Monday, April 26, 2010

महानता से छूटा तो गंगा को भागा

महानता से पगहा तुड़ा गंगा तट पर भागा। देखा कि तट के पास वाली मुख्य धारा में पानी और कम हो गया है। अब तो एक कुक्कुर भी आधा तैरता और आधा पैदल चलता पार कर टापू पर पंहुच गया। पानी कम होने के साथ किनारे छोडती गंगा माई की गंदगी और झलकने लगी।

Gyan472 (Small)

आगे एक नाव पर कुछ लोग टापू से इस किनारे आते दीखने लगे। मेरे मोबाइल ने यह रिकार्ड किया -

 

तट पर आने के बाद सब्जी उगाने वाले नाव से उतार कर जमाने लगे अपनी बोरियां, गठरियां और झौव्वा-खांची।

Gyan475 (Small)इसी दौरान दो जवान शहरी आ पंहुचे उनसे तरबूज खरीदने। उन लोगों ने बताया कि तरबूज तो नहीं लाये हैं। पर एक जवान ने बताया कि यह है तो। जिसे वह तरबूज बता रहे थे, वह वास्तव में खरबूजा था। और उसके खुशीखुशी उन्होने तीस रुपये दिये। केवल गंगा किनारे यह अनुभव लेने से गदगद थे जवान लोग! कह रहे थे कि कम तो नहीं दिया दाम? अगर भारत में सभी ऐसे जवान खरीददार हो जायें तो मैं भी कछार में खेती करने लगूं!

Gyan481 (Small) आगे और दूर गया तो पाया कि गंगामाई मुख्य तट भी छोड़ रही थीं। लोग इस तट पर भी खेती करने लग गये थे। जहां देखो वहीं नेनुआ, ककड़ी, कोंहड़ा, लौकी, खरबूजा और तरबूज! सब ओर मड़ई, खांची, झौआ, नाव, ऊंट और पैदल गंगा पार करते बाल-जवान-महिलायें और कुकुर!

ऐसे में महानता गयी भाग बेबिन्द (बगटुट)! 

Gyan485 (Small) गंगा किनारे सब्जी अगोरने को बनाई मड़ई -

Gyan484 (Small)ज्यादा ही चल लिया। वापसी में सांस फूल रही थी रेत में जूता घसीटते। पैर की एक उंगली में छाला भी पड़ गया। हां, वापसी में गाजर घास भी दिखी गंगा किनारे।

Gyan483 (Small)एक आदमी और कुछ औरतें नदी में हिल कर अपने अपने टोकरों में सब्जी लिये आ रहे थे। शाम घिर गई थी। लिहाजा चित्र धुंधला आया।

Gyan487 (Small)Gyan488 (Small)आपको लगता नहीं कि ब्लॉगिंग कितनी आसान चीज है!


यह पोस्ट मेरी हलचल नामक ब्लॉग पर भी उपलब्ध है।

30 comments:

  1. पानी कम होने के साथ किनारे छोडती गंगा माई की गंदगी और झलकने लगी।
    पता नहीं यह गन्दगी किसकी है हमारी या गंगा माई की. और फिर गंदगी है तो झलकेगी ही.

    ReplyDelete
  2. वापसी में सांस फूल रही थी रेत में जूता घसीटते। पैर की एक उंगली में छाला भी पड़ गया।

    इतनी भी आसान नहीं।

    ReplyDelete
  3. हां...इतनी भी आसान नहीं ...

    ReplyDelete
  4. @ दिनेश राय द्विवेदी ,
    यह ( ज्ञान भाई ) गंगा किनारे बैठ के ब्लागिंग करते हैं , बीच में आओ तो पता चले ...
    :-)

    ReplyDelete
  5. ये बताइए गाजर घास को उखाड़ फेंके कि नहीं?
    समस्या यही है कि जवान लोग अब खेती में कम ध्यान देने लगे हैं और बुजुर्ग लोग भाव का ध्यान रखने लगे हैं - बिकास कइसे हो !

    ReplyDelete
  6. @ गिरिजेश > ये बताइए गाजर घास को उखाड़ फेंके कि नहीं?

    नहीं, हंफनी छूट रही थी! और पौधे भी ज्यादा ही थे! :(

    ReplyDelete
  7. आप महान हैं जो महानता से पल्ला छुड़ाकर निकल लिये। लेकिन महानता बहुत चकड़ चीज है। आपका पीछा करती रहेगी। जब मौका पायेगी आपको जकड़ लेगी और पगहे में कसकर अपने थान पर खड़ा कर देगी।

    ReplyDelete
  8. गंगा मैय्या गर्मियों में किनारा छोड़ दूर चली जाती है. तभी तो आपलोगों को खूब सब्जियां मिल पातीं हैं.

    ReplyDelete
  9. छोरा गंगा किनारे वाला!

    ReplyDelete
  10. खरबुज को तरबुज नई पीढी को सलाम .

    ReplyDelete
  11. मन चंगा तो कठौती में गंगा

    ReplyDelete
  12. अब नींद ही नहीं आए तो सब आसान है
    सुबह सुबह चार बजे पोस्ट ठेल दी आपने सोते कब हैं

    ReplyDelete
  13. अच्छी जानकारी से भरी विवेचना को ब्लॉग पर सुन्दर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद / सार्थकता से भरी विवेचना युक्त प्रस्तुती के लिए भी धन्यवाद / ऐसे ही प्रस्तुती और सोच से ब्लॉग की सार्थकता बढ़ेगी / आशा है आप भविष्य में भी ब्लॉग की सार्थकता को बढाकर,उसे एक सशक्त सामानांतर मिडिया के रूप में स्थापित करने में,अपना बहुमूल्य व सक्रिय योगदान देते रहेंगे / आप देश हित में हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html पर पधारकर १०० शब्दों में अपना बहुमूल्य विचार भी जरूर व्यक्त करें / विचार और टिप्पणियां ही ब्लॉग की ताकत है / हमने उम्दा विचारों को सम्मानित करने की व्यवस्था भी कर रखा है / इस हफ्ते उम्दा विचार के लिए अजित गुप्ता जी सम्मानित की गयी हैं /

    ReplyDelete
  14. @ डा. महेश सिन्हा > सुबह सुबह चार बजे पोस्ट ठेल दी आपने सोते कब हैं?

    पोस्ट तो शिड्यूल की गई है। मैं सामान्यत: दस बज रात सोता हूं और सवेरे सवा/साढ़े पांच बजे उठता हूं! कभी कभी नींद नहीं आती तो रात एक बजे भी जगता रहता हूं। :(

    ReplyDelete
  15. फोटो , विडियो और लेखन सभी कुछ कमाल का है।

    ReplyDelete
  16. गंगा के तट पर उस जगह भी तस्वीर ले आते जहां लोगों का गंगा लाभ होता है .. वहां पता लग जाता है कौन कितना महान है?!

    ReplyDelete
  17. रोचक यात्रा है जी...कुछ तो ताजगी दे जाती है आपकी यह पोस्ट...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  18. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी आप को वैवाहिक वर्षगांठ पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाये!!!

    ReplyDelete
  19. सभी चित्र बहुत सुंदर लगे जी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  20. ज्ञान जी

    वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  21. @ सर्वश्री राज भाटिया, वीनस केसरी, डा. महेश सिन्हा - बधाई के लिये हार्दिक धन्यवाद!

    ReplyDelete
  22. कभी -कभी लगता है गंगा से आपका जनम-जनम पुराना नाता रहा है ,यह सुख आपको ही बदा है.

    ReplyDelete
  23. जो हाल गंगा का वही हाल जमना का ।

    ReplyDelete
  24. वैवाहिक वर्षगांठ पर अनन्त शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  25. @ वन्दना अवस्थी दुबे - धन्यवाद जी!

    ReplyDelete
  26. रेत में पैर घसीटने पडते हैं, सांस फूल जाती है, पैरों में छाले पड जाते हैं और आप आसान बता रहे हैं, ब्लागिंग कू :-)

    फोटोज के लिये आभार

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  27. जो सुबह की सैर कर सकते हैं उसके लि‍ए सबकुछ आसान है, ब्‍लॉगिंग क्‍या चीज है:)

    ReplyDelete
  28. कितना अच्‍छा होता यदि ब्‍लॉग लेखन सचमुच में इतना आसान होता।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय