भैया, बैंक वाले ने धर्मादे के लिये सदाव्रत थोड़े ही खोल रखा है.
लोग बेइंतहा खर्च करें. कर्जा लेकर घी पियें. चारवाक को आधुनिक युग में री-इनवेण्ट करें – वह ठीक. पर उनसे कोई कर्जा वापस मांगे तो वे बन जायें निरीह/दीन/गरीब और वापस मांगने वाला सूदखोर महाजन. यह प्रपंचवाद मैने भारतीय समाज में बहुत देखा है.
मैं पुराना अनुभव बताता हूं. एक मण्डल रेल प्रबन्धक जी के पास बैंक वाले पंहुचे. करीब 300 कर्मचारियों की लिस्ट दी; जिन्होने पर्सनल लोन ले कर वापस न करने का मन बना रखा था और लम्बे समय से डिफॉल्टर थे. एक रेल वाले ने सर्टीफाई किया था कि वे रेल कर्मी हैं और उनकी नियमित आय है. उसी आधार पर उन्हें लोन मिला था. मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने विवेक से तय किया कि कर्मचारियों का यह व्यवहार अशोभनीय है और रेल की छवि को धूमिल करता है. उन लोगों को चार्ज-शीट देने का निर्णय लिया - उनको अशोभनीय व्यवहार के लिये क्यों न नौकरी से निकाल दिया जाये? इस निर्णय के लेते ही बहुतों ने आनन-फानन में लोन वापस कर दिये. बाकियों ने किश्त भरनी प्रारम्भ कर दी.
एक दूसरा उदाहरण : एक चपरासी बहुत कर्जे में डूबा था - पठानी ब्याज के कर्ज में. उधारी की रकम बढ़ती ही जा रही थी. हम दो अधिकारियों नें, जिन्हे परोपकार का कीड़ा यदा-कदा काटता है, विचार विमर्श कर पाया कि हम दोनो मिलकर उसे ब्याज मुक्त लोन अगर दें और उसका पठानी ब्याज वाला कर्ज एक बार उतर जाये तो शायद उसकी गाड़ी पटरी पर आ जाये. पूरी गणना के बाद हमने उससे कहा कि हम उससे वायदा चाहेंगे कि वह तनख्वाह मिलने पर हमारी किश्त - जो मूल ऋण (मुक्त ब्याज) की होगी, समय से वह चुका देगा. चपरासी ने बताया कि उसके घर का खर्च उसकी पत्नी चलाती है. अत: अंतिम रूप से तय करने को उसे सपत्नीक दफ्तर में बुलाया. हमारा सोचना था कि उसकी पत्नी कुशलता से घर का खर्च भी चलायेगी और हमारा सॉफ्ट-लोन भी चुकायेगी. पर जब उसकी पत्नी को देखा तो हमारे चेहरे पर से परोपकार की हिलोरें शांत हो गयीं. वह इतने साज शृंगार के साथ थी कि कोई अफसर की बीवी भी क्या होगी. हम समझ गये कि चपरासी की समस्या परिस्थितियों का मारा होने की नहीं - जैसा वह कहता था, वरन ऋण लेकर उपभोग करने की है. वह हमारे एक बार की सहायता से हल होने वाली नहीं है. परोपकार की हमारी कोशिश चारवाक के सिद्धांत के सलीब पर चढ़ गयी - अमल में आ ही न सकी.
मैं जानता हूं कि लोन देना भी भ्रष्टाचार का जनक है. यह भ्रष्टाचार पहले महाजन किया करता था (आज भी करता है). अब, कुछ मात्रा में, बैंक कर्मी भी करते हैं. ग्रामीण माइक्रोक्रेडिट देने के लिये तो भारत में बांगलादेश के मोहम्मद यूनुस जी की तर्ज पर ईमानदार पहल होनी चाहिये. पर वह विषयांतर है. मैं यहां केवल लोन लेने की वृत्ति और न चुकाने की नीयत के विषय में लिख रहा हूं. यह वृत्ति नव-मध्यवर्ग में तेजी से घर करता जा रही है. इसके लिये अपनी इच्छाओं पर लगाम लगाने की बजाय बाजार/पूंजीवाद को कोसना गैरजिम्मेदार आचरण है.
कर्ज न चुका पाने के कारण जो मौतें हो रही हैं, उन सबके मूल में दैवी आपदा या मानव की क्षमता के बाहर के गणक नहीं हैं. बहुधा अपने उपभोक्तापन के लिये कर्ज लिये जाते हैं. शादी-विवाह-तेरही आदि के लिये अपनी सामाजिक हैसियत से अधिक कर्ज लिये जाते हैं. येन-केन-प्रकरेण कर्ज लिये जाते हैं. आज के उपभोग के लिये भविष्य के स्वयम को बन्धक बना देते हैं लोग! कर्ज लेते समय कर्ज वापसी का कैश-फ्लो कितने लोग सोचते है? कर्ज लेते समय लोग अपनी अर्जन क्षमता का भी तर्कसंगत आकलन नहीं करते. फिर एक कर्ज को दूसरे कर्ज से पाटने का दुश्चक्र चलाते हैं. बाजार व्यक्ति को ललचाता जरूर है. पर बाजार में अपना विवेक तो व्यक्ति स्वयम बेचता है!
----------------------------
सिरियस मेटर सा दिखा...कल सुबह उठ कर टिपियागे..पढ़कर उमंग आई.
ReplyDeleteक्या आपने "रिच डैड पुअर डैड" पुस्तक पढ़ी है.कृपया पढ़ें!! ज्ञानवर्धक पुस्तक है.आपका लेख उसमें लिखी कुछ बातों की पुष्टि करता है.
ReplyDeleteरिच डैड पुअर डैड की ईबुक मेरे पास है..जरुर पढ़ें टाईप..चाहिये तो कहें ,....भेज देता हूँ...आनन्द आ जायेगा :)
ReplyDeleteआपकी बातें सही हैं। वैसे बचत करके खर्च करना अब फ़ैशन के बाहर की चीज माना जाता है।:)
ReplyDeleteसरजी,
ReplyDeleteबहुत जल्दी ही www.smartnivesh.com भी उतनी ही रेगुलर होगी, जितनी कि मेरा अगड़म-बगड़म लेखन। पर यहां साफ कर दूं, दोनों वैबसाइटों में कोई भी मेल नहीं है। दोनों को चलाने वाले अलग-अलग व्यक्ति हैं। अगड़म-बगड़म वाले आलोक निहायत आवारा, चिरकुट, टाइप के बंदे हैं।
www.smartnivesh.com
को निकालने वाले डा. पुराणिक निहायत संजीदा, कायदे के आदमी हैं।
जल्दी ही
आलोक पुराणिक
हमारे पिताजी ने हमें एक किस्सा सुनाया था । एक व्यापारी थे (समाज में इज्जतदार) जिन्होनें बैंक का कर्जा दबा रखा था । कर्जा उनकी हैसियत के मुकाबले सामान्य ही था लेकिन चुकाने का उनका कोई मन नहीं था । बैंक अधिकारियों ने आपस में विमर्श करके बैंक के बाहर की दीवार पर बडे से लगे डिफ़ाल्टर्स की सूचि में उनका नाम लिखवा दिया ।
ReplyDeleteअगले ही हफ़्ते दौडे आये और कहा कि आधा व्यापार साख पर चलता है और काहे हमारे नाम का बंटाधार करे जा रहे हैं । अगले महीने से उनकी किश्त जमा होने लगी ।
Thanks Sir !
ReplyDeleteआपको परोपकार वाले कीड़े ने अभी भी काट ही रखा हो तो मै अपने कर्जों की लिस्ट आपको भिजवा दूं।
ReplyDeleteबहुत सही लिखा है, चुकाने की क्षमता न हो तो कर्ज़ नहीं लेना चाहिए।
ReplyDeleteकर्ज न चुका पाने के कारण जो मौतें हो रही हैं, उन सबके मूल में दैवी आपदा या मानव की क्षमता के बाहर के गणक नहीं हैं.
अभी एकाध दिन पहले ही अखबार में ऐसे ही किसी के मरने की खबर छपी थी। लिखा था कि उसको ICICI वालों ने ऐसा हलकान किया कि बेचारे ने आत्महत्या कर ली। मेरी माताजी बोली कि ये बैंक वाले बहुत निर्दयी हैं तो मेरा भी यही जवाब था, कि जब कर्ज़ लिया है तो वापस भी तो देना होता है, बैंक वालों ने वही तो वापस माँगा, नहीं दे सकता था इसलिए आत्महत्या कर स्वयं तो निजाद पा गया, दूसरों की जान सांसत में डाल गया।
मैं अपने कर्मचारियों को समझाता हूं. मकान बनाने के लिये लोन लेते हो तो ठीक है. अगर कल विपत्ति आयी तो मकान बेंच कर भी लोन चुका सकते हो. पर मोटरसाइकल या कार के लिये लोन न लो. वह खरीदते ही उनकी कीमत कम हो जाती है. फिर डिप्रीशियेशन से और भी वैल्यू कम होने लगती है. उनकी खरीद उपभोग के लिये है. उपभोग करना हो तो अपनी कमाई या बचत से करो.
मैं थोड़ा अलग विचार रखता हूँ। व्यक्ति को इतना अपने पास आपात फंड के रूप में रखना चाहिए कि यदि कल को नौकरी आदि चली जाए या धंधा मंदा हो जाए तो साल भर निर्वाह कर सके। यदि मोटरसाइकल आदि के लिए लोन ले रहे हैं तो उसको भी अपने खर्चे में डाल लेना चाहिए और लोन लेने से पहले देख लेना चाहिए कि साल भर तक अपना खर्चा और लोन की किश्त भर सकते हैं कि नहीं। यदि भर सकते हैं तो कोई दिक्कत नहीं, ले सकते हैं। पर यह हर व्यक्ति पर समान रूप से लागू नहीं होता, व्यक्ति-२ पर निर्भर करता है, वह क्या काम-धंधा/नौकरी करता है उस पर भी निर्भर करता है।
अमित उवाच > ...मैं थोड़ा अलग विचार रखता हूँ। व्यक्ति को इतना अपने पास आपात फंड के रूप में रखना चाहिए कि यदि कल को नौकरी आदि चली जाए या धंधा मंदा हो जाए तो साल भर निर्वाह कर सके।...
ReplyDeleteअमित आपके शब्द दूसरे हो सकते हैं, आशय वही है. अपनी पोजीशन कवर कर रखें. आपातफण्ड के रूप में रखें या बचत कर उपभोग करें - अर्थ यही है कि देने की क्षमता हो तभी उपभोक्ता बनें.
आपने अच्छी व्याख्यात्मक टिप्पणी की - धन्यवाद. इससे पोस्ट का महत्व बढ़ गया.
अमित आपके शब्द दूसरे हो सकते हैं, आशय वही है. अपनी पोजीशन कवर कर रखें. आपातफण्ड के रूप में रखें या बचत कर उपभोग करें
ReplyDeleteथोड़ा फर्क है जी। यदि मान लीजिए कि आप गाड़ी का लोन लेते हैं ५ वर्ष का और मासिक किश्त २५०० रूपए है तो साल के हिसाब से व्यक्ति के पास ३०००० होना चाहिए, लेकिन उतने में गाड़ी नहीं आ जाएगी, इसलिए जो आपने कहा और जो मैंने कहा, उसमें थोड़ा फर्क है, लेकिन अंत पंत आशय वही है, कि यदि भुगतान करने की हैसियत नहीं तो लोन नहीं लेना चाहिए। बैंक वाले जो पैसा लोन पर चढ़ा रहे हैं वो भी लोगों का ही है जो उन्होंने अपने जमा खातों आदि में रखा हुआ होता है जिसका बैंक देनदार होता है, तो कैसे लोन के पैसों का नुकसान उठा सकता है!
आपने अच्छी व्याख्यात्मक टिप्पणी की - धन्यवाद. इससे पोस्ट का महत्व बढ़ गया.
आपकी ज़र्रानवाज़ी है। :)