मेरे दामाद और मेरी बिटिया ने अपनी शादी की साल गिरह पर मुझे अडवानी जी की ऑटोबायोग्राफी - My Country, My Life उपहार में दी है। मुझे पुस्तक से ज्यादा इस विचार से प्रसन्नता है कि वे १००० पेज की मोटी पुस्तक पढ़ने के लिये मुझे सुपात्र मानते हैं। यद्यपि पुस्तक की मोटाई देख कर ही उसे पढ़ने का कम, घूरते चले जाने का मन अधिक करता है!
बच्चे! यह नहीं अनुमान लगाते कि पहले ही पठन का बैकलॉग कितना बड़ा है। ऊपर से यह मोटी किताब। इस किताब का प्लस प्वॉइण्ट यह है कि पुस्तक अपठनीय/बोर नहीं नजर आ रही। वैसे भी देश इलेक्शन मोड में आने जा रहा है। यह पुस्तक पढ़ कर कुछ गर्माहट आयेगी। आजकल अखबार पढ़ना और टेलीवीजन देखना बंद कर रखा है। अत: राजनीति का अन्दाज नहीं हो रहा। अडवानी जी की किताब से वह शायद पुन: प्रारम्भ हो।
आप तो इस पुस्तक का एक किस्सा सुनें जो उस समय के दिल्ली के लेफ्टिनेण्ट गवर्नर श्री आदित्यनाथ झा, आई सी एस, ने अडवानी जी को मन्त्री-नौकरशाह के सम्बन्ध समझाने को सुनाया था।
एक उम्रदराज मादा सेण्टीपीड (गोजर - कानखजूरा) को अर्थराइटिस हो गया। दो पैर वाले को गठिया जकड़ ले तो जीवन नरक हो जाता है। यह तो गोजर थी - शतपदी। बच्चों ने कहा कि बुद्धिमान उल्लू से सलाह ले लो। गोजर बुद्धिमान उल्लू के पास गयी। उल्लू ने विचार मन्थन कर बताया कि तुम्हारी गठिया की समस्या तुम्हारे ढेरों पैर होने के कारण है। तुम कौआ बन जाओ तो यह समस्या अपने आप खतम हो जायेगी। गोजर खुशी खुशी घर आयी और बच्चों को बुद्धिमान उल्लू की सलाह बताई। पर बच्चों ने कहा कि आप कौआ बनेंगी कैसे। गोजर बोली कि यह तो वास्तव में मिस्टेक हो गयी। "खुशी के मारे तो मैं यह पूछना ही भूल गयी"।
गोजर फिर बुद्धिमान उल्लू के पास निर्देश पाने को गयी। बुद्धिमान उल्लू उसका प्रश्न सुन कर एक पक्के कैबिनेट मन्त्री की तरह बोला - "मेरा काम तो बतौर मन्त्री पॉलिसी बनाना/बताना है। उसका क्रियान्वयन कैसे होगा वह तुम जानो!"
लगता है किताब खरीदने के लिए पैसा खर्च करना ही पड़ेगा, वैसे ये कहानी अगर सारे मंत्री, नेता देश के तथाकथित विद्वान् पढ़ लेते तो ठीक था. इससे मिलती जुलती एक छोटी सी सत्य कथा हमारे पी एच डी के समय की सुनिए, हुआ ये की हमारे नए नए हेड ऑफ़ डिपार्टमेन्ट ने सब विद्यार्थियों की बैठक बुलाई और बोले की आप के अकादमिक प्रगति मे जो कुछ समस्या हो वो बताइए, तुरंत तमाम तरह की शिकायते आनी शुरु हो गई. उसमे से एक समस्या विभागीय लाइब्रेरी के लिए और दूसरी समस्या सेन्ट्रल इन्स्त्रुमेंटेशन लैब के लिए बताई गयी और अनुरोध किया गया की इसको लैब तेक्निसियन के जाने के बाद तक खोला जाय, जिस पर हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट ने बताया की इस स्टाफ का ड्यूटी पिरिअड जब तक है तब तक है, बाद के लिए तो दूसरा स्टाफ चाहिए होगा. अगर मैं आज नए स्टाफ के लिए विश्विद्यालय को लिखू तो ये काम पूरा होने मे मेरा कार्यकाल खत्म हो जायेगा, फ़िर भी तब तक तुम लोग मेरी सहायता करो, अपने मे से कुछ जिम्मेदार आदमी चुन लो जिसको मैं सेन्ट्रल इन्स्त्रुमेंटेशन लैब की चाभी दे दू. तुम लोग उसे उपयोग मे लाओ. वैसे भी तुम लोग उस आदमी से ज्यादे ट्रेंड हो, मुझे तुम लोगो पर पूरा भरोसा है फ़िर भी कोई टूट फूट होने पर जिम्मेदारी डिपार्टमेन्टकी ही hogee. विश्वाश कीजिये कई साल बीत गए है आज तक कोई भी तैयार नही हुआ. बाद मे वो बेचारे हर मीटिंग मे ये बोला करते थे , मुझे समस्या बताते हो तो साथ मे ये भी बताया करो की इसको हल करने के लिए तुम ख़ुद क्या कर सकते हो.
ReplyDeleteबहुत सही,
ReplyDeleteब्लाग जगत को भी कुछ ऐसी ही सलाहों की जरूरत है :-)
चलिये आप पढिये इस किताब को और हम सभी को रोचक किस्से सुनाईये ।
किताब की प्रचार वेबसाइट पर कुछ पन्ने पढ़ कर लगा कि ईमानदारी से लिखी गई है.
ReplyDeleteसही है। बधाई उपहार मिलने के लिये।किताब पढना हो पायेगा क्या पूरी?
ReplyDeleteबुंदेली में एक कहावत है 'मुरा मुरा के खाना' यानी बीच बीच में पानी पी पी कर खाने को सेटल करते जाना और ठूंस ठूंस के खाना । भगवान करे आप मुरा मुरा के पढ़ें । प्रसन्नता से पढें । दत्तचित्त होकर पढ़ें और हमें भी पढ़वाएं । :D
ReplyDeleteआडवाणी जी की किताब की चर्चा सुन रखा था ,आज आपके सौजन्य से देखने को मिली ,वह भी उद्धरणों के साथ .नौकरशाहों को लेकर किस्से सुनाने का शगल आडवाणी जी का रहा है .जैसे ही आपने 'गोजर' वाला उद्धरण शुरू किया मैंने सोचा आप वह वाक़या सुनाने जा रहे हैं जिसमे नौकरशाहों को आडवाणी जी की सीख थी कि,....मैंने आप लोगों को थोडा झुकने भर को कहा था ,मगर आप तो रेंगने लगे ......चलिए कुछ और उद्धरण दीजिये इस किताब से .... इंतज़ार रहेगा .....
ReplyDeleteहजार पेज........हम भी कुछ सुधर कर....ऐसा पढ़ते हैं जो साधु जनों को रुचे
ReplyDeleteभैय्या
ReplyDeleteसबसे पहले तो बिटिया और दामाद जी को शादी के वर्ष गांठ की बधाई....उनका दांपत्य जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे. दूसरे अडवानी जी की पुस्तक मिलने की बधाई जो अपनी विशालता के कारण पढने नहीं तो उठाने के काम तो आ ही जायेगी. उठाने याने वेट लिफ्टिंग के काम. वर्जिश की वर्जिश और पढाई की पढाई.
मैंने इस पुस्तक को कई बार झोल खा कर हाथों में उठाया है और ये सोच कर की इसे उठा कर पढूंगा कैसे, वापस शेल्फ में रख दिया है. अडवानी जी इसे जब संक्षेप रूप में प्रस्तुत करेंगे तब सोचूंगा. वैसे सच कहूँ मुझे अडवानी जी में ऐसा कोई आकर्षण नज़र नहीं आया जिसके फल स्वरूप मैं इतनी भारी पुस्तक को उठाने का जोखिम मोल लूँ.
आप ने जो सन्दर्भ प्रकाशित किया है वो दिलचस्प है लेकिन ऐसे सन्दर्भ और बहुत सी किताबों में मिल जायेंगे. कभी फुरसत मिले तो ज्ञान चतुर्वेदी को पढिएगा...वहां वो सब कुछ मिलेगा जो अडवानी जी की इस किताब में नहीं है.
नीरज
बिटिया, दामाद जी को शादी की वर्षगाँठ की बधाई। वैसे बहुत बुद्धिमान हैं दोनों। उन्होंने पानी टंकी में चढ़ा दिया है। धीरे धीरे सब को सप्लाई होता रहेगा।
ReplyDeleteसही है जी, वैसे हमारे एक डायरेक्टर महोदय मे हमे सब को समस्या के साथ उसके कम से कम चार या पांच हल और दो ऐसे जो हमारी पसंद के हो लाने की शर्त लगा रखी थी लिहाजा हम लोग ज्यादातर समस्याये इसी शर्त के साथ नीचे से मागते थे और उन्ही के गले मे डाल देते थे, समस्या एक चौथाई ही रह गई थी :)
ReplyDeleteहमें तो हिन्दी संस्करण की प्रतिक्षा है जी. अंग्रेजी में पढ़ना अरूचिकर लगता है.
ReplyDeleteकिस्सा मजेदार था.
बेटी-दामाद को ढ़ेरों शुभकामनाएं.
दिनेश राय जी से बिल्कुल सहमत हूँ.
ReplyDeleteहम पाठक गहरे पानी पैठे रहेंगे तो आपके द्वारा प्रसारित ज्ञान मोती मिलेंगे ही.
पुनश्च धन्यवाद.
जमाये रहिये
ReplyDeleteबेस्ट सेलर और बेस्ट रीडर में यही फर्क हो ता है
दबादब खरीदी जाने वाली किताबें पढ़ी जायें, यह जरुरी नहीं है।
कोई बात नहीं किताब रखे रहिये। स्वस्थ किताब है कभी घऱ में चोर आ जायें, तो फेक कर मार दीजिये, बेचारा धराशायी हो जायेगा। होम मिनिस्टर की किताब से होम सेफ हो पाये, इत्ता कम है क्या।
advani ji bahut prbavait to nahi hun par autobiography padne ka shoukin jaroor hun ..umeed hai kuch rochak prasang aap kabhi fursat me isme dalege...
ReplyDeleteआज के युग को देखते हुये 1000 पन्नो की पुस्तक की जगह सीडी जारी करनी चाहिये थी। वैसे भी हमारे नेताओ के पास सीडी जारी करने के अच्छे अनुभव है। :)
ReplyDeleteजल्दी पढिये और उसका मर्म कुछ माहे भी बताएं.. :)
ReplyDeleteबेटी और दामाद को मेरी ओर से भी शुभकामनाएं। साथ ही कोटिशः धन्यवाद इसलिए कि उन्होंने आडवाणी जी के आत्मकथ्य को ऐसी जगह रख दिया है कि उसका रसास्वादन हम जैसे आलसी पाठक भी बिना किसी खास मेहनत के कर सकेंगे।
ReplyDeleteगृह-मंत्री के रूप में आडवाणी जी आशाओं पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके थे, या शायद आशाएं ही कुछ ज्यादा थीं. अब उनकी आत्मकथा में बहुत अधिक रूचि नहीं जगती.
ReplyDeleteपुस्तकें तो हमेशा ही सबसे अच्छा उपहार होती हैं.
उल्टी गंगा बहा रहे हैं, बिटिया-दामाद की शादी की सालगिरह और गिफ्ट आप पा रहे हैं. बहुत बधाई दोनों को.
ReplyDeleteबस, ऐसे ही १०-५ रोचक किस्से बता दिजिये इस किताब से. फेंकने के काम आयेंगे. लोग समझेंगे कि हम पढ़ चुकें हैं. :)
वरना तो आप जानते ही हैं कि असाहित्यिक किताबें हम नहीं पढ़ते हैं. :)
सलाह देने का काम तो हर जगह होता है, कार्पोरेट जगत में भी बड़े-बड़े प्रेजेंटेशन दिए जाते हैं, और वो भी भारी-भारी शब्दों के साथ... (vertical/horizontal integration जैसे शब्द ) ... मुझे तो लगता है की न बोलने वाला उसका मतलब समझता है न सुनने वाला... जितना कम समझ में आए उतना अच्छा प्रेजेंटेशन.
ReplyDeleteइनवेस्टमेंट बैंकिंग में तो हर आदमी के पास ट्रेडिंग और टेक्नोलॉजी में सुधार के सलाह होते हैं जैसे हर कोई आज कल क्रिकेट में सलाह देता है कि कब कैसी बालिंग करनी चाहिए ... इत्यादी.
पर एक समस्या आती है... अगर प्रेजेंटेशन के बाद कोई बोल दे कि ठीक है मैं आपको जो भी रिसोर्स चाहिए देता हूँ , इम्प्लेमेंट करो. तो फिर लोग यही बोलते हैं: 'सॉरी u didnt understand, I propose this कॉन्सेप्ट :-)'