|| MERI MAANSIK HALCHAL ||
|| मेरी (ज्ञानदत्त पाण्डेय की) मानसिक हलचल ||
|| मन में बहुत कुछ चलता है ||
|| मन है तो मैं हूं ||
|| मेरे होने का दस्तावेजी प्रमाण बन रहा है यह ब्लॉग ||
Friday, October 19, 2007
यह रहा फ्लैश - डा. वाटसन ने माफी मांगी। फिर भी सस्पेण्ड!
मुझे अन्दाज नहीं था कि मेरी पोस्ट इतनी जल्दी (आधे ही दिन में) पुरानी पड़ जायेगी।
नोबल पुरस्कार विजेता डा. जेम्स वाटसन ने अपने विवादास्पद कथन के लिये माफी मांग ली है। पर उसके बावजूद उन्हें कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब - जहां वे डायरेक्टर, प्रेसिडेण्ट और (वर्तमान में) चांसलर रह चुके हैं - ने उन्हे सस्पेण्ड कर दिया है।
आप कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब का पन्ना भी देख लें।
डा. वाटसन ने अश्वेतों की अपेक्षा श्वेतों में अधिक बुद्धिमत्ता होने की बात कही थी!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बधाई. आपकी मेहनत रंग लायी. पर छोडिये मत ......... को.
ReplyDeleteबहुत अच्छे, अब ब्लागरों की बातें भी सुनी जा रही हैं। वाटसन की वाट लगा दी आपने।
ReplyDeleteमैं सूची भिजवा रहूं जिनकी वाट लगनी जरुरी है। निपटाइये एक एक करके।
कमाल है आपकी बात वहाँ तक पहुँच गई। बहुत जोर है आपकी कलम में मतलब आपके कीबोर्ड में। कौन सी कम्पनी का है? :)
ReplyDeleteअरे कैसी बात कर रहे हैं ज्ञान जी. आप कोई मुद्दा उठायें और हम एक्शन न लें, ऐसा कभी हो सकता है क्या?
ReplyDelete--Next मुद्दा Please!!
बधाई हो.
ReplyDeleteवाह वाह!! बधाई हो !! आपके कलम/ की बोर्ड की ताकत को देखते हुए मै पुलंदा भिजवा रहा हूं जो-जो काम करवाने है । सब पे लिखते जाईएगा!!
ReplyDeleteइतने लोग सूची भिजवा रहे हैं. देखिए भाई किसी की सूची में मेरा नाम हो तो कृपया काट दीजिएगा. और न सही कुछ, ब्लागिया दोस्ती तो हमारे बीच है ही.
ReplyDeleteअब आप से बच के रहना होगा। काफी ऊपर तक पहुँच है आपकी। वाकई। :)
ReplyDelete