Sunday, February 7, 2010

उत्कृष्ट का शत्रु

मैने पढ़ा था - Good is the enemy of excellent. अच्छा, उत्कृष्ट का शत्रु है।

फर्ज करो; मेरी भाषा बहुत अच्छी नहीं है, सम्प्रेषण अच्छा है (और यह सम्भव है)। सामाजिकता मुझे आती है। मैं पोस्ट लिखता हूं - ठीक ठाक। मुझे कमेण्ट मिलते हैं। मैं फूल जाता हूं। और जोश में लिखता हूं। जोश और अधिक लिखने, और टिप्पणी बटोरने में है। लिहाजा जो सामने आता है, वह होता है लेखन का उत्तरोत्तर गोबरीकरण!

एक और गोबरीकरण बिना विषय वस्तु समझे टिप्पणी ठेलन में भी होता है - प्रतिटिप्पणी की आशा में। टिप्पणियों के स्तर पर; आचार्य रामचन्द्र शुक्ल होते; तो न जाने क्या सोचते।

अच्छे से गोबरीकरण की ओर; अच्छे से उत्कृष्ट की दिशा में जाने से उलट है। हम में से कितने इस सिंड्रॉम से ग्रस्त हैं? निश्चय ही अधिकांश। यह एक महत्वपूर्ण कारण है नेट पर कूड़ा जमा होते जाने का।Excellence

उत्कृष्टता की सिनर्जी@ दूसरा तरीका हो सकता है उत्तरोतर सामान्य से उत्कृष्ट के बनने का। कुछ दिन पहले नीरज रोहिल्ला का कमेण्ट था कि हिन्दी युग्म वालों ने ऐसा किया है। मैने वह ब्लॉग/साइट नहीं परखी, पर मैं मान सकता हूं कि चिरकुटीकरण से इतर मन लगा कर कुछ लोग (और समूह) काम करें तो अच्छा बेहतर में, और, बेहतर उत्कृष्ट में तब्दील होने लगता है।

आप देखें की पहले की तुलना में इतने सुगढ़ औजार उपलब्ध हैं कि सामान्य व्यक्ति भी उत्कृष्ट रच सकता/बन सकता है। मशीनें, कम्प्यूटर आदि बहुत क्रियेटिविटी ला रहे हैं। हम अपनी च्वाइस से उत्कृष्ट बन सकते हैं।

हिन्दी ब्लागजगत में अगर किसी एक को चुनना हो तो आज वो हिन्द युग्म है। शुरूआती जरा से लफ़डों के बाद उन्होने अपने आप का सम्भाला और ऐसा संभाला कि मन खुश हो गया। अब देखिये, बिना किसी बवाल के कितना कुछ कर डाला है उन्होने।
podcast.hindyugm.com पर जितनी मेहनत की गयी है उसे देखकर अच्छे अच्छों को चक्कर आ जाये।

~ नीरज रोहिल्ला

व्यक्ति या समूह, चिठ्ठाचर्चा या उसके क्लोन, अगर ही ही फी फी की बजाय यह मान कर चलें कि हम अपनी सामुहिक च्वाइस से उत्कृष्ट बन सकते हैं, तो बड़ा भला हो!

अन्यथा हिन्दी ब्लॉगजगत की तथाकथित सामाजिकता हमें बेहतर नहीं बना रही। यह लगता है कि प्रारम्भिक और त्वरित सफलता ही विफलता की ओर धकेलती है।


@ सिनर्जी – Synchronous Enegy – बड़ा बढ़िया शब्द है अंग्रेजी में। हिन्दी में क्यों नहीं बनते ऐसे शब्द? संक्रमण ऊर्जा, सर्जा क्यों नहीं बन जाती – उसमें तो श्रृजन का भाव भी है! 


good-to-great-cover-jim-collins रीता पाण्डेय (मेरी पत्नीजी) की त्वरित टिप्पणी – तुम्हें क्या प्रॉबलम है? चुपचाप जो लिखना है लिखते क्यों नहीं। यह सब खुरपेंच क्यों लिखते हो।

कॉण्ट्रेरियन सोच – अच्छा/उत्कृष्ट/रचनात्मकता – ये सब बुकिश चीजें हैं। कॉपी बुक स्टाइल में कोई चीज नहीं होती। यह विश्व (पढ़ें आभासी जगत) एक बड़ा शिवपालगंज है। यहां सब शिलिर शिलिर होता है। सब ऐसे ही चलता है। उत्कृष्टता-फुत्कृष्टता के प्रवचन के बाद लड़का लोग नारा लगाते हैं – एक चवन्नी चांदी की, जय बोल महात्मा गांधी की! :-)


27 comments:

  1. आप देखें की पहले की तुलना में इतने सुगढ़ औजार उपलब्ध हैं कि सामान्य व्यक्ति भी उत्कृष्ट रच सकता/बन सकता है। मशीनें, कम्प्यूटर आदि बहुत क्रियेटिविटी ला रहे हैं। हम अपनी च्वाइस से उत्कृष्ट बन सकते हैं।


    सराहनीय

    ReplyDelete
  2. भाभी जी की बात काहे नहीं मानते जी...चुप्पे लिखिये न अपना. :)

    ReplyDelete
  3. "व्यक्ति या समूह, चिठ्ठाचर्चा या उसके क्लोन, अगर ही ही फी फी की बजाय यह मान कर चलें कि हम अपनी सामुहिक च्वाइस से उत्कृष्ट बन सकते हैं, तो बड़ा भला हो!"
    बात तो आपकी सोलह आने सही है !

    ReplyDelete
  4. खुर्पेचिया लेखन हा हा बिलकुल सही बिलकुल सही

    ReplyDelete
  5. @ एक और गोबरीकरण बिना विषय वस्तु समझे टिप्पणी ठेलन में भी होता है - प्रतिटिप्पणी की आशा में।
    -------------
    इसी बात पर एक पोस्ट मेरी भी थी, हंसी मजाक के तौर पर उस लूली लंगडी पोस्ट को सितंबर 2008 में लिखा था।

    तुम इतना जो टिप्पणीया रहे हो,
    क्या कोई पोस्ट लिखा जो सबको बता रहे हो।

    लंगडी-लूली पोस्ट लिखी बेकार ,
    पर मुझे खूब जमा बता रहे हो,

    बन जाएंगे लिक्खाड लिखते-लिखते,
    ऐसा वहम क्यूं पाले जा रहे हो,

    जिन मुद्दों को सबने छोड दिया,
    तुम क्यूं उनको छेडे जा रहे हो,

    क्या कोई पोस्ट लिखा जो बता रहे हो।

    पोस्ट मे लिखते हो खाया मुर्ग-मुसल्लम,
    देखा तो दाल भात खा रहे हो

    ब्लॉग जगत मे दहाडते हो शेर की तरह,
    घर में देखा तुम लात खा रहे हो

    टिप्पणीयों का खेल है ब्लॉगिंग,
    टिप्पणीयों में ही मात खा रहे हो,

    क्या कोई पोस्ट लिखा जो बता रहे हो :)

    - सतीश पंचम

    जहाँ तक मैं महसूस कर रहा हूँ कि वक्त की कमी आज सब के पास है ऐसे में कोई ब्लॉगर यदा-कदा अपनी पोस्ट लिखने के बाद अपना कुछ समय निकाल कर यहाँ वहाँ स्व:प्रचारार्थ टिप्पणी कर दे तो उसे हेठी नहीं समझना चाहिये, बल्कि सराहना ही की जाय कि इस ब्लॉगिया हवन कुंड मे अपनी ओर से योगदान कर रहा है....इससे जाने-अनजाने हिंदी, विचारों के संलयन आदि के जरिये एक तरह का उठान ही हो रहा है.....देर सबेर सूरत बदलेगी ही....गोबरीकरण से भी चौक,दरों-दीवारों को लीप पोत कर सुंदर बनाया जाता है :)

    ये रहा लिंक...
    http://safedghar.blogspot.com/2008/09/blog-post_23.html

    ReplyDelete
  6. हां, गुस्सा तब आता है जब अति गोबरीकरण होने लगता है :)

    ReplyDelete
  7. आप मक्खन चाहते हैं तो पहले गाय/भैंस पालनी होगी। शिवपालगंज में कोई एक बाड़ा बना कर। फिर उस का दूध दुहना पड़ेगा, उसे गर्म कर दही जमाना पड़ेगा। फिर दही का बिलौना तब जाकर कहीं मक्खन मिलेगा जी।
    हाँ मशीन से क्रीम निकाला जा सकता है लेकिन उस में वह बात कहाँ जो लूण्या में है।

    ReplyDelete
  8. सूत्र हैं:
    निरंतर आत्मालोचन - क्रूरता की हद तक।
    उन टिप्पणियों की चीर फाड़ जो प्रशंसा करती हैं।
    सहिष्णुता और विश्लेषण - जो आलोचना करती हैं।

    बाकी कूड़ा तो हमेशा बहुसंख्य रहा है। यह नियम है जो हर जगह लागू होता है।

    जो लोग ब्लॉग केवल आत्माभिव्यक्ति के लिए ही नहीं लिखते, वे उत्कृष्टता के प्रति सतर्क रहें। हाँ, ग़लतफहमियाँ टूटते देर नहीं लगती - पाठक की और लेखक की भी। ईमानदार स्वीकार आवश्यक है।

    ReplyDelete
  9. ये भी आपकी बात सही है :)

    ReplyDelete
  10. मैने पढ़ा था - Good is the enemy of excellent. अच्छा, उत्कृष्ट का शत्रु है।
    कमाल है, हमने तो हमेशा इसे उलटा ही पढ़ा और उसका अर्थ यह लगाया कि कुछ लोग परफैक्शन की उम्मीद में ठीक-ठाक भी नहीं होने देते हैं.

    एक और गोबरीकरण बिना विषय वस्तु समझे टिप्पणी ठेलन में भी होता है
    आपकी इस सलाह पर क़ानून बन गया तो हम जैसे भाषा-गरीब तो ब्लॉग-हवालात ही पहुंचा दिए जायेंगे.

    हिन्दी युग्म वालों ने ऐसा किया है। मैने वह ब्लॉग/साइट नहीं परखी...podcast.hindyugm.com पर जितनी मेहनत की गयी है
    हमने वह साईट परखी है और रोहिल्ला जी से सहमत होने का दिल करता है.

    तुम्हें क्या प्रॉबलम है? चुपचाप जो लिखना है लिखते क्यों नहीं। यह सब खुरपेंच क्यों लिखते हो।
    मान लीजिये भाभी की बात. नहीं मानेंगे तो भी कोई बात नहीं. हम तो खुरपेंच में से "सार-सार को" गह के उस पर अपनी टिप्पणी ज़रूर छोड़ देंगे. अपनी व्यर्थ असहमति पर शांत रहने का प्रयास करेंगे (गंभीर असहमति की बात अलग है)

    एक चवन्नी चांदी की, जय बोल महात्मा गांधी की!
    सौ बात की एक बात. राम राज्य गांधी के साथ!

    ReplyDelete
  11. देव !
    मैं भी हिन्दयुग्म की मुक्तकंठ प्रशंसा मैं भी करता हूँ .
    सतो गुण तो सदा अल्पमत में ही रहा है पर अभीष्ट भी
    यही रहा है , इसकी इस श्रेष्ठता से शत्रुता करे तो करे .. का बिगड़ने वाका है ! आभार !

    ReplyDelete
  12. कभी कभी पत्नि अनजाने मे ही नेक सलाह दे देती हैं मान लीजिये। वर्ना टिप्पणी तो हम दे ही रहे हैं आप शायद न नही कह सकेंगे---- शुभकामनायें

    ReplyDelete
  13. भाभी जी से सहमत हूँ .. इसका यह मतलब नहीं निकालियेगा कि आपसे असहमत हूँ।!!!

    ReplyDelete
  14. समाज व समूह में स्वतः सुधरने का गुण होता है । यदि आप गलत दिशा में बढ़ेंगे तो आपको संकेत मिलेंगे । यदि उन पर ध्यान नहीं दिया तो आप मिटने को तैयार रहें । इस ब्लॉग में यह रह रह कर हो रहा है कि संकेतों पर ध्यान दिया जा रहा है । यह स्वयं में एक अच्छा संकेत है । माननीया धर्मपत्नीजी की सलाह महीने में एक बार भुलायी जा सकती है ।

    ReplyDelete
  15. कुछ लोगो के लिए ब्लोगिंग एक नियमित व्यसन है .......कुछ लोगो के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स...कहने का मतलब है ..लोग अपनी अपनी समझ से इसका इस्तेमाल करते है . यानी बकोल आपके कहूँ तो टेक्नोलोजी का इस्तेमाल अच्छे के लिए भी हो सकता है ...ओर पोर्न साइट्स को खंगालने में भी...... रविरतलामी जी ने एक बार अपनी पोस्ट में कहा था हर लिखने वाला लिखकर सोचता है उसने श्रेष्ट रच दिया है .....यूँ भी श्रेष्ट का कोई पैमाना नहीं होता .जो आपके ओर मेरे लिए श्रेष्ट है वो किसी ओर के शायद साधारण हो . ओर .समझदार लोग प्रशंसा ओर आलोचना में भी एक से रहते है ......
    वैसे इस आभासी दुनिया में असल दुनिया के लोग रहते है इसलिए वे उससे कुछ इतर होगे ये भरम हमारा बरसो पहले टूट गया है ....आपका मगर लगता है अब भी बना हुआ है तभी रीता जी की बात पर तवज्जो नहीं देते .....
    ब्लोग्वानी से इतर भी हर ब्लॉग के पाठक होते है ..जिसे साइलेंट रीडरशिप कहा जाता है ....उनका सोचिये ओर लिखिए ...
    महत्वपूर्ण बात है ऐसा वातावरण होना जिससे अच्छा लिखने की प्रेरणा मिले ....वो अच्छा पढ़कर ही मिल सकती है .....

    ReplyDelete
  16. "रीता पाण्डेय (मेरी पत्नीजी) की त्वरित टिप्पणी – तुम्हें क्या प्रॉबलम है? चुपचाप जो लिखना है लिखते क्यों नहीं। यह सब खुरपेंच क्यों लिखते हो।"

    इससे बढ़िया टिप्पणी हो ही नहीं सकती. (मेरी तटस्थ्ता सहित)
    :)

    ReplyDelete

  17. जब तक गोबरीकरण और नवनीत मँथन में परिभाषित किये जाने वास्ते तय किये गये मापदँड का अन्वेषण न हो,
    तब तक इस गोबरीकरण से निकलने वाली गैस का सदुपयोग आत्मवलोकन में किया जाता रहे, सत्य वचन गुरुदेव ।

    ReplyDelete
  18. ''लिहाजा जो सामने आता है, वह होता है लेखन का उत्तरोत्तर गोबरीकरण!एक और गोबरीकरण बिना विषय वस्तु समझे टिप्पणी ठेलन में भी होता है - प्रतिटिप्पणी की आशा में।''
    अब इसे सत्य वचन कहें या नहीं ,संशय में हूँ.

    ReplyDelete
  19. कोलकता में हम लोगों की बातचीत हुयी थी। हमने लिखा भी था
    निष्कर्षत: हमारा मानना था कि फ़िलहाल हिन्दी ब्लॉगिंग में टिप्पणियों के लिये जरूरत से ज्यादा हाहाकार है। यह भी कि टिप्पणियों को ही सब कुछ/बहुत कुछ मानने के चलते हिन्दी का ब्लॉग तंत्र में यह स्थिति पैदा हुई है कि आम तौर पर ब्लॉग लेखन का स्तर औसत सा ही है। बीच-बीच में कुछ पोस्टें कुछ बेहतर आ जाती हैं लेकिन ज्यादातर आपसी संबंधों के आधार पर हिट होती पोस्टें। इस खतरे पर भी बात हुई कि इस तरह औसत से लेखन की बहुत वाह-वाही होने से उसमें अपने को बहुत उत्तम समझने के भाव आ जाने का खतरा बढ़ जाता है और आगे और अच्छा लिखने की संभवनायें कम हो जाती हैं।



    बाकी कुछ अच्छों की महत्ता ही इसलिये है कि बहुत कुछ बुरा होता है।

    ReplyDelete
  20. लेखन का उत्तरोत्तर गोबरीकरण!
    saar bhoot katan
    http://sanskaardhani.blogspot.com/2010/02/blog-post_07.html

    ReplyDelete
  21. Reeta ji, Sameer ji aur Anurag ji se sehmat...

    kaafi dino baad aaya tha..sabko ek ek karke padh raha ..kaafi log aaj 'unsubscibe' hue reading list se... :)

    ReplyDelete
  22. समय के साथ साथ सब कुछ बदलता जाएगा...शैशवकाल मे प्रोढ़ता की उम्मीद करना सही नही लगता.....वैसे समीर जी सही कह रहे हैं....

    ReplyDelete
  23. शत प्रतिशत सहमत हूँ आपसे...
    रीता भाभी की बात समझ सकती हूँ...कोई पत्नी नहीं चाहेगी कि उसके पति को किसी भी विवाद के कारण मानसिक अवसाद मिले...
    लेकिन प्राणिमात्र का कर्तब्य तो आखिर कर्तब्य होता है...कर्तब्यच्युत होकर भी तो मनुष्य शांति नहीं पा सकता,भले इस क्रम में उसे अगाध पीड़ा ही क्यों न मिले...

    वस्तुतः ब्लोगिंग रूपी इस अवदान का जितना सदुपयोग हो रहा है,उससे बहुत अधिक इसे लोग एक हथियार बना प्रयुक्त कर रहे हैं..भांति भांति के लोग और भांति भांति के उनके प्रयोजन...जिस राखी सावंत रूपी मानसिकता का हम मखौल उड़ाते हैं,यहाँ अधिकाँश लोग उसी मानसिकता से ग्रस्त हैं...स्वयं को छाये हुए,स्वयंभू बने हुए और सदैव चर्चित देखना चाहते हैं, भले इसके लिए जितना भी नीचे उतरना पड़े..
    सकारात्मक अभिव्यक्ति के लिए समर्पित कितने लोग हैं,हिंदी ब्लोगिंग में ????
    समस्या यह है कि लिखना दिखना तो सब चाहते हैं,पर पढने का धैर्य बहुत कम लोगों के पास है...और स्तरीय लेखन की तो एकमात्र आवश्यकता है,अधिकाधिक स्वाध्याय तथा मनन.....बिना गाडी में पेट्रोल डाले कोई उसे हांकते रहना चाहेगा ,तो कोई क्या कर सकता है...बस यही स्थिति रहेगी...

    अपनी पिछली लेखमाला को प्रेषित कर मैं भी बहुत दुखी हो गयी थी,कि नाहक इतने महान विभूति का अपमान कराया ... बताइए,कि लेख का आरंभिक वाक्य तक पढने का धैर्य नहीं लोगों में,जिसमे कि स्पष्ट उल्लिखित है कि अमुक ने यह रचना लिखी है...बाकी पढना और मनन चिंतन की तो कौन कहे...

    ReplyDelete
  24. "एक चवन्नी चांदी की, जय बोल महात्मा गांधी की!"

    बच्चा लोग का कर्तव्य अभी तक किसी ने निभाया नहीं था, सो हम निभाए जा रहे हैं.. :)

    ReplyDelete
  25. BEST part in this post is Rita bhabhiji's comment --

    So typically Lady like !! :)

    ReplyDelete
  26. "एक और गोबरीकरण बिना विषय वस्तु समझे टिप्पणी ठेलन में भी होता है - प्रतिटिप्पणी की आशा में।"

    यही तो मानवीय मूल्यों का सर्वोपरि अवलोकन है जो मानव को मानव से दानव बनने के लिए स्वतः प्रेरित करता है. यही वह शास्वत प्रलोभन है जिसका संशोधन करना है. जैसे पुष्प ही पुष्प की अन्तःत्वचा में उद्वेलित होता है. यही शास्वत प्रलोभन भ्रष्टाचार को जनता है और जो इससे प्रभावित है वह सा. नि. वि. का अधिशासी अभियंता है.

    आशा है कि मेरी इस टिपण्णी के एवज में आप मुझे टिपण्णी देते रहेंगे.

    जय हिंद
    जय बंगाल

    ReplyDelete
  27. शिव भैया की टिपण्णी का जो भी मतलब है मैं उससे सहमत हूँ :)
    एक चवन्नी चांदी की, जय बोल महात्मा गांधी की !

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय