Monday, March 16, 2009

टिर्री


अलीगढ़ में पदस्थ श्री डी. मिंज, हमारे मण्डल यातायात प्रबन्धक महोदय ने टिर्री नामक वाहन के कुछ चित्र भेजे हैं। यह टीवीएस मॉपेड (पुराने मॉडल) का प्रयोग कर बनाया गया सवारी वाहन है। इसमें छ सवारियां बैठ सकती हैं।

श्री मिंज ने बताया है कि यह जुगाड़ू वाहन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाया है।

बड़ी काम की चीज लगती है यह टिर्री! आप नीचे यह चित्र और फिर श्री मिंज के भेजे सभी आठ चित्रों का स्लाइड-शो देखें।

Tirri1

भारतीय जुगाड़ू-अभियांत्रिकी (टिर्रीन्जिनियरिंग - Tirringeering?!) को नमन! यह टिर्री कोई प्रोटोटाइप चीज नहीं, जो मात्र नुमाइशी प्रदर्शन के लिये हो। यह बड़े स्तर पर लोकल सवारियां ढोने के काम आ रही है।


41 comments:

  1. टिर्री की चित्रावली के लिये धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. जुगाड़ देव की जय हो। हमारे जुगाड़ प्रयोग बहुत सफ़ल है। देश की बागडोर भी देखियेगा कोई टिर्री दल ही संभालेगा!

    ReplyDelete
  3. बड़ी जुगाडु चीज बनाई है. अच्छा लगा देखकर.

    ReplyDelete
  4. इसे देखकर धोबी का गधा याद आ रहा है जिसके शरीर से भी बड़ा कपड़े का गठ्ठर (प्रायः भीगा हुआ) उसकी पीठ पर लादे धोबी हाँकता हुआ चल देता है। पैर धनुषाकार हो जाते हैं लेकिन वह मुग्दर से डर से हाँफ़ता हुआ चलता ही रहता है और घाट पर पहुँच जाता है।

    इस मोपेड को डेढ़ व्यक्तियों को ढोने के लिए बनाया गया था लेकिन अब छः लोगों को खींच रही है टिर्री बेचारी। पर्यावरण वाले कहाँ हैं?

    ReplyDelete
  5. जुगाड़ तकनीक में बड़ा दम है, पाण्डेय जी.

    ReplyDelete
  6. जय हो, बहुतों को रोजगार दे रहा होगा यह। पर इस का मानकीकरण हुआ या नहीं और पंजीकरण और बीमा योग्य तो इसे होना चाहिए। यह सूचना साथ में नहीं है।

    ReplyDelete
  7. वाह बडी काम की चीज दिख रही है ये टिर्री वाहन तो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. हमारे यहाँ तो टिर्री का बाप चलता है .हो सका तो उसके दर्शन कराऊंगा

    ReplyDelete
  9. जुगाड़ शब्द को ही हम पेटेंट करा सकते हैं। भारतीयों जैसा जुगाड़ी और कोई नहीं होगा। चित्र बढ़िया हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  10. आगरा के पास के ग्रामीण परिवेश में एक जुगाड़ वाहन बड़ा ही लोकप्रिय है । खेतों में पंप चलाने के लिये, उत्सव के समय जेनेरटर के लिये, कृषि उत्पादों को बाजार में पहुचाने के लिये, खेती के लीन सीजन में सवारी ढोकर आय बढ़ाने के लिये और शहर जाकर सपरिवार फिलिम देखने के लिये, सभी कार्यों में निर्बाध उपयोग में आता है । यदि हर कार्य के लिये आप अलग यन्त्र लेंगे तो आपका अर्थशास्त्र गोते लगाने चला जायेगा ।
    टिर्री भी उसी दिशा में सार्थक कदम है । नगरों मे जहाँ वाहनों की औसत गति १५-२० किमीप्रघ होती है, मोपेडयुत टिर्री ६ लोगों को ढोने के लिये समुचित हॉर्सपावर रखता है । आर्थिक दृष्टि से मालिक और यात्री के लिये वरदान है । पैटेन्ट करवाया जाना चाहिये और विकास करके निर्यात भी करना चाहिये ।
    जिन्दगी जुगाड़ है । जय हो _ _ _

    ReplyDelete
  11. महोदय, अगर मेरी नज़रें और याददाश्त धोखा नहीं खा रही हैं तो इस तरह का वाहन नोएडा में तो पिछले 10 साल से सवारियां ढो रहा है। उनका भी आगे वाला हिस्सा शायद हीरो मैजेस्टिक मोपेड का होता है। जब मेरा वजन इतना नहीं बढ़ा था और रिक्शे और ऑटो वाले एक ही सवारी के किराये में मुझे ले जाने को तैयार हो जाते थे तब मैं इस तरह के वाहन में 3-4बार बैठा भी हूं। 2001 के आसपास की बात है मैं अमर उजाला का मुलाज़िम था और गाड़ी ले जाने का मन नहीं होता था तब अपने घर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर नोएडा के गोल चक्कर तक बस से जाता था और उससे आगे रिक्शा या ये टिर्री लेता था। एक में 6-6 सवारियां। इस तरह की सेवा नोएडा के 12-22 सेक्टर से दुल्लूपुरा बॉर्डर तक भी है। दुल्लूपुरा दिल्ली में पड़ता है और वहां इस तरह की अंधेर वर्जित है इसलिये ये टिर्री नोएडा की बॉर्डर में सवारियां छोड़कर रॉंन्ग साइड से मोड़ लेकर लौट आती हैं।

    ReplyDelete
  12. भाई ज्ञान जी,

    जो आधुनिक वाहन फैक्टरियों में बनते हैं वह गरीब तबके की पहुँच के बहार होते है, किन्तु इमानदारी से आजीविका कमाने की ललक उन्हें किसी डिग्री धारी इंजीनियरों से कही आगे ले आती है और वह कम लगत में कबाड़ का प्रयोग कर आजीविका का साधन दूंद ही लेते हैं, पर पढ़े -लिखे लोंगों को इसमें, इस तरह के इमानदारी के प्रयास या इमानदारी की कमी में बेईमानी नज़र आती है और तरह-तरह के कानूनों की उनकी टिर्रीयां चल पड़ती है ताकि उनका रोज़गार महज इसलिए बंद हो सके की महगें वाहन लोन पर बिक सके...................

    मुझे लगता है कि कानून की जितनी मार इमानदार , गरीबों पर पड़ती है, उसकी पसंगा भर भी अमीरों, बैमानों,दादाओं, गुंडों, चोरों, डकैतों ......आदि-आदि पर नहीं पड़ती.

    फिर भी हम इमानदारी की अपेक्षा रखते है???????????????????????

    सुन्दर प्रस्तुतीकरण एवं सार्थक प्रयास से रु-ब-रु कराने का हार्दिक आभार.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  13. पहली बार देखा ऐसा वाहन भारतीय दीमाग की उर्वरर्ता पर हमेँ नाज़ है :)
    - लावण्या

    ReplyDelete
  14. कोई शक नहीं की चाहे दो तीन वाहनों के parst को मिलाकर बनाया गया ये टिर्री वाहन है तो काम की चीज़ ....Auto का भी काम और रिक्शा का भी.....बनाने वाले की दाद देनी होगी...

    regards

    ReplyDelete
  15. अरे वाह ये तो कमाल है.. हमने भी अलवर के आसपास के गाँवो में जनरेटर से चलने वाली गाड़ी देखी है जिसे सब 'जुगाड़' कहते है.. वैसे ये टिर्री कमाल लगी हमे.. और आपका टिप्पणी फ़ॉर्मेट भी

    ReplyDelete
  16. @ कुश> ...और आपका टिप्पणी फ़ॉर्मेट भी

    यह फार्मेट भी कोई सॉफ्टवेयर ज्ञान की बदौलत नहीं, टिर्रीन्जिनियरिंग का फल है! :)

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर ... सभी जगहों पर आजकल जुगाड का भी स्‍टैण्‍डर्ड काफी बढ गया है ... अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  18. अभाव जूगाड़ों की जननी है.

    ReplyDelete
  19. मेरठ के आसपास चलने वाली एक सवारी का बाकायदा नाम ही जुगाड़गा़ड़ी है,इसमें इंजन किसी का , सीट किसी के, टायर किसी के बोले तो सच्ची की कोलिशन गवर्नमेंट लगती है। टिर्री जुगाड़ की छोटी बहन लग रही है। टिर्री सही है, पर टिर्री मिजाज होना ठीक बात नहीं है। जमाये रहिये जी, देश को टिर्री इंस्टीट्यूट आफ जुगाड़ टेकनोलोजीज की जरुरत है, और सारी मार आईआईटी के लिए हो रही है।

    ReplyDelete
  20. ये टिर्री 'जु-गाड़ी-फिकेशन' का अद्भुत नमूना है. बाकी अनूप जी की बात सही है. देश को टिर्री सरकार ही मिलेगी.

    ReplyDelete
  21. लगता है,'टिर्री' चल पडेगी और भारत के कस्‍बों, देहातों पर छा जाएगी।

    ReplyDelete
  22. ‘टिर्रि’ शब्द शायद दक्खिनी है क्योंकि यह एक प्रचलित शब्द है हैदराबाद में जिसका अर्थ होता है ‘चक्कर लगाना’[मैं एक टिर्री लगाको आतौं]।
    सच तो यह है कि हमारे देश में तकनीक की कमी नहीं है, है तो मार्केटिंग और कैपिटल की कमी। छोटे छोटे मेकेनिक भी बडे कमाल के आइडिये रखते हैं पर उनके पास उसे सार्थक करने के साधन नहीं होते। टिर्री के माध्यम से आपने इसका एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

    ReplyDelete
  23. एक बार बैठने का सुअवसर मिला है । जान अब गयी की तब यही लगता है

    ReplyDelete
  24. टिर्री वाहन तो जोरदार है जी...गुजरात और राजस्थान में मोटर साईकिल से भी इसी तरह का वहां बनाया जाता है जो बहुत प्रचिलित और काम का है...जानकारी बढ़ने का शुक्रिया है जी.

    नीरज

    ReplyDelete
  25. ज्ञान जी, अपने आलोक पुराणिक साहब सही कह रहे हैं.
    अलीगढ के छात्रों ने तो केवल प्रोजेक्ट के तौर पर ही "टिर्री" को बनाया होगा. लेकिन मेरठ में यह बाकायदा धड़ल्ले से चल रही है. घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक तो इसका एकछत्र शासन है.

    ReplyDelete
  26. जुगाड़ में हम भारतीयों का कोई सानी नहीं है...जुगाड़ हमारे बिहार में भी खूब देखा है, जनरेटर से गाड़ी बनाते हैं और उसे आदमी और माल दोनों को ढोने के काम में लाया जाता है...ढांचा ऐसा होता है कि यकीन ही नहीं होता कि ये चल भी सकता है लेकिन गड्ढों से पटी सड़कों पर यह बड़े आराम से चलता है...देसी है न, एडजस्ट कर लेता है.

    ReplyDelete
  27. प्रणाम
    बहुत अच्छा जुगाड़ वाहन है टिर्री , अक्सर देखने को मिल जाता है राजदूत या बुलेट के इंजन लगा कर तो १०-१२ सवारी सफ़र करती है .

    ReplyDelete
  28. टिप टिप टिर्रे !

    ReplyDelete
  29. पाण्डेय जी,
    आपकी टिर्री ने किसी ज़माने में पंजाब में चलने वाले मरुत्ता की याद दिला दी ...यह एक लकडी के फट्टे पर मोटर को फिट करके बनाया जाता था ....आपकी पोस्ट बहुत ही रोचक लगी आभार !!!!!!

    ReplyDelete
  30. जुगाडू टिर्री वाहन तो रिक्शा जैसा दिख रहा है . ....छात्रों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूँ .

    ReplyDelete
  31. मैने यहाँ इलाहाबाद में किसी को बुलेट मोटरसाइकिल से बने ऐसे ही जुगाड़ू वाहन को चलाते देखा था। फोटू खींच लिया होता तो एक उम्दा पोस्ट बन गयी होती जैसे यह पोस्ट शानदार बन पड़ी है।

    आपकी दृष्टि के क्या कहने...!

    ReplyDelete
  32. बहुत ही अच्छा लगा देखकर....भारत में न तो प्रतिभा की कमी है न ही जुगाडू दिमाग की.कमी है तो बस सरकारी प्रोत्साहन और मदद की,जिसके अभाव में ऐसे उत्पादों को विस्तृत बाज़ार नहीं मिल पाता..

    ReplyDelete
  33. टिर्री टिर्री चली हमारी, बहुत ही सुंदर लगी आप की यह टिर्री
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  34. नाम बड़ा ही नायाब सा है ।

    ReplyDelete
  35. बढ़िया है
    वैसे जब ये वाहन चल रहे हैं तो इनका वीमा , लाइसेंस वगैरह भी होना चाहिए न इस तरह छोटा - मोटा प्रयोग करने वालों का भी उत्साह बढेगा

    ReplyDelete
  36. I wonder how and did AMU present this as unique product. Some other commentators also mentioned that this is definitely not a unique experiment. Thanks for the picture though.

    ReplyDelete
  37. टिर्री का इंजन ६ सवारियों को ढो लेता है? कमाल है !

    ReplyDelete
  38. दिल्ली में भी कई माल ढुलाई वाले रिक्शों में स्कूटर का इंजन व मोटर साईकिल के पहिये लगाकर चलाते अक्सर दिख जाते है |
    जय हो जुगाड़ की !

    ReplyDelete
  39. भाई ज्ञान जी,

    जो आधुनिक वाहन फैक्टरियों में बनते हैं वह गरीब तबके की पहुँच के बहार होते है, किन्तु इमानदारी से आजीविका कमाने की ललक उन्हें किसी डिग्री धारी इंजीनियरों से कही आगे ले आती है और वह कम लगत में कबाड़ का प्रयोग कर आजीविका का साधन दूंद ही लेते हैं, पर पढ़े -लिखे लोंगों को इसमें, इस तरह के इमानदारी के प्रयास या इमानदारी की कमी में बेईमानी नज़र आती है और तरह-तरह के कानूनों की उनकी टिर्रीयां चल पड़ती है ताकि उनका रोज़गार महज इसलिए बंद हो सके की महगें वाहन लोन पर बिक सके...................

    मुझे लगता है कि कानून की जितनी मार इमानदार , गरीबों पर पड़ती है, उसकी पसंगा भर भी अमीरों, बैमानों,दादाओं, गुंडों, चोरों, डकैतों ......आदि-आदि पर नहीं पड़ती.

    फिर भी हम इमानदारी की अपेक्षा रखते है???????????????????????

    सुन्दर प्रस्तुतीकरण एवं सार्थक प्रयास से रु-ब-रु कराने का हार्दिक आभार.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  40. मेरठ के आसपास चलने वाली एक सवारी का बाकायदा नाम ही जुगाड़गा़ड़ी है,इसमें इंजन किसी का , सीट किसी के, टायर किसी के बोले तो सच्ची की कोलिशन गवर्नमेंट लगती है। टिर्री जुगाड़ की छोटी बहन लग रही है। टिर्री सही है, पर टिर्री मिजाज होना ठीक बात नहीं है। जमाये रहिये जी, देश को टिर्री इंस्टीट्यूट आफ जुगाड़ टेकनोलोजीज की जरुरत है, और सारी मार आईआईटी के लिए हो रही है।

    ReplyDelete
  41. इसे देखकर धोबी का गधा याद आ रहा है जिसके शरीर से भी बड़ा कपड़े का गठ्ठर (प्रायः भीगा हुआ) उसकी पीठ पर लादे धोबी हाँकता हुआ चल देता है। पैर धनुषाकार हो जाते हैं लेकिन वह मुग्दर से डर से हाँफ़ता हुआ चलता ही रहता है और घाट पर पहुँच जाता है।

    इस मोपेड को डेढ़ व्यक्तियों को ढोने के लिए बनाया गया था लेकिन अब छः लोगों को खींच रही है टिर्री बेचारी। पर्यावरण वाले कहाँ हैं?

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय