Friday, January 30, 2009

अरविन्द का खेत


गंगा किनारे घूमते हुये खेत में काम करते अरविन्द से मुलाकात हुई। खेत यानी गंगा की रेती में कोंहड़ा, लौकी, नेनुआ की सब्जियों की बुआई का क्षेत्र। अरविन्द वहां रोज सात-आठ घण्टे काम करता है। वह क्षेत्र मुझे अपने दैनिक झमेले के रुटीन से अनवाइण्डिंग का मौका दे रहा था। पर शायद अरविन्द के लिये वह ड्रजरी (drudgery – बोझ) रहा हो। हर बात को पूरा कर वह सम्पुट की तरह बोल रहा था - “और क्या करें, बाबूजी, यही काम है”।

Farms Long shot Arvind2

दीपावली के समय गांव वाले बंटवारा कर लेते हैं गंगा के किनारे का। अरविन्द के हिस्से सब्जी के पौधों की तेरह कतारों की जमीन आई है। दीपावली के बाद से ही ये लोग काम में जुत गये हैं। गंगा जैसे जैसे पीछे हट रही हैं, वैसे वैसे इनके खेत आगे बढ़ रहे हैं गंगा तट तक। इस हिसाब से अरविन्द का खेत अभी लम्बाई में दो-ढ़ाई गुणा बढ़ेगा।

Arvind Farm width Arvinds Kund

अपनी कमर से ऊपर हाथ रख कर अरविन्द बताता है कि हर थाले के लिये लगभग इतनी खुदाई करनी पड़ती है बालू की – तब तक, जब तक पानी न निकल आये। उस गड्ढ़े में डेढ हाथ गोबर की खाद ड़ाली जाती है, फिर एक गिलास यूरिया। ऊपर रेत भर कर बीज बोया जाता है। सब्जी की जड़ें पनप कर पानी तक पहुंचती हैं।

पानी देने के लिये कुण्ड खोदते हैं ये लोग। रोज पानी देना होता है पौधों को। जब फल बड़े होने लगते हैं तो वहां रात में रुक कर रखवाली करनी होती है। खेत के तीन तरफ बाड़ लगाई जाती है (चौथी ओर गंगा तट होता है)। यह बाड़ छोटे पौधों को रेत के तूफान और लोगों के घुसने से बचाती है। जब पौधे परिपक्व हो जाते हैं तो इसकी उपयोगिता कम हो जाती है – तब रेत के तूफान का असर नहीं होता उनपर।

Konhadaa अरविन्द के खेत में कोंहड़े की बेल। रेत में फैली इस बेल में एक फूल और एक फल ढूंढिये!

मेरे सिर पर मालगाड़ी परिचालन का बोझ है। लिहाजा मैं अरविन्द के काम में रस लेता हूं। पर अरविन्द कहता है: 
“और क्या करें, बाबूजी, यही काम है”।

bicycle-yellow लोग गंगाजी की परिक्रमा को उद्धत हैं। पैदल चलने की अपनी लम्बी दूरी की अक्षमता को मद्देनजर मैं साइकल से चलना ज्यादा सुविधाजनक समझूंगा। जो लोग इस काम में दक्ष हैं, अपने पत्ते खोल सकते हैं। अन्यथा हमारे जैसे पोस्ट दर पोस्ट थ्योरी बूंकते रह जायेंगे। और यात्रा गंगाजी से जितना पास से हो सके उतना अच्छा। मै लगभग एक सप्ताह इस काम के लिये अलग रखने की सोच सकता हूं।

36 comments:

  1. अरविंद की और क्या करें बाबूजी... में गहरी व्यथा है।

    साइकल चलाने का विचार उत्तम है...

    ReplyDelete
  2. पैदल चलने की अपनी लम्बी दूरी की अक्षमता को मद्देनजर मैं साइकल से चलना ज्यादा सुविधाजनक समझूंगा।

    अगर उस समय भारत में रहा, और अगर आप लोग १० किमी प्रति घंटा से अधिक रफ़्तार से साईकिल न चलायें( वैसे इससे तेज आप चलायेंगे भी नहीं :-)) तो हम आपके साथ दौडकर गंगाजी की परिक्रमा करेंगे। दिन में अधिकतम ३०-३२ किमी दौड सकते हैं। इस लिहाज से बताईये क्या हफ़्ते भर में यात्रा पूरी हो पायेगी, अन्यथा कुछ समय अनूपजी की साईकिल के कैरियर पर बैठकर बिता लेंगे।

    ReplyDelete
  3. आपके साथ हम भी सुबह सुबह गंगा जी की सैर कर आये.. खेत घुम लिये...

    साइकल अच्छी है आपकी गियरवाली :)

    ReplyDelete
  4. कभी कभी इस तरह की खेती मे एक परेशानी होती है गंगाजी मे जल बड जाता है और तैयार फसल डूब जाती है , हमारे यहाँ तो माफिया लोग किसानो से चौथ वसूलते है . बहुत कष्टकारक ,श्रमसाध्य कार्य है कृषि

    ReplyDelete
  5. आप अरविन्द के काम में रस लेते हैं और हम आपके..
    आपके ब्लॉग पर आकर लगता है की जैसे आपने गंगा किनारे की संस्कृति ही बो दी है कागजों पर और वह फल फूल रही है. बस आनंद आ जाता है.

    ReplyDelete
  6. In US, we are trying to do everything possible not to apply fertilizer or animal manure near next to a waterbody, and use different measures to reduce their flow to waterbody (for last couple of decades). The fertilizer and animal manure increase the nitrogen and phosphorus content in the waterbody and cause eutrophication (that cause increased algae growth, reduced oxygen etc.). Also pathogens from animal manure can increase the pathogens and can make nearby humans and animals sick.

    It's paradoxically saddening/funny that I am from Govindpur, Allahabad where this is happening and I am doing PhD in the same topic in USA.

    Thanks Gyandutt Jee for the interesting topic. I read your blog daily from Google reader, but its painful to see your blog with so many animated links, gif images in weirdest colors when I get here to post comments. Put as many ads as you like, but remove the flashing, animated links for the sake of your reader. It distracts.

    ReplyDelete
  7. बड़ा लफ़ड़ा है खेती में, साइकिल कैसे चलेगी रेती में!

    ReplyDelete
  8. ऐसी पोस्ट पढ़कर मुझे भवानी जी के उपन्यास "गंगा मैया" की याद आ जाती है. बस उसमे सायकिल नहीं है.

    ReplyDelete
  9. जे लो, जिनसे उम्मीद थी(अनूप जी से) वो ही पसड़ गये..अरे, रोड रोड चले जाना भई ..हर जगह डुबकी लगाते. :)

    रेत में खेती के गुर सीख गये बमार्फत ज्ञान जी / अरविन्द. आभार.

    ReplyDelete
  10. ज्ञान जी भले ही पसर गए हों, पर साइकिल के बाद और भी विकल्प हैं।
    हाँ हमारे एक मामा जी ने बनारस के किसी गुरुकुल में अध्ययन किया था, वे वर्ष में दो बार कोटा से बनारस साइकिल से ही आया जाया करते थे। विचार बुरा नहीं है। भ्रमण को लम्बा बनाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  11. It is wonderful to see Ganga ji virtually like this via Maansik Halchal.
    &
    It seems every one is gearing up on Ganga yatra
    on 2 wheeler.

    ReplyDelete
  12. यंहा महानदी की रेत मे तरबूज़ और खरबूजे की खेती होती है और यंहा के तरबूज़ तो शक्कर जैसे मीठे होते है।खाड़ी के देशो मे उनकी भारी मांग होती है। अच्छा आईडिया दिया है कभी इस पर मै भी पोस्ट लिखूंगा।

    ReplyDelete
  13. जै हो गंगा मैया की. सायकिल तो हम हु चलाते है. बालू में कैसे चलेगी, इ समझ में नहीं आया.

    ReplyDelete
  14. मानव मन की व्यथा, गंगाजी की बालू मे सब्जी के चित्र बहुत लाजवाब लगे. शुभकामनाएं.

    पर गंगाजी की रेती मे सायकिल किस गति से चलेगी? ये सोचने वाली बात है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. अरे भाई साइकिल बालू में नहीं हाइवे पर चलेगी. 'और यात्रा गंगाजी से जितना पास से हो सके उतना अच्छा।'

    'और क्या करें, यही काम है' और शौक से करने में कितना फर्क होता है. एक पोस्ट का मटेरियल मिल गया मुझे तो इसमें... दो लोग याद आ रहे हैं शौक से करने वाले ! और 'यही काम है' वाले तो बहुत सारे.

    ReplyDelete
  16. कुम्हडे के फल भी दिखा फूल भी.
    रेत में यही सब हो सकता है--तरबूज-खरबूज..भी-
    पोस्ट में बहुत ही रोचक ढंग से इस विषय को प्रस्तुत किया है.
    जो यूरिया यह अरविन्द पोधों में डाल रहा है क्या वह अपरोक्ष रूप से गंगा जी के पानी में नहीं पहुँचता होगा?

    waise--गंगा के और ज्यादातर सभी नदियों के किनारे यही सब तरह के फल लगाये जाते हैं.


    रेती में सायकिल????कैसे चलाएंगे??इस से तो पैदल ही चल लेते!या वहां किनारे सायकिल के लिए ट्रैक बने हुए हैं?

    ReplyDelete
  17. गंगा किनारे टहलने/साइकिल चलाने का सुख! वाह,वाह.
    प्रविष्टियों की रम्यता लुभाती है बहुत. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  18. आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की हमने ''ब्लोगेरिया जैसी घातक बीमारी का इलाज खोज निकला है



    ब्लोगेरिया से बचने की दवा की खोज,सब ब्लॉगर मे जश्न का माहोल
    dekhe
    www.yaadonkaaaina.blogspot.com

    ReplyDelete
  19. kumhde ka peela phool aur hare rang ka kumhada dekh liya saath hi cycle aur arvind ke khet bhi . lagta hai aajkal roj ganga kinaare ghumne jaa rahe hai .

    vaise aajkal to organic cheejon (veg,fruits.) ka jyaada jor chal raha hai .

    ReplyDelete
  20. क्या केने, क्या केने, गंगा की रेती पर ब्लागर सम्मेलन करा लिया जाये। गंगाजी से लोग पुण्य लेकर लौटते हैं, आप तो घणी पोस्ट ले आये जी। जमाये रहियेजी।

    ReplyDelete
  21. अनुराग मिश्र (Raag said...) की बात ध्यान देने योग्य है. गंगा के प्रदूषण के इस बहाने पर भी रोक लगनी चाहिए.

    ReplyDelete
  22. बडी विचित्र बात हो रही है मेरे साथ। दो-तीन दिनों से व्‍याुकुलता छाई हुई है चित्‍त पर। पता नहीं क्‍यों। ऐसे में आपकी पोस्‍ट में गंगा का उल्‍लेख मन को तसल्‍ली देता लग रहा है जबकि दोनों बातो कोई अन्‍तर्सम्‍बन्‍ध नहीं है।
    यह एक सप्‍ताह आपको निश्‍चय अकल्‍‍पनीय शक्ति और स्‍फूर्ति देगा।
    ईश्‍वर आप पर कृपालु बना रहे और मां गंगा की शीतलता आपके तन-मन को आवरित किए रहे।

    ReplyDelete
  23. गंगा ,
    अरविन्द का नाता ,
    अरविन्द के मन की व्यथा ,
    अरविन्द की मेहनत ,
    खेत की बाड,
    और भी न जाने क्या क्या ,
    पुरा का पुरा गाव ही घुमा दिया आप ने ,
    उस के लिए आभार

    ReplyDelete
  24. गंगा की रेती की तस्वीर देखी, इतनी सफ़ेद?…मानो बर्फ़ बिखरी पड़ी हो, यहां तो काली सी रेती दिखती है, वो भी गीली गीली सी। गंगा के तल में खेती कैसे होती है बताने का आप को और अरविंद दोनों का शुक्रिया

    ReplyDelete
  25. अरविन्द की खेती से जुड़े प्रश्न महत्वपूर्ण हैं, पर उससे से ज्यादा महत्वपूर्ण है गंगा का अस्तित्व। इस प्रकार से गंगा की रेती में की जानें वाली खेती का परिणाम यह होता है कि रेत न केवल मिट्टी में कन्वर्ट हो जाती है बल्कि अन्दर तक स्थायी रुप से जमी जड़ें धरातल को कठोर बना देती हैं। परिणामतः बरसात में जब जल की प्रचुरता होती है तब भी वह कठोर हुई मिट्टी, तेज प्रवाह के बाद भी, नहीं हट पाती है। इसके चलते गंगा उथली होकर या तो दो या अधिक धाराओं में बँट जाती है या मार्ग बदल देती है। मार्ग बदलनें का एक अन्य कारण गंगा के एक ही तरफ बालू के ठेके देंना भी है। मुझे लगता है कि गंगा के उथला होंने, बालू में की जानें वाली खेती और ठेके आदि पर एक समग्र विचार और रणनीति बनाकर ही हम गंगा और अपना अस्तित्व बचा पाएँगे।

    ReplyDelete
  26. कोहड़ा और फूल पास-पास ही दिखायी दे रहे हैं।
    जय हो गंगा मैया...। तू पोस्ट का विषय भी देती है।

    ReplyDelete
  27. असल कें हम-आप खेती के सिर्फ़ रंग देखते हैं. कष्ट तो वही बूझते हैं, जो रेगुलर करते हैं. हम-आप जिस रेट पर सब्जी ख़रीदते हैं उगाने वालों को उसका 20 प्रतिशत भी नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में अब खेती में सिर्फ वही बचे हैं, जो और कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं. ख़ास तौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्थिति तो कार्गो न होने के नाते और भी बुरी है.
    गंगा परिक्रमा पर ज़रूर निकलें. अत्यंत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  28. कह रहीम कैसे करें परिकम्मा मिल साथ
    रेती में साइकिल फँसै , पैदल ये थकि जात :)

