Sunday, May 11, 2008

पोस्टों पर टिप्पणियां करने की इकतरफा शर्तें?!


puzzled एक ब्लॉग मित्र ने कल एक पोस्ट देखने और टिप्पणी देने का ई-मेल किया। मैने पोस्ट देखी। बहुत अच्छी पोस्ट थी। बहुत मेहनत से बनाई - संवारी गयी। जिसे पढ़ कर "वाह" की फीलिंग हो। पर जब मैं टिप्पणी देने लगा तो पाया कि टिप्पणी करने के साथ एक बॉक्स पर "टिक" लगा कर इस पर सहमति देनी थी कि मैं टर्म्स ऑफ यूसेज को स्वीकारता हूं। जब टर्म्स ऑफ यूसेज देखे तो सिद्धन्तत: टिप्पणी न करना उपयुक्त समझा। वे टर्म्स ऑफ यूसेज थे -

By submitting your comments we reserve the right, at our sole discretion, to change, modify, add, or delete your comments and portions of these "Terms of Use" at any time without further notice. (आप की टिप्पणी या उसके अंश को बदलने, परिवर्धित/परिवर्तित करने, जोडने या हटाने के लिये हम स्वतंत्र हैं, और इन टर्म्स ऑफ यूसेज में भविष्य में बिना नोटिस के परिवर्तन किया जा सकता है!)Surprise

Comments

पता नहीं अन्य जगह जहां टिप्पणियां कर रहे हैं, वहां भी इस प्रकार की शर्तें हैं क्या? ब्लॉगस्पॉट में तो या आप टिप्पणी करने वाले की टिप्पणी पूरी तरह रख सकते हैं, या उड़ा सकते हैं। उनमें अपनी चोंच नहीं घुसा सकते। वर्डप्रेस और अन्य ब्लॉग सेवाओं में क्या है - क्या आप बतायेंगे?

यह तो तय है कि इस प्रकार की टर्म्स ऑफ यूसेज पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है, जहां आपकी बात यथावत रखने की बजाय आपके मुंह में शब्द ठूंस दिये जाने की सम्भावना बनती हो। फ्री डोमेन के ब्लॉग्स या पोर्टल्स पर टिप्पणी करना तो खतरनाक लग रहा है!

आपने इस बारे में सोचा है? समीर लाल जी की तरह प्योर साधुवादी टिप्पणियां तो कहीं भी ठेल दें, पर हमारे जैसे जो कभी कभी भिन्नाई टिप्पणी भी करते हैं - उनको तो यह शर्तें हजम नहीं हो रहीं! At wits end


कल भुवनेश शर्मा जी ने स्लैंग्स पर कम्यूनिटी ब्लॉग बनाने का संकल्प किया है। वे शीघ्र कर डालें। फॉर्मेट अर्बनडिक्शनरी.कॉम सा रखें तो उत्तम। लोगों से ई-मेल से प्रविष्टियां लेकर, उचित मॉडरेशन कर पोस्ट कर सकते हैं। अश्लील वाले स्लैंग्स न रखें तो ज्यादा जमेगा - हिन्दी में अभी मानसिकता अश्लील पढ़ने की कम ही है।

31 comments:

  1. क्याब्बात है !! कहां कहां से बातें निकाल लाते है आप।

    ReplyDelete
  2. सर,अजित जी ने भी ठीक ही आश्चर्य प्रकट किया है कि आप कहां कहां से इतनी अहमं बातें निकाल कर हम सब के सामने रखते हैं.....कईं बार विचार आता है कि आप भी एक तरह के इस हिंदी चिट्ठाजगत के किसी वरिष्ठ प्रोफैसर की तरह ही हैं.....सोच रहा हूं कि आप की पोस्टों के इसी नित-नयेपन, प्रेरणात्मक, क्रिएटिव स्टाइल की वजह से जब भी आने वाली पीढ़ीयां हिंदी चिट्ठाजगत का इतिहास लिखने पर विचार करेंगी तो आप जैसे लोगों का नाम स्वर्ण-अक्षरों में लिखा जायेगा। आप के इन्हीं प्रयासों को हमारा बारम्बार नमन।

    ReplyDelete
  3. इन टर्मस के बाद तो हम भी टिप्पणी न करें-कहीं कम साधुवाद दें और वो उसकी मात्रा बढ़ा लें, तब?? बताईये, बताईये.

    वैसे आपको साधुवाद जरुर देना चाहता हूँ कि कवि न होते हुए भी आप खतरनाक टाईप आईटम हैं:

    कहते हैं न-"जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि"

    आपके लिये कहेंगे: " जिसका जरा भी न हो भान, वो भी बतायेंगे ज्ञान"

    -क्षमा चाहूँगा ज्ञानजी को ज्ञान लिखना पड़ा तुकबंदी के मारे वरना भाव में तो ज्ञान जी ही फूटे पड़े हैं.

    :)

    जमाये रखें ऐसे ही सिक्का अपना. शुभकामनाऐं.


    -----------------------------------
    आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, इस निवेदन के साथ कि नये लोगों को जोड़ें, पुरानों को प्रोत्साहित करें-यही हिन्दी चिट्ठाजगत की सच्ची सेवा है.
    एक नया हिन्दी चिट्ठा किसी नये व्यक्ति से भी शुरु करवायें और हिन्दी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें.
    यह एक अभियान है. इस संदेश को अधिकाधिक प्रसार देकर आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें.
    शुभकामनाऐं.
    समीर लाल
    (उड़न तश्तरी)

    ReplyDelete
  4. वैसे जब समीर लाल नाम इस्तेमाल करें तो उड़न तश्तरी का लिंक भी लगा दें तो दो फायदे होंगे:

    एक तो बैक लिंक खूब मिल जायेंगे आपसे और ज्यादा जरुरी, कि लोग समझ सकेंगे कि यह शक्स कौन बला है.
    :)

    ReplyDelete
  5. @ समीर लाल >वैसे जब समीर लाल नाम इस्तेमाल करें तो उड़न तश्तरी का लिंक भी लगा दें
    डन! कभी कभी आप आलस भी नहीं करने देते!

    ReplyDelete
  6. जहां तक मुझे मालुम है, हर कॉपीराइटेड सामग्री पर सम्पादक को, संशोधन करने का अधिकार होता है। चाहे यह स्पष्ट रूप से कहा जाय या न कहा जाय। हांलाकि यह अधिकार केवल व्याकरण की गलती या फिर अर्थ को ठीक तरह से दर्शाने तक सीमित होता है इससे अधिक नहीं।
    आप जिन महाशय की बात कर रहे हैं और वे जो अधिकार कह रहें हैं वह न केवल अनुचित है पर गलत भी।

    ReplyDelete
  7. सही है, समीर जी चुटकी ले गये आपकी, अब तो आपको कविता से जवाब देना पड़ेगा :-)

    मेरी समझ से टिप्पणी में फेर बदल, फेर बदल की भावना से देखा जायेगा |
    उदाहरण के लिये, टिप्पणी में वर्तनी की अशुद्धि सही करने के प्रयास को नैतिक और आधिकारिक रूप से ग़लत कहा जायेगा क्या?

    इसके अलावा टिप्पणी अप्रूव करने के विषय में एक और प्रश्न है, क्या अप्रूव करने के लिये "फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व" नीति उचित है? ब्लाग मालिक किसी टिप्पणी पर अनिर्णीत में कितने समय तक बैठ सकता है?

    एक अन्य तकनीकि प्रश्न: टिप्पणी में किसी शब्द को हाइपरलिंक कैसे बनाते हैं ?

    ReplyDelete
  8. मेरे एक प्रश्न का जवाब उन्मुक्त जी से मिल गया :-)

    ReplyDelete
  9. टिप्पणी टिप्पणीकार की रचना है। उस पर कॉपीराइट भी टिप्पणी कर्ता का ही है। उसे संशोधित, परिमार्जित करने का अधिकार भी उसी का है। संशोधन के बाद तो टिप्पणी संशोधन कर्ता की रचना हो जाएगी, फिर उस के साथ टिप्पणीकार का नाम देना उचित नहीं है। मूल टिप्पणी के अर्थ भी बदल सकते हैं। यही कारण है कि ब्लॉगस्पॉट की व्यवस्था सही है। टिप्पणी को जैसे के तैसा रखा जाए या पूरा हटा दिया जाए। यही उचित है। संशोधन कर प्रकाशित करने का अधिकार तो पाठकों को ब्लॉग से ही गायब कर देगा, कम से कम टिप्पणीकारों को तो कर ही देगा।

    ReplyDelete
  10. इस समस्या का समाधान आलोक जी ने कर लिया है. शायद इसी समस्या के चलते उन्होंने अपनी कॉपीराईट्स वाली टिपण्णी 'जमाये रहिये जी' तैयार की है.

    अब 'जमाये रहिये जी' में से पोस्ट लिखने वाला एडिट करना भी चाहेगा तो क्या एडिट करेगा....:-)

    वैसे एक और ब्लॉगर बंधु हैं जिन्होंने इस समस्या का समाधान बहुत पहले कर लिया था. मैं आशीष महर्षि की बात कर रहा हूँ. आशीष भी अपनी एक कॉपीराईट्स वाली टिपण्णी लिखते थे. टिपण्णी थी, 'मामला तो तगडा है सर'. अब इसमें भी पोस्ट लिखने वाला क्या एडिट करेगा?....:-)

    ReplyDelete
  11. टिप्पणी के विषय में दिनेश जी की राय से पूर्णतः सहमत। अलबत्ता, ब्लॉगस्पॉट वाले यदि टिप्पणीकार को अपनी टिप्पणी को संपादित करने की सुविधा भी दे देते तो अच्छा हो जाता।

    नीरज रोहिल्लाजी, रही बात टिप्पणी में लिंक देने की तो इसको 'सीखने के लिए' अपनी new post की विण्डो खोलकर एक काल्पनिक लिंक बनाइये फिर इस विंडो में ऊपर लगे आइकन edit HTML को क्लिक करके देखिये। आपको लिंक वाले शब्द के आगे-पीछे कुछ संकेताक्षर और अभीष्ठ URL लिखा हुआ दिख जायेगा। बस इसीको कॉपी करके रख लीजिये।

    अब जहाँ भी लिंक देना हो, इन संकेतों को इसी क्रम में घुसेड़ दीजिये।बस लग गया लिंक।

    ReplyDelete
  12. रोहिला जी, टिप्पणी पर लिंक देने के लिये उसी तरह से html कोड लिखा जाता है जैसा कि चिट्ठी पोस्ट करते समय किया जात है। ब्लॉगर यह करने की अनुमति देता है पत कुछ डोमेन यह सुविधा नहीं देते हैं।

    ReplyDelete
  13. बाप रे ! इतने नियम कानून टिपियाने के लिये ?

    ReplyDelete
  14. kamal hai sahab logo ka bhi .....apr pandey ji aapne fir bhi yahan apni halchal me un par tippani kar di ham to aise logo se ukta kar hi vapas aa jate hai .

    ReplyDelete
  15. ये तो बिल्कुल ही नई बात आज पढने मे आई है।

    ReplyDelete
  16. ज्ञानजी,मे उन्मुक्त ओर दिनेश जी की बात से सहमत हु, बाकी आप के पास आ कर सच मे हमारे ज्ञानचक्षु खुल जाते हे, बहुत सी नयी बातो का पता चलता हे धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. बिल्कुल दिनेश जी से सहमत हूँ। और ब्लागस्पाट द्वारा दी गयी सुविधा से भी। हिन्दी ब्लाग जगत टिप्पणियो के दुरुपयोग के बहुत से मामले झेल चुका है। ऐसे मे ब्लागस्पाट की नीतियो की अहमियत और बढ जाती है।

    ReplyDelete
  18. ये तो बहुत ही ग़लत बात है. टिपण्णी भी editable?

    ReplyDelete
  19. वाकई तुस्सी ग्रेट हो जी, खुदई आलस नई करते आप तो, इधर उधर भटकते रहते हो नेट पे जिससे आपको एक से एक बातें/टॉपिक मिलता रहता है लिखने का!!

    ReplyDelete
  20. कभी - कभी तो मन में अजीबोगरीब बातें आती रहती है ,कि इतने नियम- क़ानून में आबद्ध होकर टिपियाने का क्या मतलब ? आप के पास आ कर नयी बातो का पता चलता हे!आपका आभार !

    ReplyDelete
  21. कैसी बेतुकी बात है. भला कैसे कोई स्वाभिमानी व्यक्ति इस शर्त पर टिप्पणी करने के लिए तैयार होगा? और मिटाना या घटाना तो फिर भी ठीक है मगर किसी और की टिप्पणी में अपनी ओर से कुछ जोड़ने की इच्छा रखना तो बिल्कुल हजम होने वाली बात नहीं.

    ReplyDelete
  22. बात बदलने वाली शर्त कैसे मानी जा सकती है....

    ReplyDelete
  23. मेरे ख्याल से अपनी आलोचनाओं का सामना करते हुए कमैंट के साथ काटा-छांटी नहीं होनी चाहिए....
    और उसे जस का तस रखना चाहिए।
    हाँ अगर अभद्र भाषा की वजह से या फिर किसी अन्य कारण से कमैंट स्वीकार्य ना हो तो उसे बिलकुल ही हटा देना चाहिए

    ReplyDelete
  24. आप की आपत्ति जायज है, बहुत ज्यादा घूमना घुटनों के लिए हानिकारक है।…:)आप सिर्फ़ हमारे जैसे सीधे सादे ब्लोग्स पर घूमिये न्।॥:)।
    हम तो स्लेंग वाले आइडिया से ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    ReplyDelete
  25. शर्त स्वीकार करें ऐसा लिखा किसी ब्लॉग पर नहीं आता (मेरी जानकारी जहाँ तक है). किसी साइट पर यह कई कारणों से रखना पड़ता है. हमारे द्वारा बनायी गई कुछ साइट पर ऐसा रखा था. मगर आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद सभी जगहो से हटा रहे है. अब कमसे कम हमारे द्वारा बनायी गई साइट पर तो आपको यह समस्या नहीं आयेगी :)

    ReplyDelete
  26. इस मामले में दिनेश जी की राय से पूरी-पूरी सहमति है .

    ReplyDelete
  27. श्री विश्वनाथ गोपीकृष्ण की ई-मेल से प्राप्त टिप्पणी -
    उत्तर में इस चिट्टाकार को मैं यूं लिखता:

    This is against the spirit of blogging and commenting. Blogging should permit total freedom of expression, not selective freedom.
    Of course you are at liberty to not publish my comment if you don't like it. After all it is your blog, not mine. I too am at liberty to ignore your writings if I don't like them.

    However I do not submit to your right to change or modify or add to my comments or put words in my mouth without any reference to me. Please either publish this comment exactly as I have written or please reject in toto. We expect you to share with us the total freedom of expression that the world of blogs gives to us all and not reserve this right to yourself only.

    Most bloggers would welcome comments even if they are negative as long as they are not abusive. By adopting this policy, you are effectively preventing comments from many persons who may have something worthwhile to say but who will not agree to your policy. I suggest you modify the terms to state that all comments are welcome, but abusive comments using vulgar language will not be published. If you do not modify your policy, I will not post any comment.

    ReplyDelete
  28. हमारी एक साथी ब्लॉगर की घोषणा है कि 'कमेंट्स पर अधिकार कमेन्ट लेखक का हैं अगर आप किसी का कमेन्ट कहीं डाले तो आप को उस लेखक से पूछना होगा जिसका कमेन्ट हैं।'
    जब लेखक को आपत्ति नहीं है तो यह अधिकार प्रकाशक को कैसे है? होगी किसी टिप्पणीकार को जरूरत पुछ्वाने की, तो क्या वह NOC मांगने का दुमछल्ला लगाये?
    क्या ऐसी नीति है, ब्लॉग्स के लिये? कृपया स्पष्ट करें।

    ReplyDelete
  29. हमारी एक साथी ब्लॉगर की घोषणा है कि 'कमेंट्स पर अधिकार कमेन्ट लेखक का हैं अगर आप किसी का कमेन्ट कहीं डाले तो आप को उस लेखक से पूछना होगा जिसका कमेन्ट हैं।'
    जब लेखक को आपत्ति नहीं है तो यह अधिकार प्रकाशक को कैसे है? होगी किसी टिप्पणीकार को जरूरत पुछ्वाने की, तो क्या वह NOC मांगने का दुमछल्ला लगाये?
    क्या ऐसी नीति है, ब्लॉग्स के लिये? कृपया स्पष्ट करें।

    ReplyDelete
  30. शर्त स्वीकार करें ऐसा लिखा किसी ब्लॉग पर नहीं आता (मेरी जानकारी जहाँ तक है). किसी साइट पर यह कई कारणों से रखना पड़ता है. हमारे द्वारा बनायी गई कुछ साइट पर ऐसा रखा था. मगर आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद सभी जगहो से हटा रहे है. अब कमसे कम हमारे द्वारा बनायी गई साइट पर तो आपको यह समस्या नहीं आयेगी :)

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय