Saturday, March 22, 2008

॥गुझिया बनाना उद्यम - होली मुबारक॥


यह चित्र मेरी पत्नी श्रीमती रीता पाण्डेय और मेरे भृत्य भरतलाल के गुझिया बनाने के दौरान कल शाम के समय लिया गया है। सामन्यत: रेलवे की अफसरायें इस प्रकार के चिर्कुट(?!) काम में लिप्त नहीं पायी जातीं। पर कुछ करना हो तो काम ऐसे ही होते हैं - दत्तचित्त और वातावरण से अस्तव्यस्त! यह उद्यम करने का कारण - मेरा विचार; कि हम लोग तो जन्मजात अफसर केटेगरी के नहीं हैं। (रीताजी को इस वाक्य पर कुनमुनाहट है! यद्यपि साफ तौर पर उन्होने नहीं कहा कि मैं यह कथन हटा दूं!)।



और इस चित्र के साथ ही आप सब को होली की अनेक शुभकामनायें।


20 comments:

  1. सर जी, मैडम को कह दीजियेगा कि इतनी मेहनत से बनाई गईं गुझिया की महक यहां यमुनानगर तक भी पहुंच गई है। परमात्मा से यही कामना है कि यह त्योहार आप सब की ज़िंदगी में हमेशा हरियालीयां, खुशहालियां लाता रहे और आप ऐसे ही अपने मन के उदगार हम सब लोगों के साथ साझे कर कर के हम लोगों को नित- नये रास्ते दिखाते रहें।

    ReplyDelete
  2. अब तो लग रहा है कि पहली उड़ान भरकर सीधे इलाहाबाद आ जाएं गुझिया के उद्यम का मीठा परिणाम चखने के लिए । ऐसा स्‍वाद मुंबई में कहां होगा । होली मुबारक हो ज्ञान जी । ज़रा अपनी लालमलाल तस्‍वीर तो चढ़ाईये कल परसों तक । :D

    ReplyDelete
  3. आपको सहयोग करना चाहिये। आप फ़ोटू खींचने में तल्लीन हैं। ई बात ठीक नहीं है। होली मुबारक।

    ReplyDelete
  4. आप को भी सपरिवार होली की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  5. अब तक तो गुझिया बना कर तैयार हो चुकी होंगी। अब फटाफट गुझिया भरी प्‍लेट का चित्र भी चिपका दें। मुँह में पानी आ रहा है :-)
    होली की शुभकामनाएँ - आनंद

    ReplyDelete
  6. holi mubarak,babhiji ke haath ki bani gujhiya badi swadist hogi,jara chitra mein hi darshan kara digiye sirji

    ReplyDelete
  7. जब गुझिया की ऐसी तैयारी थी तो आज मालपूआ भी बन रहा होगा। संभाल कर खाइएगा और जमकर रंग खेलिए। अंदर से बाहर तक सब कुछ रंगो से भर जाए, यही कामना है। होली मुबारक हो।

    ReplyDelete
  8. होली की सपरिवार शुभकामनाएँ,

    ReplyDelete
  9. ह्म्म देखो जी, बाकी सब ठीक है भौजी से कह दीजो कि हमरे हिस्से का माल-मत्ता रखा जाए बचा के हां =P~

    होली मुबारक आप लोगों को

    ReplyDelete
  10. आप सभी को भी होली की हार्दिक शुभकामनाए।

    ReplyDelete
  11. चार छह
    नहीं दस बीस गुजिया
    बचाकर रखियेगा, जमशेदपुर से आते जाते ले लेंगे।
    होली की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  12. होली की सुभकामनाऐं.. :)
    Mummy ki banaai ghar ke pakavaan bahut yaad aa rahe hain.. subah se ghar ko bahut miss kar raha hun.. :(

    ReplyDelete
  13. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी,आप को ओर आप के परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई, भाई जो गुजिया बची हो वो हमे भेज दे, क्यो कि टिपण्णी भी सब से बाद मे जो कर रहा हू.

    ReplyDelete
  14. सौ. रीता भाभी जी, परिवार के सभी को ज्ञान भाई साहब वसंत के आगमन के साथ , स्वासथ्य लाभ ...
    भाई भारत लाल को आशिष !

    ReplyDelete
  15. आह!! भूख लग आई..आपको होली बहुत-बहुत मुबारक.

    ReplyDelete
  16. हमारी ओर से भी होली की शुभकामनाएं स्वीकारें. उल्लास पर्व आपकी कलम (या कहें कीबोर्ड) के लिए और गति लेकर आए, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.

    ReplyDelete
  17. गुझिया की खुशबू तो यहां भोपाल तक पहुंच रही है। भरावन का डिब्बा भी आधा खत्म हो चुका दिख रहा है।
    होली मुबारक हो।

    ReplyDelete
  18. होली आपको भी मुबारक हो

    ReplyDelete
  19. थोडी देर से ही सही आपको और रीता भाभी को तथा समस्त परिवार को होली मुबारक हो।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय