मैने उसका नाम नहीं पूछा। “हटु रे” वाली पोस्ट पर लोग लजा रहे थे टिपेरते, पर कृष्ण मोहन ने उस पात्र को सही चीन्हा – रागदरबारी का मंगलदास उर्फ सनीचरा। नया दिया नाम – सतीश पंचम जी का; “जियालाल” भी उत्तमोत्तम है!
मंगल महत्वपूर्ण चरित्र है रागदरबारी का। आप उस पुस्तक की सनिचरा के बगैर कल्पना नहीं कर सकते। और मेरी “हटु रे” वाली पोस्ट के इस पात्र को मेरे व्यक्तित्व के कृष्ण पक्ष का फसाड मानने वाले मानते रहें – उसकी क्या केयर करूं! केयर करते रहते तो बने रहते घुन्ना!
खैर, “मंगलदास” पुन: मिल गया। इस बार अपने स्थान पर बैठे नहीं; कछार में सम्भवत: निपटान के बाद लौट रहा था। एक काले रंग का कुता दौड़ कर उसके पास गया। मंगल दास वहीं बैठ गया। कुत्ता उसके पास लेट उससे खेलने लगा। मंगल ने कुत्ते का नाम बताया – तिलंगी!
बड़े इत्मीनान से मंगल ने वहीं बैठे बैठे बीड़ी सुलगाई। तिलंगी खेलता रहा उससे तो वह बोला – एक दाईं एकरे नकिया में छुआइ देहे रहे बीड़ी (एक बार तिलंगी की नाक में छुआ दी थी मैने बीड़ी)!
मंगल से लोग ज्यादा बातचीत नहीं करते। घाट पर लोग तख्ते पर बैठते हैं या सीढ़ियों पर। वह अलग थलग जमीन पर बैठा मिलता है। मैने पाया है कि लोग बहुधा उसके कहे का जवाब नहीं देते। वह खंखारता, दतुअन करता या बीड़ी पीता पाया जाता है। पर तिलंगी और उसकी प्रकार के अन्य कुत्ते और बकरियां बहुत हिले मिले हैं उससे। सम्भवत सभी के नाम रखे हों उसने।
फिर कभी “मंगल” का नाम भी पूछूंगा। अभी आप छोटा सा वीडियो देखें। इसमें मंगल की नैसर्गिक भाषा का नमूना भी है!
अगले रोज का अपडेट:
पण्डाजी ने “मंगल” के बारे में बताया। नाम है जवहिर लाल। यहां घर दुआर, परिजन नहीं हैं। छोटा मोटा काम कर गुजारा करता है। यहीं रहता है। मूलत: मछलीशहर (जौनपुर के पास) का रहने वाला है।
जवाहिर लाल उस समय पास में बैठा मुखारी कर रहा था। उससे पूछा तिलंगी कहां है। बताया – “खेलत होये सार (खेलता होगा साला)”। और भी कुत्तों के नाम रखे हैं – किसी का नेकुर किसी का कजरी। बकरी का नाम नहीं रखा।
अगले चार पांच दिन यात्रा पर रहूंगा। लिहाजा गंगा जी और उनके परिवेश से मुक्ति मिली रहेगी आपको! और मुझे खेद है कि मेरे टिप्पणी मॉडरेशन मेँ भी देरी सम्भव है।
मंगल से मुलाकात मजेदार है ...आपकी यात्रा शुभ हो ..!!
ReplyDeleteयात्रा शुभ हो ,,,,,चरित्र चित्रण के इस नए कौशल पर मन मन्त्र मुग्ध हुआ जाता है ! आप मनुष्य को उसकी मौलिकता में देख रहे हैं उसके जीवंत परिवेश के साथ !
ReplyDeleteअच्छा लगता है इन अनजान लोगों से मिलकर केवल गंगाजी के घाट पर नहीं ये सब जगह विराजमान हैं बस हरेक जगह ज्ञानजी नहीं होते जो इनकी सुध लें, कृपया जारी रखें मन को प्रफ़ुल्लित करता है यह सब, और आपसे प्रेरणा लेने को प्रेरित होते हैं।
ReplyDeleteअरे का गजब होई गवा। जवाहिर लाल और जियालाल दोनउ क नामराशि एकही निकल आया। मैंने तो तुक्का मारा था :)
ReplyDeleteलेकिन एक पेंच है।
एक और जवाहिर लाल थे, प्रधानमंत्री थे और रूसी मेंम से बतियाते थे। एक महराज ये जवाहिर लाल हैं, बालों से रूसी झड रही है। कुकुर, बिलार, बकरी सब से मेलजोल रखते हैं।
पंचशील के जीते जागते उदाहरण।
मंगल और तिलंगी... दोनों में विशेष अंतर नहीं...दोनों ही के नाम सुविधानुसार रख लेने की छूट रहती है हमें...
ReplyDeleteबहुत ही मौलिक चित्रण किया आपने. यात्रा के लिये शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
मनुष्य को तो सभी का मित्र होना चाहिए।
ReplyDeleteमंगल और तिलंगी तो अपनी जगह हैं. वस्तुतः आप बड़े विशाल ह्रदय के स्वामी हैं, मानवीय संवेदनाओं से भरपूर.पोस्ट अछि लगी. आभार
ReplyDeleteलो जी आप सहित्य भी बांच लेते है .हमें लगा आपको तो जरा भी पसंद नहीं
ReplyDeleteअंततः हम सब है तो जानवर ही. दोस्ती काहे नहीं होगी. मनुष्यता के अंहकार का त्याग होते ही, सबसे दोस्ती सम्भव है.
ReplyDeleteमानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत आपकी कलम ने जीवन के ऍसे पहलुओ को छुआ की व्यक्ती इमोशन की धाराओ मे बहना लाजमी है।
ReplyDeleteआपका ऐसे विषयो पर लिखने का एकाधिकार प्राप्त है, जिसे मै आपके लिए माता सरस्वतिजी का वर्द-हस्त अनुकम्पा वाली बात महसुस करता हू। आपकी यात्रा मगलमये हो- सादर प्रणाम!
जमाये रहियेजी।
ReplyDeleteगंगातीरी जनजीवन का यह सिरीज़ अभी जारी रखें सर. जो नई दृष्टि इससे मिल रही है, वह वाकई बेजोड़ है. हर कड़ी एक नया अध्याय खोल रही है. ऐसा लग रहा है गोया हम भी वहीं कहीं सबह की सैर पर निकल पड़े हों.
ReplyDeleteबहुत हीं अच्छा लगता है यहाँ आकर. सुन्दर पोस्ट. आभार.
ReplyDeleteकितना सहज है मंगल..
ReplyDeleteबहुत बढिया पोस्ट .. सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteमंगल से मिले है और अब यात्रा पर जा रहे हैं....तो आपकी यात्रा मंगल-मय हो:)
ReplyDeleteगज़ब कर डाल रहे हो प्रभु आप!!
ReplyDeleteजवहिर लाल का चरित तो पूरा नावेल लिखवा देगा आपसे..नाम धरियेगा ..एक और रागदरबारी.. :)
देखिये मंगल तिलंगी में जन्म जन्मान्तर का आपसी प्रेम फोटो देखकर जान पड़ रहा है काश लोगो में इन्ही की तरह आपसी प्रेम और सदभावना जाग्रत हो . आपकी पोस्ट अच्छी लगी साब
ReplyDeleteजो महाभारत में है वो सब जगह है जो महाभारत में नहीं है वह कहीं नहीं है । उसी तरह से ये पूरा देश ही एक विशाल शिवपालगंज है । गौर से देखें तो हमें हर जगह गंजहे मिल जायेंगे । हमारे अंदर भी कोई रूप्पन, रंगनाथ, बद्री पहलवान, बैद महाराज, लंगड़ या सनीचनर छिपा होगा ।
ReplyDeleteमंगल और तिलंगी का विडियो देख कर मन मुदित हुआ ।
काका, इस अनोखी पोस्ट को देख कर तो डिस्कवरी वाले भी उंगलियां चबा रहे होंगे ।
यद्यपि लोग जवहिर जी की बात का उत्तर देना उचित नहीं समझते हैं परन्तु जवहिर जी का संवाद ज्ञान की पराकष्ठा में डूबा है । जो अपने में जीना सीख गया हो और जानवर भी जिसके भाव समझते हों उसके लिये ध्यान देने न देने का क्या मतलब । भले शब्द गूढ़ न हों पर बातें गूढ़ कहेंगे जवहिर जी ।
ReplyDelete