ताजा ताजा चित्र भेजे हैं नत्तू पांडे के वाणी-विवेक ने; ई-मेल से। पूरा घर भर इकठ्ठा हो गया लैपटॉप के पास फोटो का स्लाइड शो देखने।
बेचारा दुबला हो गया है।
एक दांत आ गया है तो मुंह भींच कर रखता है।
वाणी ठीक से केयर नहीं कर रही (यानी, केयर मात्र ननिहाल में होती है!)।
देखो, खुद (वाणी) तो गोझा जैसी हो गई है और बच्चा बेचारा दुबला हो गया है!
फोटो और भेजने चाहियें थे।
ये चढ्ढी कैसे पहने है?
मुंह चुचुक गया है। बिल्कुल झारखण्डी लगता है! (यानी सारे झारखण्ड वाले दुबले होते हैं!)
फोटो आई बा, त हलुआ बनई? काहे क? गुड़ पड़े की चीनी? (फोटो आया है तो हलुआ बनाऊं? किस का? गुड़ पड़ेगा कि चीनी?)
नत्तू पांडे की फोटो माने खुशी का विषय!
काफ़ी तेज़ी से बड़ा हो रहा है :)
ReplyDeleteबहुत नाइंसाफी है.. सबको स्लाइड शो.. और हम को एक फोटो..
ReplyDeleteनत्तु बहुत प्यारा हो गया है..
उसे बहुत प्यार..
नत्तू पाण्डे तो भैया सेलेब्रिटी हैं हमारे -सच है सारे झारखन्डी दुबले होते हैं -
ReplyDeleteनत्तू पाण्डे को अगली बार यहीं ननिहाल में ही रोक लिया जाय -कौनो जरूरत नाहीं उहाँ भेजने की
बल्कि अन्निहल के और लोग भी यहीं आ जायं -खिलना पिलाना ठीक से नहीं जानते तो
हलुआ चीनी का ही बने तो ठीक रहेगा . आखिर नवासा किसका है
ReplyDeleteनत्तू पाण्डॆ बड़े प्यारे हैं..वाकई दुबरा गये हैं. :)
ReplyDeleteजरा ननिहाल बुलवा के खातिरदारी की जाये बालक की.
सभी झारखण्डी दुबले होते हैं - ऐसा पढ़ते ही स्वयं को देखा तो पाया कि मैं भी दुबला हूँ।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
झरखण्डी बाबा निताईनन्द को आशीष।
ReplyDeleteबहुत जल्दी बडा हो गया लाडला सबका .. बहुत स्नेहाशीष !!
ReplyDeleteनत्तू पाण्डॆ को आशीष.
ReplyDeleteयह तो आप पर गया है ...बड़ा प्यारा बच्चा है !
ReplyDelete:-)
हां जी,
ReplyDeleteनत्तू पाण्डे वाकई दुबला हो रहा है.
नत्तू पाँडे जी दुबले हुए तो क्या? बॉडी बिल्डिंग जारी है। साल भर बाद देखिएगा कुश्ती लड़ते नजर आएँगे।
ReplyDeleteबहुत प्यारा है आपका नवासा उसे बहुत बहुत आशीर्वाद।
ReplyDeleteहम भी आते हैं सारी फोटो देखने नत्तू की ननिहाल में...।
ReplyDeleteजंच रहे हैं वसंती रंग में. आंखों में एक जिज्ञासा और उत्सुकता की झलक है. बहुत प्यारे हैं नत्तू पाण्डे.
ReplyDeleteनत्तू लाला को ढेर सारा प्यार।
ReplyDelete--------
संवाद सम्मान 2009
जाकिर भाई को स्वाईन फ्लू हो गया?
काला टीका लगाया जाय.
ReplyDelete@ संजय बेंगाणी - लगा दिया! :-)
ReplyDelete"ताजा ताजा चित्र भेजे हैं नत्तू पांडे के"
ReplyDeleteलिंक पर खुश होकर चटका लगाया था कि हम भी भांजे के ताजा फोटोज देख पायेंगें। मगर आपने अकेले-अकेले देख लिये जी।
सभी नानियों के यही डायलाग होते हैं। ;-)
प्रणाम
नत्तू जी बहुत प्यारे लग रहे है ।
ReplyDeletecute hai nattu ji to
ReplyDeleteनत्तू तो कतई दुबले नहीं हैं, अलबत्ता हैरान ज़रूर हैं।
ReplyDeleteब्लाग जगत में दिखने से इनकार का सा भाव है...
नत्तू पाण्डॆ को आशीष.बहुत प्यारा है आप का नावासा
ReplyDeleteनत्तू पांडे जी । डाइटिंग न करें । दबा के भोजन कीजिये ।
ReplyDeleteनत्तू पाण्डे जी बहुत अधिक स्मार्ट हो गए हैं आप...एक दम गुलगुले से मजेदार....और नानी कह रही है दुबले हो गए हैं...नानी को कौन समझाए की आज कल दुबला होना फैशन है...स्लिम ट्रिम हैं आप नत्तू जी...मस्त रहिये और खूब उछल कूद कीजिये.
ReplyDeleteऐसा फोटो जिसने आनंद की सरिता बहा दी दिल में. वाणी बिटिया भी बहुत अच्छी लग रही है.
नीरज
बहुत सुन्दर पोस्ट
ReplyDeleteबधाइयाँ ...........
देखा !जब इतने गुलू मुल्लू नन्हे प्यारे पूरे दिन घर में घूमेगे तो आप भी सेंटिया जायेगे ......
ReplyDeletegive love to him...cute boy
" so sweet ! God Bless Raja Babu "
ReplyDeleteBlessings for Vani bitiya too --
sa sneh ashish dono ke liye
- Lavanya
पहली ही बार देखा नत्तू पाण्डे को। चश्म-ए-बद-दूर।
ReplyDeleteCute baby
ReplyDeleteदाँत आने पर बच्चे कमजोर हो जाया करते हैं...चिंता काहे करते हैं...आप..
ReplyDeleteफोटो देख कर लगता है नत्तू जी किसी को बहुत गहराई से देख रहे हैं...;))
हम भी आशीर्वाद देते हैं ! वैसे आशीर्वाद देने नहीं लेने की आदत है अब तक तो :)
ReplyDeleteहलुआ फिर काहे का बना?
नत्तू पांडे माने खुशी का विषय !
ReplyDeleteतभी तो मानसिक हलचल शान्त दिखती है ।
खूबसूरत फोटो ! आभार ।
हलवा नहीं आया अभी तक!नत्तू पाण्डेय इसीलिये किंचित परेशान से हैं!
ReplyDeleteबहुत प्यारे लग रहें हैं...नत्तू पाण्डेय साहब...बस गोद में उठाने का जी चाहे...
ReplyDelete