Sunday, December 2, 2007

’सेक्सी’ में कितना सेक्स है?


शिवकुमार मिश्र मेरी तरह ही हैं - नये जमाने के स्लैंग्स से अपरिचित या असहज। उनके (या सही कहें तो हमारे) ब्लॉग पर उनकी पोस्ट पर हरि ओम जी ने टिप्पणी कर दी -

sexy artical..........'
enjoyed n learnt a lot.....

Shiv और शिव इतना ब्लश किये कि अपने बचाव में दन्न से फ्रॉयड को ले आये। कुछ इस अंदाज में कि सेक्स आया तो लिपाई-पुताई के लिये फ्रॉयड आना ही है! शिव ने मुझसे पूछा भी - भैया, मैने जो लिखा वह ऑफेण्डिंग तो नहीं है। चुंकि ऑफेण्डिंग नहीं था, मैने वैसा ही कह दिया। पर बाद में मैने सोचा; लोग सेक्सी का इतना विस्तृत प्रयोग करते हैं, क्या वास्तव में शब्द अश्लील है? शब्दकोश क्या कहता है?

मैने अपने घर में उपलब्ध शब्दकोश मे‍ देखा। सेक्सी का अर्थ था - १. exciting or intending to excite और २. sexual desire.

स्पष्ट था कि सेक्सी का अर्थ सेक्स से इतर भी अंग्रेजी भाषा में, सामान्य इस्तेमाल के लिये (स्लैंग्स के रूप में नहीं), मान्य हो चुका है। सेक्सी में उत्तेजना है। पर जरूरी नहीं कि वह सेक्स जन्य हो।

यही नहीं; इण्टरनेट पर उपलब्ध मेरियम वेब्स्टर डिक्शनरी और भी स्पष्ट कर देती है। सेक्सी का अर्थ उसमें है - १. sexually suggestive or stimulating और २. generally attractive or interesting (अपीलिंग)।

sexy

दूसरे अर्थ अर्थात अपीलिंग के अर्थ में है - १. marked by earnest entreaty और २. having appeal : pleasing

appealing

शब्दकोश.कॉम भी दो भिन्न धारओं के अर्थ देता है - जिनमें प्रथम है आकर्षक, सुन्दर।

Shabdakosh 

यानी सेक्सी के अर्थ की एक धारा में उत्तेजना, आकर्षकता, सौन्दर्य या रोचकता है; पर सेक्स या इरोटिका बिल्कुल नहीं है। और अर्थ की यह धारा विशुद्ध शाकाहारी है - बोले तो वैष्णवी!

इसलिये शिव, आपकी पोस्टें उत्तरोत्तर सेक्सी - उत्तेजक/आकर्षक/रोचक होती जा रही हैं। और उसमें शर्माने का कोई निमित्त नहीं। हरि ओम जी (उनका नीचे का चित्र उनके ब्लॉग के सौजन्य से) भी मजे में सेक्सी का प्रयोग करें। और मन लगे तो हिन्दी लेखन में भी जोर अजमाइश करें।

hari om 

सेक्सी में सेक्स नहीं है मित्रों। वह तभी आयेगा जब आप जबरी देखना चाहें।  


18 comments:

  1. आप का तो नाम ही पढ़ने में सेक्सी है,
    सुबह सुबह किसी भी एग्रीगेटर को खोलते ही सबसे ऊपर नजर आता है। पोस्ट भी सब से अलग और नए विषय से युक्त होती है।
    'जो रोज नया विषय ढूंढ लाए वह सैक्सी है।'
    अब इस शब्द को हिन्दी शब्दकोशों में स्थान देने का समय आ गया है तब चाहें तो इस परिभाषा को उस में शामिल कर दें।

    ReplyDelete
  2. तथ्‍यपूर्ण विश्‍लेषण, वैष्‍णवी ।

    ReplyDelete
  3. सेक्सी है जी। आकर्षक वाला। वह कहते हैं न! जाकी रही भावना जैसी। प्रभ मूरति तिन्ह देखी तैसी। शिवकुमार जी के लेख दिन पर दिन धांसू होते जा रहे हैं। पठनीय च टिपणीय।

    ReplyDelete
  4. सुबह सवेरे सेक्सी पोस्ट डाल दी. :)

    ऐसा ही कुछ डार्लिंग शब्द के साथ है.

    ReplyDelete
  5. ज्ञान जी ,एक असाधारण शब्द की बहुत रोचक और गरिमामयी ढ़ग से आप ने चर्चा की,बहुत सुंदर,कभी कभी मन जिस वस्तु को देखकर बहुत खुश हो जाता है उसे भी सेक्सी कह उठ्ता है,जैसे मेरा 5 साल का बेटा किसी भी नयी कार को देखकर यही कह्ता है………कितनी सेक्सी कार है॥और हम सब हंस पड़ते हैं

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया विश्लेषण किया है आपने!!

    कुछ दिनों पूर्व ही सेक्सी शब्द के उपयोग पर एक लेख पढ़ा था किसी पत्रिका में, वह भी बढ़िया था!!

    ReplyDelete
  7. हिंदी इलाके के हम हिंदुस्तानी सेक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही दमित हैं। इसलिए सेक्सी शब्द आते ही शरमा जाते हैं। अच्छी बात उठाई है आपने।

    ReplyDelete
  8. there are many meanings for the word "earth" also

    ReplyDelete
  9. वाह ज्ञान जी, आज का चिट्ठा तो बेहद सेक्सी निकला!!!

    आप ने कहा: "सेक्सी में उत्तेजना है। पर जरूरी नहीं कि वह सेक्स जन्य हो।" एकदम सही है. पांच साल पहले यह बात मुझे पता चली जब बेटे ने अपने कालेज की भाषा से हमको परिचित किया.

    ReplyDelete
  10. सैक्सी में ऐसा-वैसा कुछ नहीं है जी...

    ReplyDelete
  11. घणी सेक्सी बातें करने लगे हैं आपतो। भई वाह वाह। देखिये, मीडिया का फोकस तीन आइटमों पे ही है-
    1-सेक्स
    2-सेनसेक्स
    3-मल्टीप्लेक्स
    करिश्मा कपूर ने बहुत पहले एक गाना गाया था-मेरी आंख भी सेक्सी, मेरी कांख भी सेक्सी,
    अब तो आपके ब्लाग के बारे में भी कहना पड़ेगा। आपकी ये पोस्ट भी सेक्सी, वो पोस्ट भी सेक्सी।

    ReplyDelete
  12. सेक्स को लेकर लोग क्कितने मुक्त हो चुके हैं कि चीनी कम में एक बच्ची का नाम सेक्सी था.. जिसके मरने पर बच्चन साब फूट फूट कर रोते हैं.. आई वान्ट सेक्सी.. शब्दों का सफ़र है.. सब तरह के मकाम आते हैं..

    ReplyDelete
  13. ज्ञान जी , शत शत प्रणाम !
    बहुत रोचक विश्लेषण !!

    ReplyDelete
  14. सही आंकलन भाई साहब…।

    ReplyDelete
  15. एक दम टनाटन है भाई....कहें तो सेक्सी....शिव जी ऐसे जोड़ीदार के होते आप आँख मूँद कर लिखें कोई आपका बाल भी बाँका नहीं कर पाएगा....।

    ReplyDelete
  16. ठीक बात है. सेक्सी में सेक्स की तलाश बिलकुल वैसी ही है जैसे सलोने में आयोडिन युक्त नमक की तलाश.

    ReplyDelete
  17. कमाल का विश्लेषण किया है आपने।

    ReplyDelete
  18. आप का तो नाम ही पढ़ने में सेक्सी है,
    सुबह सुबह किसी भी एग्रीगेटर को खोलते ही सबसे ऊपर नजर आता है। पोस्ट भी सब से अलग और नए विषय से युक्त होती है।
    'जो रोज नया विषय ढूंढ लाए वह सैक्सी है।'
    अब इस शब्द को हिन्दी शब्दकोशों में स्थान देने का समय आ गया है तब चाहें तो इस परिभाषा को उस में शामिल कर दें।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय