आज ब्लॉगरी के सेमीनार से लौटा तो पत्नीजी गंगा किनारे ले गयीं छठ का मनाया जाना देखने। और क्या मनमोहक दृष्य थे, यद्यपि पूजा समाप्त हो गयी थी और लोग लौटने लगे थे।
चित्र देखिये:
तट का विहंगम दृष्य:
घाट पर कीर्तन करती स्त्रियां:
घाट पर पूजा:
सूप में पूजा सामग्री:
लौटते लोग:
वाह लाईव रिपोर्टिंग।
ReplyDeleteकल हम दादर गये थे तो भी ट्रकों में महिलाओं और बच्चों को जाते हुए देखा था, अदभुत नजारा था पर हमारे मोबाईल का कैमरा इतना अच्छा नहीं था कि हम फ़ोटो खीच पाते।
घाट और छठ पूजा के चित्र देख कर अच्छा लगा। मैं ने कभी छठ पूजा नहीं देखी। हो सकता है अब कोटा में भी हो रही हो। लेकिन उस का हल्ला कहीं नहीं दिखाई दिया। मैं कल्पना ही करता था कि छठ पूजा कैसी होती होगी। पर आप के चित्र और आज टीवी आदि पर देखते हुए ही पता लगा कि वे दृष्य मेरी कल्पना के चित्रों जैसे ही हैं। आखिरी चित्र नहीं दिख रहा है। लेकिन यह समस्या कुछ दिनों से देखने को मिल रही है कि पोस्टों के चित्र किसी को दिखाई देते हैं और किसी को नहीं। मेरे यहाँ नहीं दिखता औरों की उन पर टिप्पणियाँ ब्लाग में होती हैं। सम्मेलन के बारे में आप बिलकुल चुप रहे। कुछ तो बोलते, हम आप से जानना चाहते थे।
ReplyDelete"आज ब्लॉगरी के सेमीनार से लौटा तो पत्नीजी गंगा किनारे ले गयीं " मैं सोच रहा हूँ कि इसके बाद छठ पूजा का वर्णन एवं इतने सुन्दर चित्र न होते तो इसका क्या अर्थ होता !!
ReplyDeleteजीवन कितना तेज है -कहाँ से कहाँ पहुँच गए ज्ञान जी और हमें भी पहुंचा दिये !
ReplyDeleteबहुत सुंदर चित्र, लेकिन हम हर पुजा के समय नदियो को क्यो गंदा करते है, यह दीप वगेरा ओर अन्य सामग्री क्या नदी मै वहा देने से ओर नदी के पानी को दुषित करने से ही भगवान खुश होते है??
ReplyDeleteबढ़िया चित्र |
ReplyDeleteदिल्ली में भी यमुना पर छट पूजा हुई है लेकिन हम वहां होने वाले जाम से निजात पाने के लिए आज काम बीच में ही छोड़कर चले आये | आपकी तरह फोटो आदि लेना भूल ही गए |हाँ अब सोमवार को ऑफिस में बिहारी बंधुओं से छट माता का प्रशाद खाने को जरुर मिल जायेगा | जय हो छट माता की |
चित्र देखकर अच्छा लगा ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर चित्र हैं .. बिहार झारखंड के तालाबों , नदियों में भी छठ पूजा की सुंदरता देखते ही बनती है .. बडा पवित्र वातावरण महसूस होता है !!
ReplyDeleteछट की पूजा तो हम भी पहली बार ही देख रहे हैं. एक बात हमने गौर की. आपके विहंगम दृश्य में १००-१२५ लोग ही दिखे.
ReplyDeleteदर्शन भये- धन्य भये..आपके आभारी.
ReplyDelete@ नदियों में फैली गंदगी
ReplyDeleteउन जगहों पर, उन मंदिरों में जहां बडे पैमाने पर फूल मालाएं रोजाना जमा होती हैं, वहां मैंने देखा है कि उन फूल मालाओं से खाद बना कर बेची जाती है। मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर यह काम बखूबी और प्रशंसात्मक ढंग से और अच्छे से करता है।
गांवों में तो लोग फूल मालाओं का कम ही इस्तेमाल करते हैं। यदि करते भी हैं तो उन सूखे फूलों को कही खेत आदि में ही फेंक देते हैं। यहां शहरों में बात थोडी अलग है। हर कालोनी में अक्सर डेली बेसिस पर फूल मालाएं देने के लिये माली नियुक्त है जो रोज फूल दे जाता है।
मैं सोचता हूँ कि शहरों में घर-दुकान में कई जगह अक्सर फूल मालायें चढती ही हैं। महीने में एक थैली भर कर सूखी मालाएं जमा हो जाती हैं।
लोग मौका निकाल कर महीने में एक दिन उसे तालाब या पानी वगैरह में फेंक आते हैं। इस भावना से कि भगवान को चढे फूल हैं इसलिये कहीं नाले वगैरह में नहीं फेंकना चाहिए।
अब यहां एक Opportunity develop हो रही है।
ऐसे में अगर कोई नया व्यवसाय अपनाए की वह केवल फूल मालाएं ही हफ्ते में हर घर से कलेक्ट करेगा और उसे लेजाकर बडी मात्रा में एक जगह इकट्ठा कर खाद आदि बनाएगा तो कैसा रहेगा ?
हर घर से यदि वह हफ्तेवार पांच रूपया भी लेता है तो महीने के बीस रूपये एक घर से बनते हैं। एक कॉलोनी से हजार रूपये महीने के तो कहीं नहीं गए। खाद बनेगी सो अलग प्रॉफिट। कलेक्शन ब्वॉय के रूप में लोगों को रोजगार मिलेगा सो अलग।
ओहो...लिजिए मैं भी उंचे उंचे सपने देखने लगा हूँ ....लगता है मुंगेरी लाल कहीं आस पास ही हैं शायद :)
जी आज मैं भी मार्केट गयी तो देखा कुछ लोग सड़क पर पूरे रस्ते लेट लेट कर सूर्य को नमस्कार करते आगे बढ़ रहे थे मेरे लिए ये अद्भुत नजर था ...इतनी कठोर तपस्या .....?
ReplyDeleteलगता है कि इलाहाबाद ब्लाग सम्मेलन का फ़ोटो सेशन कन्टिन्यू हो रहा है:)
ReplyDeleteबहुत लम्बे अरसे बाद शाम को एक पोस्ट का आना सुखद है.
ReplyDeleteलिछ्ले कुछ समय से छठ इतना प्रचारित हो गया है... इसे पुरबिया की अस्मिता से जोड़ के देखने लगे हैं बहुतेरे. बहुतों के लिए ये बचकाना है. हमारे एम् पी में तो यह बहुत कम होता है इसलिए इसे देखना बहुत भाता है. आखिर हमारी लोकसंस्कृति की ऐसी कितनी चीज़ें अपने शुद्ध रूप में बची रह गयी हैं?
दोपहर में बिहार के छठ मेले देख रहे थे टी वी में, हर तरफ फूहड़ बाजारू भोजपुरी गाने बजते सुनकर मन खट्टा हो गया. लोग एक दिन के लिए भी अपसंस्कृति नहीं छोड़ सकते.
gyaan ji, kabhi kabhi mann ko lagta ki humare reeti rivaz, paramparayen sab prakriti ke against kyun hain??
ReplyDeleteGanga ji mein bahte diye bahut achhe lagte hain lekin agar wo dissolvable nahi hue to ganga ji ko ganda karenge...
Hum Holi mein wo kaanch mila hua rang lagate hain, diwali mein aaatishbajiyon se oxygen ko pollute kar dete hain....
kya hum sahi kar rahe hain ya yahan bhi humein badlaav ki jaroort hai? Lekin samsya bhi yahi hai ki kya hum is naye jamane mein bhi apne reeti rivajon ko badalne ka sonch sakte hain??
अच्छा लगा घर बैठे ही छठदर्शन हेतु आभार.
ReplyDeleteये रिपोर्टिंग अच्छी है. हर जगह तो ब्लॉगरी सेमिनार की ही रिपोर्टिंग चल रही है !
ReplyDeleteगंगा किनारे की छठ भी देख ली ..उम्मीद है सुबह के अर्ध्य की तस्वीरें भी उपलब्ध होंगी ...!!
ReplyDeleteपर, ये तो बहत गलत बात है. हमारे इलाहाबाद में होते हुए भी आपने अकेले छठ देख ली. हमें भी दिखा देते तो थोड़ा पुण्य आपको और मिल जाता. हमें भी खयाल नहीं था नहीं तो सप्रयास देख ही लेते. चलिए, चित्रों से ही देख लेते हैं.
ReplyDeleteएक आग्रह है कि बाजू में ब्लॉग आर्काइव को सूचीबद्ध कर दें (जैसा कि रचनाकार में है) - इससे पुराने पोस्टों में नेविगेशन बेहद आसान हो जाता है.
गंगा जी के घाट पर
ReplyDeleteभई संतन की भीड़
और अब छठ पूजा भी...
तस्वीरें लाजवाब हैं ज्ञान भाई साहब
- लावण्या
वाह। :)
ReplyDeleteअब एक पोस्ट तनिक छठ के औचित्य, उसकी मान्यता और महत्व आदि पर भी ठेल दीजिए, बहुत उत्सुकता है यह जानने की कि पूर्वी उत्तरप्रदेश, झाड़खंड, बिहार आदि में मनाए जाने वाले इस त्योहार का महत्व क्या है और यह क्यों मनाया जाता है। :)
वाह। :)
ReplyDeleteअब एक पोस्ट तनिक छठ के औचित्य, उसकी मान्यता और महत्व आदि पर भी ठेल दीजिए, बहुत उत्सुकता है यह जानने की कि पूर्वी उत्तरप्रदेश, झाड़खंड, बिहार आदि में मनाए जाने वाले इस त्योहार का महत्व क्या है और यह क्यों मनाया जाता है। :)
पर, ये तो बहत गलत बात है. हमारे इलाहाबाद में होते हुए भी आपने अकेले छठ देख ली. हमें भी दिखा देते तो थोड़ा पुण्य आपको और मिल जाता. हमें भी खयाल नहीं था नहीं तो सप्रयास देख ही लेते. चलिए, चित्रों से ही देख लेते हैं.
ReplyDeleteएक आग्रह है कि बाजू में ब्लॉग आर्काइव को सूचीबद्ध कर दें (जैसा कि रचनाकार में है) - इससे पुराने पोस्टों में नेविगेशन बेहद आसान हो जाता है.
@ नदियों में फैली गंदगी
ReplyDeleteउन जगहों पर, उन मंदिरों में जहां बडे पैमाने पर फूल मालाएं रोजाना जमा होती हैं, वहां मैंने देखा है कि उन फूल मालाओं से खाद बना कर बेची जाती है। मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर यह काम बखूबी और प्रशंसात्मक ढंग से और अच्छे से करता है।
गांवों में तो लोग फूल मालाओं का कम ही इस्तेमाल करते हैं। यदि करते भी हैं तो उन सूखे फूलों को कही खेत आदि में ही फेंक देते हैं। यहां शहरों में बात थोडी अलग है। हर कालोनी में अक्सर डेली बेसिस पर फूल मालाएं देने के लिये माली नियुक्त है जो रोज फूल दे जाता है।
मैं सोचता हूँ कि शहरों में घर-दुकान में कई जगह अक्सर फूल मालायें चढती ही हैं। महीने में एक थैली भर कर सूखी मालाएं जमा हो जाती हैं।
लोग मौका निकाल कर महीने में एक दिन उसे तालाब या पानी वगैरह में फेंक आते हैं। इस भावना से कि भगवान को चढे फूल हैं इसलिये कहीं नाले वगैरह में नहीं फेंकना चाहिए।
अब यहां एक Opportunity develop हो रही है।
ऐसे में अगर कोई नया व्यवसाय अपनाए की वह केवल फूल मालाएं ही हफ्ते में हर घर से कलेक्ट करेगा और उसे लेजाकर बडी मात्रा में एक जगह इकट्ठा कर खाद आदि बनाएगा तो कैसा रहेगा ?
हर घर से यदि वह हफ्तेवार पांच रूपया भी लेता है तो महीने के बीस रूपये एक घर से बनते हैं। एक कॉलोनी से हजार रूपये महीने के तो कहीं नहीं गए। खाद बनेगी सो अलग प्रॉफिट। कलेक्शन ब्वॉय के रूप में लोगों को रोजगार मिलेगा सो अलग।
ओहो...लिजिए मैं भी उंचे उंचे सपने देखने लगा हूँ ....लगता है मुंगेरी लाल कहीं आस पास ही हैं शायद :)
बढ़िया चित्र |
ReplyDeleteदिल्ली में भी यमुना पर छट पूजा हुई है लेकिन हम वहां होने वाले जाम से निजात पाने के लिए आज काम बीच में ही छोड़कर चले आये | आपकी तरह फोटो आदि लेना भूल ही गए |हाँ अब सोमवार को ऑफिस में बिहारी बंधुओं से छट माता का प्रशाद खाने को जरुर मिल जायेगा | जय हो छट माता की |
घाट और छठ पूजा के चित्र देख कर अच्छा लगा। मैं ने कभी छठ पूजा नहीं देखी। हो सकता है अब कोटा में भी हो रही हो। लेकिन उस का हल्ला कहीं नहीं दिखाई दिया। मैं कल्पना ही करता था कि छठ पूजा कैसी होती होगी। पर आप के चित्र और आज टीवी आदि पर देखते हुए ही पता लगा कि वे दृष्य मेरी कल्पना के चित्रों जैसे ही हैं। आखिरी चित्र नहीं दिख रहा है। लेकिन यह समस्या कुछ दिनों से देखने को मिल रही है कि पोस्टों के चित्र किसी को दिखाई देते हैं और किसी को नहीं। मेरे यहाँ नहीं दिखता औरों की उन पर टिप्पणियाँ ब्लाग में होती हैं। सम्मेलन के बारे में आप बिलकुल चुप रहे। कुछ तो बोलते, हम आप से जानना चाहते थे।
ReplyDelete