    ReplyDelete
  29. ईष्टदेव जी की बात से सहमत हूँ। खेती में तो सिर्फ साहित्यिक रूमानियत ही बची है.. यथार्थ क धरातल या तो बंजर है, या इस रेती के समान जिसमें उगे पौधों को देखकर कर्मयोग की शिक्षा तो मिल सकती है लेकिन पेट भरने को दो जून की रोटी नहीं.।

    ReplyDelete
  30. और क्या करें बाबूजी.......यह निरीह भाव,बड़ा ही कष्ट देता है......मनुष्य के जीवन के लिए जो आहार उपलब्ध करते हैं,वही खेत और खेतिहर कितने उपेक्षित हैं और केती करना किस तरह निकृष्ट माना जाता है.

    ReplyDelete
  31. आदरणीय सर,
    आप जिस जगह रह रहे हैं वहां से तो आप शहर और गांव दोनों का आनन्द उठा लेते हैं। और आपका टहलना भी होता है। अच्छा लेख और चित्र दोनों ही।
    पूनम

    ReplyDelete
  32. अरविन्द की खेती से जुड़े प्रश्न महत्वपूर्ण हैं, पर उससे से ज्यादा महत्वपूर्ण है गंगा का अस्तित्व। इस प्रकार से गंगा की रेती में की जानें वाली खेती का परिणाम यह होता है कि रेत न केवल मिट्टी में कन्वर्ट हो जाती है बल्कि अन्दर तक स्थायी रुप से जमी जड़ें धरातल को कठोर बना देती हैं। परिणामतः बरसात में जब जल की प्रचुरता होती है तब भी वह कठोर हुई मिट्टी, तेज प्रवाह के बाद भी, नहीं हट पाती है। इसके चलते गंगा उथली होकर या तो दो या अधिक धाराओं में बँट जाती है या मार्ग बदल देती है। मार्ग बदलनें का एक अन्य कारण गंगा के एक ही तरफ बालू के ठेके देंना भी है। मुझे लगता है कि गंगा के उथला होंने, बालू में की जानें वाली खेती और ठेके आदि पर एक समग्र विचार और रणनीति बनाकर ही हम गंगा और अपना अस्तित्व बचा पाएँगे।

    ReplyDelete
  33. गंगा ,
    अरविन्द का नाता ,
    अरविन्द के मन की व्यथा ,
    अरविन्द की मेहनत ,
    खेत की बाड,
    और भी न जाने क्या क्या ,
    पुरा का पुरा गाव ही घुमा दिया आप ने ,
    उस के लिए आभार

    ReplyDelete
  34. ज्ञान जी भले ही पसर गए हों, पर साइकिल के बाद और भी विकल्प हैं।
    हाँ हमारे एक मामा जी ने बनारस के किसी गुरुकुल में अध्ययन किया था, वे वर्ष में दो बार कोटा से बनारस साइकिल से ही आया जाया करते थे। विचार बुरा नहीं है। भ्रमण को लम्बा बनाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  35. In US, we are trying to do everything possible not to apply fertilizer or animal manure near next to a waterbody, and use different measures to reduce their flow to waterbody (for last couple of decades). The fertilizer and animal manure increase the nitrogen and phosphorus content in the waterbody and cause eutrophication (that cause increased algae growth, reduced oxygen etc.). Also pathogens from animal manure can increase the pathogens and can make nearby humans and animals sick.

    It's paradoxically saddening/funny that I am from Govindpur, Allahabad where this is happening and I am doing PhD in the same topic in USA.

    Thanks Gyandutt Jee for the interesting topic. I read your blog daily from Google reader, but its painful to see your blog with so many animated links, gif images in weirdest colors when I get here to post comments. Put as many ads as you like, but remove the flashing, animated links for the sake of your reader. It distracts.

    ReplyDelete
  36. पैदल चलने की अपनी लम्बी दूरी की अक्षमता को मद्देनजर मैं साइकल से चलना ज्यादा सुविधाजनक समझूंगा।

    अगर उस समय भारत में रहा, और अगर आप लोग १० किमी प्रति घंटा से अधिक रफ़्तार से साईकिल न चलायें( वैसे इससे तेज आप चलायेंगे भी नहीं :-)) तो हम आपके साथ दौडकर गंगाजी की परिक्रमा करेंगे। दिन में अधिकतम ३०-३२ किमी दौड सकते हैं। इस लिहाज से बताईये क्या हफ़्ते भर में यात्रा पूरी हो पायेगी, अन्यथा कुछ समय अनूपजी की साईकिल के कैरियर पर बैठकर बिता लेंगे।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय