|| MERI MAANSIK HALCHAL ||
|| मेरी (ज्ञानदत्त पाण्डेय की) मानसिक हलचल ||
|| मन में बहुत कुछ चलता है ||
|| मन है तो मैं हूं ||
|| मेरे होने का दस्तावेजी प्रमाण बन रहा है यह ब्लॉग ||
Monday, October 1, 2007
इण्डियन कॉफी हाउस - बीते जमाने की वर्तमान कड़ी
कई दिन से मुझे लगा कि सिविल लाइंस में कॉफी हाउस देखा जाये. मेरे साथी श्री उपेन्द्र कुमार सिंह ने इलाहाबाद में दोसा रिसर्च कर पाया था कि सबसे कॉस्ट-इफेक्टिव दोसा कॉफी हाऊस में ही मिलता है. अफसरी में पहला विकल्प यह नजर आता है कि "चपरासी पैक करा कर ले आयेगा क्या?" फिर यह लगा कि पैक करा कर लाया दोसा दफ्तर लाते-लाते मुड़-तुड़ कर लत्ता जैसा हो जायेगा. लिहाजा हमने तय किया कि कॉफी हाउस ही जायेंगे; शनिवार को - जिस दिन दफ्तर में रहना वैकल्पिक होता है.
हम दोनो वहां पंहुचे. मैं पहली बार गया था. पर श्री सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉडक्ट हैं अत: यह उनका जाना पहचाना स्थान था. आप जरा कॉफी हाउस की इमारत का बाहरी व्यू देखें. वही स्पष्ट कर देगा कि यहां समय जैसे ठहरा हुआ है. पुराना स्ट्रक्चर, पुराना फसाड (facade'). अन्दर का वातावरण भी पुराना था. पुराना पर मजबूत फर्नीचर. दीवारें बदरंग. फाल्स सीलिंग वाली छत. महात्मा गांधी की दीवार पर टंगी एक फोटो. एक लकड़ी का काउण्टर. सफेद यूनिफार्म पहने बेयरे. आराम से बैठे लोग. नौजवानों की बिल्कुल अनुपस्थिति. सभी अधेड़ या वृद्ध.
पूरा वातावरण निहार कर श्री उपेन्द्र कुमार सिंह बड़े टेनटेटिव अन्दाज में बोले - "शायद उस कोने में बैठे वृद्ध फलाने जी हैं - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिटायर्ड गणित के प्रोफेसर. उनका बैठने का स्थान ही यही है. कई लोग यहां दिख जाते हैं. कभी कभी किसी के बारे में तहकीकात करो तो पता चलता है कि वे चले गये. चले गये का मतलब कभी यह भी होता है कि ऊपर चले गये". मुझे लगा कि यह स्थान पुरानी प्रतिभाओं को सम्मान के साथ फेड-आउट होने की सुविधा मुहैया कराता है. पता नहीं जब हमें फेड-आउट होना होगा तब यह रहेगा या नहीं.
मैं जरा उपेन्द्र कुमार सिंह जी का परिचय दे दूं. बगल में उनके दफ्तर में ली गयी उनकी फोटो है. वे उत्तर मध्य रेलवे का माल यातायात परिचालन का काम संभालते हैं - और काम की आवश्यकताओं के अनुसार पर्याप्त व्यस्त रहते हैं. इस चित्र में भी दो फोन लटकाये दिख रहे हैं! उनके पिताजी प्रोफेसर रहे हैं - गोरखपुर विश्वविद्यालय में. आजकल लखनऊ में फेड-आउट पीरियड का अवसाद झेल रहे हैं. हम दोनों मे बहुत वैचारिक साम्य है. सरकारी ताम-झाम से परे हम लगभग रोज लाई-चना-मूंगफली एक साथ बैठ कर सेवन करते हैं!
खैर कॉफी हाउस पर लौटा जाये. हम लोगों ने दोसा लिया. आशानुकूल ठीक था. उसके बाद कॉफी - एक सही ढंग से बनी कॉफी. परिवेश, भोज्य पदार्थ की गुणवत्ता, अपनी रुचि आदि का जोड़-बाकी करने पर हम लोगों को लगा कि इस स्थान को पेट्रोनाइज किया जा सकता है. आगामी सर्दियों में शनिवार को यहां आने की पूरी सम्भावना है हम दोनो की. आखिर हम दोनो बीते हुये वर्तमान को जी रहे हैं!
मैं यह पोस्ट परिचयात्मक पोस्ट के तौर पर लिख रहा हूं. मुझे लग रहा है कि श्री उपेन्द्र कुमार सिंह और इण्डियन कॉफी हाउस (इलाहाबाद शाखा) के साथ भविष्य की कुछ पोस्टों के जुड़ा रहने की सम्भावना है. आखिर बिना आप अपना और अपने परिवेश का परिचय दिये कैसे जोड़ सकते हैं पाठक को? या शायद जोड़ सकते हों - मैं निश्चयात्मक रूप से नहीं कह सकता.
इण्डियन कॉफी हाउस "The Indian Coffee Workers Co-Operative Society" द्वारा संचालित है. यह को-ऑपरेटिव साम्यवादी नेता श्री ए.के. गोपालन ने १९५८ में केरल में बनाई थी. इसके अन्तर्गत देश में लगभग १६० कॉफी हाउस आते हैं. इनका अपना एक अलग अन्दाज और चरित्र है. वर्तमान समय में ये ऐसे लगते हैं कि जैसे समय यहां ठहर गया हो. आप अगर कॉफी के जबरदस्त फेनाटिक नहीं हैं और मात्र अच्छी कॉफी चाहते हैं - केपेचिनो या एस्प्रेसो के झंझट में पड़े बिना, तो कॉफी हाउस आपको जमेगा.
क्या आपके अपने अनुभव हैं कॉफी हाउस के?
यह किया जा सकता है - विभिन्न शहरों के इण्डियन कॉफी हाउस के फोटो आप सब के सौजन्य से एक जगह जुट जायें तो ब्लॉगजीन पर पर पब्लिश किये जायें!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बताते हैं कि ये कॉफी हाउस पहले साहित्यकारों और बुद्धजीवियों का अड्डा हुआ करता था। अब तो यहां वकील अपने क्लाएंट पटाने के लिए आया करते हैं। और, यहां समय तो बहुत समय से ठहरा हुआ है। सरकार को कॉफी बोर्ड की चिंता रहती है। लेकिन पुराने कॉफी हाउसों के बारे में उसने कभी सोचा ही नही, जबकि ये सभी हमारे बौद्धिक विमर्श, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए बेहद ज़रूरी अड्डे हैं।
ReplyDeleteजबलपुर के सिविल लाईन्स का इंडियन कॉफी हाऊस में हमारे कालेज का जमाने का अड्डा था. उसके फैमली रुम पर हमारा एक छ्त्र राज हुआ करता था जहाँ से हमारे सिगरेट पीने का सफर शुरु हुआ था जो कई वर्षों तक चला.
ReplyDeleteकई यादगार पल वहाँ की कॉफी के कप से जुड़े हैं, आज अनायास ही यह सब पढ़कर याद आ गये. आभार आपका उन दिनों में ले जाने के लिये.
कॉफी की कड़वाहट अभी भी जुबान पर महसूस हो रही है.
ज्ञान जी आप नहीं जानते कि कितनी पुरानी यादों को दोबारा उभार दिया आपने । जबलपुर का जिक्र हमारे उड़न समीर जी कर ही चुके हैं । लेकिन मैं अपनी सुनाए बिना चैन नहीं लूंगा । जबलपुर में इंडियन काफी हाउस की तीन शाखाएं हैं । दो शहर में और एक छावनी में । तीनों जगह हमारे अड्डे हुए करते थे । लेकिन शहर वाली शाखा के पीछे स्कूल में जबलपुर इप्टा यानी विवेचना का दफ्तर था । जहां हम लोग नाटकों की अपनी खुजाल मिटाने के लिए जमा हुआ करते थे । दरअसल आकाशवाणी में कैजुअल अनाउंसर भी था उन दिनों । माईक का कीड़ा स्टेज के कीड़े से बड़ा साबित हो रहा था । इसलिए शाम शाम को हम वहीं अपने 'नाटकबाज़' मित्रों के साथ पसरे रहते थे । ना जाने कितनी कॉफियां निपटाईं, कितने दोसे तोड़े । और ना जाने किन विचारों का विरोध सिर्फ विरोध करने के लिए । बौद्धिक जुगाली की इंडियन काफी हाउस से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती थी । ज़रा ग़ौर कीजिए कि जब से इंडियन कॉफी हाउस की गर्दिश शुरू हुई बौद्धिक जुगाली का दौर भी फेड आउट हो गया ।
ReplyDeleteहमारे नाटकबाज़ मित्रों में से कुछ मुंबई आये थे शाहरूख बनने के लिए । पर कोई भी बड़े परदे की तो छोडि़ये छोटे परदे पर भी नहीं दिखा । मुंबई में कभी मिल भी लिये तो वो आग क्या चिंगारी भी नहीं मिली । एक मित्र आनंद है जो आजकल आनंद का चिट्ठा चलाता है दिल्ली से । और सरकारी नौकरी में मगन है ।
अरे हां एक बात भूल गये । जबलपुर जैसे 'संस्कारधानी' शहर में प्रेम करना अपराध के समान होता था । आज क्या है पता नहीं । तो इस अपराध में संलग्न अपराधी इंडियन काफी हाउस में पनाह पाते थे । और काफी उड़ेलते हुए और दोसा तोड़ते हुए गुलाबी गुलाबी सपने बुनते थे । फिर ज्यादातर ये होता था कि लड़की अपने मां बाप के दिखाए रास्ते पर गैया सरीखी किसी से बांध दी जाती थी और लड़का बैल सरीखा यहां वहां मुंह मारता था जब तक कि कोई उसके नकेल ना डाल दे ।
इंडियन काफी हाउस के बहाने हमने अपनी पुरानी यादों की काफी चटाई बिछा दी । अब चलते हैं ।
नयी पीढ़ी भौत अपने टाइम को लेकर बहुत कास्ट-इफेक्टिव है जी। काफी हाऊस में टाइम नहीं गलाती, सो वहां फेडआऊट सा सीन ही दिखता है। काफी हाऊस कल्चर फंडामेंटली बदल गया है, बहस-मुबाहसे के मसले और जरुरतें बदल गयी हं। साहित्यिक चर्चाएं बदल गयी हैं। आपने अच्छा लिखा,बुरा लिखा, ये मसला नहीं है। मसला ये है कि आप हमारे गिरोह में हैं या नहीं। अगर हैं, तो फिर आपको पढ़ने की क्या जरुरत है,आप बेस्ट हैं। और अगर हमारे गिरोह में नहीं हैं, तो फिर आपको पढ़ने की क्या जरुरत है। काफी हाऊस अब इतिहास का हिस्सा बनने वाले हैं।
ReplyDeleteआप लोगों के अनुभव..साहित्य सरीखे लगते हैं...वर्तमान में बीते को सुनने का सुख ही अलग है
ReplyDeleteवाह वाह ये हुई पोस्ट।। भूपेन, ईष्टदेव और न जाने किस किस को कहा कि भई इलाबाबाद के काफी हाऊस पर एक पोस्ट लिखो पर आस आप पूरी करेंगे ये न पता था।
ReplyDeleteकाफी हाऊस इलाहाबाद की परिमल मंडली और बाद में भी साहित्य के इतिहास में एक खास भूमिका रही है- महात्मा गांधी विश्वविद्यालय सं प्रकाशित हिंदी साहित्य का मौखिक इतिहास में इस काफी हाऊस (अगर यह इलाहाबाद का वही काफी हाऊस है तो, हम कभी नहीं गए इलाहाबाद सो कह नहीं सकते) का बड़े इतमीनान से जिक्र है।
हमारा शोध राम स्वरूप चतुवेंदी पर है जो बड़ी हसरत और गर्व से इस काफफी हाऊस का जिक्र करते थे।
वाह ज्ञान भइया! आपने तो बहुत पुराने दिनों की यादें नए सिरे से तजा कर दीं. धन्यवाद. पूरा मन ही प्रयाग हो गया.
