’ब्लॉगर और लेखक में यह अन्तर है! लेखक आदर्शवाद ठेल कर कट लेता है। ब्लॉगर से पाठक लप्प से पूछ लेता है - आदर्श बूंकना तो ठीक गुरू, असल में बताओ तुमने क्या किया? और ब्लॉगर डिफेन्सिव बनने लगता है।
एक तरीके से जिम्मेदार ब्लॉगर के लिये ठीक भी है। फिर वह आदर्श जीने का यत्न करने लगता है। उसका पर्सोना निखरने लगता है।
हम सभी किसी न किसी सीमा तक आदर्श जीते हैं। ड्यूअल पर्सनालिटी होती तो बेनामी नहीं बने रहते? और अगर यथा है, तथा लिखें तो ब्लॉगिंग भी एक तरह की वीरता है।’
लोग (पढ़ें ब्लॉगर) अगर कुछ भी बूंक देने की स्थिति में रहते हैं तो उनके लिये लिखना बेईमानी होगी। उन्हें, न लिखने में आनन्द आयेगा और न स्वलिखित पढ़ने में।
विषय सदा ही विचारणीय रहा है कि लेखन काल्पनिक हो या यथार्थ? कवि या लेखक जो लिखते आये हैं, वह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है या मनोस्वादन के लिये लिखा गया है? अभिनेता और कवि/लेखक में अन्तर है। अभिनेता वह सब भी व्यक्त कर सकता है जो वह नहीं है। लेखक के लिये अभिनय कठिन है। निराला की पीड़ा ’सरोज स्मृति’ में यदि उतर कर आयी थी क्योंकि उन्होने वह पीड़ा वास्तविकता में जी थी। दिनकर के ’कुरुक्षेत्र’ का ओज उनके व्यक्तित्व में भी झलकता होगा । यह भी हो सकता है कि कुरुक्षेत्र लिखने के बाद उनका व्यक्तित्व और निखर आया हो।
और क्या जबरदस्त पोस्ट है। ब्लॉगर के कृतित्व/चरित्र को चुनौती देने पर कई ऐसे हैं जो गाली-लात-घूंसा ठेलते हैं; और कुछ प्रवीण जैसे हैं जो इतनी सुन्दर पोस्ट रचते हैं! मेरा वोट प्रवीण को!
एक कविता लिखी थी इसी भाव पर -
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ
मैंने कविता के शब्दों से व्यक्तित्वों को पढ़ कर समझा।छन्दों के तारतम्य, गति, लय से जीवन को गढ़ कर समझा।
यदि दूर दूर रह कर चलती, शब्दों और भावों की भाषा,
यदि नहीं प्रभावी हो पाती जीवन में कविता की आशा।
तो कविता मेरा हित करती या मैं कविता के हित का हूँ?
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
कर नहीं सका कुछ सीमित मैं।
अपनी शर्तों पर व्यक्त हुआ,
अपनी शर्तों पर छिपता हूँ
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ ।
शब्दों का बस आना जाना, बन बीती व्यर्थ ठिठोली है।
फिर भी प्रयत्न रहता मेरा, मन मेरा शब्दों में उतरे,
जब भी कविता पढ़ू हृदय में भावों की आकृति उभरे।
भाव सरल हों फिर भी बहुधा, शब्द-पाश में बँधता हूँ।
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
यह हो सकता है कूद पड़ूँ, मैं चित्र बनाने पहले ही,
हों रंग नहीं, हों चित्र कठिन, हों आकृति कुछ कुछ धुंधली सी।
फिर भी धीरे धीरे जितना सम्भव होता है, बढ़ता हूँ,
भाव परिष्कृत हो आते हैं, जब भी उनसे लड़ता हूँ।
यदि कहीं भटकता राहों में, मैं समय रोक कर रुकता हूँ,
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
मन में जो भी तूफान उठे, भावों के व्यग्र उफान उठे,
पीड़ा को पीकर शब्दों ने ही साध लिये सब भाव कहे।
ना कभी कृत्रिम मन-भाव मनोहारी कर पाया जीवित मैं,
जो दिखा लिखा निस्पृह होकर, कर नहीं सका कुछ सीमित मैं।
अपनी शर्तों पर व्यक्त हुआ, अपनी शर्तों पर छिपता हूँ
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
ReplyDeleteअपनी शर्तों पर व्यक्त हुआ, अपनी शर्तों पर छिपता हूँ
सच है भाई, दुनिया में ऎसी नस्लें कम होती जा रही हैं
लेयो हमारौ वोट पठाय देयो
मन मस्त हुआ जाता है, यह पढ़ कर कि,
भाव परिष्कृत हो आते हैं, जब भी उनसे लड़ता हूँ।
यदि कहीं भटकता राहों में, मैं समय रोक कर रुकता हूँ,
सच है भाई, आख़िर भतीजा तो मेरा ही है
लेयो एकु वोट हमरी पँडिताइनऔ केर धर लेयो
अपनी शर्तों पर व्यक्त हुआ, अपनी शर्तों पर छिपता हूँ
ReplyDeleteजो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
-क्या बात कही..पूर्णतः बात समझ आती है. मुझे लगता है कि जिस पर आप लिख रहे हैं, उन स्थितियों को पूर्ण संवेदनाओं के साथ अहसासना होता है तभी एक सार्थक और सशक्त लेख निकल कर आता है.
बेहतरीन गुनने योग्य आलेख.
जो दिखा वह लिखा . लेकिन लेखक अपने पाठको के हिसाब से लिखता है . और ब्लोगर टिप्पणी के हिसाब से ........अधिकतर
ReplyDeleteआपके लेख में प्रस्तुत विचार अनुकरणीय है
ReplyDeleteजो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ..........
ReplyDeleteआज के लेख में गुरु-गम्भीर्यता और भाषा संतुलन का अद्भुत संयोग है.
कभी -कभी ही ऐसी मन-मोहक पोस्ट बन पाती है,
यह दीगर बात है की आपकी महीनें में कई- एक हो जाती हैं-हम तो तरसते हैं ऐसे दार्शनिक लेखन के लिए .
लिखते रहिये हम तो हैं ही आपके पढने वाले स्थाई पाठक .आज फिर एक जबर्दस्त पोस्ट.
कवि या लेखक जो लिखते आये हैं, वह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है या मनोस्वादन के लिये लिखा गया है?
ReplyDeleteयह भी हो सकता है कि कुरुक्षेत्र लिखने के बाद उनका व्यक्तित्व और निखर आया हो।
very true..
सही है। लेखन मे तभी मजा आता है जब उसे भोगा गया हो या यथार्थ से गुजरा गया हो। सहमत हूँ।
ReplyDeleteमेरी कई पोस्टें मैंने अपने निजी अनुभव पर लिखी और कई बिना निजी अनुभव के केवल कल्पना कर हास्य या व्यंग्य का पुट देकर। लेकिन मजा उसी पोस्ट में आया जिससे होकर जिसे अनुभव लेकर लिखा था।
इलाहाबाद का कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के कमरे में गिलास में हरा धनिया डाल बेलन से कुचकुचाने वाली पोस्ट हो या फिर मंदिर के बगल में बने कमरे में विवाह हेतु लडका लडकी को दिखाने वाली देखौवा छेकौवा वाली पोस्ट हो। उन्हीं मे ज्यादा मजा आया जिसमें मैंने खुद शामिल हो अनुभव किया था। लोगों को भी मेरी वही पोस्टें ज्यादा पसंद आई थी।
वैसे, कभी कभार कल्पना लोक में विचरते हुए पोस्टें लिखी जा सकती हैं, हमेशा नहीं । जब ज्यादा ही काल्पनिक पोस्टें आने लगें तो समझिये कि सामने से प्रतिक्रियाएं भी काल्पनिक ही आएंगी और मजा थोथा रहेगा। दो चार ही प्रतिक्रियाएं आएं लेकिन मन से आएं तो जी खुश हो जाता है और लगता है कि हां लिखना सार्थक हुआ।
वैसे, यहां प्रश्न उठाया जा सकता है कि क्या सामाजिक बुराईयों पर लिखने के लिये खुद उस बुराई में शामिल हो तब लेखन किया जाय ?
यहां मेरा मानना है कि आग से लोग जल जाते हैं तो उसमें जरूरी नहीं कि आग से जलकर ही कुछ निष्कर्ष निकाला जाय और उस पर लिखा जाय। कुछ बातें दूसरों की चेतावनी, दूसरों की कही भी होती हैं जो हमें निरंतर बताती रहती हैं कि क्या गलत है और क्या सही।
टिप्पणी लगता है ज्यादा लमछर हो गई है :)
और इधर,
ReplyDeleteजो देखता हूं, वो लिखता हूं.
सामान्यतः वही होता है जो धिरूभाई ने कहा है.
ReplyDelete@प्रवीन जी.....अमूमन अभिव्यक्ति का मतलब ही जैसा दिखे उसे लिखना है ...हर व्यक्ति एक ही घटना को अपनी अपनी समझ ओर अपने अपने लेंस के मुताबिक रिफाइन करके देखता बूझता है ....ओर अच्छे लिखने वाले की खूबी यही है के वो किसी घटना के उस एंगल पे कैमरा रखता है .जिससे सबसे क्लियर फुटेज सामने आये .....एक संवेदनशील कवि या लेखक यही करता है .....बाकी पाठको के ऊपर है वे कैसे रिसेप्ट करते है ....
ReplyDeleteहिंदी ब्लोगिंग की दो परेशानी है एक वही जिसे धीरू जी ने कहा है .दूसरी यहाँ लेख को कम लेखक को ज्यादा पढ़ा जाता है ....
उम्मीद करता हूँ आप भी दूसरे ब्लोगों को पढना शुरू करेगे .....
ज्ञान जी के ब्लॉग पर कविता अच्छी लगती है ...
बहुत ही बढ़िया पोस्ट है. कविता के बारे में क्या कहें, बहुत कम लोग ऐसी कवितायें लिख पाते हैं. बहुत पसंद आई मुझे ये पोस्ट.
ReplyDeleteमैंने सेठ लालचंद का एक इंटरव्यू हाल ही में पढ़ा. सेठ लालचंद लेखक भी हैं. पार्ट टाइम लेखक और फुल टाइम उद्योगपति. जो सवाल प्रवीण जी से पूछा गया था वैसा ही एक सवाल सेठ जी से पूछा गया था. उनका जवाब था;
"एक बार मैं एक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर गया था. समारोह था उस एन जी ओ द्वारा स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए काम करने के बारे में. स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए उस संस्था ने जो प्रोग्राम बनाये थे, मैंने उन्हें खारिज कर दिया. प्रोग्राम बनाते समय जरा भी दिमाग नहीं लगाया था इस संस्था के लोगों ने. मैंने कहा मैं प्रोग्राम बनाकर देता हूँ. इसे देखो और उसके हिसाब से काम करो. अगर कुछ करना चाहते हो तो मुझसे सीखो. मैंने अपनी प्राइवेट चैरिटी से अब तक अस्सी हज़ार स्ट्रीट चिल्ड्रेन का उद्धार किया है. चालीस हज़ार तो डॉक्टर और इंजीनीयर बन गए. कुछ प्रशासनिक सेवा में हैं. साढ़े चार सौ तो कलेक्टर बन गए हैं. नौ सौ सत्तर वकील. छियासी वैज्ञानिक और बाकी के नेता. "
आपकी इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ
ReplyDeleteआपकी उक्त टिप्पणी बहुत महत्व इसलिये रखती है क्योंकि लेखन को जीने का द्वन्द्व सभी के भीतर चलता है। यदि औरों के विचार हमारे जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं तो स्वयं का लेखन लेखक को प्रभावित क्यों नहीं कर सकता है। किसी विषय पर सोचना और लिखना सतही हो जायेगा यदि उस विषय को जिया नहीं जाये। लिखने के पहले मनःस्थिति तो वैसी बनानी पड़ेगी।
मुझे लगता है रचनायें वही कालजयी होती हैं जिनमे लेखक अपनी सारी संवेदनायें फूँक देता है और खुद उनको जीये बिना अच्छा लिखा ही नही जा सकता। लिखने से व्यक्तित्व निर्माण भी होता ही है। और परिपक्व होने के साथ साथ लेखक का व्यक्तित्व उस की रचनाओं से झलकने लगता है जैसे आपकी कविता से आपका व्यक्तित्व झलक रहा है ब्लागिन्ग अभी अपने शैशवकाल मे है आगे चल कर इस मे भी और परिपक्वता आयेगी।
कविता के लिये बधाई । बहुत अच्छी पोस्ट है नये लेखकों के लिये ऐसी पोस्ट्स की जरूरत है ।
प्रवीण पाँडेय जी को पढना बहुत अच्छा लगता है। धन्यवाद्
@ डॉ .अनुराग
ReplyDeleteकिसी भी विषयवस्तु में मुझे जो दृष्टिकोण दिखाई पड़ता है , मैं उसी को ही उकेर पाता हूँ | ब्लॉग जगत में टिप्पणियों का प्रावधान होने के कारण, उसी विषयवस्तु पर मुझे औरों के भी दृष्टिकोण दिखाई पड़ जाते हैं | इस आदान प्रदान से मेरा दृष्टिकोण और भी वृहद हो जाता है | जानकारियां भी बहुत मिलती हैं |
कई ब्लोग्स को नियमित रूप से पढ़ने का प्रयास कर रहा हूँ और उससे बहुत लाभ भी हो रहा है |
मन में जो भी तूफान उठे, भावों के व्यग्र उफान उठे,
ReplyDeleteपीड़ा को पीकर शब्दों ने ही साध लिये सब भाव कहे।
ना कभी कृत्रिम मन-भाव मनोहारी कर पाया जीवित मैं,
जो दिखा लिखा निस्पृह होकर, कर नहीं सका कुछ सीमित मैं।
अपनी शर्तों पर व्यक्त हुआ, अपनी शर्तों पर छिपता हूँ
जो दिखता हूँ, वह लिखता हूँ।
आपकी ये अभिव्यक्ति बहुत पसंद आई...बहुत अच्छे भाव हैं...बधाई
बहुत सुंदर जो अच्छा दिखे अच्छा लगे,कोई बुराई देखॊ तो उस के बारे लिखने मै क्या परहेज..... बहुत सुंदर लगा अप का यह लेख, सहमत है जी आप से
ReplyDeleteमोबाइल से बज़ पर केवल टाइटल दिखा और मैंने पढ़ लिया 'जो देखता हूँ, वह लिखता हूँ'. और मैंने कमेन्ट कर दिया कि 'सोचना भी शामिल है... '. यहाँ पर आया तो पता चला बात कुछ और ही है. बिना सन्दर्भ एक सतीश पंचमजी की गिलास में बेलन से धनिया कूटने वाली बड़ी पसंद आई, हम तो अभी भी अदरख, मित्च और धनिया ऐसे ही कूट लेते हैं. और भी लोग ऐसा करते हैं ? !
ReplyDeleteबिना जिम्मेदारी का लेखन तो सामाजिक अपराध है। पाठक को अज्ञानी समझना सबसे बडा अज्ञान और मूर्खता है।
ReplyDeleteज्ञान जी के ब्लॉग पर कविता अच्छी लगती है .............!
ReplyDeleteऐसे अभिभूत किया है इस पोस्ट ने कि क्या कहूँ....
ReplyDeleteअभी जो अनुभूत हो रहा है,उसे अभिव्यक्त कर पाने में असमर्थ हूँ....
बस प्रार्थना है ईश्वर से कि ऐसे ही भाव सबके मन में हों...आदर्श, लेखन से प्रवाहित होते हुए कर्म और व्यक्तित्व में समाहित हो जाए तो फिर बात ही क्या...जग जीता लिया....