php
ऊपर दी हुई कड़ी देखिए।
रविवार जुलाई १३ को राजस्थान पत्रिका में "ब्लॉग बोलता है" शीर्षक का हिन्दी ब्लॉग जगत के विषय पर शानदार लेख है।
बहुत खुशी हुई पढ़कर।
विशेषकर इस लेख में आपके बारे में पढ़कर बहुत अच्छा लगा।
आलोक पुराणिकजी, मसिजीवी जी, युसुफ़ खान साहब, जीतेन्द्र चौधरीजी इन सब महाशयों का जिक्र है।
आशा है आपका स्वास्थ्य सुधर गया होगा।
शुभकामनाएं
गोपालकृष्ण विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु
=================
बहुत अच्छी पोस्ट , मज़ा आगया...आपका अंदाज़ गज़ब का है...thanks
ReplyDeleteभईया
ReplyDeleteहम समझे आप तकलीफ में हैं और दो चार दिनों तक पोस्ट नहीं लिखेंगे लेकिन अब जाना की ब्लॉग्गिंग एक कुटेव है, व्यसन है लत है...इस से छूटना आसन नहीं...अब देखिये ना इतनी तकलीफ में भी आपने एक ई मेल को ही पोस्ट बना दिया...आप सब ब्लोग्गेर्स के प्रेरणा स्त्रोत्र है.
नीरज
अनीता कुमार जी की मेल से मिली टिप्पणी -
ReplyDelete" अनूप जी का जवाब मजेदार रहा और बिल्कुल फ़ुरसतिया स्टाइल में। चिठेरे और चिठेरी का हमें भी इंतजार है। वैसे ज्ञान जी जब मौज लेना सीखा ही है तो इतनी जल्दी कैसे हथियार डाल दिए, जवाब नंबर दो भी वैसे ही मौज लेते हुए देना था, अभी तो मैच शुरु हुआ था, हम पॉप कॉर्न वगैरह ले कर बैठे ही थे मैच देखने कि आप ने हथियार डाल दिए, नॉट फ़ेअर्…:) अपने नये नये सीखे गुर का अपने अंतरंग मित्र पर आजमाने में कोई खतरा नहीं , सो शुरू हो जाइए, हम ताली बजाने को तैयार बैठे हैं"…:)
वाह कया अंदाज हे :)
ReplyDeleteज्ञानजी आप टेंशनियाये नहीं। हम देखते रहे तमाम अंग्रेजी डिक्शनरी लेकिन हमें कहीं मिला ही नहीं
ReplyDeleteब्रिलियेंटेस्ट। फ़िर हमसे सोचा ज्ञानजी मौज ले रहे हैं। व्यंग्य है सो व्यंग्य ही समझा जाये। विश्वनाथजी से जल्द ही फोन पर बात होगी। खासकर आपकी मांग पर चिठेरा-चिठेरी को वापस बुलाया गया है और आपके बारे में वे क्या बतियाते हैं ये देखियेगा। मौज है। बस्स। हंसियेगा नहीं वर्ना सर्वाइकल में दर्द होगा। :) ज्ञानजी हिंदी ब्लागजगत के मार्निंग ब्लागर हैं
किसउ को सुकुल के 'ब्रिलिएंटेस्ट' होने में 'फ़ेन्टेस्ट' भी 'डाउट' नहीं है . ऊ त हइयें .
ReplyDeleteगरदनवा का पीर कैसा है ? ऊ छींकानुमा गलपट्टी हटाए कि नहीं ? न अभी भी हठयोग जारी है ? कौनौ सिद्धि मिले से हमको भी बतराइएगा . हमको भी बीच-बीच में ई कौन-सा 'लाइटिस' जौन बोलते हैं, होता है .