ReplyDeleteमेरे ख्याल से हर शहर का काफ़ी हाउस बौद्धिक जुगाली का एक बड़ा केंद्र होता है।
ReplyDeleteकुछ साहित्यकार, कुछ "राजनीतिज्ञ", कुछ छुटभैय्ये नेता, कुछ रिटायर्ड शिक्षाविद, इन्ही सब का जमावड़ा।
रायपुर के कॉफ़ी हाउस की तस्वीरें जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगी!
सात आठ साल हमने भी वहाँ के फेरे खूब लगाए हैं.....मैं वड़ा खाया करता था.....लोक भारती वाले दिनेश जी वहाँ केवल पानी पीने आते हैं......हमने वहाँ जो बैठके की हैं उनमे लक्ष्मीकान्त वर्मा, राम स्वरूप चतुर्वेदी...भैरव प्रसाद गुप्त, राम कमल राय, सत्यप्रकाश मिश्र जैसे स्वर्गीय दिग्गजों के साथ ही मार्कण्डेय जी , दूधनाथ सिंह, शेखर जोशी, सतीश जमाली, रवींद्र कालिया, नीलाभ जैसे लोग या लेखक होते थे.....तब तक वहाँ साहित्यकार फेरे लगाते थे...अब का मैं कह नहीं सकता...
ReplyDeleteसूरदास का एक दोहा याद आता है....अब वै बात उलटि गईं....
युनुस जी और समीर जी ने बिल्कुल सही कहा जबलपुर के काफी हाउस जग प्रसिध्द है। पिछले साल जब जबलपुर जाना हुआ था तो उनमे से एक तो नयी रंगत मे दिखा। एक बात विस्मित करने वाली है कि सभी काफी हाउस मे डोसा बिल्कुल एक जैसा बनता है।
ReplyDeleteआपने भूख जगा दी अब शाम को तो रायपुर के काफी हाउस जाना ही होगा।
ज्ञान भैय्या
ReplyDeleteआप भी कहाँ दुखती रग पे हाथ रख देते हैं ! कॉफी हाउस हमारी तरह अब अपनी चमक खो चुका है ! हम सत्तर के दशक का प्रतिनिधित्व करते हैं, जब कॉफी हाउस मैं बैठना बुद्धि जीवी होने का प्रमाण हुआ करता था ! जयपुर के ऍम आई रोड स्तिथ काफ़ी हाउस मैं लाल कलगी और सफ़ेद पगड़ी वाले बैरों का इधर से उधर भागना अभी तक याद है,यूनुस जी की तरह उस समय हम को नाटक करने का जूनून सवार था ! शाम को कुरता पायजामा पहन के कंधे पे एक थेला लटका के हम भी चर्चा परिचर्चा किया करते थे ! कुरता पायजामा भी खादी का !
काफ़ी हाउस उस समय की देन है जब चूहा दौड़ अपने पूरे शबाब पर नहीं थी ! जिन्दगी मैं इत्मिनान था अपने और दूसरों के सुख दुःख कहने सुनने का वक्त था ! सबसे बड़ी बात ये की टी.वी. नहीं था और सास तब सिर्फ़ बहु ही थी !
जाने कहाँ गए वो दिन .....
नीरज
कॉफी हाउस हम भी जाते थे....आपने य़ाद दिला दिया कैसे जाएँ....यहीं कॉफी का स्वाद ले लेते हैं....
ReplyDeleteज्ञानदत्तजी
ReplyDeleteमैंने भी सुन रखा है कि किसी जमाने में इलाहाबाद का कॉफी हाउस राजनीतिक और साहित्यिक चर्चा/आंदोलनों का केंद्र रहता था। पैदाइश से तो मैं इलाहाबाद में ही था। लेकिन, मुझे कभी उस कॉफी हाउस के दर्शन नहीं हुए। हां, अपनी यादों को संजोए बैठे कुछ बूढ़े लोग, कॉफी हाउस की विरासत संभालने का भ्रम रखने वाले कुछ खद्दरधारी नेताओं, वकीलों के झंड के अलावा कोई नहीं मिला। हां, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ नेता जरूर जाते थे लेकिन, थोड़े समय के लिए अंदर नमस्कारी करके बाहर सड़क पर खुले अंबर कैफे के सामने लगी प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे दोपहर से शाम बिता देते थे। मैं भी कॉफी हाउस की गौरवशाली विरासत से जुड़ने के लिए कॉफी हाउस कभी-कभी जाता हूं। वैसे, नई जमात की बात करें तो, वो भी कॉफी हाउस जाती है लेकिन, बहुत से लोगों की तरह सड़क पर खुले अंबर कैफे को ही कॉफी हाउस समझकर वहीं बैठ गप्प लड़ाती रहती है। वैसे. जानने वाले नए लड़के भी इसलिए अंदर नहीं जाते कि सड़क पर अंबर कैफे की कुर्सियों पर बैठे सिविल लाइंस की सड़क से गुजरने वाले परिचितों से मिली-मिला भी हो जाती है।
पांडेय जी आपने देशव्यापी समस्या का जिक्र खूबसूरती से किया है, बधाई !
ReplyDeleteजयपुर में दो कॉफी हाउस हैं, इनमें से एक जवाहर कला केंद्र में मैं सप्ताह में एक बार तो जा ही आता हूं। मेरी पढाई के समय से ही यह मेरे आसपास रहा है। पहले जवाहर कला केंद्र की बडी सी बिल्डिंग देखकर ही डर जाता था, और न मैं साहित्यकार था, न पत्रकार न ही कोई वीआईपी। बाद में किसी ने बताया कि यहां काफी हाउस है, उस समय कॉफी की रेट तो महंगी लगती थी पर चाय पोसा जाती थी।
लेकिन अब तो मैं बेझिझक चला जाता हूं, जब भी नाश्ता नहीं होता या किसी से मिलने का मूड होता है तो जेकेके का कॉफी हाउस खूब याद आता है। और यूनिवर्सिटी के वो दिन तो भूल ही नहीं सकता, जब यह सोचते थे कि आज खलल डालने वाला या कोई पहचान वाला न आज जाए बस !
इलाहाबाद् के काफ़ी हाउस के तमाम् किस्से साहित्यकारों के संस्मरण् में पढ़े हैं। यह् पोस्ट् अच्छी रही। टिप्पणियां भी मजेदार। आपके लाई चना मूंगफ़ली गठबंधन की अलगी बानगी देखने का मन है। :)
ReplyDeleteपर ज्ञान जी अब कॉफी हाउस मे वो बात नही रही है. हाँ एक जमाना था जब वहां जाकर कॉफी हो या डोसा हो खाने मे मजा आता था पर कुछ २-३ साल पहले गए थे तो लगा की क्या ये वही कॉफी हाउस है जहाँ हम लोग अकेले या परिवार के साथ आया करते थे. अब तो वहां हमे पहले जैसा कुछ भी नही लगता है.
ReplyDeleteअच्छा लगा आपसे कॉफी हाउस संस्कृति के बारे में जानकर। एक कॉफी हाउस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भी था, छोटा सा India Coffee House (इण्डियन नहीं) लेकिन वो शायद कोई और था। संक्षेप में छात्र उसे ICH कहते थे, ये नाम आप वाले के लिए भी चल सकता है।
ReplyDeleteइलाहबाद में लगभग तीन -चार साल रहा ....पर कभी नहीं गया ...दूर से किस्से सुनते थे |
ReplyDeleteशायद उस समय तक अपने बौद्धिक समझदानी खुली ना रही हो ?
पर अब तक हमारे फतेहपुर के स्टेशन पर पधारे उपेन्द्र जी को ब्लोगरी में ना खींच सके !....बड़ा आश्चर्य है !
लिंक के लिए आभार !