Saturday, July 21, 2007

स्टैटकाउण्टर के ओधान कलेन को बिजनेस वीक का अवार्ड

मैने स्टैटकाउण्टर के ओधान कलेन को बिजनेस वीक के वर्ष के बिजनेस ऑंत्रेपिन्योर के लिये वोट देने को 10 जून को अपनी पोस्ट में कहा था.
आज सवेरे अपना मेल बॉक्स खोला तो पता चला को वह बिजनेस वीक का नॉमिनेशन जीत चुका है. बिजनेस वीक के
StatCounter Rakes In the Clicks में यह घोषणा है.
एलेक्सा (जो विजिट्स के आधार पर साइट्स की रैंकिंग करती है, ने स्टैटकाउण्टर को अमेरिका की 34 वीं सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट बताया है. यह एडोब, डेल, वाल-मार्ट, सी-नेट, एक्स्पेडिया और आस्क.कॉम से ज्यादा ट्रेफिक वाली साइट है. स्टैटकाउण्टर बड़ी कम्पनियों को नहीं वरन छोटी कम्पनियों और हम जैसे फ्री में अपने काउण्ट की सुविधा चाहने वालों को सर्विस मुहैया कराती है.

8 comments:

  1. बधाई हो आपको और् स्टेटकाउंटर् दोनों को।

    ReplyDelete
  2. आज सबेरे ही देखा ई मेल पर ये खबर आई पड़ी थी । स्‍टैट काउंटर मुझे कई दृष्टि से अदभुत लगता है । पहले मैंने इसका काउंटर विज़ीबल रखा था, पर फिर इसे इन विज़ीबल कर दिया, एकाध महीने में कभी विश्‍लेषण देखता हूं तो सुखद आश्‍चर्य भी होता है और दुख भी । स्‍टैट काउंटर और ग्‍लोब ट्रैकर दोनों कमाल की चीज़ें हैं । इस बंदे को बधाई हो ।

    ReplyDelete
  3. वोट करना बेकार नहीं गया.

    ReplyDelete
  4. उत्‍तम जानकारी के लिए साधुवाद. ओधान को बधाई भेजने का रास्‍ता भी सुझाएं.

    ReplyDelete
  5. ज्ञान दत्त जी, बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  6. ईमेल से प्राप्त हुआ था यह समाचार. अच्छा लगा हिन्दी में देखकर.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय