फीडबर्नर को गूगल ने खरीद लिया है. ब्लॉगर पहले ही गूगल के पास है. अत: ब्लॉगर फीडबर्नर की फीड उन सभी स्थानों को देगा जहां आपके ब्लॉग की ब्लॉगर फीड जाती है.
अब ब्लॉगर की सेटिंग में यह सुविधा उपलब्ध हो गयी है. अगर आपने पहले ही फीडबर्नर की फीड बर्न कर रखी है तो blogger.com के अपने एकाउण्ट में Settings> Site Feed> Post Feed Redirect URL पर जा कर अपना फीडबर्नर URL पेस्ट कर सेट कर दें.
इससे आपकी सभी फीड फीडबर्नर की हो जायेंगी.
इसके लाभ होंगे:
- नारद पर Blogspot के आपके ब्लॉग के शीर्षक के साथ आपके द्वारा सेट की गयी 200-300 केरेक्टर की फीड भी दिख सकेगी [@] जो अभी Wordpress या इण्डिपेण्डेण्ट डोमेन के साथ होता है.
- आप फीडबर्नर एकाउण्ट में अपनी सभी फीड यातायात के आंकड़े देख सकेंगे.
@ - यह मेरा तार्किक निष्कर्ष है. बेहतर होगा कि नारदीय टीम इसे पुष्ट करे.
अब काम की जानकारी मिली-साधुवाद और आभार!! :)
ReplyDeleteआपका निष्कर्ष सही है, फीडबर्नर की फीड अगर नारद पर जाए तो पोस्टों के साथ सारांश भी दिखेगा, लेकिन सिर्फ डिफॉल्ट फीड बदलने से नहीं होगा। नए पंजीकॄत चिट्ठों पर तो डिफॉल्ट फीड ही ली जाए शायद लेकिन पुराने चिट्ठों की फीड नारद पर बदलनी होगी।
ReplyDeleteवैसे बहुत सुविधा दे दी ब्लॉगर ने यह, पहले हमें डिफॉल्ट फीड बदलने के लिए हैक इस्तेमाल करना पड़ता था। गूगल बाबा की जय!