चूंकि मैं आजकल रेलवे में माल यातायात का प्रबन्धन देख रहा हूं और नित्यप्रति की ४००-४५० माल गाड़ियों का आदान-प्रदान देखता हूं उत्तर-मध्य रेलवे पर, मैं एक एक ट्रेन का ध्यान नहीं रख सकता कि किस मालगाड़ी में कहां से कहां के लिये क्या जा-आ रहा है। मोटे तौर पर यातायात का स्ट्रीम स्पष्ट होता है। पर कभी कभी कुछ नये प्रकार का यातायात दीखता है जिससे पता चलता है कि लोग किस प्रकार के उद्यम करते हैं। मैं यहां एक उदाहरण दूंगा।
महीना भर पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के मेरे काउण्टर पार्ट का फोन आया कि मैने कण्टेनर में लौह अयस्क लदान कर उनके बन्दरगाह पर भेज दिया है और चूंकि कण्टेनर रेलवे के वैगन नहीं होते, उन्हे लौह अयस्क जैसे पदार्थ को रेलवे के इतर वैगन में लदान पर घोर आपत्ति है। रेलवे की नीति के अनुसार लौह अयस्क जैसा सदा से चल रहा ट्रैफिक रेलवे के अपने वैगनों में जाना चाहिये।
मुझे भी आश्चर्य हुआ - मेरे गांगेय क्षेत्र में कहां से लोहे की खदान आ गयी कि कोई खुराफाती व्यवसायी उसे ला कर कण्टेनरों में लदान करने लगा। तहकीकात करने पर रोचक तत्व पता चला। इस क्षेत्र में लोहे का सरिया या अन्य लोहा काटने-रेतने से जो बुरादा निकलता है, उसे इकठ्ठा किया जाता है, उसे कण्टेनर में लदान कर पूर्वी क्षेत्र के बन्दरगाहों को भेजा जाता है। वहां से यह उन पूर्वी एशियाई देशों को निर्यात होता है जहां लोहे की खदाने नहीं हैं। चूंकि यह बुरादा लगभग पूरी तरह लोहा होता है - काफी दाम मिलते होंगे निर्यात में उसके! मैं कल्पना कर सकता हूं कि छोटे छोटे लड़के या छोटी इकाइयां यह बुरादा इकठ्ठा कर कबाड़ी को देते होंगे, फिर उनसे ले कर कोई बड़ा कबाड़ी एक निर्यात का व्यवसाय करता होगा। कुल मिला कर बड़ा कबाड़ी एक रेक के निर्यत में उतना कमा लेता होगा, जितनी मेरी जिन्दगी भर की पूरी बचत होगी! चूंकि यह लौह अयस्क (आयरन ओर) नहीं, लौह चूर्ण (आयरन डस्ट - एक नये प्रकार का यातायात) था, उसका कण्टेनर में लदान गलत नहीं पाया गया।
पर हाय, हम अफसर क्यों हुये, कबाड़ी क्यों न हुये!
मित्रों हम माल यातायात को और गहराई में प्रोब करें तो बिजनेस के बहुत अनोखे प्रकार-विचार ज्ञात होंगे।
पर इतना कमिटमेण्ट हममें है कहां कि वह सब समझें और फिर नौकरी को लात मार व्यापार में हाथ अजमायें!
अभी अभी शब्दों का सफर पर पंगेबाज को पढ़ कर आ रहा हूँ। धन्धेबाज/कबाड़ी होने के पहले उसे जरुर पढ़ लें।
ReplyDeleteनौकरीया पर लात मारने के लिए जिगर लोहाबादी होना चाहिए वरना जानते हैं न कि पत्नी सील-बट्टा लेकर जब दौडेगी तो दिन में भी लोहे का बुरादा ही नजर आएगा ... :) :)
ReplyDeleteपॉलिटिक्स की तरह आप जैसे अच्छे लोग अब नौकरियां भी छोड़ देंगें तो कैसे चलेगा......
ReplyDeleteसेवा नीवृती के बाद ये सारी साधे पूरी कर लीजियेगा .
ReplyDeleteबस आईडिया इकट्ठा करते रहिये, नाती पोतों को सुनाने के काम आयेंगे. :)
ReplyDeleteहर क्षेत्र के धनात्मक और ऋणात्मक पहलू होते हैं, इसमें भी होंगे. मगर पॉजिटिव थिकिंग में बुराई नहीं-मन को अच्छा लगता है. जी, आप जारी रहिये. हम सुन रहे हैं.
आप ने भी खूब कही ,सर....हम अफसर क्यों हुये..कबाड़ी क्यों ना हुये। वैसे आप की पोस्ट से बहुत नवीन जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोगों में इतनी ज़्यादा एंटरप्रयोरशिप है ....शायद तभी तो कहते हैं कि ज़रूरत अविष्कार की जननी है!!
ReplyDeleteभगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप अफसर हुए कबाड़ी नहीं हुए. अगर होते तो इस ब्लॉग पर क्या लिखते? रोचक कयास लगाये जा सकते हैं. चिट्ठाजगत का भीषण नुकसान होता.
ReplyDeleteवैसे कहीं कहीं कुछ कबाडी अफसर भी होते ही हैं.
हम सब कबाड़ी ही हैं।
ReplyDeleteकुछ रेल का करते है, कुछ खेल का करते हैं। कुछ लोहे का करते हैं, कुछ आटे का करते हैं।
बड़े बड़े विकट तर्क हैं जी। एक टीवी चैनल के लिए काम कर रहा था तो एक दिन किसी शराब एसोसियेशन का लैटर आया, जिसमें बजट से पहले डिमांड की गयी थी कि पूरी लिक्वर इंडस्ट्री को कृषि का दर्जा दिया जाये। तर्क था कि शराब अंगूर आदि फलों से बनती है। बीयर पर भी यही तर्क लागू किया गया था।
तर्क विकट था।
जमाये रहिये।
ज्ञान दादा यह लौह चूर्ण स्पार्क इरोजन/वायर कट जैसी सी एन सी मशीनो से निकलता है,मोटा धंधा है .कुछ पैसे का जुगाड करो,शुरू कर लेते है,इस काम के लिये जगह मैने ढूढ ली है यही रेल लाईन के किनारे रेलवे की बहुत अच्छी जगह है.्कोई किराया भी नही देना :)
ReplyDeleteआप बिजनेस इत्र की शीशियों का करें या कबाडी का लेकिन प्लीज़ ब्लॉग लिखने के लिए इतना समय जरूर निकाल लीजियेगा जितना इस रेलवे की नौकरी में निकाल लेते हैं :D
ReplyDeleteह्म्म ! सोच रहे है हम भी सब काम वाम छोड़ के कबाड़ी बन जाए..
ReplyDeleteहम तो कहते हैं छोड़िये ये अफसरसाही.. निकल लिजीये एक नये सफर पर.. :)
ReplyDeleteदूर के ढोल (Always) सुहाने। :)
ReplyDeleteसब कुछ ठीक है बस आप जिन्हें कबाडी कहते है उन्हें हम व्यापारी कहते है......हमारे एक दोस्त के ससुर चमड़े का व्यापार कर करोड़पति बने हुए है....
ReplyDelete"पर इतना कमिटमेण्ट हममें है कहां कि वह सब समझें और फिर नौकरी को लात मार व्यापार में हाथ अजमायें!"
ReplyDeleteये मेरे मन की बात लिख दी आपने.
रही कबाडी होने की बात तो मैं पंकज अवधिया जी की बात से सहमत हूँ. और एक शेर याद आ रहा है:-
"हर किसी को मुकम्मल जंहा नहीं मिलता
कंही जमीं तो कंही आसमां नहीं मिलता"
और हम सोच रहे है कि इस पर हम क्या कहें । :)
ReplyDeleteमैं भी सोच रहा हूँ आप कबाडी न सही कुछ और ही... लेकिन अफसर कैसे हो गए.. हर जगह बिजनेस का आईडिया निकाल लेते हैं.
ReplyDeleteQuote:
ReplyDeleteमित्रों हम माल यातायात को और गहराई में प्रोब करें तो बिजनेस के बहुत अनोखे प्रकार-विचार ज्ञात होंगे।
पर इतना कमिटमेण्ट हममें है कहां कि वह सब समझें और फिर नौकरी
को लात मार व्यापार में हाथ अजमायें!
Unquote
मेरे एक मित्र की याद आती है।
मेरे साथ इंन्जिनीयरिंग की पढ़ाई की थी उसने (१९६७ से लेकर १९७२ तक). मारवाड़ी है, जो चेन्नै में बस गया है।
३६ साल बाद उससे हाल ही में मिलने का अवसर मिला।
बस यही है उसका धन्धा। (export of Iron dust).
कोई office या staff नहीं है।
घर बैठे, केवल फोन, फ़ैक्स, इन्टर्नेट की सहायता से अपना business चला रहा है। सब काम sub-contract करके आराम की जिन्दगी जी रहा है!
एक और मित्र था मेरा. मेरे साथ पढाई की थी. असम PWD में SE था।
एक दिन अचानक, (उन्हीं की श्ब्दों में) उसे "एक पागल कुत्ते नी काट लिया" और (आपकी शब्दों में) "नौकरी को लात मारकर" मछलियों का एक अनोखा धन्धा आरम्भ किया जो कुछ सालों तक चला।
नहीं वह मछुआ नहीं बना। असम में, ब्रह्मपुत्र नदी में कुछ गुप्त इलाकों में कुछ अनोखे किस्म की मछलियाँ पायी जाती हैं। उनहें पकड़कर, विदेश के कुछ खास aquariums को निर्यात करने का धन्धा था उसका।
कुछ खास जनजातियों से सम्पर्क स्थापित करके, उसने यह धन्धा सफ़लता से कुछ साल चलाया।
मैं स्वयं २६ साल public sector में नौकरी करने के बाद, आज पिछले आठ साल से अपना खुद का एक knowledge process outsourcing business चला रहा हूँ।
यदि आप सरकारी सेवा और आमदनी से सन्तुष्ट हैं तो कोई बात नहीं. करते रहिए, और अपने इलाके के पाग्ल कुत्तों से दूर रहिए।
आपने बहुत बढ़िया कमाई का जरिया बताया . आप तो रेलवे मे है मॉल बाहर भेजने के लिए बैगन अलाटमेंट के लिए इंडेंट लगाते ही १० मिनिट के अन्दर खाली बैगन अलाट हो जावेगी. फ़िर कोई दिक्कत नही है . धन्यवाद
ReplyDeleteबढ़िया है। कबाड़ी का धंधा बहुत मेहनत मांगता है। कोई दूसरा धंधा देखिये। फ़िर तीसरा देखिये , फ़िर चौथा और फ़िर......। आखिर में सोचिये यहीं ठीक है यार!
ReplyDeleteज्ञान भाई सा'ब्,
ReplyDeleteआपने बडा रोचक विवरण दिया है.
Excellent. I am a railway officer too, so I could connect well. - rajesh gupta.
ReplyDeleteIRSEE