Wednesday, February 18, 2009

ब्लॉग पोस्ट प्रमुख है, शेष गौण


Photobucketमेरी रेलगाडी का इंजन गायब है। मेरे ब्लॉग पर ऊपर आने वाला स्क्रॉल मैसेज (कि आपका स्वागत है) भी निकाल दिया है। “अटको मत चलते रहो” वाले फ्लिंस्टन जी भी अब नहीं हैं। मेरा ब्लॉगरोल भी अब ऊर्ध्व-स्क्रॉल नहीं होता। ब्लॉग अब सीधे पोस्ट पर ले जाने का यत्न करता है।

यह सब फ्रिल्स मैने बड़े चाव से मन लगा कर संजोये थे। पर यह भी लगता था कि यह ध्यान विकर्षण (distraction) करता है। लोग यह देखने नहीं आते। पाठक पठन सामग्री के लिये आते हैं – जो उन्हे बिना लागलपेट के मिलनी चाहिये। लिहाजा वे सब हटा दिये हैं और पोस्ट की पट्टी भी चौड़ाई में बढ़ा दी है।

यह पहले से महसूस कर रहा था, पर अनुराग मिश्र (Raag) जी की एक टिप्पणी ने उसपर निश्चयात्मक रूप से कार्य करने को बाध्य कर दिया -

धन्यवाद ज्ञानदत्त जी, एक रोचक विषय के लिये। मैं आपका ब्लॉग नित्य गूगल रीडर से पढ़ता हूं। पर यह कष्टकारक है कि जब मैं टिप्पणी करने जाता हूं तो पाता हूं कि आपने ब्लॉग को ढेरों एनीमेशन लिंक्स, जीआईएफ चित्रों और भीषण रंगों से युक्त कर रखा है। अपने पाठकों के लिये कृपया इन फ्लैशी एनिमेशन लिंक्स को हटा दें। यह ध्यान बंटाते हैं।

(टिप्पणी अंश का अनुवाद मेरा है।)

हम कुछ बातों पर बहुत समय से सोचते हैं, पर एक नज (nudge – हल्का धक्का) चाहिये होता है कार्यान्वयन करने के लिये।

खैर, इसी प्रकार मैं कई लोगों के ब्लॉग पर विविधता युक्त चिड़ियाघर देखता हूं। उस सब विकर्षण में सम्प्रेषण गायब हो जाता है। इसके अलावा ब्लॉग पूरी तरह खुलने में भी समय लगता है। … ब्लॉग को ब्लॉग ही रहने दो चिड़ियाघर न करो!

सामान्यीकरण – सिम्प्लीफिकेशन कुंजी है। बेकर-पोस्नर का ब्लॉग इतना सिम्पल ले-आउट वाला है और इतना महत्वपूर्ण! दोनो (गैरी बेकर, रिचर्ड पोस्नर) ओल्डीज हैं! उनकी पोस्टों की गुणवत्ता देखिये – फेण्टाबुलस!BandP    


मेरा ब्लॉग साधारण नेट कनेक्शन से अब २७ सेकेण्ड में डाउनलोड हो रहा है और मुख्य सामग्री (पोस्ट व टिप्पणियां) ५ सेकेण्ड में डाउनलोड हो रहे हैं। यह मापने के लिये आप यह स्टाप-वाच का प्रयोग कर सकते हैं।

70 comments:


  1. हम तो अपने चिड़ियाघर से बाहर नहीं निकलूँगा, गुरु जी !
    बाहर सभ्य मानुष लोग बहुतै परेशान करता है ।
    चलिये, ईहाँ हमको टिप्पणी नहीं त केला तो मिलबे करता है, न ?
    आप शेर हो, गुर्रा भर दो कि थर-थर टिप्पणी टपकने लगती है ।

    ReplyDelete
  2. Good change.
    Page appears faster.
    Looks less cluttered.

    Am I the first to comment?
    Regards
    G Vishwanath

    ReplyDelete
  3. यह बहुत बढ़िया काम किया आपने. अब तो इस सादगी पर सदके जाँवा. :)

    बधाई हो-किसी की तो सुनी आपने. :)

    ReplyDelete
  4. शो रूम डिसप्ले तो वह करे जिसको ग्राहकों का टोटा हो . आपका माल तो बनते ही बिकता है . शुरू मे तो मुझे लगता था वाइरस है इन चलते फोटो मे .

    ReplyDelete
  5. ये हुई कुछ बात, बस आप को जो ज्ञान प्राप्त हुआ है वो उन चंद ब्लोगरस को भी हो जाये जिन्होंने फ्री के मॉल से अपने ब्लोग को चांदनी चौक बना कर रखा है। इतनी भीड़-भाड़ कर रखी है पता नही चलता कब कौन आकर कंप्यूटर की ऐसी तेसी (एडवेयर, ट्रोजन, स्पैमवेयर) कर देता है।

    ReplyDelete
  6. सादा चिट्ठा उच्च विचार ! यह जज्बा रहे बरकरार !

    ReplyDelete
  7. आपने ये तो नही बताया है जी कि रेलगाडी का इंजन कोयले का या डीजल का था ? मुझे खुश है कि ओल्डीज सभी की भावनाओं का सम्मान करते है जैसे कि आपने किसी के सुझाव पर स्क्र्ल रोल हटा दिया . एक मेरा सुझाव है सर रेलगाडी में इंजिन जरुर लगाए . वगैर इंजिन के रेलगाडी अच्छी तो भी तो नही लगती है . आपकी तरह तरह की पोस्ट पढ़कर तबियत खुश हो जाती है बहुत ही अच्छा रंगबिरंग लिखते है बधाई . ओल्डीज इज गोल्डीज हा हा हा ..

    ReplyDelete
  8. लेकिन आभा-बोधिस्तव तो इसीलिये आपका ब्लाग पसंद करते थे कि उनकी बिटिया भानी को आपके ब्लाग का चलता हुआ आदमी देखना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  9. बढ़िया है, लेकिन मेरा झरोखा को ऊपर ले आए और पहले से ही असली अफसर के माफिक धमकी :) देते हुए जो कॉपी राइट वाला स्टेटमेंट है उसको हो सके तो इस तरह से सेट करे की वो हमेशा पोस्ट ख़तम होने के बाद और टिप्पणियों के पहले दिखे या आखिरी टिपण्णी के बाद दिखे.

    ReplyDelete
  10. बहुत काम की बात बताई आपने. आज आराम लगा टिपियाने मे.

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. वेबपेज का पहला नियम है कि वह जल्दी खुले। और इस नियम को मानने में आपने इतनी देर काहे कर दी :)
    सादा ब्लॉग रखना मेरी भी पसंदीदा टेक्नीक है। कई ब्लॉग पर भारी भरकम जावा सक्रिप्ट चलती है जहां पर मैं कम ही जाता हूँ क्योंकि तब मेरा सिस्टम टैं बोलने लगता है :)

    ReplyDelete
  12. ब्लोग कन्टेन्ट तो महत्त्वपूर्ण है ही - परँतु, अलग अलग कम्प्युटरोँ से डाउनलोड मेँ कितना अधिक या कम समय लगता है ये भी खास महत्त्व रखता है
    - लावण्या

    ReplyDelete
  13. आप तो स्टार ब्लागरों में से हैं, और आपके ब्लॉग पर काफ़ी ट्रैफिक भी जेनेरेट होता है,
    तो ब्लॉग के monetisation के बारे में क्या ख़याल है.....

    ReplyDelete
  14. ठीख किया।
    आप चाहें तो नाम और यूआरएल दिखा कर भी टिप्पणी देने के विकल्प को खोल सकते हैं।

    ReplyDelete
  15. बदले-बदले से नज़र आ रहे है सरकार्।

    ReplyDelete
  16. @ अनूप शुक्ल>लेकिन आभा-बोधिस्तव तो इसीलिये आपका ब्लाग पसंद करते थे कि उनकी बिटिया भानी को आपके ब्लाग का चलता हुआ आदमी देखना अच्छा लगता है।
    -----
    भानी अब बड़ी हो गयी होगी। बोधिसत्व ने बहुत समय से चित्र नहीं दिखाया उसका।

    ReplyDelete
  17. attempt to badhia hai sir ji. sada jivan ucch vichar.aaj dekhne ke bad sachmuch blog ke content par hi man ekagra raha.

    ek bat hai comments se life me lesson lena koi aapse sikhe.

    ReplyDelete
  18. " हमे तो पहले भी कोई कठिनाई नही होती थी आज भी नही हुई......"

    Regards

    ReplyDelete
  19. bahut achcha parivartan hai.

    bahut hi achcha ruup.

    [lekin wo 'chalta engine bahut achcha lagta tha.mere khyal se ek ya do java widget lagane se bahut fark nahin padega.]

    ReplyDelete
  20. धन्यवाद! अब घर पर भी आपका ब्लॉग पढ़ सकते हैं पहले केवल उसे पढने के लिए ही दफ्तर जाना पड़ता था. ;)

    ReplyDelete
  21. सही सलाह दी... कंटेट महत्त्वपुर्ण है..

    ReplyDelete
  22. अच्छे आइटम की पैकेजिंग भी अच्छी हो ले, तो कोई बुरी बात नहीं है। इंजन अच्छा लगता था, बाकी के ताम झाम भी ठीक ही थे। डाइरेक्ट मुद्दे पर आना तो घणा डेंजरस विचार है। कपड़े वपड़े जो हम पहनते हैं, वो भी तो पैकेजिंग है। सुरुचिपूर्ण और दर्शनीय होने में क्या पिराबलम है जी। जमाये रहिये।
    कंटेट बगैर पैकेजिंग के काम नहीं करता,सिर्फ पैकेजिंग बगैर कंटेट के लंबे टाइम टाइम तक नहीं चलती.

    ReplyDelete
  23. वाह सर जी.. आपके ब्लॉग पर जब तक चित्र थे तब तक ठीक आपने हटाते ही दूसरो के ब्लॉग चिड़ियाघर हो गये.. ये तो अच्छी बात नही जी.. वैसे खुशी है क़ी आपने सादगी अपना ली.. पर भूलिएगा मत आपने क्या शीर्षक दिया है.. ब्लॉग पोस्ट प्रमुख है, शेष गौण...

    ReplyDelete
  24. निष्कर्ष: आप अपना फोटो निकाल कर उसकी जगह चलते इंजन का फोटो डाल दिजिये. वो ज्यादा डिमांड में है. :)

    टिप्पणी पाने वाले तो वैसे भी आपको उसी फोटू से पहचानते हैं, कन्फ्यूज न हो जायें कि गलत जगह चले आये.

    ReplyDelete
  25. ब्लॉग को ब्लॉग ही रहने दो चिड़ियाघर न करो!

    ये बात सही कही आपने. परंतु पाठ की चौड़ाई ज्यादा रखना भी पढ़ने में परेशानी पैदा करता है. इसकी चौड़ाई वर्तमान का ६०-७० प्रतिशत ही पर्याप्त है, अन्यथा गर्दन और नजरें टेढ़ी करनी पड़ जाती हैं...

    ReplyDelete
  26. यह एक सकारात्‍मक बदलाव है, जो गम्‍भीरता को भी प्रदर्शित करता है।

    ReplyDelete
  27. namasaar gyandatt ji (pahali tippi hai isaliye kar raha hun)

    "kahate hain na ki aanjate aannate kaana na kar dena"

    usase pahale decision le liya.

    ReplyDelete
  28. Gyandatt ji namakskar, (pahali tippi hai isaliye kar rah hun)

    "jyada aanjane se kaana hone ka dar rahata hai"

    sahi decision hai.

    ReplyDelete
  29. मेरा ब्लॉग अभी भी आपके ब्लॉग से कम टाइम ले रहा है लोड होने में
    सोच रहे हैं टेम्पलेट चेंज करके टाइम और कम कर लें बस अभी वाले टेम्पलेट से थोड़ा मोह सा है आपकी बात सुन कर मोह कम करने का प्रयास करते हैं

    ReplyDelete
  30. वैसे हमारा कनेक्शन तेज है आपका ब्लॉग सेकंड में ही लोड हो गया और हमारा 13.75 सेकंड में

    ReplyDelete
  31. सादगी से बढ़ कर सौन्दर्य और कहाँ....सच कहा आपने...

    नीरज

    ReplyDelete
  32. हमें तो चलता इंजन बहुत अच्छा लगता था :(

    ReplyDelete
  33. बेक्नर-पोस्नर ब्लॉग की सादगी वाकई प्रशंसनीय है। आपका ब्लॉग भी अब ज्यादा अच्छा लग रहा है। हमें भी अपना चिड़ियाघर संवारने के कुछ गुर दीजिए।

    ReplyDelete
  34. चलिए किसी बात को तो हम आपसे पहले समझे वो भी बिना किसी के समझाए :)

    अब लगे हाथ टिप्पणी बॉक्स भी पोस्ट के नीचे लगा दीजिए और सबस्क्राइब करने का ऑप्शन भी रहे !

    ReplyDelete
  35. @ Raviratlami -
    पोस्ट-क्षेत्र की चौड़ाई कुछ कम कर दी है! :)

    ReplyDelete
  36. सादा ब्लॉग, उच्च विचार!!

    सत्य वचन ! वैसे काफ़ी दिनों से तो हम तो रीडर में ही पढ़ लेते हैं. उसके बाद टिपियाने के लिए खोल के छोड़ देते थे... ये कभी ध्यान नहीं दिया की कितने समय में खुलता है.

    ReplyDelete
  37. सही है कुछ ब्लोग खुलने में बहुत देर लगाते हैं।आभार।

    ReplyDelete
  38. फेंटेबुलस--- अन्य ब्लागर ध्यान दें तो हम जैसों का समय बचेगा- अधिक ब्लाग देख पाएंगे।

    ReplyDelete
  39. Kafi mahatwapurn sujhav diye hain aapne. Vakai kuch blogs load hone mein kafi samay lagate hain. Sujhavon sahit mera bhi maargdarshan karein.

    (gandhivichar.blogspot.com)

    ReplyDelete
  40. जिस प्रकार आदमी कपड़े बदलता है वैसे ही ब्लाग भी अपना रूप-रंग बदलते रहते हैं।

    ReplyDelete
  41. आलोक जी की बात में दम है सर जी.....

    ReplyDelete
  42. अजी इंजन तो लालू ले गया, लेकिन आप का ब्लांग तो बहुत जल्द खुल जाता था ? कभी अडचन नही आई, कुश की बात भी ठीक है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  43. ज्ञान जी,
    मैंने भी इसी बात को सोचकर अपने ब्लॉग पर ज्यादा कुछ नहीं डाल रखा है. ससुरा काफी टाइम लेता था खुलने में.

    ReplyDelete
  44. हमे न पहले कोइ समस्या थी ना आज है। होगी किसी को ओफ़्फ़ीस जाने कि जल्दी मगर हम तो फुरसती आदमी है । भले कितना भी समय लगे टिप्पणी तो करना ही है ।

    ReplyDelete
  45. रविजी, अनुनादजी आदि विशेषज्ञ तकनीकी आधार पर तनिक सलाह दें - क्‍या सबने ऐसा ही करना चाहिए?
    ज्ञानजी के लिए इतना ही कि परिवर्तन ही जीवन है।

    ReplyDelete
  46. वैसे आज मानसिक हलचल हो ही गई ब्लॉग का टेम्पलेट चेंज करें न करें
    उलझन में डाल दिया आपने
    वैसे ऊपर उन्मुक्त जी की टिप्पणी जानदार है ट्राई कीजियेगा ?

    ReplyDelete
  47. प्रिय ज्ञान जी,

    आज आपका चिट्ठा देख कर बडी सुखद अनुभूति हुई. दो सुझाव

    1. दाईं बगलपट्टी को बाईं ओर लका कर स्नेही पाठकों से जर पूछ लें कि उनको इन दोनों में से कौन सी स्थिति अधिक पसंद है.

    2. ज्ञानदत्त पाण्डेय की मानसिक हलचल
    मन में बहुत कुछ चलता है।
    मन है तो मैं हूं| मेरे होने का दस्तावेजी प्रमाण बन रहा है यह ब्लॉग|
    || Gyandutt Pandey Ki Mansik Halchal ||

    इस को एक या दो साईज कम करके देख लीजिये कि कैसा लगता है. खास कर पहली दो पंक्तियों को एक करके और देख लीजिये

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  48. बहुत सही मुद्दे पर बात की आपने।

    शुरु शुरु में जब मैं ब्लॉग जगत पर आया तो यही सोचता था कि ये भी डाल लूं अपने ब्लॉग पर, वो भी डाल लूं, फिर धीरे से समझ में आई हकीकत।

    अभी भी शायद खामी है ही मेरे ब्लॉग में ऐसी कुछ,
    जल्द ही सुधारता हूं।

    ReplyDelete
  49. ब्लॉग को ब्लॉग ही रहने दो चिड़ियाघर न करो!
    जेई के लाने हम सुई आ गए ज्ञान भैया
    अब जो नै कहियो चिडियाघर में नओ
    जनावर कौन आय ....
    जय राम जी की

    ReplyDelete
  50. आ, श्री ज्ञानदत्त पाण्डेयजी

    जब जगे तब सवेरा॥

    रही बात उल्ट फेर कि तो यह आपकी रुचि पर निर्भर करता है। हम अभी जवान है सो हमे लटके झटके वाले घोसले पसन्द है।

    ReplyDelete
  51. ब्लॉग पोस्ट निश्चित रूप से प्रमुख है. पोस्ट में तो दम होना ही चाहिए.इसी के लिए ब्लॉग पढ़ा जाता है, किंतु साथ में ब्लॉग आकार्षक भी है, तो सोने में सुहागा. हाँ ब्लॉग खुलने में दिक्कत नही आना चाहिए.

    ReplyDelete
  52. ज्ञानदत्त जी हमारी बात को इतना महत्व देने के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  53. खैर, इसी प्रकार मैं कई लोगों के ब्लॉग पर विविधता युक्त चिड़ियाघर देखता हूं। उस सब विकर्षण में सम्प्रेषण गायब हो जाता है। इसके अलावा ब्लॉग पूरी तरह खुलने में भी समय लगता है। … ब्लॉग को ब्लॉग ही रहने दो चिड़ियाघर न करो!

    देर आए दुरुस्त आए. समझ भी चीज़ ऐसी है कि देर से आती है, तभी तो उत्तरोत्तर हर कोई विकास का दावा करता रहता है, पहले से अधिक गुणवत्ता का आईटम पेश करता रहता है.........जैसे हम उसे स्वीकार करते रहते है, बिना बोले, उसी तरह आपके ब्लॉग में हुए इस परिवर्तन का भी हम स्वागत करते है.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  54. ज्ञान वर्धक बात कही आपने, शुक्रिया

    ReplyDelete
  55. Dear fellow blogger

    I don't know whether you will publish this comment or not as this is in English.


    Sorry friend, i completely disagree with your post content. Just think of a lady without hair, without hair style, without good clothes, without perfume, without lipstick, bindi, trinket, Bengals, gold chain. Further, Can you think of a human being without his body. Only a brain and a mechanism of life cannot make a complete man. Those outer things, you may think unnecessary or un-required but again you will come to grade such people without all these.

    Of course, as your friend Anurag Mishra advised you to tone up or tune up, you must not give in to visual pollution. Gif immage, high intensity colours, rolling or running thing or animation create visual distraction and you must not or use them with caution.

    Colour should be soothing and not a red rag to a bull.

    Coming upto to your content. You are right contents are the life blood of a blog but beautiful containers are needed to sustain those important machinery or system. One must not compromise his content but at the same time one should not ignore beauty.

    Think of a sculptor, painter, idol maker and other artists beautifying their creations and we people could not but say, Wah marvelous, bravo.

    Thanks

    ReplyDelete
  56. This link was given to me by one of my friends who is in Indian railway. Even i am also in Indian railway. In the morning we were chatting on random matters. I emphasized on designs and beauty of blogs. We chatted for two hours and when we disconnected he could not but sent this link to give me a fitting reply to prove me wrong. But he had no idea that i think otherwise.

    Anyway nice to go through a indigenous blog. I as a bloggers am linked to some foreign bloggers and some foreigners as i blog in English and that also on English grammar. It is through that friend i came to read some Hindi blogs. Blogging in India is growing.

    By the way, i would like to submit your blog to http://blogcatalog.com and make it global as there are so many Indian bloggers and the blog directory is huge.

    No doubt your blog has good followers and i wish success in your solemn endeavor. Please don't think the earlier comment something different or something like ignoring you or your endeavor.

    Should you take that in that way then you have the right to ignore as you happen to moderate comments.

    And delete this comment as this meant to you and not in any way related to your post. Good luck and happy blogging.

    ReplyDelete
  57. @ दैटलव्डफ्लॉवर: आपके कमेण्ट का स्वागत। मेरा ब्लॉग (मेरे विचार से) red rag to a bull पहले भी न था, और अब भी नहीं है।
    खैर मुझे नहीं लगता कि मेरे और आपके विचारों में कोई भीषण मतभेद है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  58. अब आपका ब्लॉग पहले से अधिक नीट एण्ड क्लीन लग रहा है इसमें कोई दो राय नहीं हैं लेकिन पहले वाला डिज़ाइन ध्यान भटकाऊ कभी नहीं लगा मुझे, कदाचित्‌ इसलिए कि नज़रें पोस्ट के अतिरिक्त कहीं और जाती ही नहीं! :)

    बदलाव भी होते रहना चाहिए, एक लिबास को अधिक समय तक पहनते-२ बोरियत भी हो जाती है। कदाचित्‌ मुझे भी अपने ब्लॉग के आवरण को बदलने के बारे में सोचना चाहिए!! ;)

    ReplyDelete
  59. अब आपका ब्लॉग पहले से अधिक नीट एण्ड क्लीन लग रहा है इसमें कोई दो राय नहीं हैं लेकिन पहले वाला डिज़ाइन ध्यान भटकाऊ कभी नहीं लगा मुझे, कदाचित्‌ इसलिए कि नज़रें पोस्ट के अतिरिक्त कहीं और जाती ही नहीं! :)

    बदलाव भी होते रहना चाहिए, एक लिबास को अधिक समय तक पहनते-२ बोरियत भी हो जाती है। कदाचित्‌ मुझे भी अपने ब्लॉग के आवरण को बदलने के बारे में सोचना चाहिए!! ;)

    ReplyDelete
  60. This link was given to me by one of my friends who is in Indian railway. Even i am also in Indian railway. In the morning we were chatting on random matters. I emphasized on designs and beauty of blogs. We chatted for two hours and when we disconnected he could not but sent this link to give me a fitting reply to prove me wrong. But he had no idea that i think otherwise.

    Anyway nice to go through a indigenous blog. I as a bloggers am linked to some foreign bloggers and some foreigners as i blog in English and that also on English grammar. It is through that friend i came to read some Hindi blogs. Blogging in India is growing.

    By the way, i would like to submit your blog to http://blogcatalog.com and make it global as there are so many Indian bloggers and the blog directory is huge.

    No doubt your blog has good followers and i wish success in your solemn endeavor. Please don't think the earlier comment something different or something like ignoring you or your endeavor.

    Should you take that in that way then you have the right to ignore as you happen to moderate comments.

    And delete this comment as this meant to you and not in any way related to your post. Good luck and happy blogging.

    ReplyDelete
  61. Dear fellow blogger

    I don't know whether you will publish this comment or not as this is in English.


    Sorry friend, i completely disagree with your post content. Just think of a lady without hair, without hair style, without good clothes, without perfume, without lipstick, bindi, trinket, Bengals, gold chain. Further, Can you think of a human being without his body. Only a brain and a mechanism of life cannot make a complete man. Those outer things, you may think unnecessary or un-required but again you will come to grade such people without all these.

    Of course, as your friend Anurag Mishra advised you to tone up or tune up, you must not give in to visual pollution. Gif immage, high intensity colours, rolling or running thing or animation create visual distraction and you must not or use them with caution.

    Colour should be soothing and not a red rag to a bull.

    Coming upto to your content. You are right contents are the life blood of a blog but beautiful containers are needed to sustain those important machinery or system. One must not compromise his content but at the same time one should not ignore beauty.

    Think of a sculptor, painter, idol maker and other artists beautifying their creations and we people could not but say, Wah marvelous, bravo.

    Thanks

    ReplyDelete
  62. प्रिय ज्ञान जी,

    आज आपका चिट्ठा देख कर बडी सुखद अनुभूति हुई. दो सुझाव

    1. दाईं बगलपट्टी को बाईं ओर लका कर स्नेही पाठकों से जर पूछ लें कि उनको इन दोनों में से कौन सी स्थिति अधिक पसंद है.

    2. ज्ञानदत्त पाण्डेय की मानसिक हलचल
    मन में बहुत कुछ चलता है।
    मन है तो मैं हूं| मेरे होने का दस्तावेजी प्रमाण बन रहा है यह ब्लॉग|
    || Gyandutt Pandey Ki Mansik Halchal ||

    इस को एक या दो साईज कम करके देख लीजिये कि कैसा लगता है. खास कर पहली दो पंक्तियों को एक करके और देख लीजिये

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  63. Gyandatt ji namakskar, (pahali tippi hai isaliye kar rah hun)

    "jyada aanjane se kaana hone ka dar rahata hai"

    sahi decision hai.

    ReplyDelete
  64. यह एक सकारात्‍मक बदलाव है, जो गम्‍भीरता को भी प्रदर्शित करता है।

    ReplyDelete
  65. अच्छे आइटम की पैकेजिंग भी अच्छी हो ले, तो कोई बुरी बात नहीं है। इंजन अच्छा लगता था, बाकी के ताम झाम भी ठीक ही थे। डाइरेक्ट मुद्दे पर आना तो घणा डेंजरस विचार है। कपड़े वपड़े जो हम पहनते हैं, वो भी तो पैकेजिंग है। सुरुचिपूर्ण और दर्शनीय होने में क्या पिराबलम है जी। जमाये रहिये।
    कंटेट बगैर पैकेजिंग के काम नहीं करता,सिर्फ पैकेजिंग बगैर कंटेट के लंबे टाइम टाइम तक नहीं चलती.

    ReplyDelete
  66. @ अनूप शुक्ल>लेकिन आभा-बोधिस्तव तो इसीलिये आपका ब्लाग पसंद करते थे कि उनकी बिटिया भानी को आपके ब्लाग का चलता हुआ आदमी देखना अच्छा लगता है।
    -----
    भानी अब बड़ी हो गयी होगी। बोधिसत्व ने बहुत समय से चित्र नहीं दिखाया उसका।

    ReplyDelete
  67. आप तो स्टार ब्लागरों में से हैं, और आपके ब्लॉग पर काफ़ी ट्रैफिक भी जेनेरेट होता है,
    तो ब्लॉग के monetisation के बारे में क्या ख़याल है.....

    ReplyDelete
  68. वेबपेज का पहला नियम है कि वह जल्दी खुले। और इस नियम को मानने में आपने इतनी देर काहे कर दी :)
    सादा ब्लॉग रखना मेरी भी पसंदीदा टेक्नीक है। कई ब्लॉग पर भारी भरकम जावा सक्रिप्ट चलती है जहां पर मैं कम ही जाता हूँ क्योंकि तब मेरा सिस्टम टैं बोलने लगता है :)

    ReplyDelete
  69. ये हुई कुछ बात, बस आप को जो ज्ञान प्राप्त हुआ है वो उन चंद ब्लोगरस को भी हो जाये जिन्होंने फ्री के मॉल से अपने ब्लोग को चांदनी चौक बना कर रखा है। इतनी भीड़-भाड़ कर रखी है पता नही चलता कब कौन आकर कंप्यूटर की ऐसी तेसी (एडवेयर, ट्रोजन, स्पैमवेयर) कर देता है।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय